मंगलवार, 26 नवंबर 2019

पत्नी को सिंगापुर भेज, किया दूसरा विवाह

अमृतसर। एक पति ने पत्नी को सिंगापुर भेजकर बिना तलाक दिए दूसरी शादी रचा ली। विदेश से वापस लौटी पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की कोशिश की गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


जानकारी देते हुए पंडोरी गोला की गुरमीत कौर ने बताया कि पांच वर्ष पहले उसका विवाह गांव कैरों निवासी गुरलाल सिंह के साथ हुआ था। विवाह के बाद 25 सितंबर 2014 को ससुरालवालों ने गुरमीत कौर का 2 वर्ष लिए सिंगापुर का वीजा लगवा दिया। गुरलाल सिंह उसे लेने के लिए एयरपोर्ट आया और अगले दिन बहानेबाजी करके मायके भेज दिया। कुछ दिन बाद वह जब ससुराल घर पहुंची तो गुरलाल ने उसे वापस जाने के लिए कहा। उसने कहा कि उसके पति ने उसे बिना तलाक दिए दूसरा विवाह कर लिया था।


ऐसे में वह मायके लौट आई। उसका आरोप था कि 24 नवंबर की सुबह पांच बजे उसके पति गुरलाल सिंह, देवर गुरजंट सिंह, अमरीक सिंह, सास बलविंदर कौर तथा ससुर गुरभेज सिंह व एक अन्य महिला जसबीर कौर मायके घर आए व उसके गले में रस्सी डालकर फंदा लगान की कोशिश की! गुरमीत कौर के शोर मचाने पर आरोपी भाग गए। सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान महिला ने पुलिस को बयान दर्ज करवाते हुए बताया कि सिंगापुर में काम करते समय उसने अपने पति के बैंक खाते में 12 लाख डाले थे।वहीं डीएसपी सुच्चा सिंह बल ने बताया कि एएसआई सविंदर सिंह ने महिला के बयान दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


नवजात बच्चे के दो सिर, तीन हाथ, 4 पंजे

विदिशा! मध्य प्रदेश की महिला ने अनोखे बच्चे को जन्म दिया है। जिसको देखकर आपके दिल की धड़कने भी तेज हो जाएंगी। इस नन्हें मासूम को देखने के लिए अस्पताल में लोगों की भीड़ लग रही है। पूरे इलाके लोग इसकी ही चर्चा कर रहे हैं।


बच्चे के हैं 2 सिर, 3 हाथ और 4 पंजे
दरअसल, यह अजीबोगरीब बच्चे का जन्म शनिवार को मध्य प्रदेश के विदिशा शहर में एक अस्पताल में हुआ है। इस अनोखे बच्चे के 2 सिर 3 हाथ और 4 पंजे हैं। पहले तो यह देख अस्पताल का स्टाफ हैरान रह गया। लेकिन कुछ देर बाद मासूम को शहर के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।डॉक्टर ने बताया रेयरेस्ट ऑफ द रेयर है यह बच्चाअस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सोनकर ने बताया कि इस तरह का मामला रेयरेस्ट ऑफ द रेयर है। वहीं डॉक्टर प्रतिभा ओसवाल ने बताया कि महिला डिलेवरी के लिए शनिवार रात को भर्ती हुई थी। जिसकी रविवार सुबह करीब 7 : 35 पर बच्चे का जन्म हुआ। वहीं प्रसूता माला के पति ने बताया कि हमने दो बाद सोनोग्राफी कराई थी, जिसमें जुड़वा बच्चे बताए गए थे।


अक्षय-प्रियदर्शन फिर करेंगे, जुगलबंदी

मुंबई। अक्षय कुमार को कॉमेडी फिल्मों का बेहद भरोसेमंद नाम बनाने का श्रेय प्रियदर्शन को जाता है । निर्देशक ने बताया कि वे दोनों एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए साथ आने जा रहे हैं। निर्देशक और अभिनेता की इस जोड़ी ने 'हेरा-फेरी', 'गरम मसाला', 'भूल भूलैया' और 'दे दनादन' जैसी मजेदार फिल्में दी हैं। अगली फिल्म पर वह अगले साल से काम शुरू करेंगे।
प्रियदर्शन ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) से इतर बताया कि यह एक कॉमेडी फिल्म है। फिलहाल मैं इसे लिख रहा हूं और हम अगले साल सितंबर-अक्टूबर तक इस पर काम शुरू करेंगे।उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि अक्षय ज्यादा कॉमेडी फिल्में नहीं कर रहे हैं। उन्होंने 'हाउसफुल 4' की लेकिन वह जैसा चाहते थे, यह वैसी नहीं बन पाई।


चोरों ने 'विधवा' सास-बहू को बनाया कंगाल

चोरो ने सेंधमारी कर बिधवा सास बहू को बनाया कंगाल


सौरभ दूबे 
अयोध्या! तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेतवारी चतुरपुर पिपरी नंसा मार्ग के किनारे मकान बना कर रह रही बिधवा सास बहू को चोरो ने कंगाल कर दिया। चम्पा देवी 70 वर्ष, व उनकी बहू कुसुम , के मकान के पीछे की दीवार में बीती सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर 15 हजार नगदी सहित 5 जोड़ी पायल,40 कीमती साड़ी ,बर्तन सहित अन्य घरेलू सामान उठा ले गये।
मंगलवार की प्रातः सो कर उठे परिजनों को घटना की जानकारी हुई।जिसकी सूचना डायल 112पर दी गई।सूचना पर डायल 112 पीआरबी के दरोगा जनार्दन सिंह भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे।मौके की जांच पड़ताल किया ।


पाक खिलाड़ियों से नहीं लिया किराया, दी पार्टी

कानपुर! एक भारतीय टैक्सी ड्राइवर के साथ पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है! दरअसल, रेडियो प्रजेंटर एलीसन मिशेल ने मैच की कॉमेंट्री के दौरान एक कहानी साझा की!


