गुरुवार, 6 अगस्त 2020

राममंदिर शिलान्यास पर संजीवनी उत्सव

राममंदिर शिलान्यास पर संजीवनी उत्सव
बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। अयोध्या में लगभग 500 सालों से प्रतीक्षारत राममंदिर शिलान्यास के शुभ अवसर पर संजीवनी द्वारा दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संजीवनी सदस्यों द्वारा रंगोली बनाई गई दिए जलाए गए लोगो को मास्क और बिस्किट बांटा गया और भजन कीर्तन, नृत्य करके खुशियां मनाई गई। इस अवसर पर संजीवनी अध्यक्ष जूही जायसवाल जी ने कहा कि जब कोई 5 दिन या 5 महीने इंतजार के बाद किसी को प्राप्त करता है तो कितना खुश होता है फिर तो यह 500 सालों की प्रतीक्षा का फल है। इस अवसर पर संजीवनी के संरक्षक संजय मिश्रा, गुंजन निषाद, कृपाशंकर त्रिपाठी, गौरव मिश्रा, रेनु जायसवाल, पीयूष मारवाड़ी, आरती केसरी, शशांक जायसवाल मौजूद थे।         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...