मुजफ्फरनगर: 22 से 31 तक प्रोत्साहन योजना लागू
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में दीपावली, गोवर्धन और भैयादूज पर बसों में यात्रियों की ज्यादा भीड़ होने की संभावना को देखते हुए परिवहन विभाग ने व्यवस्था बनाई है। चालक और परिचालकों से ज्यादा काम लेने के मद्देनजर 22 से 31 अक्तूबर तक प्रोत्साहन योजना लागू की है। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए 100 बसों के दो दो फेरे भी बढ़ाए हैं। दस बसें मुजफ्फरनगर से लखनऊ मार्ग पर लगाई हैं। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी राज कुमार तोमर ने बताया कि जो चालक परिचालक ;नियमित एवं संविदाद्ध 22 से 31 अक्टूबर तक लगातार 10 दिन की ड्यूटी करते हुए 3000 किमी बस संचालित करेंगे उन्हें वेतन के अतिरिक्त 4000 का प्रोत्साहन दिया जाएगा। नौ दिन ड्यूटी कर 27 सौ किमी चलाने पर एक मुश्त 3150 का भुगतान किया जाएगा।
जो 3000 किमी से अतिरिक्त बस चलाएंगेए उन्हें अतिरिक्त किमी पर 55 पैसे प्रति किमी से अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। इसी प्रकार कार्यशाला के कर्मचारियों को 10 दिन ड्यूटी करने पर 1200 रुपये एवं नौ दिन ड्यूटी करने पर 1000 का भुगतान होगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि त्योहार के मद्देनजर प्रोत्साहन योजना लागू की गई है इस अवधि में विशेष परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी चालक और परिचालक को साप्ताहिक अवकाश मान्य नहीं होगा।
डबल क्रू वाली (चालक) कोई भी बस 700 किमीए सिंगल क्रू की बस 350 किमी प्रतिदिन से कम नहीं चलेगी। रात में संचालित होने वाली डबल क्रू की किसी भी बस पर सिंगल चालक न भेजा जाए। सभी चालक एवं परिचालक मार्ग पर पड़ने वाले डिपो से ही डीजल लेंगे। निजी पंप से किसी भी दशा में डीजल नहीं लिया जाएगा। जो व्यवस्था बनाई है, उसमें नियमित व संविदा चालक परिचालकों को प्रतिदिन बसों का संचालन करने के लिए एक दूरी तय की गई हैं। कम से कम दूरी 360 किमी रखी गई हैं। सबसे ज्यादा दूरी मुजफ्फरनगर से पानीपत, काठगोदाम, पानीपत, बिजनौर जाने वाली बस की 1006 किमी रखी गई है।