शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

गाजियाबाद में संक्रमितो की संख्या 13

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जनपद में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या  बढ़कर 13 हो गई है। इनके संपर्क में आने वाले संक्रमित  व्यक्तियों तक पहुंच नहीं बन पाई है। यह आंकड़ा कहां जाकर रुकेगा या इसके क्या परिणाम सिद्ध होंगे? यह ठीक-ठीक नहीं कहा जा सकताा है। प्रशासनिक लापरवाही के चलते जनपद में वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। गाजियाबाद केे मसूरी थाना क्षेत्र से कोरोना वायरस के तीन पॉजिटिव मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है। जनपद में पहले पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 थीं। जिनमें से 2 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए थे। जिसके बाद यह नए 3 मामले सामने आने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।


लॉक डाउन में किया प्राणघातक हमला

घर में घुस दबंगों ने किया प्राणघातक हमला सिर में आई गंभीर चोटें


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। कोरांव थाना क्षेत्र की चौकी बड़ोखर अंतर्गत आने वाले गांव अमिलिया पाल में राजनारायण जाटव के घर पर कुछ दबंगों ने पुरानी रंजिश की बातों को लेकर प्राणघातक हमला कर दिया। जिसके कारण राज नारायण के सर में गंभीर चोटें आई हैं और उनका सर फट गया है। पीठ पर भी लाठी व शरिया आदि से पिटाई का निशान मेडिकल के समय स्पष्ट तौर पर देखा गया है। सर में लगी अधिक गंभीर चोट के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव से अग्रिम इलाज हेतु कल रात में जनपद स्थित अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जख्मी की पत्नी द्वारा तहरीर कोराँव थाने में देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई तथा स्वयं को न्याय मिलने की गुहार लगाई है।


ज्ञातव्य हो कि वर्तमान में लॉक डाउन के दौरान अपने घर से बाहर ना निकलने व कहीं भी एक साथ पाँच लोगों के इकट्ठा ना होने की हिदायत पुलिस द्वारा एलाउंसमेन्ट कर क्षेत्रों में दी जारही है। बावजूद इसके पाँच से अधिक लोगों द्वारा घर मे घुस कर दबंगता पूर्वक प्राण घातकहमला करने पर हमलावरों पर पुलिस कौन कौन सी धाराएँ लगाती है। राजनारायण की पत्नी ने दबंगों के खिलाफ नामजद तहरीर कोराँव थाने में दी है। देखना यह है कि राजनारायण के ऊपर किए गए प्राणघातक हमले में पुलिस की कारवाई कब तक की जाती है। तहरीर की कॉपी वह कुछ फोटोग्राफ़ भी है जिसमें आप सभी को संपूर्ण घटना की जानकारी प्राप्त होगी तथा फोटो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि कितनी चोटें आई हैं।


गन्ना मंत्री ने कराया गांव को सैनिटाइज

शामली। जनपद के थाना भवन विकासखंड के अंतर्गत पड़ने वाले गांव दखोडी जमालपुर में माननीय कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा के निर्देश अनुसार थानाभवन विधानसभा को सैनिटाइज किया जाएगा। उसी के चलते आज गांव दखौडी जमालपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता वह मुजफ्फरनगर डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर ठाकुर सोहनवीर सिंह ने खुद पाइप पकड़कर गांव के प्रत्येक मोहल्ले वह गली में घर-घर तक इस कोरोनावायरस जैसी घातक बीमारी को देखते हुए गांव में सैनिटाइजर का स्प्रे करवाया। भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर सोहनवीर सिंह इस आपदा की घड़ी में अपने तन मन धन से सहयोग में लगे हुए हैं। 2 दिन पूर्व ही उन्होंने अपने निजी कोष से 50000 रुपये के मास्क घर-घर जाकर वितरित किए थे और ग्राम वासियों से अपील की कि कोई भी व्यक्ति इस संकट की घड़ी में भूखा ना रहे। जिसे भी खाने-पीने संबंधित कोई समस्या हो तो वह संपर्क करें और उसके खाने-पीने संबंधित सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी। पर कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घरों से बाहर व सड़कों पर ना घूमें क्योंकि यह एक छुआछूत वाली बीमारी है। इसलिए यह बीमारी गांव तक ना पहुंच पाए नहीं तो यह एक महामारी का रूप ले सकती है। इसलिए प्रत्येक ग्रामवासी को इस महामारी से बचने के लिए जागरूक होने की आवश्यकता है। गांव में सैनिटाइजर का स्प्रे कराते समय ग्राम प्रधान अनंगपाल भाजपा युवा नेता मोनू राणा मौजूद रहे।


