शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

लॉक डाउन में किया प्राणघातक हमला

घर में घुस दबंगों ने किया प्राणघातक हमला सिर में आई गंभीर चोटें


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। कोरांव थाना क्षेत्र की चौकी बड़ोखर अंतर्गत आने वाले गांव अमिलिया पाल में राजनारायण जाटव के घर पर कुछ दबंगों ने पुरानी रंजिश की बातों को लेकर प्राणघातक हमला कर दिया। जिसके कारण राज नारायण के सर में गंभीर चोटें आई हैं और उनका सर फट गया है। पीठ पर भी लाठी व शरिया आदि से पिटाई का निशान मेडिकल के समय स्पष्ट तौर पर देखा गया है। सर में लगी अधिक गंभीर चोट के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव से अग्रिम इलाज हेतु कल रात में जनपद स्थित अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जख्मी की पत्नी द्वारा तहरीर कोराँव थाने में देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई तथा स्वयं को न्याय मिलने की गुहार लगाई है।


ज्ञातव्य हो कि वर्तमान में लॉक डाउन के दौरान अपने घर से बाहर ना निकलने व कहीं भी एक साथ पाँच लोगों के इकट्ठा ना होने की हिदायत पुलिस द्वारा एलाउंसमेन्ट कर क्षेत्रों में दी जारही है। बावजूद इसके पाँच से अधिक लोगों द्वारा घर मे घुस कर दबंगता पूर्वक प्राण घातकहमला करने पर हमलावरों पर पुलिस कौन कौन सी धाराएँ लगाती है। राजनारायण की पत्नी ने दबंगों के खिलाफ नामजद तहरीर कोराँव थाने में दी है। देखना यह है कि राजनारायण के ऊपर किए गए प्राणघातक हमले में पुलिस की कारवाई कब तक की जाती है। तहरीर की कॉपी वह कुछ फोटोग्राफ़ भी है जिसमें आप सभी को संपूर्ण घटना की जानकारी प्राप्त होगी तथा फोटो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि कितनी चोटें आई हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...