शनिवार, 18 दिसंबर 2021

अपराध: कालाबाजारी करने वालों को गिरफ्तार किया

अपराध: कालाबाजारी करने वालों को गिरफ्तार किया    

कविता गर्ग      मुंबई गरीबों को सरकार की ओर से दिए जाने वाले खाद्यान्न पर लगातार डाका डाला जा रहा है। मुंबई पुलिस की ओर से गरीबों के लिए भेजे गए खाद्यान्न की कालाबाजारी करने के मामले में भी से भी ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिसके चलते मुनाफाखोरी और कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मच गया है। केंद्र सरकार की ओर से 2 साल तक निरंतर रहे लॉकडाउन से परेशान हुए गरीबों के लिए खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके चलते प्रत्येक माह प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की ओर से 5 किलो राशन देने की व्यवस्था की गई है। लेकिन कालाबाजारी में लगे लोग गरीबों के हकों पर डाका डालते हुए उनके लिए सरकार की ओर से भेजे गए खाद्यान्न की कालाबाजारी करने में लगे हुए हैं। 

खाद्यान्न की कालाबाजारी किए जाने के मामले का पता चलते ही मुंबई की आरे पुलिस की ओर से ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए 20 से भी ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। कालाबाजारी करने वाले लोगों के ठिकानों पर की गई छापामार कार्यवाही में गेहूं और चावल के बोरे जब्त दिए गए हैं। जिनकी कीमत तकरीबन 24 लाख रुपए बताई जा रही है। डीसीपी सोमनाथ घरगे ने बताया है कि खाद्यान्न की कालाबाजारी करने के मामले की जांच की जा रही है। अभी इस सिलसिले में कुछ और लोगों को भी हिरासत में लिया जा सकता है। शासन और प्रशासन की ओर से की गई इस कार्रवाई से खाद्यान्न व अन्य वस्तुओं की कालाबाजारी करने वाले लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

15 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म, आरोपी अरेस्ट किया

मिनाक्षी लोढी         कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्द्धमान जिले में 15 वर्षीय लड़की से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। जिसके बाद दो आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार शाम को भतार पुलिस थाना इलाके के अमारुन बाजार के समीप हुई जब नौवीं कक्षा की छात्रा बाजार गयी थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ई-रिक्शा चालक और लड़की की जान-पहचान का है। घटना के दिन उसने लड़की को बाजार की तरफ जाते देखा और उसे वहां छोड़ने की पेशकश दी। लेकिन रास्ते में एक अन्य आरोपी रिक्शा में बैठ गया और दोनों लड़की को एक सुनसान जगह पर ले गए तथा उससे सामूहिक दुष्कर्म किया।

अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी लड़की को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद नाबालिग बाजार लौटी और स्थानीय लोगों को इस घटना के बारे में बताया, जिन्होंने उसके परिवार को यह सूचना दी। पीड़िता का भतार अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि लड़की के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है जिसके बाद शुक्रवार को ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया और अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को बर्द्धमान पोक्सो अदालत में पेश किया गया, जहां उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

फरवरी में रिलीज होगी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी'

फरवरी में रिलीज होगी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी'
कविता गर्ग     
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर होगा।
संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का वर्ल्ड प्रीमियर 72वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में किया जाएगा। यह फिल्म अगले साल फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अजय देवगन फिल्म में कैमियो कर रहे हैं। संजय लीला भंसाली ने कहा कि गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी मेरे दिल के बहुत करीब रही है और इस सपने को पूरा करने के लिए हमारी टीम ने भरपूर कोशिश की है। प्रतिष्ठित बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का जाना गर्व की बात है।
फिल्म का सह-निर्माण पेन स्टूडियो के जयंतीलाल गाडा ने किया है। उन्होंने कहा, "आलिया ने फिल्म में शानदार परफॉर्मेंस दी है और इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के लिए अजय देवगन का शुक्रिया। हमें मिस्टर भंसाली के क्राफ्ट में पूरा यकीन था। बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का जाना आनंददायक है। इससे दुनियाभर के दर्शकों तक गंगूबाई काठियावाड़ी पहुंच सकेगी।" गौरतलब है कि फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी एस हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' के एक अध्याय से प्रेरित है।

