शुक्रवार, 8 जुलाई 2022

बीएसएनएल ने कुछ प्लांस की कीमतों में इजाफा किया

बीएसएनएल ने कुछ प्लांस की कीमतों में इजाफा किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के बाद अब भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने भी अपने कुछ प्लांस की कीमतों में इजाफा किया है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने अपने 1498 रुपये वाले डेटा वाउचर की कीमत में बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई कीमतें 1 जुलाई, 2022 से लागू हो गई हैं‌। यह वाउचर अब 1515 रुपये में उपलब्ध है। हालांकि प्लान में मिलमे बेनेफिट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। प्लान में 2GB डेली डेटा मिलता है, जो आगे भी मिलता रहे रहेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है‌।
गौरतलब है कि बीएसएनएल अपने कई प्रीपेड प्लान के लाभों को कम करता रहा है।  इससे पहले टेलीकॉमटॉक ने 99 रुपये, 118 रुपये और 319 रुपये की योजनाओं के लाभों में कमी कर दी थी। इसके अलावा बीएसएनएल ने 999 रुपये और 1499 रुपये के प्लान्स में मिलने वाले बेनेफिट्स को भी कम कर दिया है। आइए एक नजर डालते हैं पुराने और नए बेनेफिट्स पर। BSNL के 999 रुपये का
बीएसएनएल का 999 रुपये वाला प्लान पहले 240 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था, लेकिन 1 जुलाई 2022 से प्लान की वैलिडिटी 200 दिन कर दी गई है‌। इसके साथ ही इस प्लान की कोस्ट 4.16 रुपये से बढ़कर 4.99 रुपये हो गई है। यूजर्स को इस प्लान के साथ 200 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 2 महीने के लिए फ्री PRBT की सुविधा मिलती है। हालांकि इस प्लान के साथ कोई SMS या डेटा लाभ नहीं मिलता है। + 100 SMS/ दिन + 24GB डेटा के साथ आता है। इस प्लान में मिलने वाले इस बेनेफिट में कोई बदलाव नहीं किया गया, लेकिन कंपनी ने प्लान की वैलिडिटी को 365 दिन से घटाकर 336 दिन कर दिया गया है। इसका मतलब है कि योजना की दैनिक लागत 4.10 रुपये से बढ़कर 4.46 रुपये हो गई है, जो कि बहुत बड़ा अंतर नहीं है।
4G लॉन्च होने से पहले बदलाव
इन प्लान्स की वैधता को कम करके बीएसएनएल ने अप्रत्यक्ष रूप से अपनी सर्विस की लागत में वृद्धि कर दी है। बता दें कि सरकारी कंपनी पिछले कुछ दिनों से अपनी ऑफर्स में बदलाव कर रहा है और यह सब भारत में 4G लॉन्च से पहले हो रहा है।

असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर पद पर भर्ती निकाली

असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर पद पर भर्ती निकाली

गीता गोवंडके 
भुवनेश्वर। एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री वाले व्यक्तियों के लिए सरकारी नौकरियां हैं। ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर पद पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती एग्रीकल्चर एंड फॉर्मर्स एंपावरमेंट डिपार्टमेंट, ओडिशा सरकार की मांग पर की जा रही है। ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती विज्ञापन के अनुसार, असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर की कु 102 वैकेंसी है।इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन OPSC की वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन 12 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा। यह भर्ती एग्रीकल्चर एंड फॉर्मर्स एंपावरमेंट डिपार्टमेंट, ओडिशा सरकार की मांग पर की जा रही है।
आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2022 को कम से कम 21 साल और अधिकतम 38 साल होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
वैकेंसी डिटेल

अनारक्षित वर्ग- 72
एसईबीसी- 4
एससी- 8
एसटी- 18
असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर की कुल 102 वैकेंसी में से 3 पोस्ट एक्स सर्विसमैन के लिए आरक्षित हैं। जबकि चार पोस्ट दिव्यांग अभ्यर्थियों (40 फीसदी से अधिक स्थायी तौर पर दिव्यांग), 3 लोकोमोटर डिसएबिलिटी, 1 एचआई और 1 पोस्ट स्पोर्ट्स पर्सन के लिए आरक्षित है।


