शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

हथियारों की आपूर्ति पर जताई सहमति

नेतन्याहू ने यूएई में अमेरिकी हथियारों की आपूर्ति पर जताई सहमति।


तेलअवीव। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को हथियार बेचने की अमेरिकी प्रशासन की योजना पर निजी रूप से सहमति जताई है।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने अगस्त में एक बयान जारी कर कहा कि इजरायल-यूएई शांति समझौते के तहत यूएई में अमेरिकी हथियारों की आपूर्ति पर इजरायल की सहमति शामिल नहीं थी। अरब देशों, जिनमें वे देश भी शामिल हैं जिन्होंने इजरायल के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, को एफ -35 और अन्य आधुनिक हथियार बेचे जाने पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू के विरोध करने की उम्मीद थी।
न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार ने अपने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय की तरफ से दिया गया सार्वजनिक बयान सही नहीं था। सूत्रों के अनुसार नेतन्याहू की पिछले सप्ताह यरुशलम में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ बातचीत के बाद हथियारों के संभावित सौदे के खिलाफ उनकी शिकायतें दूर हाे गयी थी। अमेरिका यूएई को कथित तौर पर एक इलेक्ट्रॉनिक युद्धक विमान ईए -18-जी ग्रोलर बेचना चाहता है।
उल्लेखनीय है कि इजरायल और यूएई ने अमेरिका की सहभागिता से पिछले महीने एक ऐतिहासिक समझौता किया। इस समझौते के तहत अन्य पहलुओं के अलावा इजरायल को वेस्ट बैंक पर नियंत्रण करने की योजनाओं को ठंडे बस्ते में डालना होगा। दोनों देश आने वाले सप्ताह में निवेश, पर्यटन, सुरक्षा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर करने की योजना बना रहे हैं। दो मुख्य फिलिस्तीनी संगठनों फतह और हमास ने इन समझौतों को अस्वीकार कर दिया है।           


जापान में 5.0 तीव्रता का आया 'भूकंप'

जापान में 5.0 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं।


टोक्यो। जापान के फुकुई प्रांत में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह 9.10 बजे आए। इनका केंद्र उत्तर में 36.1 डिग्री अक्षांश और136.2 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रहा और 10 किलोमीटर की गहराई पर रहा।
फिलहाल किसी के घायल होने या कोई नुकसान होने की खबर नहीं है।             


विस्फोट में 9 महिलाओं की मौत, कई घायल

तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, नौ महिलाओं की मौत, कई घायल।


कुड्डालोर। तमिलनाडु में कुड्डालोर जिले के कारुमबुड़ी में शुक्रवार को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से नौ महिलाओं की मौत हो गयी जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल गये। सूत्रों के मुताबिक फैक्ट्री की मालकिन गंधिमति और उसकी पुत्री तथा 13 अन्य लोग दीवाली पर्व के लिए पटाखा फैक्ट्री का काम शुरू करने गये थे। इससे पहले वे सभी पूजा करने बैठे थे।
इसी दौरान वहां पिछले साल बने पटाखों के भंडार में अचानक आग लग गई जिससे वहां भयंकर विस्फोट हो गया। विस्फोट से गंधिमति और चार अन्य की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे पुलिस और अग्निशमन दल ने अन्य लोगों को बचाया और चिदम्बरम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चार और महिलाओं की मौत हो गयी। शेष घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक तहकीकात कर रही है।             