तोहफों को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हुआ: मुंबई
कविता गर्ग    
मुबंई। भारी तामझाम और भारी कयासों एवं चर्चाओं के बीच पिछले दिनों संपन्न हुई कैटरीना कैफ एवं अभिनेता विकी कौशल की शादी अभी तक भी सुर्खियां बटोर रही है। इसी महीने की 9 दिसंबर को अग्नि के सात फेरे लेने के बाद एक दूसरे के हुए कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी में साथी अभिनेताओं व अभिनेत्रियों की ओर दिये गये तोहफों को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
सोशल मीडियां के माध्यम से शादी के मंडप से निकलकर बाहर आई बातों के मुताबिक अभिनेता रणबीर कपूर और सलमान खान की ओर से कैटरीना की शादी में महंगे गिफ्ट दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चर्चाओं के मुताबिक अभिनेता सलमान खान ने कैटरीना को उनकी शादी पर 3 करोड़ रूपये की रेंज रोवर कार गिफ्ट की है। वैसे तो सलमान खान की दरियादिली के सभी लोग कायल हैं और वह आये दिन किसी न किसी सितारे को कोई न कोई तोहफा देते ही रहते हैं, लेकिन ये अब तक का उनका सबसे महंगा गिफ्ट बताया जा रहा है। कैटरीना सलमान खान के लिए हैं भी तो स्पेशल, क्योकि दोनों की दोस्ती बॉलीवुड में चर्चा का विषय रह चुकी है।
चर्चित शादी में उपहार देने के मामले में अभिनेता रणबीर कपूर भी पीछे नहीं रहे है। उन्होंने कैटरीना को 2.7 करोड़ का नेक्लेस गिफ्ट किया है। कभी रणबीर और कटरीना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती थीं, हालाकि ऐसे में जब एक्टर रणबीर कपूर किसी और को डेट कर रहे हैं। फिर भी कहना गलत नहीं होगा कि अपनी इस खास दोस्त को वो उनके खास मौके पर भी नहीं भूले।
उधर बताया जा रहा है कि कैटरीना और विक्की कौशल जल्द ही इंडस्ट्री के अपने दोस्तों को रिसेप्शन पार्टी देने वाले हैं। शादी में तो तमाम पाबंदियों के चलते काफी कम गेस्ट ही शामिल हो पाए थे। अब ये जोड़ा उन सबकी शिकायतें दूर करेगा जो शादी में ना बुलाए जाने को लेकर नाराज चल रहे हैं।

पत्रकार की याचिका पर विचार से इनकार: एससी

पत्रकार की याचिका पर विचार से इनकार: एससी

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने एक वकील के खिलाफ अपने साप्ताहिक कन्नड़ समाचार-पत्र में मानहानिकारक समाचार लेख लिखने के लिए दोषी ठहराए जाने और एक महीने जेल की सजा को चुनौती देने संबंधी एक पत्रकार की याचिका पर शुक्रवार को विचार करने से इनकार कर दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि यह ‘‘पूरी तरह से पीत पत्रकारिता’’ है। प्रधान न्यायाधीश एन.वी. रमण, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने डी. एस. विश्वनाथ शेट्टी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा का उल्लेख किया और कहा कि वह और अधिक सजा के हकदार हैं।

सजा के खिलाफ अपील खारिज करते हुए पीठ ने कहा, ‘‘देखिए आपने किस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है और आप खुद को पत्रकार होने का दावा करते हैं! यह पूरी तरह से पीत पत्रकारिता है। हमें अधिवक्ताओं की भी रक्षा करनी है।’’ पीठ ने कहा, ‘‘उन्होंने (उच्च न्यायालय और निचली अदालत) केवल एक महीने की सजा देकर काफी उदारता दिखाई थी। वह इससे ज्यादा के हकदार हैं।’’ टी. एन. रत्नराज ने शेट्टी के खिलाफ एक निजी मानहानि शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि पत्रकार, जो कन्नड़ साप्ताहिक समाचार पत्र ‘तुंगा वर्थे’ के संपादक हैं, ने उनके खिलाफ कई निराधार समाचार लेख प्रकाशित किए थे। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 2015 में, मानहानि के अपराध के लिए निचली अदालत द्वारा दी गई शेट्टी की सजा बरकरार रखी थी। अदालत ने शेट्टी को 50,000 रुपये के जुर्माने के अलावा एक महीने जेल की सजा सुनाई थी।

'अनौपचारिक संवाद’ को लेकर सरकार पर निशाना 
अकांंशु उपाध्याय     नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ निर्वाचन आयोग के ‘अनौपचारिक संवाद’ को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार निर्वाचन आयोग के साथ अपने मातहत के तौर पर व्यवहार कर रही है। पार्टी महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि सरकार देश की संस्थाओं को नष्ट करने के मामले में बहुत ही नीचे गिर चुकी है। कांग्रेस महासचिव सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि चीजें बेनकाब हो गई हैं और जो बातें पहले कहीं जाती थीं, वो तथ्य हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘स्वतंत्र भारत में कभी नहीं सुना गया था कि प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त को तलब किया गया हो। निर्वाचन आयोग के साथ अपने मातहत के तौर पर व्यवहार करने से साफ है कि मोदी सरकार हर संस्था को नष्ट करने के मामले में काफी नीचे गिर चुकी है।’

