अकांशु उपाध्याय
लखनऊ। जातिगत राजनीति की पुरानी जंजीरों को तोड़ दिया, लेकिन लगता है कि यह वापस लौट रही है। राजनीतिक दलों, जिन्होंने जातियों के वोट बैंक बनाकर अपने समीकरण बनाए रखे हैं, ने फिर से पुराने पैटर्न का पालन करने के प्रयास जारी किए हैं। लेकिन इस बार केंद्र में 'ब्राह्मण ’हैं। पहले कांग्रेस ने उन्हें अपने जाल में फंसाया, फिर समाजवादी पार्टी ने परशुराम की मूर्ति का पासा फेंका और अब बसपा भी उन्हें लुभाने की कोशिश कर रही है।
यूपी में पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के इर्द-गिर्द घूमती विपक्ष की राजनीति में अचानक ब्राह्मण प्रेम का कोई संयोग नहीं है।
2014 के बाद, बदली स्थिति ने जातिवाद और सांप्रदायिकता के टुकड़े डालकर सत्ता हासिल करने के समीकरण बिगाड़ दिए हैं। पिछले 3 चुनावों (लोकसभा और विधानसभा) में, बीजेपी के पक्ष में दिखाए गए ब्राह्मणों की एकजुटता ने विपक्ष की बेचैनी बढ़ा दी है। भाजपा ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की नींव रखकर इस चिंता को बढ़ा दिया है। न केवल ब्राह्मण, बल्कि हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण का खतरा विपक्ष को सतर्क कर रहा है। ऐसी स्थिति में, ध्रुवीकरण में जाति के माध्यम से छोटे छेद बनाने का प्रयास किया गया है।
कांग्रेस कई महीनों से ब्राह्मण वोट बैंक की राजनीति की मदद से अपने पुराने दलित-मुस्लिम-ब्राह्मण गठजोड़ को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रही है, इसलिए बीएसपी ने भगवान परशुराम की एक बड़ी प्रतिमा और शोध संस्थान की घोषणा करके सपने संजोना शुरू कर दिया है। दूसरी ओर, ब्राह्मणों के आशीर्वाद से 2007 में पूर्ण बहुमत प्राप्त करने वाली मायावती ने भगवान परशुराम की प्रतिमा और अस्पताल की भी घोषणा की, यह संकेत देते हुए कि यह विपक्षी पार्टी इस वोट बैंक को खींचने और बढ़ाने के लिए है।
विपक्षी राजनीतिक दलों में ब्राह्मण वोटों को लेकर बेचैनी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा रहा है कि विकास दुबे जैसे बाहुबली के एनकाउंटर में केवल उसके 'ब्राह्मण' को ही बढ़ावा दिया जा रहा है। एक दिन पहले, मुख्तार के शूटर राकेश पांडेय उर्फ हनुमान पांडे का एनकाउंटर भी इसी तरह का प्रयास करता रहा है। ऐसे में यह भाजपा के लिए अपनी किलेबंदी को मजबूत करने के लिए दिया गया है। भाजपा के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक का कहना है कि दोनों सरकारों में ब्राह्मणों पर न केवल अत्याचार हुए, बल्कि उन्हें अपमानित करने का कोई अवसर नहीं छोड़ा गया। लेबर वेलफेयर बोर्ड के अध्यक्ष सुनील भराला ने भी ब्राह्मणों पर एसपीए-बीएसपी सरकार में उपेक्षा का आरोप लगाया।