इंस्टाग्राम-टिकटोक की जगह लेने की कोशिश

फेसबुक ने शुरू किया इंस्टाग्राम रील्स, टिकटॉक की जगह लेने की कोशिश।


नई दिल्ली। चीनी ऐप टिकटॉक की गैरमौजूदगी में लाखों भारतीय अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के लिए नए मंच की तलाश में हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए फेसबुक ने अपना शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप इंस्टाग्राम रील्स भारत में शुरू कर दिया। रील्स टैब नेवीगेशन बार पर एक नया टैब होगा, जो इंस्टाग्राम में एक्सप्लोर टैब को रिप्लेस कर देगा।
रील्स के माध्यम से आप 15 सेकेंड का मल्टीक्लिप वीडियो और ऑडियो रिकार्ड तथा एडिट कर सकते हैं। साथ ही आप इसमें नए इफेक्ट्स और क्रिएटिव टूल्स के माध्यम से वैल्यू एडिशन कर सकते हैं। फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म-इंस्टाग्राम ने इसी महीने की शुरुआत में रील्स की टेस्टिंग शुरू की थी।
फेसबुक इंडिया के निदेशक (पार्टनरशिप्स) मनीष चोपड़ा ने कहा, “भारत पहला ऐसा देश है, जहां हम रील्स शुरू कर रहे हैं। हमने यहां काफी क्रिएटिविटी देखी है। हमें आशा है कि लोग रील्ड को एन्जॉय करेंगे।” रील्स को अभी यूरोप में नहीं शुरू किया गया है।
टिकटॉक के जाने के बाद इंस्टाग्राम रील्स युवा भारतीयों का सबसे पसंदीदा ऐप बन गया था। एक शोघ के मुताबिक 18 से 29 साल के बीच के 10 में सात भारतीय इसे पसंद करते हैं और उनका कहना है कि वे वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म के तौर पर उपयोग में लाना चाहते हैं।
टिकटॉक चीनी ऐप है और इसके बैन के बाद भारतीय भारत में बने या सीधे तौर पर गैर चीनी ऐप्स यूज करना चाहते हैं। 68 फीसदी टिकटॉक कंटेंस क्रिएटर्स का कहना है कि वे आने वाले समय में भारतीय या फिर नॉन-चाइनीज वीडियो शेयरिंग ऐप उपयोग में लाएंगे।             


राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश संक्रमित

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां कोरोना संक्रमित।


जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष डा. सतीश पूनियां भी वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। डा. पूनियां ने स्वयं सोशल मीडिया पर यह जानकारी देते हुए कहा “कल जोधपुर जिले के प्रवास से आने के बाद कोराना की जांच कराई यद्यपि मुझे लक्षण नहीं थे लेकिन मेरी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है और डाक्टरी सलाह पर मैंने स्वयं को घर पर ही आइसोलेट किया है।”
उन्होंने कहा कि गत दिनों उनके संपर्क में आए लोगों को भी अपना परीक्षण करवा लेना चाहिए। पूनियां के कोरोना पॉजीटिव पाये जाने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा ‘‘मुझे डा. पूनियां की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव पाये जाने की जानकारी मिली है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
विधानसभा अध्यक्ष डा. सीपी जोशी ने भी ट्वीट कर कहा कि पूनियां के कोरोना पॉजिटिव होने का समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह शीघ्र स्वस्थ हो। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी एवं अर्जुन राम मेघवाल, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद हनुमान बेनीवाल,राजेन्द्र गहलोत, किरोड़ी लाल मीणा, रामचंद्र बोहरा सहित कई सांसद, विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी पूनियां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
इसी प्रकार पूर्व मंत्री एवं विधायक विश्वेन्द्र सिंह ,विधायक वासुदेव देवनानी, किरण माहेश्वरी, नारायण बेनीवाल सहित कई विधायकों एवं कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी तथा अन्य कई नेताओं ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। डा पूनियां बुधवार को जोधपुर जिले के दौरे पर गये थे। जिले के फलौदी में जोधपुर देहात के पूर्व जिलाध्यक्ष राधकिशन थानवी के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।
कोरोना संक्रमित थानवी का जोधपुर एम्स में निधन हो गया था। इसके बाद वह ओसियां तहसील के मांडिया गांव जाकर किसान आंदोलन के दौरान तबीयत बिगड़ने से अपनी जान गंवाने वाले युवा किसान नेता पुखराज डोगियाल के परिजनों को भी ढांढस बंधाया था। डोगियाल की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली थी। इस दौरान पूनियां से भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित कई लोग संपर्क में आये थे। उन्होंने जोधपुर में प्रेस वार्ता भी की थी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, विधायक पब्बाराम विश्नोई, हमीर सिंह, रफीक खान, राम लाल जाट, अशोक लाहोटी एवं अर्जुन लाल जीनगर आदि भी कोरोना पीड़ित पाए गए थे।             


'चुनाव' के साथ होगें राज्यों के उपचुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव के साथ होंगे विभिन्न राज्यों के उपचुनाव।


नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के समय ही विभिन्न राज्यों की 65 सीटों के लिए उपचुनाव कराने का फैसला किया है। आयोग ने शुक्रवार को विज्ञप्ति में कहा कि विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं की 64 सीटों और एक संसदीय सीट पर उपचुनाव बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही कराए जाएंगे।
गौरतलब है कि 29 नवंबर से पहले बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होनी है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि शुक्रवार को इन सीटों के उपचुनाव के बारे में आयोग की बैठक हुई और उसमें विभिन्न राज्यों के मुख्य सचिव, मुख्य चुनाव अधिकारियों आदि की रिपोर्ट और सुझाव पर विचार-विमर्श किया गया तथा वहां होने वाली बारिश के अलावा कोविड-19 को भी ध्यान में रख कर यह फैसला किया गया कि बिहार विधानसभा के चुनाव के आसपास ही इन सीटों के लिए भी उपचुनाव होंगे।
आयोग ने कहा है कि आयोग उचित समय पर जल्द ही बिहार विधानसभा चुनाव और इन सीटों के उपचुनाव की घोषणा करेगा।               


आस्था के आगे कमजोर दिखा 'कोरोना'

श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में लगाई आस्था की डुबकी


प्रशांत शर्मा


डलमऊ/रायबरेली। एक तरफ जहां कोरोना कहर चरम पर है तो वहीं दूसरी ओर भाद्र पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गंगा नदी में स्नान करने के लिए स्नान घाटों पर जबरदस्त भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाकर मन्नते मांगी। यहां भक्तों की आस्था के आगे कोरोना का कहर बौना साबित हुआ। 


आपको बता दें कि, भाद्र मास की पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मंगलवार को स्नान घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही, श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान करने के लिए स्नान घाटों पर 1 दिन पूर्व ही अपना डेरा डाल लिया था। मंगलवार की अर्धरात्रि से ही श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के जयकारों के साथ गंगा नदी में स्नान करना प्रारंभ कर दिया, प्रातकाल होते-होते स्नान घाटों पर जबरदस्त भीड़ लगी रही। उधर पुलिस प्रशासन की मुराई बाग चौराहे से लेकर स्नान घाटों के मुख्य मार्गों पर चप्पे-चप्पे पर तैनात रही। जिससे विभिन्न क्षेत्रों एवं जनपदों से आने वाले श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से परेशान नही होना पड़ा। सुबह करीब 7:00 बजे से लेकर 10 के बीच दूरदराज से श्रद्धालुओं का आवागमन प्रारंभ हो गया।           

पंजाब की बेटी ने 'इटली' में लहराया परचम

रोम। पंजाब की बेटी ने इटली में समूह भारत निवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। दरअसल, इटली में पंजाब से आकर बसे पंजाबी परिवार की होनहार बेटी सरेना ने इटली के स्थानीय पुलिस में भर्ती होकर माँ-बाप का भी नाम रौशन किया है। जानकारी मुताबिक 49 पोस्टों के लिए 1500 के करीब कैडीडेट पहुँचे, जिनमें पहले नंबरों में पंजाबी महिला सरेना का नाम आया है। सरेना को इटली की पहली पंजाबी महिला लोकल पुलिस में भर्ती हुई होने का मान प्राप्त हुआ है। पंजाब की होनहार बेटी सरेना इटली के हरदयाल और कृष्णा की बेटी है, जिसने 2017 में कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री 100 में से 100 नंबर हासिल किये थे। पंजाब के गाँव वीर बंसियां तहसील फिलौर के साथ संबंधी  परिवार के तीन बच्चे, जिन में मलिक लड़का और सेरेना और जेसिका लड़कियाँ हैं। इन 3 बच्चों को हरदयाल ने नाम सिर्फ़ उच्च मानक विद्या पढ़ाई ही नहीं बल्कि डा. भीमराव अम्बेडकर साहब जी के मिशन प्रति भी पूरी तरह जागरूक किया है। जहाँ सरेना इटली भर में नयी मिसाल कायम कर पंजाब के लिए मान का पात्र बनी है।                  


ताइवान से छिप दोस्ती कर रहा 'पाक'

बीजिंग/ इस्लामाबाद/ ताइपे। चीन को अपना 'आयरन ब्रदर' बताने वाला पाकिस्‍तान अब पेइचिंग के दुश्‍मन ताइवान से चुपके-चुपके दोस्‍ती बढ़ाने में जुट गया है। पाकिस्‍तान ताइवान के साथ व्‍यापार बढ़ाने की फिराक में लगा है। गत दो सितंबर को मिस्र की राजधानी काहिरा में पाकिस्‍तान की व्‍यापार अधिकारी स‍िदरा हक ने स्‍थानीय ताइवानी ट्रेड सेंटर के दौरे की तस्‍वीर पोस्‍ट की थी। इसमें ट्रेड सेंटर के डायरेक्‍टर माइकल येन भी नजर आ रहे हैं।
स‍िदराह ने कहा कि उनके और माइकल के बीच पाकिस्‍तान और ताइवान व्‍यापारिक संबंधों को मजबूत बनाने और स्‍थानीय बिजनस मार्केट के बारे में सूचनाएं साझा करने पर बातचीत हुई। सिदरा हक ने उत्‍साह में आकर यह पोस्‍ट तो कर दिया लेकिन बहुत जल्‍द ही उन्‍होंने इसे डिलीट भी कर दिया। माना जा रहा है कि चीन के डर से पाकिस्‍तानी अधिकारी ने अपनी पोस्‍ट को डिलीट कर दिया।           


