रविवार, 13 फ़रवरी 2022

'5जी नीलामी' के लिए सिफारिशें जमा करेगा विभाग

'5जी नीलामी' के लिए सिफारिशें जमा करेगा विभाग   

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण  यदि 5जी स्पेक्ट्रम  की नीलामी प्रक्रिया के संबंध में नियमों पर अपनी सिफारिशें इस साल मार्च तक दे देता है तो इस बहुप्रतीक्षित प्रक्रिया के मई में होने की संभावना है। दूरसंचार विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि ट्राई ने सूचित किया है कि वह 5जी नीलामी के लिए मार्च तक अपनी सिफारिशें जमा करेगा। 
दूरसंचार विभाग जल्द से जल्द नीलामी कराने के लिए अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर रहा है। दूरसंचार सचिव के राजारमन ने से कहा, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने संकेत दिया है कि वे इस साल के मार्च तक सिफारिशें भेज देंगे। उसके बाद इस बारे में निर्णय लेने में एक महीना लग जाएगा। सरकार ने पूर्व में स्पेक्ट्रम नीलामी पर ट्राई से सिफारिशें प्राप्त होने के बाद निविदाओं का चरण शुरू करने के लिए 60 से 120 दिन का समय लिया है। 
राजारमन ने कहा कि दूरसंचार विभाग को ट्राई की सिफारिशें प्राप्त होने के दिन से नीलामी शुरू करने में दो महीने लगेंगे। विभाग के अनुसार, 5जी से डेटा 4जी सेवा की तुलना में 10 गुना तेज रफ्तार से डाउनलोड हो सकेगा। प्रक्रिया के अनुसार, विभाग स्पेक्ट्रम के मूल्य, इसे आवंटित करने की पद्धति, इसके ब्लॉक के आकार, भुगतान के तौर-तरीकों पर ट्राई से सिफारिशें मांगता है।
ट्राई उद्योग जगत और अन्य हितधारकों से परामर्श करता है और दूरसंचार विभाग को सिफारिशें भेजता है। मौजूदा प्रक्रिया के अनुसार, दूरसंचार विभाग में निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई ‘डिजिटल संचार आयोग’ (पूर्ववर्ती दूरसंचार आयोग) है। जो ट्राई की सिफारिशों पर फैसले लेता है और फिर इसे अंतिम मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल में भेजा जाता है। राजारमन ने कहा कि दूरसंचार विभाग ने आगामी नीलामी के लिए नीलामीकर्ता के रूप में एमएसटीसी को चुना है।

'बेरोजगारी' के मुद्दे को लेकर केंद्र पर निशाना साधा

'बेरोजगारी' के मुद्दे को लेकर केंद्र पर निशाना साधा   

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर रविवार को केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में इस कारण आत्महत्या की घटनाओं में 60 फीसदी वृद्धि हुई है। सुश्री वाड्रा ने अपने ट्वीट में कहा , “ पिछले छह वर्षों में बेरोजगारी के कारण आत्महत्या की घटनाओं में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 

वर्ष 2018 और 2020 के बीच बेरोजगारी की वजह से प्रतिदिन औसतन 12 लोगों ने आत्महत्या की। उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया , आप कब तक असली मुद्दों को दरकिनार करेंगे। बेराजगार युवा परेशानी में हैं।असली मुद्दे पर बात करें। कांग्रेस पार्टी केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाती रही है कि वह देश में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को हल करने में विफल रही है।

76 सपाइयों ने 'भाजपा' की सदस्यता ग्रहण की

76 सपाइयों ने 'भाजपा' की सदस्यता ग्रहण की   

संदीप मिश्र     

अमेठी। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के ऐन वक्त अमेठी में समाजवादी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी ने करारा झटका दिया है। एक साथ 76 सपाइयों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए भगवा चोला धारण कर लिया है। पार्टी में शामिल हुए यह सभी लोग अब बीजेपी प्रत्याशी के लिए जनता के बीच जाकर वोट मांगेंगे। दरअसल, अमेठी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह की ओर से कस्बा स्थित दद्दन सदन कार्यालय में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया गया था। जिसमें अमेठी विधानसभा क्षेत्र के कई बड़े चेहरों ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर संजय सिंह के नेतृत्व को समर्थन देते हुए बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। 

