मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

दिल्ली, महाराष्ट्र व बंगाल में हुई अधिक मौतें

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान 482 मरीजों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई, जिनमें से सर्वाधिक मौतें दिल्ली, महाराष्ट्र् तथा पश्चिम बंगाल में हुई हैं। इस दौरान दिल्ली में जहां कोविड-19 की वजह से 108 मरीजों की मृत्यु हुई, वहीं महाराष्ट्र में 80 तथा पश्चिम बंगाल में 48 मरीजों ने दम तोड़ा।


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 31,118 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या करीब 94.62 लाख हो गयी। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 88.89 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 482 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,37,621 हो गया है। देश में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4.35 लाख है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है।


राज्य.....................सक्रिय........स्वस्थ......मौत


अंडमान-निकोबार---99--------4550------- 61


आंध्र प्रदेश---------- 7840------853232----6992


अरुणाचल प्रदेश---- 817-------15411----- 54


असम---------------- 3399----- 208396---- 9815


बिहार---------------- 5359------227987----1264


चंडीगढ़-------------- 1062------16070------ 277


छत्तीसगढ़----------- 19635------214826---- 2861


दादरा- नगर हवेली


दमन-दीव------------16--------- 3314-------- 29


दिल्ली--------------- 32885----- 528315----- 9174


गोवा---------------- 1335--------45940------- 688


गुजरात------------- 14970------ 190821----- 3989


हरियाणा------------ 18362------ 213336---- -2428


हिमाचल प्रदेश------ 8289-------31584--------645


जम्मू- कश्मीर------- 4965-------103565------ 1694


झारखंड------------- 2016-------106171------- 964


कर्नाटक------------- 23298------- 849821-----11778


केरल---------------- 62025------- 538713------2244


लद्दाख-------------- 809------------7489--------117


मध्य प्रदेश---------- 14771------- 188097------ 3260


महाराष्ट्र -------------91623--------1685122---- 47151


मणिपुर------------ 3198----------- 21566------- 281


मेघालय----------- 763------------- 10936--------111


मिजोरम---------- 343------------- 3499--------- 524


नागालैंड---------- 928-------------- 10194------- 6425


ओडिशा--------- 4921-------------- 312065-------1739


पुड्डुचेरी--------- 460----------------35898-------- 610


पंजाब------------ 7842---------------139442------- 4807


राजस्थान ---------28653------------- 237098------- 2312


सिक्किम---------- 248--------------- 4632----------- 109


तमिलनाडु-------- 10997--------------759206------- 11712


तेलंगाना----------- 9627-------------- 259230--------1461


त्रिपुरा-------------- 592----------------31764-------- 37033


उत्तराखंड-------- 5059--------------- 68505---------1231


उत्तर प्रदेश-------- 24099------------ 512028-------- 7761


पश्चिम बंगाल------- 24298-------------450762-------- 8424


कुल-----------------435603------------ 8889585----- 137621                         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...