मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

किसानों के समर्थन में आए दिग्गज कलाकार

बहादुरगढ़। नए कृषि कानून को लेकर देश भर के किसानों में रोष है,जिसको लेकर हरियाणा ,पंजाब के साथ -साथ अब उत्तर प्रदेश के भी किसानों का समर्थन मिलने लगा है। इतना ही नहीं हरियाणा में तो किसानों के साथ -साथ कर्मचारी ,मजदूर ,खाप पंचायत ,हरियाणा और पंजाब के कलाकारों का भी साथ किसानो को मिल रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का साफ कहना है कि वे सरकार के किसी दबाव में नहीं आएंगे। कानूनों के रद होने तक हर हाल में सड़क पर ही रहेंगे। बताना लाजमी है कि अब किसानों को न केवल खाप और संगठन बल्कि हरियाणा और पंजाब के कलाकारों का भी लगातार समर्थन मिल रहा है। बतादें कि कलाकार वीर साहू ने कहा कि वह किसान के बेटे हैं और उनका तन-मन-धन, सब कुछ किसानों को समर्पित है। 


जब किसान इन कानूनों को लागू कराना नहीं चाहता तो सरकार क्यों जबरदस्ती कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ पंजाबी गायकार सिद्धू मूसेवाला ने कहा कि सर्दी-गर्मी में खुद की सेहत की परवाह किए बगैर किसान  अन्न पैदा करता है। इस अन्न को सभी वर्ग खाते हैं। सरकार हमारे किसानों के साथ बहुत गलत कर रही है।


सभी वर्गों और आमजन को अन्नदाता का सहयोग करना होगा। किसान रहेगा तो ही हम रहेंगे। इस लड़ाई में वह किसानों के साथ हैं और हमेशा रहेंगे। इसी तरह राजू पंजाबी ने भी यही कहा कि सभी को मिलकर किसान की आवाज बनना होगा। और देश बचाने के लिए किसानों के समर्थन में आना होगा। 


गौरतलब है कि हरियाणवी कलाकार केडी ने कहा कि मैं यहां समर्थन करने नहीं बल्कि खुद की लड़ाई लड़ने आया हूं। मैं किसान का बेटा हूं और यह मेरी जिम्मेदारी है। आमजन की परेशानी के सवाल पर केडी ने कहा कि आमजन की परेशानी तो फिर भी सुलझ जाएगी लेकिन किसान की परेशानी नहीं सुलझी तो पूरा देश और आने वाली पीढ़ियों की परेशान बढ़ जाएगी। अगर किसान खेती छोड़ देगा तो लोग क्या खाएंगे और कैसे देश चलेगा।


सरकार किसानों को बुराड़ी आने के लिए निमंत्रण दे रही है, क्या सरकार इनके पास नहीं आ सकती। वैसे भी चुनाव के दौरान नेता लोग घर-घर जाते हैं तो अब क्या हो गया। सरकार के नुमाइंदे धरना स्थल पर आकर किसानों से बात करें। बतादें कि सोमवार को टीकरी बार्डर पर मौजूद किसानों के बीच सिद्धू मूसेवाला, राजू पंजाबी, रुपिंदर हांडा, वीर साहू और केडी आदि पंजाबी-हरियाणवी कलाकार पहुंचे। एक सुर में इन कलाकारों ने किसानों की आवाज उठाई।                               


बेरोजगारी-भुखमरी खत्म हो, दिक्कत नहीं

दमोह। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लव जिहाद को लेकर कहा है कि यदि इससे बेरोजगारी, पिछड़ापन और गरीबी खत्म हो जाए तो हमें दिक्कत नहीं। दिग्विजय सिंह ने एक निजी कार्यक्रम में भोपाल से पन्ना जाते समय कल रात दमोह में भाजपा सरकार पर प्रमुख मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज जो समस्याएं हैं, सरकार उन पर क्यों ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कोरोना वैक्सीन के मध्यप्रदेश में लोगों पर होने वाले परीक्षण पर कहा कि इसमें प्रोटोकाल का पालन होना चाहिए। सरकार को जल्दबाजी नहीं करना चाहिए। यदि कोई दुष्प्रभाव हुआ तो जिम्मेदारी किसकी होगी।


किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि किसान अपनी मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। भाजपा को इसमें चर्चा करनी थी। इस कानून से बड़े लोगों और मल्टीनेशनल स्तर के लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है, इसलिए किसान आंदोलन कर रहे हैं। यदि कानून लाने के पहले ही सरकार किसानों से चर्चा कर लेती, तो यह स्थिति क्यों बनती।


दिग्विजय सिंह ने उपचुनाव के परिणामों के संबंध में कहा कि चुनाव परिणाम कांग्रेस को अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहें। इस बात की भी समीक्षा की जा रही है। भविष्य में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में युवाओं को मौका दिया जाएगा।                                  


24 घंटे में 31,118 नए मामले सामने आए

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में काफी गिरावट आयी है और विभिन्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में मामले तिहायी अंक से नीचे रहेतथा स्वस्थ होने वालों की तादाद में लगातार इजाफा होने से सक्रिय मामलों में जबरदस्त कमी आयी है जिससे इसकी दर 4.60 फीसदी पर आ गयी है।


केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 31,118 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा 94.62 लाख हो गया। इस दौरान 41,985 मरीज स्वस्थ हुए और इसी के साथ काेरोनामुक्त होने वालों की तादाद 88.89 लाख हो गयी। सक्रिय मामलों में 11,349 की गिरावट के साथ यह संख्या 4.35 लाख पर आ गयी। इसी अवधि में 482 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,37,621 हो गया है।



