बैश लीग में ब्रिसबेन को 15 रनों से हराया
मोहम्मद रियाज एडीलेड। भारत की टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर और हमवतन जेमिमा रौद्रिगेज के अर्धशतकों की मदद से मेलबर्न रेनेगाडेस ने महिला बिग बैश लीग के मैच में ब्रिसबेन हीट को 15 रन से हरा दिया। हरमनप्रीत को प्लेयर आफ द मैच चुना गया जिन्होंने 32 गेंद में छह छक्कों और चार चौकों की मदद से 65 रन बनाये और बाद में एक विकेट भी लिया। उन्होंने सात मैचों में तीसरी बार यह पुरस्कार जीता।
रौद्रिगेज ने 31 गेंद में 52 रन बनाये और एवलिन जोंस (62) के साथ पहले विकेट के लिये 101 रन की साझेदारी की । मेलबर्न टीम ने चार विकेट पर 207 रन बनाये जो महिला बिग बैश लीग के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। जवाब में ब्रिसबेन टीम 20 ओवर में 192 रन ही बना सकी । हरमनप्रीत ने आखिरी गेंद पर नाडाइन डे क्लेर्क का विकेट लिया।
वाइपर सार्क दुनिया में जिंदा है, खोज की
दुनिया में कई तरह के जीव हैं। कुछ जंगलों में छिपे रहते हैं तो कुछ समुद्री दुनिया में। लेकिन समय-समय पर अचानक ही ये जीव सामने आते हैं और लोगों को हैरान कर देते हैं। इन्हें देखने के बाद यकीन नहीं होता कि ऐसे जीव सच में एक्सिस्ट करते हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों रेडिट पर छाया हुआ है। इसमें एक यूजर ने अजीब से जीव की तस्वीर शेयर की, जो देखने में एलियन जैसा नजर आ रहा है। तस्वीर वायरल होने के बाद पता चला कि असल में ये वाइपर शार्क है।
वाइपर शार्क को जिन्दा जीवाश्म यानी लिविंग फॉसिल भी कहते है। इसकी एक ख़ास वजह है। करोड़ों साल के अंदर दुनिया के कई जीव खत्म हो गए। इसमें डायनासोर भी शामिल है। लेकिन वाइपर शार्क आज भी जीवित है। इसकी तस्वीर रेडिट पर शेयर की गई। इसमें ये दानव किसी एलियन मूवी के दैत्य जैसे नजर आ रहे हैं। वाइपर शार्क पैसिफिक ओशन में मिलते हैं। इनकी कुछ खासियत इन्हें बाकी से अलग करते हैं। इसमें उनका जबड़ा मुख्य है। वाइपर शार्क का जबड़ा रबर की तरह फ़ैल जाता है। ये जीव दो फ़ीट तक लंबे होते हैं। साथ ही ये पानी में हजारों फ़ीट की गहराई में रहते है।
पैसिफिक शार्क रिसर्च सेंटर प्रोग्राम के डायरेक्टर डॉ डेव एबर्ट ने अर्थ टच न्यूज को बताया कि वाइपर शार्क को देखना उनकी विश लिस्ट में शामिल है। उन्होंने बताया कि ये शार्क काफी अजीब नजर आता है। उन्होंने बताया कि ये डीप सी मॉन्स्टर किसी फिल्म के एलियन कैरेक्टर जैसा दिखता है। इसकी तस्वीर जब शेयर हुई, तो लोगों ने इसपर काफी कुछ कमेंट करना शुरू कर दिया। एक शख्स ने लिखा कि ये किसी एलियन के बच्चे जैसा नजर आ रहा है। वहीं एक ने बताया कि ये तो मछली, सांप का कॉम्बिनेशन लगता है।
वाइपर शार्क के बारे में कहा जाता है कि इसकी कहानियां सालों से सुनी जाती था। लोगों ने सिर्फ इसके बारे में सुना है। अभी तक किसी ने इसे देखा नहीं था। इसकी फोटोज सिर्फ मैगज़ीन में देखी गई थी। लेकिन अब इसे देखे जाने का दावा किया गया है। हालांकि, अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ है कि इसे देखा कहां गया है।