रमेश पाल
पणजी। कोरोना संक्रमण के बीच अधर में लटकी परीक्षाओं को लेकर गोवा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। गोवा सरकार ने कोरोना संकट के बीच कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला ले लिया है। जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 25 मई के बाद फैसला लिया।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि गोवा सरकार ने covid-19 के प्रकोप को देखते हुए राज्य में 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है। छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के संबंध में जानकारी गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन एजुकेशन द्वारा ऑफिशल वेबसाइट पर जल्दी दी जाएगी। अगले दो दिनों में 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर भी फैसला होने जा रहा है।
इस तरह मिलेंगे नंबर:-अब जब सरकार ने दसवीं के छात्रों को प्रमोट करने का और परीक्षाएं रद्द करने का फैसला ले लिया है, तो सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर दसवीं के छात्रों को किस आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे? इसको लेकर गोवा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में 10वीं परीक्षाओं के मूल्यांकन पर भी चर्चा होगी। जिसमें इंटरनल एसेसमेंट परीक्षाओं के आधार पर दसवीं के मार्क्स देने पर फैसला हुआ है। इसके अलावा जो छात्र एक या दो विषय में फेल होंगे उन्हें इन परीक्षाओं को फिर से देने का अवसर दिया जाएगा। जिसकी सूचना 15 दिन पहले छात्रों को दे दी जाएगी।