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) सुशील चंद्रा और चुनाव आयुक्तों- राजीव कुमार तथा अनूप चंद्र पांडे ने प्रमुख चुनाव सुधारों को लेकर निर्वाचन आयोग एवं कानून मंत्रालय के बीच परस्पर समझ बनाने के लिए हाल में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के साथ एक ‘‘अनौपचारिक संवाद’’ किया था। आयोग के सूत्रों ने शुक्रवार को जोर देते हुए कहा कि ऐसा करने में औचित्य का कोई सवाल नहीं उठता है।
उन्होंने बताया कि आयोग चुनाव कानूनों में सुधारों और संबद्ध मुद्दों पर जोर देता रहा है तथा नवंबर में डिजिटल माध्यम से हुई बातचीत कानून मंत्रालय एवं निर्वाचन आयोग के बीच विभिन्न बिंदुओं पर परस्पर समझ बनाने के लिए की गई।


‘अग्नि प्राइम’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया: भारत

भुवनेश्वर। भारत ने शनिवार को ओडिशा के बालासोर तट पर ‘अग्नि प्राइम’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह अग्नि सीरीज की मिसाइलों का एडवांस्ड वर्जन है, जो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। सतह से सतह पर मार करने वाली इस बैलिस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता 1000 से 2000 किलोमीटर की है।
इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि टेस्ट के दौरान अग्नि प्राइम मिसाइल में कई नए फीचर्स जोड़े गए। यह उच्च स्तर की सटीकता के साथ मिशन के सभी लक्ष्यों को पूरा किया। अग्नि प्राइम अल्‍ट्रा मॉर्डन टेक्निक से लैस होने की वजह से बहुत कम वजन वाली मिसाइल है।
हाल ही में डीआरडीओ ने ओडिशा में बालासोर के तट पर सोमवार को लॉन्ग रेंज सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो को सफलतापूर्वक लॉन्च किया था। इससे नौसेना को पारंपरिक टॉरपीडो की तुलना में, एंटी-सब मरीन वारफेयर क्षमता बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। यह एक ऐसा सिस्टम है, जिसमें टॉरपीडो के साथ सुपरसोनिक मिसाइल की क्षमता भी जोड़ दी गई है। इस वजह से ना सिर्फ इसकी रेंज बल्कि स्पीड और मारक-क्षमता भी बढ़ गई है। सफल परीक्षण के बाद जल्द ही इसे नौसेना के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की 

पंकज कपूर      देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री घोषणा के अधीन विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अंतर्गत विभिन्न 04 निर्माण कार्यों हेतु 24 करोड़ 62 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी के अंतर्गत विभिन्न 4 निर्माण कार्यों हेतु 7 करोड़ 53 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट में मोटर मार्ग का निर्माण कार्य हेतु 2 करोड़ 85 लाख रूपये, रसूलपुर, मंगोलपुरा, आर्यनगर तथा लालढांग के मध्य रवासन नदी पर 225 मी. स्पान झूला पुल के निर्माण हेतु 31.50 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अंतर्गत विभिन्न 2 निर्माण कार्य हेतु 91.65 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर में मदन नेगी मोटाना मोटर मार्ग का सुरक्षात्मक कार्य हेतु 83.51 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर के अंतर्गत चनबौड़ी मोटर मार्ग में सुधारीकरण एवं डामरीकरण हेतु 1 करोड़ 8 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर के विकासखण्ड गरूड़ के अंतर्गत डंगोली-पाखु-सतसिलिंग के डामरीकरण कार्य हेतु 2 करोड़ 13 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र-हरिद्वार ग्रामीण के अंतर्गत विभिन्न 13 निर्माण कार्यों हेतु 5 करोड़ 87 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र पौड़ी के अंतर्गत तिमली से खरकोटा होते हुए कालिंका मंदिर सुनार ढांढरी तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य हेतु 47.77 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

