बुधवार, 27 मई 2020

फिर 2 हफ्ते तक बढ़ेगा 'लॉक डाउन'

नई दिल्ली। कोरोना संकट के मद्देनजर लॉकडाउन के पांचवें चरण का खाका अभी ,से तैयार किया जा रहा है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, लॉकडाउन 5.0 के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही मन की बात कर सकते हैं। लॉकडाउन के पांचवें चरण में कोरोना प्रभावित 11 शहरों को छोड़कर बाकी देश में छूट का दायरा बढ़ाया जा सकता है।


सूत्रों का कहना है कि लॉकडाउन का पांचवा चरण 11 शहरों पर केंद्रित होगा, जिसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, ठाणे, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत और कोलकाता शामिल हैं। इन शहरों में देश के कुल कोरोना केस का 70 फीसदी से अधिक केस है। 5 शहरों (अहमदाबाद, दिल्ली, पुणे, कोलकाता, मुंबई) में तो कुल केस के 60 फीसदी मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।


लॉकडाउन के पांचवें चरण में केंद्र की ओर से धार्मिक स्थलों को खोलने की छूट दी जा सकती है, लेकिन नियम और शर्तें लागू रहेंगी। धार्मिक स्थल पर कोई भी मेला या महोत्सव मनाने की छूट नहीं होगी। साथ ही अधिक संख्या में लोग इकट्ठा नहीं होंगे। मास्कर पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगा। लॉकडाउन 5.0 के दौरान सभी जोन में सैलून और जिम को खोलने की इजाजत दी जा सकती है, सिर्फ कंटेनमेंट जोन छोड़कर। हालांकि, इस चरण में किसी स्कूल, कॉलेज-यूनिवर्सिटी को खोलने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। साथ ही माल और मल्टीप्लैक्स को भी बंद रखा जा सकता है।


तुझे कीड़े पड़ जईयो 'संपादकीय'

तुझे कीड़े पड़ जईयो   'संपादकीय'

संपूर्ण विश्व कोरोना वायरस कोविड-19 के कहर से त्रस्त है। विश्व के महानतम जीव वैज्ञानिक, औषधि विज्ञान पर अनुसंधानरत है। लेकिन सब असमंजस के बीच भंवर में खड़े एक दूसरे को आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। सामर्थ और शक्ति को धारण करने वाले राजनेताओं में बौखलाहट बढ़ती जा रही है। इसका प्रभाव हमारे देश में भी कम नहीं है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व सार्वजनिक वक्तव्य में बौखलाहट के स्पष्ट साक्ष्य मिले हैं। उन्होंने देश की कुल आबादी से कई करोड़ की गिनती खत्म कर दी। उनकी दृष्टि में भारत में केवल 130 करोड़ की ही आबादी रहती हैं। शायद अब उन्हें इस बात का आभास हो गया है कि सृष्टि का संचालन नियति पर ही निर्भर रहता है, जो मानव विवेक से अत्यंत सुदूर और निर्धारित बना रहता है। इसके विपरीत उचित समय पर संतुलित निर्णय लेकर दूरगामी दृष्टिकोण का प्रमाण भी प्रधानमंत्री के द्वारा दिया है। किंतु सफलता और असफलता के बीच कठोर निर्णय क्षमता के साथ-साथ दृढ़ इच्छाशक्ति भी आवश्यक है। जिसका वर्तमान में प्रधानमंत्री में अभाव प्रतीत किया जा रहा है। राष्ट्रीय नीति और नीति का राष्ट्रीयकरण करने में देश के प्रधानमंत्री के हाथ खाली असफलता लगी है। हो सकता है यह कार्य सिद्धि से प्राप्त परिणाम का ही स्वरूप है। देश के प्रत्येक नागरिक ने प्रधानमंत्री के कथन अनुसार वैशाख माह में दीपावली मनाई और उसके पश्चात थाल-थाली और तस्करी भी खूब बजाई। देश की गरीब जनता ने पीड़ाकारी कष्टों को अपना भाग्य मानकर स्वीकार कर लिया।

