बुधवार, 3 जून 2020

भारत-बांग्लादेश सीमा पर भूकंप के झटके

नई दिल्ली। भारत-बांग्लादेश सीमा के पास भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में आज सुबह करीब 7 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के तेज झटके आए। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है।


इन दिनों भारत में भूकंप के लगातार झटके महसूस किए जा रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार(29 मई) को फिर एक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिछले करीब डेढ़ महीने के दौरान दिल्ली में पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। दिल्ली में शुक्रवार(29 मई) को आए भूकंप का तीव्रता  रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई। हालांकि किसी भी जगह से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं आई।भूकंप का अधिकेंद्र हरियाणा के रोहतक के अटायल गांव में था। दिल्ली में पिछले करीब डेढ़ माह के दौरान चार भूकंप पहले आ चुके हैं। पहला भूकंप 12 अप्रैल को आया था। उसके बाद 13 अप्रैल, 10 मई और फिर 15 मई को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन भूकंपों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.2 से लेकर 3.5 तक रही। खास बात यह कि इन सभी भूकंपों का केंद्र उत्तर-पूर्वी दिल्ली में वजीराबाद और उत्तरी दिल्ली का वजीरपुर था।


इस बीच आज देश में चक्रवात ‘निसर्ग’ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक चक्रवात ‘निसर्ग’ के आज दोपहर से शाम के बी मुंबई से करीब 94 किमी की दूरी पर स्थित अलीबाग के पास टकराने की संभावना है।


लॉक डाउन-अनलॉक, योगीराज में अपराध

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लॉकडाउन हो या अनलॉक भाजपा राज में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, उन्हें खुली छूट मिली है। पुलिस कानून व्यवस्था संभालने के बजाय सत्ताधारियों के इशारे पर विपक्षियों को झूठे केसों में फंसाने में व्यस्त है। प्रदेश में भाजपा सरकार के चलते हर ओर अव्यवस्था और अराजकता है। चाहे वह कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में लारवाही हो या गरीबों, श्रमिकों वसामान्य जन की सुरक्षा की बात हो।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि प्रदेश में खूनी खेल चरम पर है और पुलिस तथा प्रशासन मौन धारण किए हुए है। कमिश्नरी व्यवस्था शुरू होने का भी कोई फायदा नहीं है। समाजवादी सरकार ने अपराध नियंत्रण की जो आधुनिकतम व्यवस्थाएं की थी उसे भाजपा सरकार ने ध्वस्त कर दिया है। पुलिस का आधुनिकीकरण रोक दिया है। प्रशासनिक शिथिलता और लापरवाही के कारण प्रदेश इस स्थिति को प्राप्त हो गया है।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में सबसे ज्यादा बदहाली किसानों की हुई है। क्रय केंद्रों का पता नहीं है। किसान अपने ट्रैक्टर ट्रालियां लिए खड़े हैं। न तो उनका गेहूं बिक रहा है और न ही चीनी मिलें उनका गन्ना ले रही हैं। सब्जी बोने वाले किसानों ने अपनी फसलें नष्ट कर दी हैं। मटर-चना उत्पादक किसानों को उत्पादन लागत भी नहीं मिली। कर्ज में डूबे किसानों को राहत देनेके बजाए भाजपा सरकार बैंकों और मिल मालिकों की मदद कर रही है।अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राजनीतिक साजिश और षड्यंत्र करती रहती है। इससे जनता को सावधान रहना पड़ेगा। यूपी ने देश को प्रधानमंत्री दिया। भाजपा की सरकार ने 3 एमओयू किए हैं, लेकिन क्या सरकार बताएगी किस उद्योगपति ने निवेश किया और उद्योगपति को किस बैंक ने कितना लोन दिया है। मुख्यमंत्री जितने निवेश की बात कर रहे हैं अगर उतना हुआ होता तो अब तक उत्तर प्रदेश में करोड़ों लोगों को नौकरियां मिल चुकी होती। आज हालत यह है कि पुराने उद्योग धंधे डूब रहे हैं। तीन साल की भाजपा सरकार में एक भी नया कारखाना नहीं लगा। अब सरकार श्रमिकों को भ्रमित करने के लिए नया आयोग की बात कर रही हैं।


