शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

150 पर सिमटी बांग्लादेश की पूरी टीम

इंदौर! भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट पर 86 रन बनाए थे। इससे पहले बांग्लादेश की पूरी टीम 150 रनों पर सिमट गई थी।


ओवर में भारत को चौथा झटका लगा। अबु जायेद की गेंद पर तैजुल इस्लाम ने अजिंक्य रहाणे का कैच लपका। रहाणे 172 गेंदों में 9 चौकों के साथ 86 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज रवींद्र जडेजा आए हैं।


राहुल को देश से माफी मांगनी चाहिए

नई दिल्ली! राफेल सौदे को लेकर उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को फैसला सुनाते हुए केंद्र सरकार को मिली क्लिनचिट को बरकरार रखा है। जिसके बाद भाजपा राहुल गांध से माफी की मांग कर रही है। फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल को देश से माफी मांगनी चाहिए।
वहीं शुक्रवार को पार्टी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बाहर राहुल से माफी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा शनिवार से भाजपा राफेल फैसले पर राहुल और कांग्रेस पार्टी की टिप्पणी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।
बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने 14 राफेल लड़ाकू विमान के सौदे को बरकरार रखते हुए अपने 14 दिसंबर, 2018 को दिए फैसले के खिलाफ दाखिल समीक्षा याचिकाओं को खारिज कर दिया। केंद्र सरकार को राहत देते हुए मुख्य न्यायाधीश के नेतृत्व वाली पीठ ने कहा कि इसकी अलग से जांच करने की जरूरत नहीं है।


अदालत के फैसले के बाद कांग्रेस ने जेपीसी जांच की मांग की है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर राफेल की सुनवाई करने वाली बेंच में शामिल जस्टिस जोसेफ की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि शीर्ष अदालत ने जांच के दरवाजे खोल दिए हैं। अब पूरी गंभीरता से एक जांच शुरू होनी चाहिए। इस घोटाले की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन किया जाना चाहिए।


राहुल के अलावा कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वह शीर्ष अदालत के फैसले पर जश्न मना रही है, लेकिन यह सेलिब्रेशन नहीं बल्कि इन्वेस्टिगेशन का समय है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय यह साबित करता है कि राफेल केस की जांच का रास्ता सुप्रीम कोर्ट ने खोल दिया है।


तीनो दल गठबंधन सरकार बनाने के करीब

मुंबई! महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी ने कोशिशें और तेज कर दी हैं। साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर चर्चा के लिए तीनों दलों ने आज एक संयुक्त बैठक की। इस बैठक में तीनों पार्टियों के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, एनसीपी नेता छगन भुजबल, नवाब मलिक और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे व अन्य नेता बैठक में मौजूद रहे।
सूत्रों की मानें तो जल्द ही तीनों दल सरकार बनाने के फार्मूले को तय करेंगे। संभव है कि 17 नवंबर को सरकार बनाने की घोषणा की जाए। क्योंकि यह दिन बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि है। 


बीते दो-तीन दिनों में वरिष्ठ नेताओं की मुलाकातों के बाद तीनों पार्टियों की समन्वय समिति की पहली बैठक बृहस्पतिवार शाम को हुई। बैठक में मुख्य मुद्दा था कि किस तरह मिलकर सरकार बनाएंगे और सत्ता का आपसी बंटवारा कैसे होगा। समन्वय समिति सरकार बनाने और चलाने की रूपरेखा बनाएगी और उसका फाइनल ड्राफ्ट तीनों दलों के आलाकमान को भेजा जाएगा। वही अंतिम फैसला करेंगे।


सूत्रों के अनुसार बृहस्पतिवार की बैठक में कोई निर्णायक फैसला नहीं हुआ लेकिन अगली बैठकों के मुद्दे तय कर लिए गए। बांद्रा के एमईटी में हुई बैठक में शिवसेना की तरफ से एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई मौजूद थे। जबकि कांग्रेस की ओर से पृथ्वीराज चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे, बालासाहेब थोराट, माणिकराव ठाकरे, विजय वडेट्टीवार मौजूद थे। एनसीपी की तरफ से भी जयंत पाटिल, छगन भुजबल और नवाब मलिक मौजूद थे।


