गुरुवार, 20 जून 2019

सरकारी हेडपंप पर किया कब्जा

दबंग ने किया शासकीय हैंडपंप को निकाल अपना कब्जा प्रशासन बैठी रही बनमुख दर्शक


दबंग के ऊपर कार्रवाई से जिले के अधिकारियों की छूट रहे पसीने


राजेश सिंह 


सिंगरौली! जिले के मुख्यालय से महज कुछ ही दूर शासन चौकी ग्राम तियारा में इन दिनों यह मामला बड़ी तेजी से फैल रहा है !आपको बता दें कि एक तरफ जिले में भीषण गर्मी के कारण पानी को लेकर हाहाकार मची है !वहीं दूसरी तरफ अपनी राजनीति पकड़ और दबंगई के कारण ग्राम तियरा निवासी सज्जन सिंह बैंश्य पिता रामसयन वैश्य जो अपने घर के सामने लगे शासकीय हैंडपंप को हटवा कर, शासकीय बोर में अपना कब्जा जमाए बैठे हैं! जिसके कारण ग्राम वासी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं ! पीड़ित ग्राम वासियों के बताए अनुसार जब उन्होंने इसकी सूचना शासन चौकी को दी तब चौकी प्रभारी बड़े ताव में आकर कार्रवाई करने की बात की है! परंतु दबंग का नाम सुनते ही चौकी प्रभारी को ना जाने क्यों सांप सूंघ गया!  आवेदन के बाद भी आज तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया! ग्रामीणों ने बताया कि दबंग के ऊपर खादी वालों का हाथ है !जिसके कारण शासन प्रशासन भी उसके खिलाफ कार्यवाही करने से कतराती है! जिसके कारण आज तक ग्राम वासियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है! और पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं!


ग्राम वासियों ने लगाए जिला कलेक्टर से न्याय की गुहार


सबसे रोचक बात तो यह है कि शासन चौकी से कोई भी कार्रवाई नहीं होने पर ग्राम वासियों ने आवेदन लिख कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए जहां कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देने के बाद भी आज तक कलेक्टर साहब ने भी इसकी सुध बुध नहीं ली! जिसके कारण जिले में तरह-तरह की बातें हो रही है! आपको बता दें कि हर चौराहे और पान की दुकानों पर बस यही चर्चा बनी हुई है! क्या जिले के तेजतर्रार कहे जाने वाले ,कलेक्टर साहब को भी नेता जी का भय सता रहा है !या फिर कोई और ही मामला है ?जिसके कारण दबंग के ऊपर ना तो कोई कार्यवाही की जा रही है, और ना ही गांव वासियों को कोई न्याय दिलाने की बात कही जा रही है!


दबंग के ऊपर आखिर किस खादी वाले नेता की बनी है मेहरबानी


उक्त मामले को देखने के बाद सवाल तो यह खड़ा होता है! कि आखिर इस दबंग के ऊपर ऐसे किस खादी वाले नेता जी की मेहरबानी बनी हुई है! जिसके कारण शासन चौकी प्रभारी तो छोड़ जिले के कलेक्टर महोदय को भी कार्यवाही करने के नाम पर पसीने छूट रहे हैं !


लोनी में फिर किया जारहा अवैध कब्जा

लोनी विधायक, एसडीएम,  क्षेत्र अधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करें


 



 गाजियाबाद ! लोनी कोतवाली क्षेत्र की विकास नगर वार्ड नंबर एक स्थित पंडित दीनदयाल स्कूल के पास सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन किया जा रहा है! अनाधिकृत रूप से पहले भी दबंगों ने कब्जा करने की कोशिश की थी! जिसमें कॉलोनी वासियों ने तहसील दिवस में शिकायत कर अवैध कब्जे को रुकवाया था ! जिसमें लोनी एसडीएम ने आदेश देकर तत्काल कार्यवाही से रुकवाया था! दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए थे ! लेकिन अब दोबारा से संदीप नाम के दबंग व्यक्ति द्वारा इस सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है! इस दबंग द्वारा कॉलोनी वासियों को जान से मारने की धमकी तक दी जा रही है! जब इसकी शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो, इस ने कॉलोनी वासियों से प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही ना करने की भी बात कही है! आखिर यह सब किसके संरक्षण मे हो रहा है? 


विधायक को जन्मदिन की शुभकामनाएं

विधायक मंजू सिवाच को दी जन्मदिन की बधाई
गाजियाबाद!मोदीनगर विधायक डॉ मंजू सिवाच जन-जन के हृदय पर राज करने वाली सबकी चहेती और लोकप्रिय छवि की धनी है !विधानसभा के लोग विधायक की कार्यविधि और समस्या निस्तारण की कार्यक्षमता से प्रभावित है !जिसकी वजह से विधानसभा की जनता का अपार स्नेह प्राप्त हो रहा है! विधायक के जन्मदिन के अवसर पर,क्षेत्र के लोगों ने ढेर बधाइयां और शुभकामनाएं दी! इस अवसर पर अमितेश जैन जिला संयोजक एवं नितिन त्यागी सहसंयोजक व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा के द्वारा पुष्प-गुच्छे देकर, विधायक की लंबी आयु की प्रार्थना भी की!


