गुरुवार, 6 अगस्त 2020

दो बेटों संग फांसी लगाकर की आत्महत्या

गरियाबंद। पिपरछेड़ी थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में एक पिता ने अपने दो बेटों सहित फांसी लगा ली है। घर की एक ही कमरे में तीनों की लाश अलग-अलग फंदे पर लटकी हुई मिली घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, वहीं पत्नी इस वक्त हरदी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां गई हुई है।


गरियाबंद में हृदय विदारक घटना सामने आई है यहां के मदनपुर गांव के लोगों के होस उस वक्त उड़ गया, जब एक घर में तीन लाशें से फंदे पर लटकी हुई मिली जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ मदनपुर के सहाडा चौक में एकत्र हो गई इसके बाद सूचना पिपरछेड़ी पुलिस को दी गई जिस पर पिपरछेड़ी पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर समेत पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे वही लोगों के सामने पंचनामा कर लाश फंदे पर से उतरवाई गई पिता तथा दोनों बेटों के शव एक साथ रखे गए दृश्य बेहद भावुक कर देने वाला था कि आखिर किन परिस्थितियों के चलते एक पिता को ऐसा कदम उठाना पड़ा इस सवाल पुलिस समेत मदनपुर के लोगों के मन में घूम रहा हैं।            


मजदूरों को ब्लॉक प्रमुख ने बांंटा प्रमाण-पत्र

प्रवासी मजदूरों को रोजगार हेतु दिया जा रहा प्रशिक्षण


प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके मजदूरों को ब्लाक प्रमुख चायल ने बाटा प्रमाण पत्र


कौशाम्बी। कोरोनावायरस की महामारी के बाद दूसरे प्रांतों में श्रमिक का काम कर परिवार का जीविकोपार्जन करने वाले लोग वापस अपने गांव घर लौट आए हैं लेकिन गांव घर में रोजगार ना होने के चलते उनके सामने दिक्कतें हो रही हैं जिस पर भाजपा की योगी सरकार ने प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश प्रशासन को दिया है।


रोजगार देने के पहले प्रवासी मजदूरों को प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश सरकार ने दे रखा है। इसी निर्देश के तहत चायल विकासखंड के चायल ब्लाक में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा प्रवासी मजदूरों को रोजगार हेतु 125 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके मजदूरों को चायल ब्लाक प्रमुख सोनू कुमार ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण करने के अवसर पर चायल ब्लाक प्रमुख सोनू कुमार ने कहा कि अभी इस अवसर पर चायल ब्लाक के अंतर्गत आने वाले प्रवासी मजदूरों का ही प्रशिक्षण अभी जारी रहेगा।


राजकुमार


नियम के उल्लंघन पर 25 को नोटिस जारी

अतुल त्यागी


कोरोना नियमों के उल्लंघन पर 25 दुकानदारों को नोटिस


लाईसैंस कैसिंल की चेतावनी


हापुड़। कोरोना पोजेटिव मरीजों की रिपोर्ट नगेटिव मिलनें पर डीएम द्वारा खोले गए बाजारों में कोरोना से बचाव के उपाय ना करने पर खादय विभाग ने जिलें की दुकानों का निरीक्षण कर 25 दुकानदारों को नोटिस दिया है, तथा नियमों का पालन ना करने पर लाईसेंस निलम्बित करनें की चेतावनी दी। जिससेंं दुकानदारों में हड़कंप मच गया। डीएम के निर्देश पर बृहस्पतिवार को खादय सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने जिलें में मिठाई एवं किराना की दुकानों के निरीक्षण किया। डीओ पवन कुमार ने बताया कि दुकानदारों द्वारा मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग की शर्तों का पालन करने में शिथिलता बरती जा रही है जिस कारण 25 दुकानों को नोटिस जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि नियमों का पालन ना करनें वाले दुकानदारों के खादय लाइसेंस रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिए जाएंगे।           


जबरन डिलीवरी के बाद महिला की मौत

अतुल त्यागी


जबरन की गई डिलीवरी के उपरांत महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा


डिलीवरी के उपरांत महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा


हापुड़। कोतवाली के सामने स्थित एक हास्पिटल में जबरन की गई डिलीवरी के उपरांत महिला की मौत हो गई। जिससे परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही व जबरन डिलीवरी करनें का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हापुड़ कोतवाली के सामनें स्थित पुराने बस अड्डें स्थित एक हास्पिटल में आज बुलन्दशहर रोड़ निवासी ओमपाल अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर चेकअप करवाने हास्पिटल आया था।
पीड़ित पति ने बताया कि चेकअप के दौरान डाक्टर ने बिना परिजनों की मर्जी के डिलीवरी कर दी। डाक्टर की लापरवाही से डिलीवरी के उपरांत महिला की मौत हो गई।