संयुक्त संघर्ष पार्टी की लांचिंग का ऐलान, कानून

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के विरोध में राजधानी दिल्ली के बॉर्डेरो पर चलाए गए किसान आंदोलन के भीतर से एक नई राजनीतिक पार्टी निकलकर सामने आई है। किसान आंदोलन में अपनी भूमिका निभाने वाले गुरनाम सिंह चढूनी ने चंडीगढ़ में संयुक्त संघर्ष पार्टी की लांचिंग का ऐलान किया है। शनिवार को राजधानी दिल्ली के सिंघु, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर नये कृषि कानूनों के विरोध में चलाए जा गये आंदोलन में मिली जीत के बाद अब किसानों की नई पार्टी इस आंदोलन से निकलकर सामने आई है। चंडीगढ़ में आयोजित की गई प्रेसवार्ता में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने पंजाब में संयुक्त संघर्ष पार्टी के गठन का ऐलान किया है। तकरीबन 1 साल तक राजधानी दिल्ली के सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन चलाकर जीत हासिल करने वाले किसान इस बार पंजाब विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाते हुए नजर आ सकते हैं। किसान आंदोलन के दौरान मंच से सरकार को चुनौती देने वाले किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी आज अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर रहे हैं ।विधानसभा के लिए अगले साल पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के भीतर चुनाव होने हैं। जिसके चलते सभी राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव में उतरने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी गई है। पंजाब में कांग्रेस से इस्तीफा देकर बाहर आये पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी राजनैतिक पार्टी के गठन के साथ भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लडने का ऐलान कर चुके है। उधर नए कृषि कानूनों के विरोध में तकरीबन 1 साल तक राजधानी दिल्ली के सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन चलाते हुए जीत हासिल करने वाले किसान नेताओं में शामिल गुरनाम सिंह चढूनी ने भी अब पंजाब विधानसभा चुनाव में उतरने का इरादा बनाया है। जिसके चलते शनिवार को गुरनाम सिंह चढूनी द्वारा अपने नए राजनीतिक दल के गठन का ऐलान किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पंजाब चुनाव में किसान आंदोलन से जुड़े कुछ चेहरे भी नजर आ सकते हैं। गुरनाम सिंह चढूनी ने चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही है। किसान आंदोलन के समय गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों की मांगों को उठाते हुए आंदोलन को और अधिक मजबूत किया था। पिछले कई महीनों से गुरनाम सिंह चढूनी मिशन पंजाब के तहत पंजाब के खेती किसानी के अलावा दूसरे मुद्दों को भी लेकर मुखर हो रहे हैं। गुरनाम सिंह चढूनी का मानना है कि राजनीति में बदलाव करने के लिए सिर्फ आंदोलन करने से काम नहीं चलेगा। गुरनाम सिंह चढूनी अपने इसी एजेंडे के तहत पंजाब विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाते हुए नजर आएंगे।

सीएम योगी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया 

संदीप मिश्र     लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को शाहजहांपुर में 36 हजार 230 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्रदेश के सबसे लंबे ‘गंगा एक्सप्रेस वे’ की आधारशिला रख रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।

योगी ने ट्वीट कर कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आज शाहजहांपुर में लगभग 36,230 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे 594 कि.मी. लंबे 'गंगा एक्सप्रेस-वे' का शिलान्यास करने जा रहे हैं।”
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 18 दिसंबर को दिन में लगभग एक बजे शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित केन्द्र और राज्य सरकार के मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
इसके महत्व का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, “उ.प्र. में बनने जा रहा 'गंगा एक्सप्रेस-वे' सामाजिक व आर्थिक उन्नयन के बहुआयामी स्वरूप को साकार करेगा। इस पर वायु सेना के विमानों के आपातकालीन टेक ऑफ व लैंडिंग हेतु 3.5 कि.मी. लंबी हवाई पट्टी का निर्माण होगा। यह एक्सप्रेस-वे औद्योगिक कॉरिडोर के रूप में विकास को नई ऊंचाइयां देगा।”
प्रदेश को इस मार्ग की सौग़ात देने के लिए योगी ने मोदी का आभार जताया । उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “जिस प्रकार अविरल, अविचल बहतीं पतित पावनी माँ गंगा बिना किसी भेदभाव के सभी का उद्धार करती हैं, उसी प्रकार यह 'गंगा एक्सप्रेस-वे' समाज के सभी वर्गों की सामाजिक-आर्थिक प्रगति का आधार बनेगा। उत्तर प्रदेश को यह सौगात देने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार प्रधानमंत्री जी।”
ग़ौरतलब है कि संगम नगरी प्रयागराज से मेरठ के बीच 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेस वे न सिर्फ पूरब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की दूरी को कम करेगा बल्कि कई राज्यों को भी उत्तर प्रदेश के करीब लायेगा। इसका फायदा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अलावा हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई अन्य राज्यों को मिलेगा। पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी के 12 जिलों से गुजरने वाले इस एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक गलियारे से लेकर कई अन्य आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
राज्य सरकार ने पिछले साल 26 नवंबर को गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना की स्वीकृति दी थी। पर्यावरण संरक्षण के लिए एक्सप्रेस वे के किनारे करीब 18,55,000 पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही परियोजना में अधिग्रहित भूमि पर सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा, जिससे परियोजना के संचालन के लिए आवश्यक ऊर्जा की पूर्ति होगी। गंगा एक्सप्रेस वे पश्चिमी उप्र के मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, सम्भल, बदायूं और शाहजहांपुर जिले से गुजर रहा है।

'तुष्टीकरण के राजनीतिक छल' को ध्वस्त किया 

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि महिलाओं की स्वतंत्रता, सम्मान, सशक्तिकरण एवं संवैधानिक समानता पर ‘तालिबानी सोच और सनक’ हिंदुस्तान में नहीं चलेगी। उन्होंने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित “अल्पसंख्यक दिवस” कार्यक्रम में यह टिप्पणी उस वक्त की है। जब हाल ही में लड़कियों की शादी की कानूनी उम्र 21 साल करने के सरकार के फैसले का समाजवादी के सांसदों शफुर्करहमान बर्क एवं एसटी हसन तथा कुछ अन्य लोगों ने विरोध किया है।