खंडपीठ ने भर्ती प्रक्रिया फिर अटकाई

लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया फिर अटक गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। मामले की अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी। बता दे कि याचियों ने शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के 13 सवालों पर आपत्ति जताई थी।


याचिका का कहना था कि इन सवालों के उत्तर एनसीईआरटी की किताबों में कुछ और है जबकि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई आंसर सीट में उत्तर कुछ और है। जिस पर हाईकोर्ट ने एक जून को सुनवाई करते हुए अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। बुधवार को जस्टिस आलोक माथुर की बेंच ने अपना फैसला सुनाते हुए आदेश दिया कि अथ्यर्थी विवादित प्रश्नों पर अपनी आपत्तियों को एक सप्ताह के अंदर राज्य सरकार को भेजे और राज्य सरकार इन आपत्तियों को यूजीसी को भेजेगी। मामले की अगली सुनवाई के लिए 12 जुलाई की तारीख तय की गई है। कोर्ट के इस फैसले के साथ ही उत्तरमाला, संशोधित उत्तरमाला, परिणाम के लिए जिला विकल्प, जिला आवंटन, काउंसलिंग प्रक्रिया समेत सभी प्रक्रिया शून्य हो गई है।


बता दें कि हाईकोर्ट के इस फैसले से चयनित अभ्यर्थियों को झटका लगा है। बुधवार से प्रदेश के जिलों में काउंसलिंग शुरू हो गई थी और तीन से छह जून तक नियुक्ति पत्र भी दिए जाने थे। जब अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंचे तो उन्हें फैसले की जानकारी मिली। जिस पर काउंसलिंग सेंटर पर उनसे हस्ताक्षर करने और फिर वापस चले जाने के लिए कहा गया। दरअसल, प्रदेश की योगी सरकार भी भर्तियों को लेकर काफी उत्साहित थी और तप्परता दिखा रही थी लेकिन हाईकोर्ट के इस फैसले से सरकार को भी निराशा हुई है।


दो प्रदेश अध्यक्षों के नामों की घोषणा

अब होगी हरियाणा औऱ हिमाचल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम की शीघ्र घोषणा

राणा ओबराय

चण्डीगढ़। भाजपा आलाकमान करोना वायरस के चलते हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करने में पहले ही देरी कर चुका है। क्योकि वर्तमान अध्यक्ष का समय बहुत पहले ही पूरा हो चुका है। परंतु जैसे-जैसे देश और प्रदेश सामान्य गतिविधियों में हिस्सा लेने लगा है तो राजनीति कैसे पीछे रह सकती है। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने बीते कल तीन प्रदेश अध्यक्ष को बदल कर संकेत दे दिए हैं की हरियाणा और हिमाचल में भी शीघ्र ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा होगी। हरियाणा भाजपा में यूं तो अनेकों प्रदेश अध्यक्ष पद के दावेदार हैं परंतु मुख्य रूप से मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने विश्वासपात्र वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, सांसद संजय भाटिया व नायाब सैनी में से किसी एक को अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाना चाहते हैं। परंतु यदि जातिवाद औऱ तुजुर्बे की बात की जाए तो पूर्वमंत्री रामबिलास शर्मा, ओमप्रकाश धनखड़, कैप्टन अभिमन्यु पर आलाकमान भरोसा कर सकता है। यदि आलाकमान अनुसूचित जाति में से किसी को अध्यक्ष पद सौंपने की सोचता है तो कृष्ण बेदी मुख्यमंत्री और पार्टी की पहली पसंद होंगे। परन्तु हरियाणा भाजपा अध्यक्ष पद के लिए संघ की पहली पसंद पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी भी हो सकते हैं। इतना तो तय माना जा रहा है कुछ ही दिन में भाजपा आलाकमान हरियाणा व हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष कर ही देगी।

