गुरुवार, 6 अगस्त 2020

100 लीटर कच्ची शराब, लहान नष्ट किया

अतुल त्यागी


कोरोना महामारी में अवैध शराब को लेकर बीति शाम आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही, 100 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद कर मुकदमा किया गया दर्ज। 200 ली0 लहन किया नष्ट।


हापुड़। जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के  निर्देशन में कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे निरंतर अभियान के क्रम में बीति शाम आबकारी निरीक्षक विकास चौधरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ ,दिनेश कुमार(प्र०आ०सि०),मो०मुज़म्मिल, पंकज चौधरी , जगदीश कांडपाल (आ०सि०) को साथ लेकर मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 04/08/2020 को मौहल्ला  सुजलान पिलखुवा मे सुनील के घर दबिश  दी दबिश के दौरान 100 ली॰ कच्ची शराब  व कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए व लगभग 200 लीटर लहन नष्ट किया गया। अभियुक्त सुनील पुत्र पदंम सिंह के विरूद्ध  आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओ मे थाना पिलखुवा मे मुकदमा पंजी० कराया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आगे भी इसी प्रकार निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।                   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...