नकवी ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि कभी तीन तलाक की कुप्रथा को रोकने के लिए कानून बनाने का विरोध, कभी मुस्लिम महिलाओं को ‘मेहरम’ (नजदीकी पुरुष रिश्तेदार) के साथ ही हज यात्रा की बाध्यता खत्म करने पर सवाल और अब लड़कियों की शादी की उम्र के मामले में संवैधानिक समानता पर बवाल करने वाले लोग संविधान की मूल भावना के ‘पेशेवर विरोधी’ हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा, ”महिलाओं की स्वतंत्रता, सम्मान, सशक्तिकरण एवं संवैधानिक समानता पर तालिबानी सोच और सनक हिंदुस्तान में नहीं चलेगी।” उनके मुताबिक, “अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के राजनीतिक छल” को “समावेशी सशक्तिकरण के राष्ट्रवादी बल” से मोदी सरकार ने ध्वस्त किया है। भारतीय अल्पसंख्यकों की “सुरक्षा, समावेशी समृद्धि एवं सम्मान”, “संवैधानिक संकल्प” और भारतीय समाज की “सकारात्मक सोच” का नतीजा है। भारत के बहुसंख्यक समाज की सोच, अपने देश के अल्पसंख्यकों की “सुरक्षा और सम्मान के संस्कार एवं संकल्प” से भरपूर है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”मोदी सरकार ने 2014 के बाद 6 अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों- पारसी, जैन, बौद्ध, सिख, ईसाई और मुस्लिम- के 5 करोड़ से अधिक छात्रों को छात्रवृत्तियां प्रदान की।

लाभार्थियों में 50 प्रतिशत से अधिक लड़कियां शामिल हैं। इसके परिणामस्वरूप, मुस्लिम लड़कियों का स्कूल ड्रॉप आउट रेट जो पहले 70 प्रतिशत था अब घट कर लगभग 30 प्रतिशत से कम रह गया है आने वाले दिनों में जीरो प्रतिशत करना हमारा लक्ष्य है।” ‘अल्पसंख्यक दिवस’ कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री जॉन बारला, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा, उपाध्यक्ष आतिफ रशीद और कई अन्य लोग मौजूद।

पीएम ने गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखीं

संदीप मिश्र     शाहजहांपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी। यह एक्सप्रेस वे 594 किलोमीटर लंबा और छह लेन का होगा जिसे 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया जाएगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर एक्सप्रेस-वे प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव तक जाएगा। मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा। पूरी तरह से निर्मित होने के बाद, यह राज्य के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों को जोड़ने वाला उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बन जाएगा।

विज्ञप्ति में बताया गया कि इस एक्सप्रेस-वे पर शाहजहांपुर में 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी निर्मित की जाएगी, जो वायु सेना के विमानों को आपातकालीन उड़ान भरने और उतरने में सहायता प्रदान करेगी। एक्सप्रेस-वे के साथ एक औद्योगिक गलियारा बनाने का भी प्रस्ताव है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित रहे। वहीं, कार्यक्रम स्थल के स्टेज पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, जितिन प्रसाद, राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, शाहजहांपुर से सांसद अरुण सागर, कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह मौजूद हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने मैदान को चार दिन पहले ही अपनी निगरानी में ले लिया था। रैली स्थल पर पीएसी, अर्धसैनिक बल और खुफिया एजेंसी सक्रिय हैं। इसके अलावा सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है। वहीं इस रैली में करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए आज सुबह से ही कार्यकर्ताओं और लोगों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। स्थानीय कार्यकर्ताओं को लोगों को लाने की जिम्मेदारी दी गई है। जिसके लिए रोडवेज की बसों को भी लगाया गया है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी जोश देखने को मिल रहा है। युवाओं से लेकर बुजुर्ग भी वहां पहुंच रहे हैं।

जांच को पूरा होने में ‘कुछ और सप्ताह' लगेंगे: मार्शल

हैदराबाद। एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने शनिवार को कहा कि तीनों सेवाओं के अधिकारियों को लेकर बनाए गए जांच दल की ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ एक निष्पक्ष प्रक्रिया होगी और इस दल को घटना के प्रत्येक पहलू की जांच करने को कहा गया है। चौधरी ने यहां के पास डुंडीगल में वायु सेना अकादमी में संयुक्त स्नातक परेड के इतर संवाददाताओं से कहा कि जांच को पूरा होने में ‘कुछ और सप्ताह लगेंगे’।उन्होंने कहा कि निष्पक्ष प्रक्रिया मैं कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के परिणाम को लेकर पहले से कोई संभावना नहीं जताना चाहता, क्योंकि यह एक समग्र प्रक्रिया है। उन्हें (एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह को) अधिकार दिया गया है कि हरेक पहलू की जांच की जाए और हर पहलू पर गौर किया जाए कि क्या गलत हुआ होगा और उसी आधार पर उचित सिफारिशें की जाएं तथा निष्कर्ष निकाला जाए।

