शनिवार, 25 जनवरी 2020

कांग्रेस में शामिल हुए, इनेलो जिलाध्यक्ष

इनेलो को फिर लगा बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए कैथल के इनेलो जिलाध्यक्ष


अमित शर्मा


नई दिल्ली। इंडियन नेशनल लोकदल को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। इनेलो के कैथल से जिलाध्यक्ष पंडित कंवरपाल करोड़ा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली आवास पर कैथल के इनेलो जिलाध्यक्ष पंडित कंवरपाल करोड़ा कांग्रेस में शामिल हुए। इस मौके पर रोहतक से पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे। वहीं बताया जा रहा है कि 8 मार्च को पुंडरी विधानसभा के करोड़ा गांव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा महारैली कर इनेलो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भी कांग्रेस में शामिल करेंगे।


हरियाणा में मिलेगा घरों का मालिकाना हक

हरियाणा में अब लोगों को मिलेगा घरों का मालिकाना हक, कल सीएम करेंगे वितरित


अमित शर्मा


करनाल। 26 जनवरी को गणंत्रत दिवस के दिन लाल डोरा मुक्त हो चुका करनाल जिले का गांव सिरसी ऐतिहासिक क्षणों का गवाह बनेगा। हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल गावं के लोगों को उनकी प्रापर्टी की टाइटल डीड (मालिकाना हक)  वितरित करेंगे। उप मुख्य मंत्री दुष्यंत चौटाला भी इस अवसर पर मौजूद होंगे। कार्यक्रम दोपहर के समय होगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने और तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि सिरसी गांव के 357 व्यक्तियों को टाईटल डीड बांटी जानी है। उन्होंने बताया की योजना के तहत सिरसी प्रदेश का सबसे पहला लाल डोरा मुक्त गांव बना है। सर्वे ऑफ इण्डिया की टीम ने प्रशासन का सहयोग लेकर पायलेट के तौर पर , ड्रॉन से गांव की डीजिटल मैपिंग करवाई थी, जो कि सफल रही।
मैपिंग के बाद इसकी नोटिफीकेशन कर दी गई और गांव के 357 लोगो की टाइटल डीड के लिए आईडी तैयार की गई। इसी से उत्साहित होकर अब सरकार इस योजना का विस्तार करते हुए प्रदेश के अन्य जिलो के गांवों में भी डिजिटल मैपिंग का कार्य करवाएगी। एक तरह से ग्रामीणों के हक में मौजुदा सरकार की ओर से यह बड़ा व सराहनीय कदम है, जिससे ग्रामीणों की प्रापर्टी में मालिकाना हक देकर उनका भविष्य सुरक्षित बनाया गया है और वर्षों पुरानी  लाल डोरा की समस्या को समाप्त कर दिया है। करनाल की बात करें तो सिरसी के बाद दूसरे गांव दादूपुर में ड्रॉन मैपिंग का कार्य शुरू हो गया है।
गौरतलब है की लाल डोरा से मुक्त होने के बाद सिरसी गांव के लोगों को उनकी प्रापर्टी व प्लाटों का मालिकाना हक मिल गया है, जिस पर वे काबिज हंै। इस सुविधा से प्रापर्टी मालिक अपनी प्रापर्टी की खरीद फरोख्त कर सकेंगे, जिसमें किसी तरह की रूकावट नहीं होगी। जमीन पर बैंकों के माध्यम से कर्ज भी ले सकेंगे , राजस्व रिकार्ड में इंतकाल चढ़ेगा।


सीएम ने कर्मचारियों-पेंशनरों को दी सौगात

अमित शर्मा


बिलासपुर पूर्ण राज्यत्व दिवस पर सीएम जयराम ने कर्मचारियों और पेंशनरों को दी बड़ी सौगात


बिलासपुर। सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल के 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के मौके पर कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने बिलासपुर के झंडूता में जनसभा को संबोधित करते हुए कर्मचारियों और पेंशनरों को 5 फीसदी डीए देने के घोषणा की है। ये डीए 1 जुलाई 2019 से देय होगा। इससे कर्मचारियों को 250 करोड़ के वित्तीय लाभ मिलेंगे। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को 5 फीसदी की दर से डीए जारी किया है। प्रदेश सरकार ने भी केंद्र की तर्ज पर अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को 5 फीसदी डीए देने की घोषणा की है।