पुलवामा में 3 आतंकियों को ढेर किया

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। बुधवार को पुलवामा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। कंगन गांव में छिपे होने की सूचना के बाद यह एनकाउंटर शुरू किया गया था। एहतियातन पुलवामा में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। इससे पहले पुलवामा जिले के ही त्राल में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को दो आतंकियों को मार गिराया था। अवंतीपोरा के साईमोह गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। जवानों ने आतंकियों से हथियार डालने की बात कही थी, लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।


कई घंटों की फायरिंग के बाद सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। इनके पास से सुरक्षाबलों ने भारी गोला-बारूद बरामद किए थे। बताया जा रहा था कि दोनों आतंकी अंसार गजावत-उल-हिंद (एजीएच) आतंकी संगठन के लिए काम करते थे। सुरक्षाबलों ने पुलवामा में लगातार तीसरे दिन एनकाउंटर किया था। इससे पहले सुरक्षाबलों ने लाइन ऑफ कंट्रोल यानी एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश करते 13 आतंकियों को सेना ने मार गिरा। 10 आतंकवादी मेंढर सेक्टर में और तीन आतंकवादी नौशेरा सेक्टर में मारे गए हैं। सेना ने आतंकियों के पास से 2 एके 47 , अमेरिका राइफल, चीनी पिस्टल और ग्रेनेड बरामद किए थे।






 





चीनी सैनिकों ने घुसपैठ नहीं कीः राहुल

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच तनाव की खबरें आय-दिन आ रही हैं। चीनी सैनिकों के घुसपैठ के बाद से भारतीय सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार से सवाल पूछा कि क्या भारत सरकार इस बात की पुष्टि कर सकती है कि कोई चीनी सैनिक भारत सीमा में नहीं घुसा है?


इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा था कि चीनी सेना द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ के दुस्साहस पर मोदी सरकार क्यों मौन बैठी है। भारत की सुरक्षा व क्षेत्रीय अखंडता से कोई समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता। तथाकथित तौर से ये घुसपैठ लद्दाख में गलवान नदी वैली और पांगोंग झील के इलाके में हुई है। दरअसल, नई सैटेलाइट इमेज आने के बाद एलएसी पर चीनी सैनिकों की बड़ी संख्या में घुसपैठ को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। एक तरफ कहा जा रहा है कि ताजा जारी सैटेलाइट इमेज में बहुत अधिक संख्या में चीनी सैनिकों के घुसपैठ के आसार कम दिख रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि 5,000 से अधिक चीनी सैनिक एलएसी पर आ गए हैं।


डिफेंस एक्सपर्ट अभिजीत अय्यर मित्रा का कहना है कि सैटेलाइट इमेज में जिस तरह से चीनी सैनिकों की हरकत सामने आई है। उससे लगता है कि बहुत ही कम संख्या में चीनी सैनिक सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय हैं। ऐसे में एलएसी पर 5 हजार चीनी सैनिकों का पहुंचना वाजिब नहीं लगता है क्योंकि सैटेलाइज इमेज जारी करने वाले भी काफी पढ़-लिखे होते हैं।इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा था कि भारत-चीन बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण हैं। पिछले कुछ दिनों में चीनी सेना भारत के उत्तरी हिस्से की ओर बढ़ी है, लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारतीय बॉर्डर के पास चीनी सेना को देखा जा सकता है।