बैठक के बाद शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की आज बैठक हुई। इसमें न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा हुई। ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। ये ड्राफ्ट तीनों पार्टियों के हाईकमान को भेजा जाएगा। हाईकमान ही अंतिम फैसला लेगा।  
 


शिवसेना विधायकों को आदेश
सूत्रों के अनुसार सरकार बनने की उम्मीद के साथ शिवसेना ने अपने भी 56 विधायकों से मुंबई में एक जगह एकत्रित होने को कहा है। मुंबई से बाहर के विधायकों को 17 नवंबर से पहले यहां पहुंचने को कह दिया गया है। सभी को सरकार बनने तक एक जगह पर रखा जाएगा। शिवसेना ने पिछले दिनों राज्यपाल से सरकार बनाने का निमंत्रण मिलने से पहले बांद्रा और फिर मलाडा के एक होटल में रखा था।


बुधवार को भी हुई थी बैठक 
बुधवार को कांग्रेस-एनसीपी के नेताओं ने बैठक की थी जिसमें सीएमपी पर ही चर्चा हुई थी। इस बैठक में कांग्रेस और एनसीपी के बड़े नेता शामिल थे। एनसीपी नेता अजित पवार भी इस बैठक का हिस्सा थे। 


मुंबई में कांग्रेस-एनसीपी की बैठक में एनसीपी नेता जयंत पाटिल, अजित पवार, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, नवाब मलिक जबकि कांग्रेस की ओर से बालासाहेब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे, अशोक चव्हाण, माणिकराव ठाकरे शामिल हुए थे।


सरकार गठन पर गतिरोध
महाराष्ट्र में पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव के बाद से सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच मंगलवार शाम राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया। इसके बाद राज्य विधानसभा निलंबित अवस्था में रहेगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की रिपोर्ट पर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की थी।


राष्ट्रपति शासन से भाजपा को नुकसान : शाह
महाराष्ट्र के सियासी हालात पर चुप्पी तोड़ते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने शिवसेना पर हमला करते हुए कहा था कि प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगने से भाजपा का नुकसान हुआ। भाजपा नहीं चाहती कि मध्यावधि चुनाव हों। हम तो शिवसेना के साथ सरकार बनाने को तैयार थे, जनता के साथ विश्वासघात हमने नहीं किया।


अमित शाह ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के मुद्दे पर शिवसेना के रवैये पर भी सवाल उठाए। शाह ने कहा कि इससे पहले किसी भी राज्य में सरकार बनाने के लिए 18 दिन का समय नहीं दिया गया था। राज्यपाल ने विधानसभा का समय खत्म होने के बाद ही राजनीतिक दलों को बुलाया। न शिवसेना, न कांग्रेस और न ही एसीपी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। अगर आज की तारीख में किसी के पास नंबर हैं तो वह राज्यपाल के पास जा सकता है।


बेटियों ने दिया पिता की अर्थी को कंधा

जांजगीर चांपा। जिले के मालखरौदा ब्लॉक के नरियरा में 4 बेटियों ने एक बड़ी मिसाल कायम की है, जहां चारों बेटियों ने अपने पिता की अर्थी को कंधा भी दिया और मुखाग्नि भी दी। कहते है बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं होता ऐसा ही एक मामला मालखरौदा के ग्राम नरियारा में देखने को मिला, जिस पिता के कंधों पर खेल कर चारों बेटियां बड़ी हुई थी। उसी पिता की अर्थी को चारों बेटियों ने कंधा भी दिया और मुखाग्नि देकर पुत्र का दायित्व भी निभाया। दरसअल नारियारा निवासी धर्मदास कुर्रे का निधन हो गया था, जिनकी अंतिम यात्रा निजी निवास से निकली थी। जब चारों बेटियां अपने पिता की अर्थी को कंधे पर लेकर निकली तो देखने वालों की भीड़ लग गई। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद हर किसी व्यक्ति की आंखे नम थी। वहीं बेटियों ने एक नई मिशाल कायम की है। बेटियों का कहना था कि वह किसी ऐसे शास्त्र को नहीं मानती जो बेटे और बेटी में फर्क करता है। हमारे पिता ने कभी फर्क नहीं किया। हमारा सौभाग्य है कि हमें अपने पिता का अंतिम संस्कार करने का मौका मिला है।