अकेले ड्राइविंग करने पर मास्क जरूरी नहीं

बाइक, साइकिल या कार अकेले चले जा रहे हैं तो जरूरी नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जानिए मार्गदर्शक


नई दिल्ली। अगर आप कार, बाइक या फिर साइकिल से अकेले जा रहे हैं तो वर्क लगाने की कोई ज़रूरत नहीं है। स्पर्श लगाना तभी अनिवार्य है जब आप कई लोगों के साथ आ रहे हैं।
राज्यों में अक्सर ऐसे मामले तेजी से सामने आ रहे हैं कि बिना पूछे लगाकर बाइक, कार या साइकिल चलाने पर पुलिस वाले चेकिंग के दौरान अभिलेख काट दे रहे हैं। लोग भी इसी दहशत के चलते संकाय पहनकर निकल रहे हैं। हालांकि स्वेच्छा से संकाय पहनना खराब नहीं है लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय की ऐसी कोई अनिवार्य गाइडलाइन नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने ऐसा स्पश किया है। उनके प्रमुख समाचार पत्रों में दिए गए बयान के अनुसार अकेले व्यक्ति का केवल इसलिए संयोजन नहीं किया जा सकता है कि वह बेकार नहीं पहनेगी।           


दिमागी बुखार से दो बहनों की हुई मौत

दिमागी बुखार से एसटीएच में दो बहनों की मौत।


हल्द्वानी। कोरोना महामारी से जूझ रही उत्तराखंड में अब दिमागी फू ने दस्तक दी है। इस बीमारी को जापानी इंसेफलाटिस भी कहा जाता है। आज रात हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में दिमागी फू से पीड़ित दो सगी बहनों की मौत हो गई। दोनों बहने खटमा के रहने वाले थे। बड़ी बहन की उम्र 8 साल और छोटी की 6 साल बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खतमा के सिसैया गांव के रहने वाले सुनील कुमार की दो बेटियों करिश्मा और अर्चना में दिमागी बुखार के लक्षण दिखाई पड़े थे। उन्हें लगातार बुखार आ रहा था। स्थानीय चिकित्सकों को दिखाने के बाद भी जब दोनों बहनों का बुखार नहीं उतरा तो बच्चों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वार लाया गया। करिश्मा और अर्चना नाम की दोनों बहनों को 27 अगस्त को एसटीएच हल्द्वानी लाया गया था। यहां हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया।


            


सीएम ने जारी किया अपना 'हेल्पलाइन नंबर'

अगर आपको कहीं कोई सरकारी तौर पर दिक्कत आ रही है तो सीधे करें मुख्यमंत्री से शिकायत। सीएम ने जारी किया अपना यह हेल्पलाइन नंबर।


पंकज कपूर


देहरादून। कोरोना काल में सरकारी अव्यवस्थओं की बढ़ती शिकायतों कर लगाम कसने के लिए मुख्यंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ी पहल की है। उन्होंने जन सुविधा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है, जिसमें अब अगर किसी को भी शिकायत है और अधिकारी लेवल पर उसकी सुनवाई नहीं हो रही है तो वह सीधे समन्धित नम्बर पर फोन करके मुख्यमंत्री से शिकायत कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोना काल में जन सुविधा के लिए हेल्प लाईन नम्बर 7895322390 जारी किया है। उन्होने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 के उपचार या अन्य समस्या होती है तो वे उनसे इस हेल्प लाईन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होने कहा कि सरकार कोविड-19 को लेकर बेहद सजग व संजीदा है तथा मरीजों के उपचार हेतु संसाधन की कोई कमी नही है। उन्होने लोगो से अपील की है कि सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नियमों का गम्भीरता से पालन करें तथा समाजिक दूरी, मास्क सेनिटाइजर का उपयोग करें तथा कोरोना को हराने के लिए पूरी सावधानियां बरते।              


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...