शराब घोटाले की निष्पक्ष जांच करें सरकार

पानीपत (मोहन लाल)। शिवसेना प्रदेश प्रमुख हरियाणा हरकेश शर्मा ने पत्रकार वार्ता में मनोहर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ जहां लॉकडाउन में पूरा देश कोरोना से लडऩे की तैयारी कर रहा था। वहीं हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार में शराब माफिया बन्द गोदामों से शराब की तस्करी करने में लगा हुआ था। जब मीडिया ने खुलासा किया तो कमजोर जांच कमेटी बैठा कर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि पूरा प्रदेश जानता है कि तकरीबन 8000 करोड़ के शराब घोटाले का मास्टरमाइंड कौन है। सरकार दोषियों पर कार्यवाही में देरी करके उन्हे बचाने का प्रयास कर रही है। वहीं सरकार राशन डिपो से मुफ्त राशन देने का ढोंग कर रही है और सरकार में बैठे विधायक पार्षदों तक को पता नही की डिस्ट्रैस कूपन कब और कहा मिल रहे है ऐसे में मजदूर को कहा से मालूम होगा। उन्होने कहा कि सरकार अपने आपको ईमानदार सरकार बताती है अगर वह वास्तव में ईमानदार है तो शराब घोटाले में शामिल सभी आरोपियों को सजा दिलवायें।

क्वॉरेंटाइन के नाम पर लूट रहे हैं भारतीय

युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष नवीन नैन व रामनिवास पत्रकार वार्ता करते हुए।
पानीपत (विनोद पांचाल)। जिला के मतलौडा निवासी रामनिवास ने आरोप लगाया कि विदेशों से दिल्ली में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर आने वाले भारतीयों को क्वारंटाइन के नाम पर लूटा जा रहा है। वहीं एयरपोर्ट पर कुछ लोग खड़े रहते है और वे अलग-अलग रेटों के अनुसार क्वारंटाइन के लिए होटलों के कमरे दिलवाने के नाम पर लोगों से रूपये वसूल रहे है। रामनिवास असंध रोड के भालसी में गंगा हैचरी पर इनेलो युवा जिला अध्यक्ष नवीन भालसी के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। रामनिवास ने बताया कि वह 12 मई को सिंगापुर से एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर आया था। एयरपोर्ट पर कुछ लोग खड़े थे और वे अलग-अलग राज्यों के लोगों से अलग-अलग होटलों में क्वारंटाइन करने की बात कर रहे थे। रामनिवास ने बताया कि उन लोगों ने बताया कि उनको 14 दिन होटल में क्वारंटाइन रहना पड़ेगा और उसके लिए होटलों में 1800-3100 व 4500 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से कमरे मिलेगें। हालांकि हम कुछ लोगों ने इस बात का विरोध किया तो वे हमें एक साइड में ले गए और कहा कि आप लोग चुप रहो आपको फ्र ी में क्वारंटाइन में रख लेंगे। रामनिवास का आरोप है कि विदेशों से आने वाले भारतीयों को कोरोना के चलते लूटा जा रहा है जोकि सरासर गलत है। वहीं इनेलो युवा जिला अध्यक्ष नवीन नैन भालसी ने कहा कि दूसरे देशों से आने वाले अपने ही भारत के लोगों से इस तरह से एयरपोर्ट पर क्वारंटाइन के नाम पर लूटना गलत है। सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ  कार्रवाई करनी चाहिए।


मोदी-ट्रंप के बीच वार्तालाप, आमंत्रण दिया

नई दिल्ली/न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की। इस बातचीत में राष्ट्रपति ट्रंप ने जी-7 समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को न्यौता दिया। पीएम मोदी ने कहा बातचीत के दौरान कोरोना वायरस संकट और दूसरे मुद्दों पर बातचीत हुई। भारत और चीन सीमा विवाद को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''मेरे दोस्त राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ गर्मजोशी से भरा और उपयोगी बातचीत हुई। हमने जी-7 को लेकर अमेरिका की अध्यक्षता, कोरोना वायरस महामारी और दूसरे मुद्दों पर बातचीत की।' इसके साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि भारत-अमेरिका परामर्श की समृद्धि और गहराई कोरोना वायरस के बाद वैश्विक स्थिति के लिए महत्वपूर्ण स्तंभ बने रहेंगे। बता दें कि समूह-7 दुनिया की शीर्ष सात विकसित अर्थव्यवस्थाओं का समूह है। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और कनाडा शामिल हैं। जलवायु परिवर्तन, सुरक्षा और अर्थव्यवस्था सहित विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए इन देशों के प्रमुखों की हर साल बैठक होती है।