इस सदस्यता अभियान में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने अपने 76 समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए भगवा चोला धारण कर लिया है। इसके अलावा भादर ब्लाक के सपा नेता एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्य महेंद्र प्रताप सिंह ने भी दो दर्जन लोगों के साथ पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।


पाकिस्तान: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज

पाकिस्तान: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज  


सुनील श्रीवास्तव      

इस्लामाबाद। पाकिस्तान वित्तीय संकट से जूझ रहा हैं। पाकिस्तान में महंगाई लोगों की कमर तोड़ रहीं है। इस बीच इतिहास में पहली बार पेट्रोल की कीमत 150 रुपए प्रति लीटर पहुंचने की उम्मीद है। बता दें कि 1 फरवरी से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का दौर जारी है। जिसके बाद पेट्रोल के दाम 147 रुपए के पार पहुंच गया है। यही स्थिति रहा तो इसी महीने दाम 150 रुपए के पार हो जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर इमरान सरकार अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की बढ़ती कीमतों का बोझ उपभोक्ताओं पर डालने का फैसला करती है, तो संभावना जताई जा रही है कि 16 फरवरी से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 13 रुपये और 18 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो सकती है।

जानकारी के अनुसार, वर्तमान में पाकिस्तान में पेट्रोल 147.83 रुपये प्रति लीटर, हाई-स्पीड डीजल  144.62 रुपये और हल्का डीजल तेल 114.54 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। दूसरी ओर वित्त मंत्री भी लोगों को महंगाई को लेकर अलर्ट कर रहे हैं। मंत्री ने दाम बढ़ने को लेकर संकेत दिए हैं। कहा जा रहा है कि “अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी देखी जाती है, तो सरकार को लोगों पर बोझ डालना होगा।” बढ़ती महंगाई के इस दौर में अब विपक्षी गठबंधन “मुद्रास्फीति विरोधी” का आयोजन करने वाली है। बढ़ती महंगाई के विरोध में यह मार्च निकाला जाएगा।


सास-ससुर को गोलियों से भूनकर उतारा मौंत के घाट

सास-ससुर को गोलियों से भूनकर उतारा मौंत के घाट   

संदीप मिश्र     

कासगंज। पत्नी को नहीं भेजने के विवाद में सास-ससुर को गोलियों से भून कर दामाद ने दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया और आराम के साथ मौके से फरार हो गया। दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की तीन टीमों का गठन करते हुए आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।

बताया जा रहा है कि कासगंज जनपद की सोरों कोतवाली क्षेत्र के अमित उपाध्याय का अपनी सास सुमन तिवारी एवं ससुर गोपाल तिवारी के साथ पारिवारिक मामले को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को हथियारों से लैस होकर पहुंचे दामाद ने ससुराल में अपने सास-ससुर को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया और मौके से फरार हो गया। दिनदहाड़े गोलियां चलने की आवाज को सुनकर गांव में दहशत पसर गई। आरोपी के मौके से भागने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने गोली लगी सास और ससुर को उठाया, लेकिन सास सुमन तिवारी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। आनन-फानन में ससुर गोपाल तिवारी को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। 

दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स को साथ लेकर कोतवाल मौके पर पहुंचे और मृतकों के शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। उधर पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे ने दोहरे हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस एवं स्थानीय पुलिस की तीन टीमें गठित करते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अमित उपाध्याय जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ का रहने वाला है और 4 साल पहले ही उसकी शादी कासगंज की रमा के साथ हुई थी। आरोप है कि अमित उपाध्याय हमेशा शराब के नशे में धुत रहकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। पति की आए दिन की मारपीट से तंग आई रमा 15 दिन पहले ही अपनी ससुराल से मायके चली आई थी। आज अमित उपाध्याय अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल आया था और पत्नी को साथ ले जाने की जबरदस्ती करने पर जब सास ससुर ने आरोपी का विरोध किया तो उसने गोलियों से भूनकर दोनों की दिनदहाड़े हत्या कर दी।