घटना का पता चलते ही परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा व गाली गलौज की। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, परन्तु परिवार वालें डाक्टर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करनें व अस्पताल बंद करवाने की मांग कर रहे है।           


युगो-युगो तक मोदी को याद रखेगा हिंदू

श्री राम जन्मभूमि शिलान्यास धारा 370 को युगों-युगों तक याद रखेगा करोड़ों हिन्दू-विभवनाथ भारती


बृजेश केसरवानी 


5 अगस्त को ही दोनो ऐतिहासिक कार्य हुए                 


बैरहना जिलाध्यक्ष आवास पर श्रीराम पूजन-अर्चन रामायण हवन सम्पन्न


प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष यमुनापार विभव नाथ भारती ने राममंदिर शिलान्यास के अवसर पर अपने घर बैरहना प्रयागराज मे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए सुन्दरकाण्ड रामायण पाठ के साथ भूमिपूजन व जल्द निर्विघ्न रूप से जल्द मन्दिर निर्माण हेतू प्रार्थना किया। और कहा आज 5 अगस्त का दिन दोबरा इतिहास के पन्नो मे दर्ज हुआ। पहला 5 अगस्त 2019 को एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना मोदी ने जम्बू काश्मीर से धारा 370 को हटाकर स्थापित किया था। और दूसरा आज 5 अगस्त 2020 को मन्दिर निर्माण का शिलान्यास करके इसके कारण करोड़ो हिन्दू  और हिन्दुस्तानी युगों-युगों तक याद किए जाऐगे। मोदी ने धर्म स्थापना का शुभारंभ किया। अब वास्तव मे रामराज्य का शुभारंभ होगा। जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कहा श्रीराम लला को जल्द हम लोग भव्यमन्दिर मे दर्शन को आतूर है। देश के प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री का हृदय से शिलान्यास के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही हजारो कारसेवको श्री राम भक्तो को नमन किया। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रीतम पान्डेय, रंजीत पाल,राज सरोज, मिथिलेश पान्डेय,प्रदीप कुमार मिश्र, आषूतोष तिवारी आदि कार्यकर्त्ताओ ने सुन्दर कांड के पाठ मे सम्मलित हुए और सायं घरो मे दीप प्रज्जलित करके दीपोत्सव करते हुए घरो को दिए से जगमग किया।             


राममंदिर शिलान्यास पर संजीवनी उत्सव

राममंदिर शिलान्यास पर संजीवनी उत्सव
बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। अयोध्या में लगभग 500 सालों से प्रतीक्षारत राममंदिर शिलान्यास के शुभ अवसर पर संजीवनी द्वारा दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संजीवनी सदस्यों द्वारा रंगोली बनाई गई दिए जलाए गए लोगो को मास्क और बिस्किट बांटा गया और भजन कीर्तन, नृत्य करके खुशियां मनाई गई। इस अवसर पर संजीवनी अध्यक्ष जूही जायसवाल जी ने कहा कि जब कोई 5 दिन या 5 महीने इंतजार के बाद किसी को प्राप्त करता है तो कितना खुश होता है फिर तो यह 500 सालों की प्रतीक्षा का फल है। इस अवसर पर संजीवनी के संरक्षक संजय मिश्रा, गुंजन निषाद, कृपाशंकर त्रिपाठी, गौरव मिश्रा, रेनु जायसवाल, पीयूष मारवाड़ी, आरती केसरी, शशांक जायसवाल मौजूद थे।         