उतार-चढ़ाव: सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ

उतार-चढ़ाव: सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। ग्‍लोबल मार्केट में आ रहे उतार-चढ़ाव की तर्ज पर भारतीय वायदा बाजार में भी शुक्रवार सुबह सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ। आज के शुरुआती कारोबार में जहां सोने की कीमत बढ़ गई, वहीं चांदी के रेट में गिरावट आई है।
मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट सोने का वायदा भाव 100 रुपये बढ़कर 50,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। इससे पहले सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत 50,661 रुपये के भाव पर खुलकर हुई थी, लेकिन मांग घटने से जल्‍द ही इसमें कुछ गिरावट आ गई। हालांकि, सोना अब भी अपने पिछले बंद भाव से 0.20 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है।
ग्‍लोबल मार्केट में उछाल के बावजूद आज सुबह चांदी के वायदा भाव में गिरावट रही।एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव 112 रुपये गिरकर 56,827 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया।इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत सुबह 56,851 रुपये के भाव पर हुई, लेकिन कुछ समय बाद ही करीब 24 रुपये नीचे आ गया। चांदी अपने पिछले बंद भाव से करीब 0.20 फीसदी नीचे गिरकर ट्रेडिंग कर रही है। 
ग्‍लोबल मार्केट में उल्‍टा रहा ट्रेंड
ग्‍लोबल मार्केट में आज भारतीय बाजार से उल्‍टा ट्रेंड दिख रहा है‌। यहां सोने में गिरावट है तो चांदी के भाव चढ़ गए हैं। अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,741.26 डॉलर प्रति औंस रहा जो पिछले बंद भाव से 1.34 फीसदी कम है। वहीं, चांदी का हाजिर रेट 19.18 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 0.01 फीसदी ज्‍यादा है।ग्‍लोबल मार्केट में लगातार सोने-चांदी की कीमतों उतार-चढ़ाव आ रहा है।

वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, हजारों पेड़ लगाएं

वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, हजारों पेड़ लगाएं 

भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। वन महोत्सव के अवसर पर अपनी लोकसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर की बुढाना विधानसभा के गांव खरड़ में स्थित विशाल जुहूड/खांडव वन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान द्वारा सैकड़ों समर्थकों एवं ग्रामीणों के साथ गांव खरड़ पहुंचकर सुबह से ही वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया तथा सैकड़ों समर्थकों एवं ग्रामीणों के साथ हजारों पेड़ वन विभाग के जूहूड में लगाएं गए।
सर्वप्रथम गांव के किसान इंटर कॉलेज मे वृक्ष लगाने के कार्यक्रम को आरंभ किया गया तत्पश्चात जूहूड की सैकड़ों बीघा भूमि में हजारों पेड़ स्वयं अपने हाथों से एवं अपने समर्थकों, ग्रामीणों तथा वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण करते हुए करीब 4 घंटे मे हजारों वृक्ष लगाए गए।
कार्यक्रम का समापन गांव के किसान इंटर कॉलेज में समापन सभा को संबोधित कर किया गया। अपने संबोधन मे मंत्री द्वारा इस जूहूड को एक घने वन के रूप में विकसित करने की इच्छा जाहिर करते हुए ग्रामीणों को भविष्य मे भी इस जूहूड में फलदार व पर्यावरण संरक्षण मे सहयोग करने वाले वृक्ष लगाने का आहवान किया गया।
मंत्री ने किसान इंटर कॉलेज में स्थापित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराकर माल्यार्पण किया गया। वृक्षारोपण किए गए पेड़ों को समुचित रूप से जल देने की व्यवस्था करते हुए जल देने का कार्य मौजूदा ग्राम प्रधान विकास मलिक को सौंपा गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक उमेश मालिक , डॉ नरेश मलिक प्राचार्य छोटूराम कॉलेज, बबलू प्रमुख, गौतम प्रमुख , विकास प्रधान, जितेंद्र प्रधान फुगाना, राजीव गर्ग उपस्थित रहे।