मिशेल ने बताया कि पाकिस्तान के यासिर शाह, शाहीन आफरीदी और नसीम शाह के साथ कुछ खिलाड़ियों से एक भारतीय टैक्सी ड्राइवर ने टैक्सी का किराया नहीं लिया! ड्राइवर ने खुद को क्रिकेट प्रेमी बताया| इससे खुश को होकर खिलाड़ियों ने उस ड्राइवर को डिनर के लिए इनवाइट किया और ड्राइवर ने भी निमंत्रण कबूल करते हुए साथ डिनर भी किया!


ये कहानी एलीसन मिशेल ने मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज को मैच में कॉमेंट्री के दौरान बताई! उन्होंने कहा, मैं उस ड्राइवर से मिली तो उन्होंने मुझे ये पूरी कहानी बताई और साथ ही अपने मोबाइल में वो फोटो भी दिखाई जिसमें भारतीय टैक्सी ड्राइवर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ डिनर करते नजर आ रहे हैं! टैक्सी ड्राइवर उन खिलाड़ियों को एक भारतीय रेस्टोरेंट ले गए जहां उन्होंने खिलाड़ियों के साथ मिलकर खाना खाया! भारतीय ड्राइवर की पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है| साथ ही पाकिस्तान के खिलाड़ियों के इस कदम को लोगों की खूब सराहना मिल रही है!


विकास प्राधिकरण पर 'भ्रष्टाचार' का आरोप

एसएल कश्यप। 
सहारनपुर। कोर्ट रोड स्थित सोफिया माॅर्किट के सामने शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सहारनपुर विकास प्राधिकरण पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए एसडीए का पुतला भी फूंका। इस मौके पर जिला प्रमुख सुभाष कक्कड़ व नगर प्रमुख राजेंद्र चावला ने एसडीए के अधिकाारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एसडीए के खिलाफ उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। लगातार 40 दिन तक पुतले जलाये जाएंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश सिंह व महामंत्री धीरेंद्र राठौर ने आरोप लगाया कि जिस निर्माण पर पैसे नहीं मिलते, ऐसे लोगों पर एसडीए चालान की कार्रवाई कर देता है। प्रदर्शनकारियों में राजीव ठकराल, संजय कुमार, रवि कुमार, पवन नारंग, बलदेवराज, विनोद बत्रा, शुभम सोनकर, अनिल राजपूत, राजेंद्र कुमार, सतेंद्र सोनकर आदि मौजूद रहे।


टिकट मशीन खराब,बिना टिकट चढ़े यात्री

मशीन ठीक होने पर कुछ ही यात्रियों को मिल पाएं टिकट 


अरविंद सिसौदिया। 
नानौता। नानौता रेलवे स्टेशन पर टिकट मशीन में आई तकनीकी खराबी के चलते अधिकांश यात्री बिना टिकट के ही जनता एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने को मजबूर हो गए। तो वहीं कुछ यात्रियों ने अक्सर मशीन में गडबडी बताकर ऐसे ही टिकट न दिए जाने का आरोप लगाया है। 
नानौता में पिछले कई वर्षो के आंदोलन के बाद जनता एक्सप्रेस ट्रेन का स्टाॅपेज किया गया है। जो कि फिलहाल छह महीने के ट्रायल पर है। जनता एक्सप्रेस सुबह 7 बजे नानौता रेलवे स्टेशन पर पंहुचती है। जो सिर्फ एक मिनट ही रेलवे स्टेशन पर रूकती है। मंगलवार की सुबह करीब 50-60 सवारियां टिकट लेने के लिए लाइन में लगी थी कि टिकट वितरक ने बताया कि मशीन में तकनीकी खराबी आने के चलते टिकट नहीं मिल पाएंगें ट्रेन से जाने वाले लोग परेशान हो गए। बताया जाता है कि स्टेशन पर जनता एक्सप्रेस के पंहुचने पर ही टिकट दिए गए। जबकि अधिकांश लोग बिना टिकट ट्रेन में बैठने को मजबूर हुए। इस संबध में रेलवे स्टेशन मास्टर प्रवीण कुमार का कहना है कि कुछ देर के लिए तकनीकी खराबी टिकट मशीन में आ गई थी। लेकिन इसके बाद कुछ यात्रियों को टिकट प्रदान किए गए है। 
जनता एक्सप्रेस के टिकट के समय मशीन गडबडाने का आरोप - नानौता नगर व क्षेत्र के अधिकांशत सफर करने वाले दैनिक यात्रियों का कहना है कि अधिकांशत जनता एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट देते समय मशीन में तकनीकी खराबी आ जाती है। जो कि उनकी समझ से परे है। उनका कहना है कि जिस दिन से जनता एक्सप्रेस का स्टाॅपेज बना है उस दिन से रोजाना करीब 50 से 60 यात्री सुबह इस ट्रेन में नानौता से दिल्ली तक के बीच का सफर करते है। लेकिन टिकट देने के दौरान ही मशीन गडबडा जाती है और अधिकांश यात्रियों को दूसरे स्टेशन पर पंहुचकर टिकट लेना पडता है।


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...