परंतु लाखों लोग इस महामारी के परिवेश और शंकाग्रस्त-भयकारी राजनैतिक योजनाओं से त्रस्त है। इतने त्रस्त है कि उनकी पीड़ा का आभास हृदय विदारक है। भारत में कई ऐसी प्रजातियां हैं जिन्हें खानाबदोश कहे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। ऐसे लोग निर्वाचन प्रणाली से भी मुक्त रहते हैं। लेकिन वह वास्तविक रूप से मूल भारतीय हैं। उनके विषय में वर्तमान सरकार की उदारता इतिहास में कालिख बनकर रहेगी। इतने लंबे समय तक लॉक डाउन से निर्मित व्यवस्था में जीवन यापन, वह भी बिना किसी सरकारी सहायता के, यह अभूतपूर्व है। किंतु शायद अब उनके इस साहस और धीरज दोनों ने ही जवाब दे दिया है। 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान में एक मां का करूण ह्रदय तपती धूप में अपने बच्चे के सूखते गले को, अपने आंसुओं से तृप्त करना चाहती है। भूख और प्यास से बेहाल उस मां के हृदय से लरज़ती हुई आवाज में यह शब्द निकलते हैं। जिन्हें संभवत: मैं जीवन भर नहीं भूल पाऊंगा।

'रे मोदी, तुझे कीड़े पड़ जईयो'। क्या आबादी की कम होने वाली गिनती की शुरुआत, इन्हीं लोगों से होती है?

राधेश्याम 'निर्भयपुत्र'

'लॉक डाउन' में धरना प्रदर्शन, आंदोलन

पटना। कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौरान भी बिहार में  राजनीति चरम पर है। प्रदेश  की सभी विपक्षी पार्टियां सरकार पर लगातार हमलावर है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व आरएलएसपी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा भी प्रदेश की नीतीश सरकार के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले हुए है। उपेन्द्र कुशवाहा लॉकडाउन के दौरान सीएम का पुतला दहन और धरना प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम करने  के बाद आज एकबार फिर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित अपने प्रदेश कार्यालय के बाहर धरना पर बैठे है।अपने   इस धरना को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि प्रवासी मजदूर जो बिहार आ रहे हैं उन्हें क्वारेंटाइन करने के लिए जो सेंटर बनाए गये है उसकी स्थिति बद से बदत्तर है। क्वारेंटाइन सेंटर पर किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं है। उन्होंने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता  है कि  आए दिन प्रदेश के  किसी न किसी जिले से  क्वारेंटाइन सेंटर पर हंगामे की खबर सामने आ रही है। श्रमिक को अन्य सुविधाएं की बात तो दूर उन्हें समय पर खाना भी नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में छात्रों, किसानों और आमजनों का हाल भी बेहाल है। उन्हें किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। अपराध अपने  चरम पर है।  


हमने पहले भी मुख्यमंत्री को इन सभी बातों  को लेकर सुझाव दिया था, लेकिन हमारे सुझाव पर मुख्यमंत्री ने कोई अमल नहीं किया। आरएलएसपी इन मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। सरकार जबतक हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है हमलोग लॉकडाउन का उल्लंघन और कानून को तोड़कर सड़क पर उतरने का यह करते रहेंगे।उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से निपटने में सरकार पूरी तरह फेल है। बदइंतजामी के कारण आमजनों का जीना दूभर हो चुका है। हमारे साथी सरकार के विरुद्ध बिहार भर में लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर धरना पर बैठे हैं। हमारी मांगें मान लेने तक सिविल नाफ़रमानी आंदोलन जारी रहेगा।


विवाद चलते, युवक को पीट किया घायल

पुराने विवाद के चलते युवक को पीटकर किया घायल

 

सुनील पुरी  

फतेहपुर। पुरानी विवाद के चलते युवक को पीट कर घायल कर दिया गया घायल युवक को लेकर परिजन पुलिस के पास पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मेडिकल के लिए भेजा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कंसा खेड़ा गांव में पुराने विवाद के चलते अवध बिहारी उम्र 26 वर्ष को गांव के कुछ लोगों ने पीटकर लहूलुहान कर दिया घायल युवक को लेकर परिजन कोतवाली पहुंचे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतिया पुलिस मारपीट की इस मामले में जांच कर रही है।

गाइडलाइन जारी, टेलरिंग की खुलेंगी दुकानें

प्रयागराज प्रशासन ने जारी किया नई गाइडलाइन अब से जूते-चप्पल, टेलरिंग की भी खुलेंगी दुकानें

 