देवघर इंडिगो का 74वां घरेलू और कुल 99वां गंतव्य बना

देवघर इंडिगो का 74वां घरेलू और कुल 99वां गंतव्य बना 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली/रांची/देवघर। इंडिगो ने शुक्रवार को बताया कि एयरलाइन कोलकाता से झारखंड के देवघर के लिए 12 जुलाई से उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। इसके साथ ही, देवघर इंडिगो का 74वां घरेलू और कुल मिलाकर 99वां गंतव्य बन गया है। एयरलाइन ने कहा कि नयी उड़ानें देश के पूर्वी राज्यों के बीच संपर्क को बढ़ाएंगी।
इंडिगो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी ने कहा,” हम देवघर को 74वां गंतव्य घोषित करते हुए प्रसन्न हैं। इन नयी उड़ानों से कोलकाता और देवघर के बीच यात्रा का समय 7.5 घंटों से कम होकर 1.25 घंटे का हो जाएगा तथा इससे संपर्क बढ़ेगा।” उन्होंने कहा कि इन उड़ानों से धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा,“ “देवघर-बाबा बैद्यनाथ मंदिर, त्रिकुटा पर्वत, राम कृष्ण मिशन विद्यापीठ और नौलखा मंदिर तक पहुंच बढ़ने से भी इस क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 18,815 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 18,815 नए मामलें

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के घटते-बढ़ते क्रम के बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,815 नए मामलें सामने आएं और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या- 4 करोड़, 35 लाख, 85 हजार, 554 तक पहुंच गई है। इस बीच सक्रिय मामलों की संख्या 2878 बढ़ने से कुल संख्या 1,22,335 हो गई। इस महामारी से 38 और मरीज जिंदगी की जंग हार गये जिसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,25,343 तक पहुंच गया है। इस अवधि में कुल 15,899 मरीज कोरोना को मात देकर पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं, जिसके साथ ही स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़कर चार करोड़ 29 लाख 37 हजार 876 तक पहुंच गया।
देश में सक्रिय मामलों की दर 0.28 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.51 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकडों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3,79,470 कोरोना टेस्ट किये गये जिससे अब कुल टेस्ट की संख्या 86.57 करोड़ हो गई है। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 198.51 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं, जिनमें से आज सुबह आठ बजे तक 17,62,441 टीके दिये गये हैं। केरल में कोरोना वायरस के 397 सक्रिय मामले घटकर 29,772 रह गये हैं। इससे महामारी से निजात पाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 65,63,788 हो गयी है, इसी दौरान एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 70,089 हो गया है।
तमिलनाडु में 661 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 18,378 तक पहुंच गयी है और 2103 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की कुल संख्या 34,37,193 पहुंच गयी है। इस दौरान एक और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 38,028 हो गया। महाराष्ट्र में 568 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 19,413 रह गयी है और 3,238 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 78,28,352 तक पहुंच गया है।
इस दौरान आठ और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा 1,47,964 हो गया। कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 27 घटकर 6,454 रह गयी है तथा 1,080 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की कुल संख्या 39,29,477 तक पहुंच गया है। मृतकों का आंकड़ा 40,122 है। राजधानी दिल्ली में कोरोना मामले 110 घटकर 2,480 रह गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 688 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 19,10,470 तक पहुंच गयी। अभी तक इस महामारी से 26,277 लोगों की मौत हो चुकी है।

'एफआईसीएन' प्रकरण के सरगना को अरेस्ट किया

'एफआईसीएन' प्रकरण के सरगना को अरेस्ट किया

अविनाश श्रीवास्तव
मुजफ्फरपुर/पटना। उत्तरी बिहार में फर्जी भारतीय मुद्रा नोट (एफआईसीएन) प्रकरण के कथित सरगना को मुजफ्फरपुर जिले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एफआईसीएन से संबंधित कई मामलों के संबंध में आरोपी सुधीर कुशवाहा को वांछित घोषित कर रखा था। उस पर दो लाख रुपये का इनाम भी था।
मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया, ‘‘पुलिस ने एक खुफिया सूचना के आधार पर जाल बिछाया और कुशवाहा को बृहस्पतिवार को मोतीपुर इलाके से दबोच लिया। वह पूर्वी चम्पारण जिले का रहने वाला है।’’ एनआईए ने 2015 में उसे भगोड़ा घोषित किया था। कांत ने बताया कि कुशवाहा की गिरफ्तारी के बारे में एनआईए को सूचित कर दिया गया है।

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...