चौधरी से जांच से जुड़ी जानकारियों और हेलीकॉप्टर हादसे संबंधी परिस्थितियों को लेकर सवाल किया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने यह टिप्पणी की। तमिलनाडु के कुन्नूर में आठ दिसंबर को हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष, उनकी पत्नी और 12 अन्य सैन्यकर्मियों की मौत हो गई थी। मेरा मानना है कि मैं इस बारे में जल्दबाजी में कोई घोषणा नहीं करूं कि इसका (हादसे का) कारण क्या हो सकता है या हम इसके लिए क्या प्रतिकारात्मक कदम उठाने जा रहा है, इसलिए हमें कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी पूरी होने तक कुछ और सप्ताह के लिए इंतजार करना होगा। मैं आपको यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि यह अत्यंत निष्पक्ष प्रक्रिया है।

दिल्ली: भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौंत हुईं

दिल्ली: भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौंत हुईं

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आईटीओ के पास रिंगरोड पर सुबह 6.30 बजे एक ऑटो रिक्शे में चार लोग कहीं जा रहे थे। इसी दौरान एक कंटेनर ऑटो रिक्शे पर गिर गया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और फरार कंटेनर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। दिल्ली में शनिवार तड़के हुए इस हादसे के बाद घटना स्थल पर भीड़ जुट गई। हादसे में मृतक चारों लोगों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।

हैदराबाद में शनिवार को एक कार के पेड़ से टकरा जाने से दो महिला जूनियर कलाकारों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास तड़के करीब 3.30 बजे हुआ। गाचीबोवली से लिंगमपल्ली की ओर जा रही तेज गति से कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के टुकड़े-टुकड़े हो गए। हादसे में कार चला रहे 25 साल के बैंक कर्मचारी अब्दुल रहीम की भी मौत हो गई। हादसे में मरने वाले जूनियर कलाकारों की पहचान एन मनसा (23) और एम मनसा (21) के रूप में हुई है।
एक अन्य जूनियर कलाकार साई सिद्धू घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया जनरल अस्पताल भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। दोनों जूनियर कलाकार शहर के अमीरपेट इलाके के एक छात्रावास में रह रहे थे। उन्होंने सिद्धू और अब्दुल रहीम के साथ किराए पर कार ली थी। 


नई दिल्ली। कोरोना से लड़ाई में एक और देसी हथियार तैयार हो गया है। भारत में बनी को कोवोवैक्स वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने इसको लेकर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि कोवोवैक्स बेहद सुरक्षा और गुणवत्ता दोनों मामले में बेहतर है। कोवोवैक्स भारत की तीसरी वैक्सीन है। जिसे डब्ल्यूएचओ ने मंजूरी दी है। इससे पहले कोविशील्ड और कोवैक्सीन का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया जा रहा हैं।वहीं,उत्तरप्रदेश में जल्द ही 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों व किशोरों को कोरोनारोधी टीका लगाया जाएगा। बीमार, दिव्यांग बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर पहले टीका लगाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने 12 से 18 साल से कम आयु के लोगों को जायकोव-डी टीका लगाने की मंजूरी दे दी है। यह टीका प्रदेश के गोरखपुर समेत 11 जिलों में लगाया जाएगा। देश में तीसरी लहबर का खतरा बढ़ रहा है।

महाराष्ट्र समेत कुछ प्रांतों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। जिले में शून्य से लेकर 18 वर्ष से कम आयु के करीब 19 लाख से अधिक बच्चे व किशोर हैं। सबसे ज्यादा खतरा दो साल से लेकर 18 साल से कम आयुक के उन किशोर व बच्चों को है जो घर से बाहर खेलते है। जिले में वयस्कों का टीकाकरण 16 जनवरी 2021 से चल रहा है। इस टीकाकरण का तीसरा चरण 31 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग को 35 लाख लोगों को टीके की पहली डोज लगाने का लक्ष्य मिला है अब तक 25 लाख 52 हजार लोगों को टीके की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 15 लाख लोगों को दोनों डोज लगी है।


  मेडिकल पदों पर सीधी भर्ती करने का निर्णय लिया 

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। शासन ने मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग व फिजियोथैरेपी कॉलेजों में प्रमोशन के पदों पर सीधी भर्ती करने का निर्णय लिया है। इसका गजट नोटिफिकेशन भी हो गया है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसरों की सीधी भर्ती होगी। ऐसा केवल एक साल के लिए किया जा रहा है। खाली पदों पर भऱ्ती के लिए पीएससी को पत्र लिखा जाएगा। इसके बाद वहां से विज्ञापन जारी होगा। प्रमोशन के पदों पर सीधी भर्ती से बवाल मचने की संभावना है। दरअसल नियमित डॉक्टर व फैकल्टी इसका विरोध कर सकते हैं।