आॕड-ईवन बढाने पर सोमवार को फैसला

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर लागू की गई ऑड-ईवन स्कीम का आज आखिरी दिन है। लगातार खराब होती वायु गुणवत्ता को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि दिल्ली सरकार द्वारा ऑड-ईवन की अवधि बढ़ाई जा सकती है। हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ऑड-ईवन की अवधि बढ़ाई जाएगी या नहीं, इसपर सोमवार को फैसला लिया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत में केजरीवाल ने बताया कि अगले दो दिनों में हवा कुछ साफ होने के आसार हैं, ऐसे में वह जबरन दिल्लीवालों पर ऑड-ईवन थोपना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि अगर अगले दो-दिनों में स्थिति नहीं सुधरी को सोमवार को ऑड-ईवन पर फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह पराली का जलाया जाना है।


मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में सेप्टिक टैंकों की सफाई के लिए एक नई योजना शुरू की जा रही है, जिसके तहत ट्रक आएगा और टैंक की सफाई करवाई जा सकती है। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 466 पर गंभीर श्रेणी में रहा और दिल्ली में लगातार चौथे दिन जहरीली धुंध की चादर छाई रही जिसके कारण लोग गला खराब होने, आंखों में खुजली होने, सांस लेने में समस्या होने और सूखी खांसी जैसी परेशानियों से जूझते रहे। बाल दिवस के अवसर पर कई बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरूवार को पत्र लिखकर उनसे वायु प्रदूषण कम करने के उपाय करने का आग्रह किया था।


झारखंड चुनाव में सिंधिया को बनाया स्टार

झारखंड विधानसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी,स्टार प्रचारक बनाया गया।
शेख़ नसीम 


भोपाल! कांग्रेस हाई कमान ने आज झारखंड में होने वाले विधानसभा सभा चुनाव के मद्देनजर अपनी स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी हैं।


इस सूची में सोनिया गांधी,राहुल गांधी,मनमोहन सिंह,गुलाम नबी आजाद,अधीर रंजन सिंह,रणदीप सिंह सुरजेवाला,मुकुल वासनिक भूपेश पटेल,अशोक गहलोत के साथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ और कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी गई हैं।


सिंधिया के अलावा उनके कट्टर समर्थक और मध्य प्रदेश के वनमंत्री उमंग सिंघार को भी पार्टी हाई कमान ने स्टार प्रचारकों की सूची में स्थान दिया हैं लेकिन आज जारी हुई पहली सूची में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और मध्य प्रदेश के पूर्व  मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का नाम नही हैं। उम्मीद हैं की कांग्रेस अपनी तीन सूची और जारी करेगी जिसमे इन दोनों बड़े नेताओं के नाम शामिल होंगे।


ट्रेन में बेटे को जिंदा जलाने का प्रयास

बिलासपुर। डोंगरगढ़-गेवरारोड पैसेंजर ट्रेन में एक पिता ने अपने ही बेटे को जिंदा जलाने का प्रयास किया। उसलापुर स्टेशन की इस घटना के दौरान यात्रियों ने युवक को जैस-तैसे उसके पिता से बचाया। आग से युवक बुरी तरह झुलस चुका था। आनन फानन में युवक को सिम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।


उसलापुर में खड़ी ट्रेन में रात 11 बजे यात्रियों को ट्रेन के अंदर से चिखने- चिल्लाने की आवाज आई। पास मौजूद लोगों ने देखा एक बालक जल रहा था। उसके शर्ट में आग लगी थी। उसे जलता देख यात्रियों की भीड़ दौड़ी और किसी तरह आग को बुझा लिया गया।


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...