शराब ठेके पर सेल्समैन से मारपीट, बोतले तोड़ी

अमित शर्मा


ऊना शराब के ठेके पर सेल्समैन से मारपीट, बोतलें तोड़ी


ऊना। जिला ऊना के पुलिस थाना बगाणा के तहत बिहडू में शराब के ठेके पर शराब खरीदने पहुंचे बोलेरो में सवार कुछ युवकों ने सेल्समैन के साथ मारपीट की और युवकों ने तेश में आकर ठेके पर खूब उत्पात मचाया। ठेके के अंदर रखी शराब की बोतलें तक तोड़ दी। आरोपियों में ठेके पर रखे सेल्समैन को जान से मारने की धमकियां भी दी। इस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार थाना बगाणा के तहत सुरेश कुमार निवासी पजांब सेल्समैन शराब ठेका बीडु ने पुलिस को शिकायत दी और बताया कि रात को करीब 9:30 बजे एक बलैरो गाडी बंगाणा नम्बर की आई। इस गाड़ी में से एक व्यक्ति ठेके पर आया और उसने शराब  का क्बाटर मांगा और गाली गलोच करने लगा कि आप शराब में पानी मिक्स करके बेचते हो। उसके साथ दो अन्य व्यक्ति भी आये थे। इन तीनों ने जान से मारने की धमकियां दी और ठेके में शराब की बोतले तोड़ दी। उधर डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस ने सभी आरोपीयों के खिलाफ धारा 451,323,506,34 आईपीसी  में केस दर्ज़ करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।


नसीरुद्दीन की बेटी पर मारपीट का केस

मुंबई। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह पर मारपीट का केस आज मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। हीबा ने हॉस्पिटल में वीवीआईपी ट्रिटमेंट नहीं मिलने के कारण दो महिला कर्मियों की पिटाई कर दी थी। यह केस फेलाइन फाउंडेशन ने की है। बिल्लियों को लेकर पहुंची थी हॉस्पिटल घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 16 जनवरी को हीबा वाइल्ड वुड पार्क में रहने वाली सहेली की दो बिल्लियों को लेकर पशुचिकित्सा क्लिनिक पहुंची हुई थी। हॉस्पिटल के कर्मियों ने कहा कि किसी कारण उनके बिल्लियों की नसबंदी नहीं की जा सकती है। जिसके कारण वह भड़क गए और दोनों महिलाकर्मी की पिटाई कर दी।


इतिहास को फिर दोहरायेगा अयोध्या

बेगूसराय। राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय सह चिकित्सालय में आयोजित शिष्योपनयन संस्कार समारोह में शुक्रवार को शामिल होकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अध्ययनरत छात्रों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने महाविद्यालय के पुराने इतिहास को याद दिलाते हुए कहा कि सरकार प्रतिबद्ध है कि सूबे के सभी स्वास्थ्य से संबंधित महाविद्यालयों में सरकारी तंत्रों को दुरूस्त कर उनका जीर्णोद्धार करेेगी, ताकि बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा सके।


उन्होंने कहा कि बरसों से बंद इस ऐतिहासिक महाविद्यालय के जीर्णोद्धार के मौके पर मैं मौजूद हूं, तो निश्चित रूप से यहां के बदलते स्वरूप को देखकर मन हर्षित हो रहा है। कहा केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों ही हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य की मूलभूत आवश्यकताओं को पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध है। विभिन्न योजनाओं के जरिये सुदूर ग्रामीण अंचल का क्षेत्र हो या फिर शहरी क्षेत्र हर जगह स्वास्थ्य की सुविधाएं मुहैया करने के संकल्प पर हमारी सरकार काम कर रही है। आज उस दिशा में यह एक महत्वपूर्ण शुरुआत है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा कि ग्रामीण तबके के लोग जिन्होंने उत्तम स्वास्थ्य के अभाव में कई जिंदगियों को बर्बाद होते देखा है, उन्हीं लोगों में आज सहजता के भाव को देखकर मन हर्षित होता है। उस सहजता के भाव का आधार यह जनकल्याणकारी योजना है। इसके माध्यम से न केवल उत्तम सुविधाएं मुहैया कराई जाती है, बल्कि उनके आर्थिक हालातों को भी ध्यान में रखा जाता है। इस मौके पर कई लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री का सम्मान किया।



2 लाख में 12 साल की 'बेटी का सौदा'

कैमूर। कहते हैं मां-बाप की निगरानी में बेटियां खुद को सबसे ज्यादा महफूज समझती हैं। कहा ये भी जाता है कि जन्म देने वाली मां और पाल-पोसकर बड़ा करने वाला बाप अपनी बच्ची के लिए भगवान के समान होता है। लेकिन तब क्या हो जब महज चंद रुपयों की खातिर एक मां-बाप अपनी ही फूल सी बेटी का सौदा कर दे।


शर्मसार करने वाली ये घटना बिहार के कैमूर से है। जहां भभुआ के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मां-बाप ने अपनी 12 साल की बेटी का सौदा कर दिया। दो लाख रुपयों के लिए मां-बाप ने अपनी नाबालिग बेटी को दलाल के हाथों बेच दिया। पुलिस को जब इस मामले की भनक लगी तब वो मौके पर पहुंची। कैमूर पुलिस ने लड़कियों की खरीद-ब्रिकी करने वाले यूपी के गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मौके से एक अपराधी भाग गया। पुलिस ने अपराधियों के पास से कार, दो आधार कार्ड, आईडी और अन्य चीजें बरामद की हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


भारत ने अफ्रीका को 125 रनों का टारगेट दिया

भारत ने अफ्रीका को 125 रनों का टारगेट दिया  इकबाल अंसारी  पोर्ट एलिजाबेथ। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच गकेबेह...