निर्जला एकादशीः छबील लगा शरबत बांंटा

गंगोह के मोहल्ला नीमतला में स्थित सत्संग भवन संचालित अन्नपूर्णा रसोई के सेवादार छबील लगाकर लोगों की मीठे शर्बत बाटते
महेश शर्मा

शामली/गंगोह। नगर एवं क्षेत्र में निर्जला एकादशी का पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अनेक जगह छबील लगाई गई तथा दान पुण्य भी किया।
मंगलवार को निर्जला एकादशी पर्व को परंपरागत रूप से मनाया गया। इस अवसर पर भी लोग गंगा दशहरा की तरह पवित्र नदियों में स्नान नही कर पाए। नदियों पर मंगलवार को भी पहरा रहा। मंगलवार को सुबह से ही अनेक संस्थाओं ने मीठे शरबत के कई जगह स्टाल लगाने शुरू कर दिए। गर्मी के बावजूद कहीं पर भी भीड़ जमा नहीं होने दी गई। शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।
पर्व पर लोग पूजा के अलावा दान पुण्य करते हैं तथा ककड़ी व खरबूजा पूजा के बाद दान करते हैं। मंगलवार को खरबूजा व ककड़ी काफी महंगी बिक गई। नीमतला स्थित गंगोह प्रेस क्लब द्वारा संचालित अन्नपूर्णा रसोई के 70 वें दिन ज्योति प्रज्जवलित अध्यक्ष अरविंद टेबक व महेंद्र पाहुजा ने की। इसके बाद सेवादार रमेष टेबक, बिजेंद सैनी, हर्शद बजाज, सागर कुमार, कुमार मानू टेबक, सत्यम गर्ग, रवि कष्यप, प्रभात पांचाल ने छबील लगाकर लोगों की मीठे शर्बत से प्यास बुझाई। ग्रामीण क्षेत्र में भी पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया।

27 जून को आएगा, 10-12वीं का रिजल्ट

अश्वनी पांडेय

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम 27 जून 2020 को आएगा। परीक्षा में कुल 4,80,591 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे है। बोर्ड परीक्षा की उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन लगभग पूरा हो गया है। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में 3024632 और इंटरमीडिएट के 2586440 परीक्षार्थी सहित बोर्ड परीक्षा में कुल 56,11,072 पंजीकृत हुए थे। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में पंजीकृत परीक्षार्थियों में 1662334 छात्र व 1362298 छात्राएं हैं। वही, इंटरमीडिएट में पंजीकृत परीक्षार्थियों में 1464604 छात्र 1121836 छात्राएं हैं। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में 2,79,656 तथा इंटरमीडिएट में 2,00,935 सहित कुल 4,80,591 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि उसके बाद ग्रीन जोन के 20 जिलों में 5 मई, ऑरेंज जोन के जिलों में 12 मई तथा रेड जोन के 19 जिलों में 19 मई से उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की 1,80,19,863 तथा इंटरमीडिएट की 1,29,41,714 उतर पुस्तिकाओं सहित कुल 3,09,61,577 उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया गया है। 281 मूल्यांकन केन्द्र पर हाईस्कूल में 92,570 तथा इंटरमीडिएट 54,185 कुल 1,46,755 परीक्षकों की नियुक्ति की गई थी।

डॉ. शर्मा ने बताया कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते विषम परिस्थितियों में भी शासन एवं परिषद के अधिकारियों, जिला स्तरीय शिक्षाधिकारियों, शिक्षकों द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान करते हुए मूल्यांकन कार्य को सम्पन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम 27 जून को जारी किया जाएगा।

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...