प्रयागराज। बाजार खोलने की बुधवार से नई गाइडलाइन लागू होगी, जो 31 मई तक चलेगी नई व्यवस्था में प्रशासन ने कई और बाजारों को ट्रायल पर खोलने के साथ अन्य वस्तुओं की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी है। इसमें जूते-चप्पल, टेलरिंग, साइकिल आदि की दुकानें शामिल हैं बड़ी राहत देते हुए प्रशासन ने सभी तरह के फेरी और पटरी दुकानदारों को भी अनुमति दी है। दुकानें सुबह 7 से शाम 6 बजे तक ही खुलेंगी लाकडाउन-4 के अंतर्गत पहले सप्ताह में लागू व्यवस्था की अवधि शनिवार को ही खत्म हो गई थी, लेकिन त्योहार को देखते हुए मंगलवार तक के लिए इसे आगे बढ़ा दिया गया था अब बुधवार से बाजार खोलने की नई व्यवस्था लागू होगी एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया की अध्यक्षता में व्यापारियों के साथ हुई बैठक के बाद नई गाइडलाइन मंगलवार देर रात जारी कर दी गई इसके तहत पूरे जिले में सभी दिन खुलने वाली दुकानों की सूची बढ़ा दी गई है सिविल लाइंस,कटरा, सुलेमसराय के अलावा कई अन्य बाजारों को भी ट्रायल के तौर पर खोलने का निर्णय लिया गया है 31 मई के बाद लाकडाउन को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की ओेर से नए सिरे से निर्णय लिया जाएगा उसी के अनुसार आगे भी व्यवस्था लागू की जाएगी

एडीएम सिटी ने बताया कि वर्तमान में खुलने वाली दुकानों की समीक्षा के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है समिति की रिपोर्ट के आधार पर बाजार खोलने पर आगे निर्णय लिया जाएगा बैठक में सतीश चंद्र केसरवानी, संतोष पनामा, विजय अरोरा, विजय वैश्य,कुलदीप सोनी, सोहैल अहमद, सुशील खरबंदा,योगेश गोयल,मोहम्मद कादिर, शिवशंकर सिंह, विपुल मित्तल,रमेश केसरवानी,महेंद्र गोयल आदि मौजूद रहे।

पूरे जिले में प्रतिदिन खुलने वाली दुकानें (साप्ताहिक बंदी छोड़कर)

 

(1) हार्डवेयर-पेंट, लोहे की दुकान-सरिया- एंगेल आदि, सेनेटरी वेयर, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स उत्पाद,आटोमोबाइल,आटो पार्ट्स, टायर ट्यूब, फल,सब्जी,दूध, मेडिकल स्टोर, किराना स्टोर, आटो गैरेज (रिपेयरिंग कार्य गैरेज के अंदर किया जाएगा), टिंबर स्टोर, चश्मे की दुकान,बुक,स्टेशनरी एवं मोहर, फर्नीचर, प्लाईबोर्ड, माइका, ज्वेलरी, कास्मेटिक जनरल स्टोर, फोटो स्टेट, फोटो स्टूडियो, ग्लास, एल्युनियम फ्रेम, हाउसिंग मैटेरियल, जूते-चप्पल,टेलरिंग,फेरीवाले,पटरी की दुकानें सभी प्रकार की,साइकिल दुकान (संपूर्ण रूप से)

ट्रायल के तौर पर खुलेंगी दुकानें

खुल्दाबाद, रोशनबाग,नखास कोहना,बड़ी स्टेशन मार्केट, शाहगंज बाजार, राजापुर, चौक, खोवा मंडी, बहादुरगंज, चक जीरो रोड, राम भवन, तेलियरगंज, गोविंदपुर को छोड़ते हुए शहर एवं ग्रामीण तथा नगर पंचायत क्षेत्र की दुकानें रोस्टर के तहत खोली जाएंगी रोस्टर के तहत सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को संबंधित क्षेत्रों में मोबाइल, बर्तन एवं क्राकरी, प्रिंटिंग प्रेस एवं ड्राई क्लीनर्स, खेल एवं गिफ्ट आइटम की दुकानें खुलेंगी वहीं मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को कंप्यूटर एवं आईटी प्रोडक्ट्स, रेडीमेड गारमेंट्स (ट्रायल और एक्सचेंज की सुविधा नहीं होगी), वस्त्रालय एवं साड़ी की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है

खुलेंगे रेस्टोरेंट, सिर्फ होम डिलेवरी

 

(2) पूरे जिले में रेस्टोरेंट-किचेन की दुकानें रोजाना खुलेंगी,लेकिन वहां बैठकर खाना या नाश्ता नहीं किया जा सकेगा सिर्फ होम डिलेवरी की सुविधा होगी मिठाई की दुकानें भी खुलेंगी,लेकिन सिर्फ खरीदारी की सुविधा होगी* बस डिपो, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर संचालित कैंटीन आदि भी खुलेंगी, लेकिन सिर्फ होम डिलेवरी की अनुमति होगी

इन पर प्रतिबंध

 

