रविवार, 23 मई 2021

12वीं की परीक्षाएं रद्द, विचार कर रहीं हैं सरकार

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। सीबीएसई और अन्य राज्यों की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के अलावा अन्य विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं को लेकर आयोजित की गई हाईलेवल मीटिंग समाप्त हो गई है। जिसके चलते अब दिल्ली सरकार 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने पर विचार कर रही है।

रविवार को आयोजित की गई बैठक में भाग लेने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित की गई बैठक में हुई बातें उजागर की। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार समेत अन्य कई राज्यों ने केंद्र सरकार को सुझाव दिए हैं कि परीक्षाएं रदद की जाएं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने राज्यों के सामने दो प्रस्ताव रखे हैं। जिसमें पहला कुछ चुने हुए प्रमुख विषयों की ही परीक्षाएं कराई जाए। जिनके आधार पर बाकी विषयों का मूल्यांकन किया जाए। दूसरे प्रस्ताव में 12वीं की परीक्षाएं छात्रों के ही स्कूल में कराते हुए उसकी अवधि 3 घंटे की बजाय डेढ़ घंटा की जाय और परीक्षाओं की कॉपियां स्कूलों में ही चेक की जाएं। इसमें एक ऑप्शन यह भी था कि छात्रों से पूछा जाए कि उन्हें सभी विषयों की परीक्षाओं के बजाय कौन से तीन या चार विषयों की परीक्षाएं देनी है। बैठक के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से सुझाव रखा गया कि 12वीं की परीक्षाएं कराना छात्र-छात्राओं के लिए मौजूदा हालातों में सुरक्षित नहीं होगा। जिसके चलते दो-तीन वर्षों के एकेडमिक के रिकॉर्ड के अनुसार ही 12वीं के छात्रों का रिजल्ट तैयार कराया जाए। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी बैठक के दौरान विचार किया गया और सुझाव रखे गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...