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लगाई फटकार

झोलाछाप बेलाल अहमद के मकान में संचालित हो रहे अवैध अस्पताल संचालक के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लगाई कड़ी फटकार 


नया पंजीकरण करने से भी किया इनकार


संचालक शैलेन्द्र जायसवाल को एक बार फिर निराशा हाथ लगी


अंबेडकर नगर ! मामला नगर पंचायत इल्तिफातगंज का है जहां पर झोलाछाप बेलाल अहमद अपनी पत्नी झोलाछाप किस्मतुन्निशा के साथ मिलकर हाजी मेमोरियल यूनानी दवाखाना की आड़ में दवा बेचने के नाम पर अवैध अस्पताल का संचालन कर रहा है! जिसके पास ना ही कोई डिग्री है, और ना ही उक्त अस्पताल का पंजीयन है! परंतु अवैध तरीके से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों पर दबाव बनाकर भाजपा पार्टी में सम्मिलित होने का नाटक करके सत्ता के नाम पर नया रजिस्ट्रेशन उसी बिल्डिंग में कराने की फिराक में था ! जिसे कुछ दिन पूर्व सील करने का आदेश दिया जा चुका है ! जिसके संबंध में जिलाधिकारी महोदय एवं शासन प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया जा चुका है ! जिलाधिकारी महोदय द्वारा हाजी मेमोरियल यूनानी दवाखाना के नाम से संचालित हो रहे अवैध अस्पताल पर कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया गया है !अवैध अस्पताल की जांच भी करवाने का निर्देश दिया है।


ससुराल की प्रताड़ना से क्षुब्ध, की आत्महत्या

वाराणसी ! चोलापुर मे ब्याज पर पैसा बांटने के लिए ना देने पर ससुराल वालों ने आत्महत्या करने को किया मजबूर !चोलापुर थाना अंतर्गत पलहीपट्टी गांव में उस समय हड़कंप मच गया !जब अलका नाम की 24 वर्षीय महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना गांव वालों को मिली ।आग की तरह पूरे क्षेत्र में खबर फैल गई !अभी कुछ दिन पहले पलहीपट्टी भटपुरवा गांव में एक महिला आग लगाकर मरने की सूचना मिली ही थी, कि गांव वालों को तब से फांसी लगने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। मायके वालों का आरोप है कि ससुराल पक्ष वालों ने आए दिन अलका को पैसे मांगने के लिए मजबूर करते थे! जिससे उसने लाचार होकर यह कदम उठाया! फांसी पर लटकने वाली के मायके वालों ने बताया, कि 2017 में अलका की शादी पलहीपट्टी गांव के रामधनी तिवारी के बेटे सूरज से हुई थी! सूरज सैमसंग कंपनी ग्रेटर नोएडा मे काम करता है! उसकी पत्नी घर पर अपने सास ससुर देवर के साथ यहां पर रहती थी! अलका की शादी के पहले ही इसके पिताजी स्वर्गीय मोतीचंद पांडे का निधन हो गया था! चार भाइयों में अकेली बहन थी अलका ! गाजीपुर नोनहरा थाना अंतर्गत पहाड़पुर की रहने वाली अलका की शादी 2017 में हुई थी! तब से ससुराल पक्ष वालों ने बार-बार प्रताड़ित कर पैसे के लिए कर रहे थे ! पैसा ना देने पर अलका ने यह कदम उठाया! मौके पर चोलापुर क्षेत्राधिकारी अनिल राय थानाध्यक्ष हरी नारायण पटेल गोसाईपुर चौकी इंचार्ज मुन मौजूद रहे!


 


पुलिस अधीक्षक ने लगाया जनता दरबार

पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने प्रातः अपने ऑफिस पहुंचकर लगाया जनता दरबार सुनी जनता की समस्याएं


रायबरेली ! पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने अपने ऑफिस सुबह 9:00 बजे पहुंचकर आज लगाया जनता दरबार और जनता से व्यक्तिगत रूप से मिलते हुये सुनी समस्याएं साथ ही आए हुए प्रार्थना पत्रों पर कार्रवाई करने हेतु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से समस्याओं के निस्तारण हेतु उचित सुझावो के आदान प्रदान से निस्तारण का प्रयास किया जनता भी आज अपने पुलिस अधीक्षक से प्रत्यक्ष रूप से मिलते हुये अपने प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्याओं के निदान हेतु साक्षात्कार पाकर अति प्रसन्न दिखाई दी!


अंशु श्रीवास्तव


अमर उजाला के पत्रकार पर जानलेवा हमला

 पत्रकार पर जानलेवा हमला,पुलिस ने नहीं कार्यवाही
पत्रकारों की समस्या का सरकार के पास नहीं कोई निदान


शर्मनाक--सरकार पत्रकारों का नहीं दे रही ध्यान


शाहजहांपुर ! अमर उजाला के पत्रकार राजेश पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया! गांव की साप्ताहिक बाजार में अबैध वसूली के विरोध में ख़बर लिखने पर दबंगों ने घटना को दिया अंजाम!थाना जैतीपुर के कस्बे की साप्ताहिक बाजार की घटना।


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...