रिपोर्ट:- सतेन्द्र राणा


विधायक निधि से मांगा एक-एक करोड

विधायको को पत्र लिखकर कोरोना से संघर्ष के लिए विधायक निधि से एक करोड़ एक करोड़ की धनराशि आवंटित करने की अपील


लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष, हृदय नारायण दीक्षित ने उ0प्र0 विधान सभा के सभी मा0 सदस्यों को पत्र लिखकर कोरोना से संघर्ष के लिए जरूरी चिकित्सकीय उपकरण आदि के लिए विधायक निधि से एक करोड़ की धनराशि आवंटित करने अपील की है। पत्र में कहा गया है कि विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। अपना भारत, मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में महामारी से संघर्षरत है। उन्होंने परस्पर दूरी बनाने - ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ के लिए आग्रह किया है। उन्होंने 14 अप्रैल तक संपूर्ण बंदी - लाकडाउन की घोषणा भी की है। 


उन्होंने पत्र में लिखा है कि उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी जी ने तदानुसार अनेक कदम उठाए हैं। वे प्रतिपल युद्ध स्तर पर सक्रिय हैं। दीक्षित ने विधायकों से कहा है कि आप लोकप्रिय जनप्रतिनिधि हैं। अपनी लोकप्रियता का प्रयोग करते हुए आप इस संदर्भ में सभी उपायों, निर्देशों के अनुपालन के लिए आमजनों को भी प्रेरित कर रहे हैं। ऐसा करना हम सबका राष्ट्रीय कत्र्तव्य हैं।


मा0 अध्यक्ष ने पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री ने राज्य स्तर पर ‘उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड’ की स्थापना की है। इस फंड से सभी मेडिकल कालेजों व जिलास्तरीय अस्पतालों को कोराना से निपटने के लिए जरूरी उपकरणों से समृद्ध बनाया जाना है। महामारी से जूझने के लिए जरूरी चिकित्सकीय सहायता व जांच के उपकरणों, जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हम सब विधायक निधि का सदुपयोग कर सकते हैं। इस निधि की एक मद पर अधिकतम व्यय की 25 लाख की सीमा कोरोना सम्बंधी व्यय के लिए मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार खत्म कर दी गई है।


विधान सभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि इस महामारी से संघर्ष में अपना राष्ट्रीय दायित्व निभाते हुए हम सदस्यगण परस्पर दूरी के आवश्यक मानक का पालन, प्रचार, भी कर रहे होंगे। उन्होंने आशा की है कि आप इस संघर्ष में अग्रिम मोर्चे पर जूझ रहे चिकित्साकर्मियों प्रशासनिक कार्य में जुटे पुलिस कर्मियों आदि की सहायता व आदर के लिए भी सबको प्रेरित भी कर रहे होंगे। उन्होंने सभी सदस्यों के  स्वस्थ, सक्रिय व यशस्वी जीवन की कामना की है। 
 


उपचार में कानून का पालन सिखाओ

नर्सों के साथ अश्लील हरकत करने वाले जमातियों पर बोले सीएम योगी- इन्हें कानून का पालन करना सिखाओ
 लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार टीम 11 के साथ बैठक के दौरान गाजियाबाद की घटना में कड़ी कार्रवाई के लिए आदेश दिया। सीएम योगी ने कहा कि इंदौर जैसी घटना यूपी में कहीं नहीं दिखनी चाहिए। इसके लिए कानूनन जो भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी हो वो करिए। योगी ने कहा कि गाजियाबाद में जिन लोगों ने यह हरकत की, उस प्रवृत्ति के लोगों के साथ पूरी सख़्ती करो और उन्हें कानून का पालन कराना सिखाओ।