वकील पर घर में दबंगों का जानलेवा हमला

अधिवक्ता के घर पर चढ़कर दबंगों ने किया जानलेवा हमला 


बृजेश केसरवानी 


प्रयागराज। बदमाशों में कानून का भय समाप्त हो गया जिसका जीता जागता उदहारण प्रयागराज के अलोपीबाग में देखने को मिला। बता दें कि राज सोनकर जनपद न्यायालय में अधिवक्ता है और पंजाबी कालोनी में उनका निवास है कुछ दिनों से उनके मुहल्ले में मटियारा रोड निवासी अमन,सागर जो स्मैक बेचने के धंधे में लिप्त हैं इधर बीच पंजाबी कालोनी के पास भी अपना स्मैक के अवैध कारोबार शुरू कर दिया तो अधिवक्ता राज सोनकर ने इसका विरोध किया तो दोनो दबंगो का अधिवक्ता से तू तू मैं हो गयी और देख लेने की धमकी देते हुए चले गए। किन्तु बीती रात वो पुनः तीन चार लोगों के साथ वापस आये और अधिवक्ता के घर के बाहर गाली देते हुए बाहर निकलने की धमकी देने लगे। 
अधिवक्ता (राज सोनकर उर्फ राजन) जब घर का दरवाजा खोल कर बाहर आये तो हमलावरो ने उनपर 2 राउंड फायरिंग की और असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की लिखित सूचना पर थाना दारागंज में मुकदमा पंजीकृत हुआ है इस मामले अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी है।                 


100 लीटर कच्ची शराब, लहान नष्ट किया

अतुल त्यागी


कोरोना महामारी में अवैध शराब को लेकर बीति शाम आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही, 100 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद कर मुकदमा किया गया दर्ज। 200 ली0 लहन किया नष्ट।


हापुड़। जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के  निर्देशन में कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे निरंतर अभियान के क्रम में बीति शाम आबकारी निरीक्षक विकास चौधरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ ,दिनेश कुमार(प्र०आ०सि०),मो०मुज़म्मिल, पंकज चौधरी , जगदीश कांडपाल (आ०सि०) को साथ लेकर मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 04/08/2020 को मौहल्ला  सुजलान पिलखुवा मे सुनील के घर दबिश  दी दबिश के दौरान 100 ली॰ कच्ची शराब  व कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए व लगभग 200 लीटर लहन नष्ट किया गया। अभियुक्त सुनील पुत्र पदंम सिंह के विरूद्ध  आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओ मे थाना पिलखुवा मे मुकदमा पंजी० कराया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आगे भी इसी प्रकार निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।                   


घुसपैठ को लेकर सच नहीं बोल रहे 'पीएम'

नई दिल्ली। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर सच नहीं बोल रहे हैं और उन्हें इस संबंध में झूठ बोलने की वजह देश की जनता को बतानी चाहिए।
गांधी ने मोदी से कहा कि वह गलत सूचना देश को दे रहे है, जबकि खबरों में कहा जा रहा है कि रक्षा मंत्रालय की मई माह की रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया है कि चीन ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की है। मंत्रालय की रिपोर्ट में इस संबंध में विस्तृत विवरण दिया गया है।
कांग्रेस नेता ने इस रिपोर्ट में दिए गए विवरण को लेकर एक समाचार पत्र में छपी खबर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया प्रधानमंत्री झूठ क्यों बोल रहे हैं।           


कोरोना मामलों में भारत ने ब्राजील को पछाड़ा

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। अमेरिका और ब्राजील से भी ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं। बीतें दिन 56,282 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं, 904 लोगों की मौत भी हुई है। जबकि अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 55,100 और 54,685 मामले आए. वहीं क्रमश: 1,306 और 1,322 मौतें हुई।


स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 19 लाख 64 हजार 536 हो गई है। इनमें पांच लाख 95 हजार एक्टिव केस हैं तो वहीं 13 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अबतक 40 हजार 699 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इसके साथ भारत में संक्रमण से मौत की दर यानी मृत्यु दर भी 2.07% हो गई है। मृत्यु दर में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। 5 अगस्त तक भारत में अब तक 2,21,49,351 सैंपल टेस्ट किए गए है, वहीं 5 अगस्त को एक दिन में 6,64,949 सैंपल टेस्ट किए गए है।


भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश


कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है। लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है। भारत से अधिक मामले अमेरिका (4,973,520), ब्राजील (2,862,761) में हैं। देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है।


एक्टिव केस के मामले में टॉप-5 राज्य


आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त करीब छह लाख कोरोना के एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में है।महाराष्ट्र में सवा लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर कर्नाटक, चौथे नंबर पर आंध्र प्रदेश और पांचवे नंबर पर दिल्ली है। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है। यानी कि भारत ऐसा तीसरा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।         


