गुरुवार, 20 जून 2019

सरकारी हेडपंप पर किया कब्जा

दबंग ने किया शासकीय हैंडपंप को निकाल अपना कब्जा प्रशासन बैठी रही बनमुख दर्शक


दबंग के ऊपर कार्रवाई से जिले के अधिकारियों की छूट रहे पसीने


राजेश सिंह 


सिंगरौली! जिले के मुख्यालय से महज कुछ ही दूर शासन चौकी ग्राम तियारा में इन दिनों यह मामला बड़ी तेजी से फैल रहा है !आपको बता दें कि एक तरफ जिले में भीषण गर्मी के कारण पानी को लेकर हाहाकार मची है !वहीं दूसरी तरफ अपनी राजनीति पकड़ और दबंगई के कारण ग्राम तियरा निवासी सज्जन सिंह बैंश्य पिता रामसयन वैश्य जो अपने घर के सामने लगे शासकीय हैंडपंप को हटवा कर, शासकीय बोर में अपना कब्जा जमाए बैठे हैं! जिसके कारण ग्राम वासी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं ! पीड़ित ग्राम वासियों के बताए अनुसार जब उन्होंने इसकी सूचना शासन चौकी को दी तब चौकी प्रभारी बड़े ताव में आकर कार्रवाई करने की बात की है! परंतु दबंग का नाम सुनते ही चौकी प्रभारी को ना जाने क्यों सांप सूंघ गया!  आवेदन के बाद भी आज तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया! ग्रामीणों ने बताया कि दबंग के ऊपर खादी वालों का हाथ है !जिसके कारण शासन प्रशासन भी उसके खिलाफ कार्यवाही करने से कतराती है! जिसके कारण आज तक ग्राम वासियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है! और पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं!


ग्राम वासियों ने लगाए जिला कलेक्टर से न्याय की गुहार


सबसे रोचक बात तो यह है कि शासन चौकी से कोई भी कार्रवाई नहीं होने पर ग्राम वासियों ने आवेदन लिख कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए जहां कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देने के बाद भी आज तक कलेक्टर साहब ने भी इसकी सुध बुध नहीं ली! जिसके कारण जिले में तरह-तरह की बातें हो रही है! आपको बता दें कि हर चौराहे और पान की दुकानों पर बस यही चर्चा बनी हुई है! क्या जिले के तेजतर्रार कहे जाने वाले ,कलेक्टर साहब को भी नेता जी का भय सता रहा है !या फिर कोई और ही मामला है ?जिसके कारण दबंग के ऊपर ना तो कोई कार्यवाही की जा रही है, और ना ही गांव वासियों को कोई न्याय दिलाने की बात कही जा रही है!


दबंग के ऊपर आखिर किस खादी वाले नेता की बनी है मेहरबानी


उक्त मामले को देखने के बाद सवाल तो यह खड़ा होता है! कि आखिर इस दबंग के ऊपर ऐसे किस खादी वाले नेता जी की मेहरबानी बनी हुई है! जिसके कारण शासन चौकी प्रभारी तो छोड़ जिले के कलेक्टर महोदय को भी कार्यवाही करने के नाम पर पसीने छूट रहे हैं !


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...