देश में रिकवरी दर बढ़कर अब 93.94 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.45 फीसदी हो गयी है। पिछले 24 घंटों में केरल में सर्वाधिक 6055 मरीज स्वस्थ हुए और सक्रिय मामलों की संख्या सबसे कम 2694 यहीं रही जबकि दिल्ली में सबसे अधिक 108 लोगों की मौत हुई।


कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले कम होकर 91,623 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,151 हो गया है, वहीं अभी तक 16.85 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5.38 लाख से अधिक हो गयी और सक्रिय मामले 62,025 हो गये हैं जबकि 2244 लोगों की मौत हो चुकी है।                             


पाकिस्तान, इजराइल को मान्यता नहीं देगा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी ने रविवार को कहा कि देश इजरायल को मान्यता नहीं देगा। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रधान मंत्री इमरान खान ने ट्विटर पर ये जानकारी दी।


इमरान खान ने ट्वीट किया, “जब तक हम फिलिस्तीन के लोगों की इच्छा और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार उचित समझौता नहीं कर लेते, तब तक पाकिस्तान इजरायल को मान्यता नहीं देगा।”बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के लंबे समय से सहयोगी रहे सऊदी अरब और यूएई इस्लामाबाद पर इसराइल को मान्यता देने का दबाव डाल रहे हैं। एक अलग ट्वीट में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ज़ाहिद हफीज चौधरी ने कहा: “फिलिस्तीन लोगों के साथ एकजुटता के दिन, पाकिस्तान ने फिलिस्तीनी लोगों के आत्मनिर्णय के लिए निस्संदेह समर्थन के प्रति अपने दृढ़ समर्थन को दोहराया।”


उन्होंने कहा कि सिर्फ और स्थायी शांति के लिए, संयुक्त राष्ट्र और इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के प्रस्तावों के आधार पर दो-राज्य समाधान करना अनिवार्य है। चौधरी ने कहा, “1967 से पहले की सीमाओं और अल-कुद्स अल-शरीफ के राजधानी के रूप में एक व्यवहार्य, स्वतंत्र और सन्निहित राज्य ।”बता दें कि 1978 के बाद से 29 नवंबर को फिलीस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है।                                 


दिल्ली, महाराष्ट्र व बंगाल में हुई अधिक मौतें

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान 482 मरीजों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई, जिनमें से सर्वाधिक मौतें दिल्ली, महाराष्ट्र् तथा पश्चिम बंगाल में हुई हैं। इस दौरान दिल्ली में जहां कोविड-19 की वजह से 108 मरीजों की मृत्यु हुई, वहीं महाराष्ट्र में 80 तथा पश्चिम बंगाल में 48 मरीजों ने दम तोड़ा।


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 31,118 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या करीब 94.62 लाख हो गयी। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 88.89 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 482 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,37,621 हो गया है। देश में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4.35 लाख है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है।


राज्य.....................सक्रिय........स्वस्थ......मौत


अंडमान-निकोबार---99--------4550------- 61


आंध्र प्रदेश---------- 7840------853232----6992


अरुणाचल प्रदेश---- 817-------15411----- 54


असम---------------- 3399----- 208396---- 9815


बिहार---------------- 5359------227987----1264


चंडीगढ़-------------- 1062------16070------ 277


छत्तीसगढ़----------- 19635------214826---- 2861


दादरा- नगर हवेली


दमन-दीव------------16--------- 3314-------- 29


दिल्ली--------------- 32885----- 528315----- 9174


गोवा---------------- 1335--------45940------- 688


गुजरात------------- 14970------ 190821----- 3989


हरियाणा------------ 18362------ 213336---- -2428


हिमाचल प्रदेश------ 8289-------31584--------645


जम्मू- कश्मीर------- 4965-------103565------ 1694


झारखंड------------- 2016-------106171------- 964


कर्नाटक------------- 23298------- 849821-----11778


केरल---------------- 62025------- 538713------2244


लद्दाख-------------- 809------------7489--------117


मध्य प्रदेश---------- 14771------- 188097------ 3260


महाराष्ट्र -------------91623--------1685122---- 47151


मणिपुर------------ 3198----------- 21566------- 281


मेघालय----------- 763------------- 10936--------111


मिजोरम---------- 343------------- 3499--------- 524


नागालैंड---------- 928-------------- 10194------- 6425


ओडिशा--------- 4921-------------- 312065-------1739


पुड्डुचेरी--------- 460----------------35898-------- 610


पंजाब------------ 7842---------------139442------- 4807


राजस्थान ---------28653------------- 237098------- 2312


सिक्किम---------- 248--------------- 4632----------- 109


तमिलनाडु-------- 10997--------------759206------- 11712


तेलंगाना----------- 9627-------------- 259230--------1461


त्रिपुरा-------------- 592----------------31764-------- 37033


उत्तराखंड-------- 5059--------------- 68505---------1231


उत्तर प्रदेश-------- 24099------------ 512028-------- 7761


पश्चिम बंगाल------- 24298-------------450762-------- 8424


कुल-----------------435603------------ 8889585----- 137621                         


पांचवे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम पर लगा ब्रेक



नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। दिल्ली में आज पेट्रोल 82.34 रुपये और डीजल 72.42 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। दोनों ईंधन में पिछले पांच दिनों से तेजी जारी थी। इससे पहले लगातार पांच दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद 25 नवंबर को दोनों ईंधनों की कीमत स्थिर रहीं थी।


गत नौ दिनों में पेट्रोल 1.28 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है जबकि इस दौरान डीजल 1.96 रुपया बढ़ा है।


आज देश के चार बड़े महानगरों पेट्रोल और डीजल के दाम आज इस प्रकार रहे---


पेट्रोल डीजल


दिल्ली 82.34 72.42


मुंबई 89.02 78.97


चेन्नई 85.31 77.84


कोलकाता 83.87 75.99                        



सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...