(3)-सैलून, स्पा, ब्यूटी पार्लर, मसाज सेंटर की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस एवं सरकारी अधिकारियों के लिए उपयोग में लाई जाने वाली या लाकडाउन में फंसे पर्यटकों एवं क्वारंटीन करने के उपयोग में आने वाली सर्विसेज को छोड़कर अन्य सत्कार सेवाएं (हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज) भी प्रतिबंधित रहेंगी सिनेमा हाल, शापिंग मॉल, जिम, तरणताल, मनोरंजन पार्क,थियेटर,बार, सभागार, एसेंबली हाल तथा इस तरह के अन्य स्थान की गतिविधियां भी स्थगित रहेंगी।

रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी

मंत्री-विधायकों का होटल में ठहरना

राज्यमंत्री समेत 15 विधायकों का होस्टल में ठहरने का मामला,

अमित शर्मा

चंडीगढ़। हरियाणा एमएलए हॉस्टल में नियमों की अवहेलना कर कमरों का इस्तेमाल कर रहे विधायकों से अब 50 फीसदी किराया वसूल किया जाएगा। जिसमें एक राज्यमंत्री समेत 15 विधायक शामिल हैं। इनका 50 फीसदी किराया इनका माफ कर दिया है।

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने विधायकों द्वारा तीन दिन से ज्यादा हॉस्टल के कमरे ठहरने पर प्रति दिन 700 रुपए के हिसाब से किराया बताकर इन सभी को नोटिस भेजे थे। मामले का खुलासा तब हुआ जब स्पीकर ने एमएलए हॉस्टल का पूरा रिकॉर्ड मांगा। रिकॉर्ड में देखा गया कि कई एमएलए के नाम 15-15 दिन से एमएलए हॉस्टल के कमरें बुक हैं, जबकि एमएलए को तीन दिन से ज्यादा निर्धारित दर पर कमरे नहीं दिए जा सकते।

फूटा मजदूरों का गुस्सा, दर्ज किया विरोध

मजदूरी ना मिलने पर श्रमिकों का फूटा गुस्सा, काम बंद कर दर्ज कराया अपना विरोध
झांसी। झांसी जनपद के थाना बड़ागांव अंतर्गत ग्राम मडोरा में स्थित हैडलबर्ग सीमेंट कंपनी है जहां पर हजारों की संख्या में मजदूर कार्य करते हैं वही सभी लोगों को ज्ञात है की कोरोना काल में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा कहा गया किसी भी कंपनी द्वारा लॉकडाउन के समय का वेतन नहीं काटा जाएगा फिर भी इसके विपरीत डायमंड सीमेंट फैक्ट्री द्वारा उन मजदूरों को वेतन नहीं दिया गया इससे आक्रोशित होकर मजदूरों ने आज काम बंद कर दिया तथा नारेबाजी करने लगे। जब इस बारे में पत्रकारों ने कंपनी के एचआर से जानकारी चाहिए तो उन्होंने पत्रकारों को ही बिकाऊ बोल दिया तथा कहा कि 90 परसेंट मीडिया तो बिकाऊ होती है जिसका वीडियो वायरल हो चुका है।सूचना पाकर मौके पर सीओ सदर हिमांशु गौरव व थाना अध्यक्ष वीर सिंह अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मजदूरों को समझाया तथा उन लोगों से कहा गया कि आप लोग शांत रहें समाचार मिलने तक कंपनी के एचआर द्वारा सभी मजदूरों की मांग 15 जून तक पूरी करने का आश्वासन दिया गया है।
 विवेक राजोरिया केेे साथ मुकेश कुमार झा की रिपोर्ट


उत्तराखंड में संक्रमितो की संख्या -438

देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। उत्तराखंड के जनपद देहरादून 03, जनपद हरिद्वार में 06, जनपद पौड़ी गढ़वाल में 13 एवं जनपद टिहरी गढ़वाल में 16 कोरोना के मामले सामने आये है। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 438 हो गयी है।


स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 38 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 438 हो गयी है। आपको बताते चले कि अभी तक 79 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है।


छत्तीसगढ़ में 1,86000 लोग क्वॉरेंटाइन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 01 लाख 86 से अधिक लोग क्वारंटाइन सेंटरों में रखे गये है, वहीं 48141 लोग होम क्वारंटाइन में है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 मई की शाम को जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।


स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 19067 क्वारंटाइन सेंटर बनाये गये है, जिसकी क्षमता 700054 है। कल शाम तक की स्थिति में प्रदेशभर में बनाए गए इन सेंटरों में कुल 01 लाख 86 हजार 566 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इसी प्रकार 48141 लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 57479 संभावित लोगों की पहचान कर उनका सेंपल जांच किया गया है, जिनमें 55539 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 1580 लोगों की जांच जारी है। इसी प्रकार आई.आर.एल रायपुर में अब तक कुल 3826 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई है।