मुंबई: अभिनेत्री माधुरी का डांस वीडियो वायरल हुआ

मुंबई: अभिनेत्री माधुरी का डांस वीडियो वायरल हुआ  


कविता गर्ग    

मुंबई। बॉलीवुड की ‘धक-धक’ गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित आजकल खूब सुर्खियों में हैं। उन्हें टीवी पर तो अक्सर देखा जाता रहा है। लेकिन लेकिन अब वो वेब की दुनिया में भी नजर आने वाली हैं। वो जल्द ही संजय कपूर और मानव कौल के साथ ‘द फेम गेम’ सीरीज में नजर आने वाली हैं। माधुरी के पति श्रीराम नेने का हाल ही में बर्थडे था। जिसे माधुरी ने बड़े धूमधाम से मनाया। इस बर्थडे पार्टी में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे। इस बर्थडे पार्टी में माधुरी और उनके पति का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में माधुरी और डॉ श्रीराम नेन ’तम्मा तम्मा’ सॉन्ग पर जबरदस्त डांस किया। माधुरी के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही थी और उनके पति पूरे मस्ती के मूड में नजर आ रहे थे। इनदोनों की बर्थडे पार्टी की तस्वीर शेयर कर डायरेक्टर फराह खान ने उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दी हैं और उनके इस बॉन्डिंग को कपल गोल बताया है। माधुरी दीक्षित के एक फैन इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसमें ये माधुरी और उनके पति श्रीराम नेने डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो पर लोगों को खूब प्रतिक्रिया भी आ रही है। माधुरी के पति के इस बर्थडे पार्टी में फराह खान, जेनेलिया डिसूजा, रितेश देशमुख, संजय कपूर और कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे। इस वीडियो में माधुरी अपने पति के साथ ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ फिल्म के गाने ‘ तम्मा तम्मा’ पर डांस करते दिख रहे हैं। जो इस समय खूब वायरल हो रही है।

मशहूर डायरेक्टर फराह खान ने इस वीडियो को अपनी स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा कि जन्मदिन की बधाई राम, माधुरी दीक्षित को सीरियस कंपीटिशन दे रहे हैं। आगे उन्होंने हैशटैग में कपल गोल लिखा। शनिवार को माधुरी ने एक पोस्ट करके अपने पति को बर्थडे की बधाई दी थी। इसमें उन्होंने लिखा था कि मेरे पति, मेरे दोस्त, मेरे कॉन्फिडेंट, मेरे दिल और दुनिया के बेस्ट पिता को हैप्पी बर्थडे। आपको बता दें, कुछ ही दिन पहले माधुरी की आने वाली सीरीज ‘द फेम गेम’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इसमें माधुरी लीड रोल में नजर आने वाली हैं इसमें उनके साथ संजय कपूर और मानव कौल भी दिखाई देंगे। ये नेटफ्लिक्स की ओरिजनल सीरीज है।माधुरी एक लंबे गैप के बाद फिर से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव नजर आई है।

मिठाई की 2 दुकानों में लगीं आग, कोई हताहत नहीं

मिठाई की 2 दुकानों में लगीं आग, कोई हताहत नहीं   

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में रविवार को एक-दूसरे से सटी मिठाई की दो दुकानों में आग लग गई। जिसके बाद वहां फंसे तीन व्यक्तियों को बचाया गया। अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग को बुझा दिया गया है और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के महानिदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि पूर्वाह्न करीब पौने ग्यारह बजे आग लगने के बारे में सूचना मिली और पांच दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

उन्होंने कहा कि, आग दो दुकानों में लगी थी। अंदर फंसे तीन व्यक्तियों को हमारी टीम ने बचाया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग पौने बारह बजे तक बुझा दी गई। गर्ग ने कहा कि आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...