योगी ने कहा कि जैसे इंसेफसलाइटिस से लड़कर जीते, वैसे ही कोरोना से लड़कर जीतेंगे, यही नहीं हमें आगे की भी चुनौती की तैयारी रखनी है, ताकि इस तरह की किसी भी आपदा से हम अपने प्रदेश के लोगों को पूरी तरह सुरक्षित रख सकें। लैब और इंफ़्रा को खूब मजबूत रखना है।


योगी ने कहा कि क्वारंटीन लोग भागे तो डीएम एसपी की जवाबदेही तय होगी। ज़रूरी सामानों की आपूर्ति करने वाले वाहनों को आने जाने की पूरी छूट है।
योगी ने कहा कि आमजन के सहयोग से प्रदेश को हर तरह-तरह की आपदा से लड़ने के लिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये फंड बनाया गया है। फंड में पहला योगदान प्रदेश के बेसिक शिक्षकों और शिक्षाधिकारियों ने दिया। 
गौरतलब है कि गाजियाबाद में शुक्रवार तक एमएमजी अस्पताल में 13 जमातियों को क्वारंटीन किया गया था। लेकिन इनमें से कुछ जमातियों पर आरोप था कि वे वार्ड में नर्सों और महिला कर्मचारियों के सामने पैँट उतार कर घूम रहे हैं। महिला मेडिकल स्टॉफ के साथ अश्लील हरकत करने का भी इन पर आरोप है। इस बारे में अस्पताल के नर्सिंग कर्मियों ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को शिकायत की थी। वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखने का आग्रह किया था। इसके बाद नगर कोतवाली थाना पुलिस ने इसी पत्र के अधार पर देर रात जमातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।


प्रयागराज में तीन कोरोना संक्रमित मिले

चकिया में पति पत्नी समेत तीन में मिले कोरोना के लक्षण    प्रयागराज। गत दिनों हैदराबाद से अपने घर  चकिया चकनिरातुल ए टू जेड वाली गली में (नजदीक अतीक चौराहा) आये ट्रक ड्राइवर रईस अहमद, उनकी पत्नी रूखसाना बेगम और पड़ोसी शानू में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। पिछले कई दिनों से वह अपने घर पर बीमार थे। आज 03 अप्रैल को सुबह इसकी सूचना सिविल डिफेंस के सेक्टर वार्डेन बृजभूषण ने पोस्ट 9 के पोस्ट वार्डेन दिनेश त्रिपाठी, सेक्टर वार्डेन आशीष श्रीवास्तव  जी को दी। उन्होंने लूकरगंज प्रखंड के डिविजनल वार्डेन श्री राजीव भनोट जी को दी। इसकी सूचना पाकर चीफ वार्डेन श्री अनिल कुमार जी ने कोरोना प्रभारी और एसीएमओ डॉक्टर गणेश प्रसाद जी को दी। जहां फ़ौरन मेडिकल जांच टीम चकिया पहुंची, तीनों की जांच की गई तो वह तीनों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। मेडिकल टीम ने तीनों को घर पर ही 14 दिन के लिए कोरेंटीन कर दिया है। उनके घर का सामने नोटिस चस्पा कर दी गयी है। साथ हो इसकी सूचना सिविल डिफेंस ने प्रभारी निरीक्षक खुल्दाबाद को भी दी है।


बृजेश केसरवानी


यूपी में अनियंत्रित है कोरोना संक्रमण

लखनऊ। दुनिया भर कहर ढहाता कोरोना वायरस कोविड-19 उत्तर प्रदेश में भी अपने पैर पसार चुका है। शासन और प्रशासन कितने भी दम भरते हो लेकिन उनके दावे और तंत्र दोनों ही फैल हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना के 34 नए मामले सामने आए हैं। कानपुर में 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं। आगरा में 8 लोग संक्रमित है। बलरामपुर अस्पताल में 12 मरीज भर्ती हैं। लखनऊ में 11 लोगों के सैंपल पॉजिटिव आए हैं। सभी 11 लोग अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किए गए हैं। आजमगढ़ में चार, प्रतापगढ़ में एक हरदोई में दो, शाहजहांपुर में एक आदि मरीजों के सैंपल की जांच लखनऊ केजीएमयू में हुई है।


 


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...