थाने में वायरस 10 पुलिसकर्मी संक्रमित

नई दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 हजार पार पहुच गई है। राजधानी में कोरोना के मामले बढ़कर 15257 हो गए। पिछले 24 घंटों में 792 नए मामले सामने आए. ये 24 घंटे में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। दिल्ली में कुल मौत 303 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 310 मरीज ठीक भी हुए हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 7264 हो गई है। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7690 है।


मालवीय नगर थाने में पहुंचा कोरोना
दिल्ली पुलिस में कोरोना संक्रमण का मामला अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी इसकी चपेट में आ चुके हैं। हाल ही में पता चला है कि अब कोरोना दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर थाने में पहुंच गया है। यहां 10-11 पुलिसकर्मी संक्रमित पाये जाने से हड़कंप मचा हुआ है।


दिल्ली में चांदनी महल थाने के बाद मालवीय नगर दूसरा ऐसा थाना है जहां 10-11 पुलिसकर्मी एक साथ कोरोना संक्रमित निकले हैं। हांलांकि इससे पहले कोरोना का कोहराम दिल्ली पुलिस की अशोक विहार पुलिस कालोनी में भी मच चुका है। यहां अभी भी तमाम कोरोना संक्रमित होम क्वारंटीन हुए हैं।


देश में कोरोना मामलों की संख्या 1,51,767 पहुंची
देश भर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1 लाख 51 हजार 767 हो गई है, जिसमें 83 हजार लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं। इधर बुधवार तक देश भर में कोरोना वायरस से 64,425 लोग स्वस्थ भी हो गए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार सुबह तक देश में 4,337 लोगों की मौत भी हो चुकी है।


अंडमान निकोबार और मिजोरम में अब तक कोरोना मुक्त राज्य बना हुआ है। जबकि बुधवार सुबह तक महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गये हैं। महाराष्ट्र में अब तक 54,758 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित बताये गए हैं, जबकि 16,954 लोग इस वायरस से स्वस्थ हो चुके हैं। यहां 1,792 लोगों की मौत हो चुकी है।


छोटे दुकानदारों को ले डूबा 'लॉक डाउन'

अतुल त्यागी

हापुड़। कोविड-19 महामारी मैं हुए लॉक डाउन के बाद लोगों ने सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन तो जरूर किया। लेकिन वही दुकानदारों का काफी नुकसान होता नजर आ रहा है।

दुकानदार सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन कोरोना वायरस से बचने के लिए दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर घरों में कैद हैं लेकिन जब अपनी दुकानों की सफाई करने के लिए दुकानदार अपनी दुकानों पर पहुंचे तो दुकानदारों का काफी नुकसान देखने को मिला। दुकान बंद रहने की वजह से बर्तन की दुकान मैं लगे लकड़ी के फर्नीचर में दीमक लग गई वहीं दूसरी तरफ जूते चप्पल की दुकानों में चूहों ने काफी नुकसान कर दिया इतना ही नहीं दुकान बंद रहने की वजह से चूहों ने दुकान में जबरजस्त तांडव मचाया जूतों के डब्बे तो काट ही दिए लेकिन जूतों को भी नहीं बख्शा जूते भी काट डाले।

 

 वहीं तीसरी तरफ हलवाईयों की दुकान बंद होने से काफी मात्रा में मावा रसगुल्ले बर्फी सहित कई प्रकार के मीठे भी दुकान बंद रहने की वजह से खराब हो गए। दुकानदारों ने बताया हम सरकार के दिए गए निर्देशों का पूरा पालन कर रहे हैं। लेकिन हमारी दुकान बंद होने की वजह से लाखों का नुकसान होता दिखाई दे रहा है। फिलहाल दुकानदार चिंतित होते हुए नजर आ रहे हैं पिलखुवा गांधी बाजार का मामला।

पुलिस विभाग के कई अधिकारी इधर-उधर

अश्वनी उपाध्याय

 गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में पुलिस विभाग के द्वारा कई अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले कर दिए गए हैं। अकेले जनपद गाजियाबाद में  पुलिस महानिदेशक के द्वारा एक एएसपी समेत 4 डीएसपी के तबादले कर दिए गए हैं।

ट्रेनिंग से वापस लौटे आईपीएस केशव कुमार को एएसपी साहिबाबाद का चार्ज दिया गया है। राकेश कुमार मिश्रा को सीओ फर्स्ट बनाया गया है। धर्मेंद्र सिंह चौहान को सीओ सदर बनाया गया । प्रभात कुमार को सीओ मोदीनगर का प्रभार दिया गया है। सीओ मोदीनगर रहे महिपाल सिंह सीओ कार्यालय बनाए गए हैं।

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...