प्रदेश में 7 मेडिकल, 1 डेंटल, 8 नर्सिंग व 1 सरकारी फिजियोथैरीप कॉलेजों का संचालन किया जा रहा है। राजधानी स्थित नेहरू मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर के 2 व एसोसिएट प्रोफेसरों के 15 से ज्यादा पद खाली है। सिम्स बिलासपुर, अंबिकापुर, रायगढ़, राजनांदगांव, जगदलपुर व कांकेर में प्रोफेसर के 63 व एसोसिएट प्रोफेसरों के 85 पद खाली है। हालांकि ज्यादातर पदों पर संविदा डॉक्टर काम कर रहे हैं। नियमानुसार इसे खाली इसलिए माना जाता है, अगर कोई नियमित डॉक्टर का इन पदों पर प्रमोशन हो तो संविदा डॉक्टरों की सेवाएं स्वत: खत्म हो जाती है। प्रदेश में प्रोफेसरों के 190, एसोसिएट प्रोफेसरों के 270 पद हैं, वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के 397 पद स्वीकृत है, जिसमें 150 खाली है।

दो महीने पहले मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग व फिजियोथैरेपी कॉलेज के 250 संविदा डॉकटर व फैकल्टी को नियमित करने का प्रस्ताव भेजा गया था। इस मामले में चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने डीएमई से इसका प्रस्ताव मंगाया था। संविदा डॉक्टरों को नियमित करने का प्रस्ताव 8 साल पहले से बन रहा है। दरअसल कई नियमित डॉक्टरों ने हाईकोर्ट में इस मामले में चुनौती दी थी। माना जा रहा है कि संविदा डॉक्टरों को नियमित करने के बजाय सीधी भर्ती से दूसरा रास्ता निकाला गया है।
डीएमई डॉ विष्णु दत्त ने कहा कि मेडिकल समेत दूसरे कॉलेजों में डॉक्टरों के नियमित पद खाली है। इसमें मान्यता में भी दिक्कत होने लगती है। पद भरने से कॉलेजों के मान्यता में आसानी होगी।

हरनाज संधू ने मीडिया पर अपने फोटो शेयर किए
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर रोज अनोखे फोटो और वीडियो देखने मिलती रहती है। ऐसे ही भारत को मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब दिलाने वाली चंडीगढ़ की हरनाज संधू के सोशल मीडिया पर बहुत शानदार लुक में तस्वीरें वायरल हो रही है। मिस यूनिवर्स 2021 के कॉनटेस्ट में 10 राउंड थे। जिन 10 राउंड में हरनाज का ध्यान अपनी ओर खींचने कामयाब रही और जीत का खिताब भारत को दिला दिया हैं। मिस यूनिवर्स 2021 का कॉन्टेस्ट जीत कर लोटी हरनाज संधू ने सोशल मीडिया पर अपने फोटो शेयर कर धमाल मचा दिया है। 
हरनाज संधू के फैंस को यह तस्वीर बहुत पसंद आ रही है और वह जमकर प्यार बरसा रहे है।
हरनाज संधू ने इन तस्वीर को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। हरनाज संधू की यह ग्लैमरस तस्वीर ने लोगो को पागल कर दिया है। अगर हरनाज संधू के लुक की बात करें तो उन्होंने पिंक कलर का कोट पहना हुआ है और उसके साथ में उन्होंने 37 करोड रूपये की कीमत वाला मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भी पहना हुआ है। अब तक इस पोस्ट पर लाइक्स की संख्या 5 लाख के पार पहुंच गई है। हारनाज संधू की इस पोस्ट पर कमेंट बोक्स को देखें तो एक फेन ने लिखा कि 'उसकी आभा और करिश्मा प्रीलिम्स से पहले भी बहुत कुछ कहती है। तुम सच में योग्य हो! बधाई हो', वहीं दूसरे ने लिखा कि 'ब्रह्मांड से परे सौंदर्य' और फैंस ने इमोजी की तो इस पोस्ट पर बरसात कर रखी है।
गौरतलब हैं कि इजरायल के इलियट में आयोजित 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 21 वर्षीय संधू ने यह खिताब अपने नाम किया। बोरवेल से मासूम बच्ची सुरक्षित बाहर निकली संधू को वर्ष 2020 की मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेज़ ने मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया। सीएनएन न्यूज चौनल के फिलीपींस न्यूज चौनल की रिपोर्ट के मुताबिक संधू ने 79 प्रतिभागियों को पछाड़ कर यह खिताब अपने नाम किया।