बिहार में तेजी से फैल रहा है संक्रमण

 पटना। बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है।


इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 3416 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 68148 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के जारी लिस्ट के अनुसार हर रोज की अपेक्षा पटना में कोरोना के आज कम मरीज मिले हैं। आज 603 कोरोना के मरीज मिले हैं। लॉकडाउन के बाद भी यहां तेजी के संक्रमण बढ़ता जा रहा है। सारण में भी कोरोना का कोहराम जारी है। आज फिर 94 कोरोना के मरीज मिले हैं। बेगूसराय में 66,बक्सर में 92, भोजपुर में 90 कोरोना के मरीज मिले हैं। मुजफ्फरपुर में 118 कोरोना के मरीज मिले हैं। कटिहार में 234 ,नवादा में 43, रोहतास में 106 कोरोना के मरीज मिले है। आज के लिस्ट के अनुसार कई जिलों में आज मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है।                 


बीएड दूसरा वर्ष परीक्षा समय निर्धारित

राकेश कुमार 

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड (द्विवर्षीय) 09 अगस्त रविवार को जनपद में सुचितापूर्ण, नकलविहीन, सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से आज डीएम ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में बैठक राईफल क्लब सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा रविवार को दो पालियो में आयोजित होगी। परीक्षा प्रथमपाली में पूर्वान्ह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 02 बजे से सायं 05 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा को सम्पन्न कराने हेतु जनपद को तीन जोन में विभक्त किया गया है । जिसमें 15 सेक्टर मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गयी है। जनपद में 6700 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित होगे।

 

जिलाधिकारी ने परीक्षा से पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्रो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए । वहा की सारी मूलभूत सुविधाएॅ,व्यवस्थाएॅ चेक कर ले केन्द्रो पर कोविड-19 से बचाव हेतु जो भी गाईड लाईन है उसका प्रत्येक दशा में पालनकिया जाये। प्रत्येक परीक्षा केन्द्रो पर दो गेट बनाया जाये, वहां पेयजल,सेनेटाईजर , टैम्परेचर मशीन,पल्स आक्सीमीटर तथा कम से कम चार पी पी ई किटअवश्य रखा जाये।  

 

परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व यानी की प्रथम पाली वं द्वितीय पाली से पूर्व कक्षो का सेनेटाईजेशन प्रत्येक दशा में करा लिया जाये। परीक्षा को सम्पन्न कराने में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी मास्क, हैण्डग्लब्स, एंव सेनेटाईजर का प्रयोग प्रत्येक दशा में करते हुए छात्रो को गेट पर प्रवेश के दौरान  मास्क, सेनेटाईजर की व्यवस्था की जाये। दोनो पालियो की परीक्षा सी सी टी वी के निगरानी में सम्पन्न होगी। परीक्षा केन्द्रो पर मोबाईल, इलेक्ट्रानिक्स डिवाईस एंव अन्य नकल कराने की वस्तुएॅ, पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी.

 

प्रत्येक केन्द्र पर दो पर्यवेक्षक नामित है जिनकी उपस्थिति में ही प्रश्न पत्र खोलें जायेगे। जिन परीक्षा केन्द्रो पर 500 से अधिक छात्र है वहां 02  तथा 300 छात्रो पर एक केन्द्र व्यवस्थापक अतिरिक्त लगाये जायेगें। पुलिस की व्यवस्था रहेगी। परीक्षा केन्द्रो के पॉच सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। विद्यालय परिसर में कोई भी अनजान व्यक्ति उपस्थित नही रहेगा,विद्यालय की लाईब्रेरी शील रहेगी, आस-पास कोई भी फोटो स्टेट की दुकाने न खोली जाये  और ऐसी वस्तुए जिनसे नकल की सम्भावना  हो मौजूद न रहे, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कर लिया जाये। उन्होने बताया कि हमारा जनपद एडिसनल सेन्टर के रूप  में है। 

 

परीक्षा को एक आदर्श परीक्षा के रूप  मे सफल बनाकर जनपद का नाम गौरवांन्वित करते हुए आगे भी बड़ी परीक्षाओ को कराने में सहयोग प्रदान करेगें। परीक्षा में कही से किसी प्रकार की नकल की शिकायत न मिले जिससे जनपद की गरिमा पर दाग लगे इस हेतु परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन एंव सुचितापूर्ण सम्पन्न कराना हमारा परम कर्तव्य है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बी एड प्रवेश परीक्षा को सम्पन्न कराने को शासन की जारी गाईड लाईन की जानकारी दी। बैठक में अपरजिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी,समस्त सेक्टर जोन मजिस्ट्रेट,समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विद्यालन निरीक्षक, एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।             

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...