अफगानिस्तान: राजदूत नियुक्ति की कोशिश, इस्तीफा

अफगानिस्तान: राजदूत की नियुक्ति की कोशिश, इस्तीफा 
अखिलेश पांडेय     
काबुल। संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्तान की पूर्व सरकार के राजदूत गुलाम इसाकजई ने वर्तमान के तालिबानी शासकों द्वारा उनके स्थान पर अपने राजदूत को नियुक्त करने की कोशिशों के बीच पद से इस्तीफा दे दिया है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता फरहान हक ने बताया कि इसाकजई ने बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र को बताया कि उन्होंने एक दिन पहले अपना पद छोड़ दिया है।
संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्तान के मिशन ने ट्वीट किया कि नसीर फैक अस्थायी प्रभारी राजदूत के तौर पर जिम्मेदारी निभाएंगे। मिशन ने कहा कि वह ” संयुक्त राष्ट्र में अपने लोगों की चिंताओं और वैध मांगों को उठाता रहेगा।” तालिबानी नेता लंबे वक्त से अपने प्रतिनिधि मोहम्मद सुहेल शाहीन को इस पद पर नियुक्त करने की कोशिश कर रहे थे।
संयुक्त राष्ट्र में राजनयिक रहे इसाकजई को पिछले जून में राष्ट्रपति अशरफ गनी ने नियुक्त किया था, जिनकी सरकार को तालिबान ने 15 अगस्त को अमेरिका और नाटो सैनिकों की अचानक वापसी के बीच हटा दिया था। तालिबान ने इस पद पर बने रहने के लिए इसाकजई की साख को चुनौती दी थी। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाए जाने से इसाकजई पद पर बने हुए थे। इसाकजई ने इस पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

अमेरिका: 24 घंटे में 21,000 से अधिक नए संक्रमित 
सुनील श्रीवास्तव       वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 21,000 से अधिक मामले सामने आए। जो देश में अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। संक्रमण के करीब आधे मामले न्यूयॉर्क सिटी में सामने आए, जहां जांच केंद्रों के बाहर कतारें लंबी हो रही हैं और क्रिसमस पर समारोह का आयोजन करने वाले कई आयोजक अपने सदस्यों के संक्रमित होने के कारण कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं।
न्यूयॉर्क की ‘सिटी यूनिवर्सिटी’ में ‘इंस्टीट्यूट फॉर इम्प्लीमेंटेशन साइंस इन पॉप्यूलेशन हेल्थ’ के कार्यकारी निदेशक डॉ. डेनिस नाश ने कहा कि संक्रमण में तेज वृद्धि अत्यधिक चिंता का विषय होना चाहिए, लेकिन ओमीक्रोन स्वरूप का संक्रमण बहुत तेजी से फैलने के कारण ऐसा होना ही था।” नाश ने कहा, ”हम डेल्टा के कारण सर्दियों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने की समस्या से जूझ रहे हैं और यह अपने आप में चिंता की बात है।

उन्होंने कहा, ”इसके बाद अब नया ओमीक्रोन स्वरूप आ गया, जो संक्रमण के दृष्टिकोण से अधिक संक्रामक है।”उन्होंने कहा कि मौजूदा टीके नए स्वरूप को रोकने में असमर्थ हो सकते हैं। राज्य में सामने आए संक्रमण के मामलों में से शहर में करीब 10,300 मामले सामने आए। न्यूयॉर्क राज्य में बृहस्पतिवार को समाप्त हुए सात दिनों की अवधि में प्रतिदिन औसतन 13,257 लोग संक्रमित पाए गए। यह पिछले दो सप्ताह की तुलना में 71 प्रतिशत अधिक है। इससे पहले, राज्य में सर्वाधिक दैनिक मामले 14 जनवरी, 2021 को सामले आए थे, जब करीब 20,000 लोग संक्रमित पाए गए थे।

इराक: बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर-12 हुईं

अखिलेश पांडेय       बगदाद। इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। रुडॉ प्रसारक ने एरबिल के मेयर के हवाले से यह जानकारी दी है। इससे पहले शुक्रवार को रूडॉ ने 11 लोगों मारे जाने की रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि एरबिल में गुरूवार से हो रही मूसलाधार मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ से जानमाल की भारी क्षति हुई है।

इराक के मीडिया शफाक न्यूज ने बताया कि एरबिल सरकार ने अलर्ट घोषित कर नागरिकों से बचाव दल के साथ सहयोग करने का आग्रह किया है। इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र के प्रधानमंत्री मसरौर बरज़ानी ने बाढ़ से हुई जानमाल की क्षति पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंनें सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावित क्षेत्रों को तत्काल सहायता और राहत प्रदान करने का निर्देश दिए है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-61, (वर्ष-05)
2. रविवार, दिसंबर 19, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान -6 डी.सै., अधिकतम-19+ डी.सै.।  
बर्फबारी व शीतलहर के साथ कहीं- कहीं तेज बारिश की संभावना।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवाशुं के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...