शनिवार, 29 अगस्त 2020

हरियाणाः 4 हत्या, 5 बलात्कार, 1 गैंगरेप

राणा ओबराय
हरियाणा में आए दिन 4 हत्या,5 बलात्कार, एक गैंगरेप और होते हैं 14 अपहरण: अभय चौटाला


चंडीगढ़। भाजपा के पूर्व प्रत्याशी के पुत्र से रंगदारी मांगने व उसको गोली मारने की घटना पर इनेलो प्रधान महासचिव एवं विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला ने बयान जारी करते हुए कहा कि इससे ज्यादा विडंबना और क्या होगी जब भाजपा गठबंधन सरकार के मौजूदा मंत्री का ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो स्पष्ट तौर पर मान रहे हैं कि इस सरकार में वह मंत्री होते हुए भी रो-रो कर मर लिए पर कोई सुनने वाला नहीं है। जब प्रदेश का मंत्री इतना लाचार है तो आम जनमानस कैसे सुरक्षित रह पाएगा? नारनौल में पिछले तीन दिनों में फायरिंग की यह दूसरी घटना है। भाजपा गठबंधन सरकार में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट गया है तथा प्रदेश में हर कोई असुरक्षित महसूस करने लगा है। उन्होंने कहा कि एक अजीब सा डर का माहौल प्रदेश में बना हुआ है और सरकार है कि कुम्भकर्णी नींद सोई हुई है। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब प्रदेश में हत्या, डकैती, लूट और गैंगरेप की घटना न घटती हो। कानून व्यवस्था की हालत आज ऐसी हो गई है कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार आए दिन औसतन चार हत्या, पांच बलात्कार और एक गैंगरेप और 14 अपहरण व अनेकों चोरी व डकैती की वारदातें हो रही हैं। हररोज लगभग 50 से 60 वाहन चोरी होतेे हैं जो कि आपराधिक वारदातों में इस्तेमाल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में भाजपा गठबंधन सरकार को सत्ता में रहने का कोई औचित्य नहीं रह जाता।                


हरियाणाः 8 आईपीएस का किया तबादला

राणा ऑबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा में 8 आईपीएस और एक एचपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। इन अफसरों को अलग-अलग पदों पर नियुक्ति एवं तबादले के आदेश दिये गए हैं। यहां पर तीन जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। आज ही मंत्री ओमप्रकाश यादव का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसके बाद महेंद्रगढ़ की एसपी सुलोचना सिंह का भी तबादला कर दिया गया है।                 


हापुड़ः छेड़छाड़ के विरोध पर नग्न किया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


छेड़छाड़ का विरोध किया तो नग्न कर दिया


हापुड़। एक महिला ने जब छेड़खानी व अश्लील हरकतों का विरोध किया, तो मनचलें ने महिला के कपड़े फाड़कर नग्न कर दिया और चिल्लाने पर फरार हो गया।
हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला घर में अकेली थी,तभी गांव का एक युवक मौका पाकर घर में घुस आया और महिला के साथ अश्लील हरकतें करनें लगा। महिला द्वारा विरोध करनें पर युवक ने महिला के कपड़े फाड़कर नग्न कर फरार हो गया।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी किशनपाल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।              


दहेज पीड़िता ने आत्महत्या की कोशिश की

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
महिला ने किया फांसी लगाकर आत्म हत्या का प्रयास 60 लाख व मर्सिडीज ना देने पर


हापुड़। दहेज के लालची भेड़ियों ने 60 लाख नगद व मर्सिडीज गाड़ी ना देनें पर विवाहिता के साथ जुल्म करते हुए फांसी लगाकर हत्या का प्रयास किया और घर से निकाल दिया।
हापुड़ के बुलन्दशहर रोड़ निवासी एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर व धोखाधड़ी कर अलीगढ़ निवासी जुबियान ने अप्रैल माह में निकाह कर लिया।


पीड़िता के अनुसार निकाह के बाद उसके शौहर व सुसरालियों ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया। दहेज में 60 लाख व मर्सिडीज गाड़ी ना देनें पर उसे नशीली गोलियां खिलाकर गलें में फंदा ड़ालकर फांसी देनें की कोशिश की। बाद में मारपीट कर घर से निकाल दिया।
शहर कोतवाल सुबोध सक्सेना ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति सहित चार सुसरालियों पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं।               


कहासुनी में पथराव, लहराया तमंचा

अतुल त्यागी


लहराया तंमचा मामूली कहासुनी में किया पथराव
हापुड़। मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव व गाली गलौज हुई और हवा में तंमचा लहरानें का वीड़ियों वायरल हुआ।
पिलुखवा के नया गांव में दो पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई। जिसकों लेकर दोनों ने छतों से एक दूसरे पर भंयकर पथराव कर गालीगलौज की। एक पक्ष ने हवा में तंमचा लहरातें हुए जान से मारनें की धमकी दी। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
वीड़ियों वायरल होते.ही पुलिस में हड़कंप मच गया और आननफानन में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।           


हापुड़ः अवैध हथियारों का जखीरा बरामद

अतुल त्यागी
जनपद हापुड़ की थाना बाबूगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता जनपद में अब तक की सबसे बड़ी सफलता लगी हाथ।


हापुड़। कप्तान संजीव सुमन ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बाबूगढ़ पुलिस को मिली जनपद की सबसे बड़ी सफलता हाथ बाबूगढ़ पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा किया बरामद दो तस्करों को भी लिया हिरासत में एक तस्कर मौके से फरार होने में हुआ कामयाब पुलिस ने 14 अवैध तमंचे 315 बोर तीन तमंचे 12 बोर एक पोनिया 315 बोर एक रिवाल्वर 32  बोर सहित 18 तमंचे किए बरामद।


थाना बाबूगढ़ पुलिस ने रात्रि के समय मोहम्मदपुर आजमपुर के जंगल में दबिश डालकर भारी मात्रा में किया अवैध हथियारों का जखीरा बरामद इतना ही नहीं पुलिस ने एक रिवाल्वर, पिस्टल और 17 अवैध तमंचा बरामद किए हैं मुठभेड़ के दौरान तस्कर मोहित और राहुल को गिरफ्तार किया गया है जीशान नामक तस्कर पुलिस की नजरों से बचकर हुआ फरार तस्कर आसपास के जनपदों में अवैध हथियारों की सप्लाई करते थे पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी।


हापुड़ कप्तान संजीव सुमन ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा जनपद की बाबूगढ़ पुलिस को मिली अब तक की सबसे बड़ी सफलता।             


स्वास्थ्य-विभाग 1 सप्ताह बाद करेगा सर्वे

स्वास्थ्य विभाग गठित कर चुका है दस टीमें


एक सप्ताह बाद होगा सर्वे शुरू


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जिले में 28 अगस्त से पांच दिन तक चलने वाला सीरो सर्वे स्थगित हो गया है। इसके पीछे लखनऊ से गाजियाबाद तक अनेक चिकित्सकों एवं अफसरों के संक्रमित होने की वजह बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सर्वे के लिए दस टीमों का गठन कर दिया था। एक टीम में चिकित्सक, लैब टेक्नीशियन, आशा और एक एएनएम को नामित किया गया है। लखनऊ की किग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(केजीएमयू ) के विशेषज्ञों की निगरानी में यह सर्वे होना है। पता चला है कि अब तीन या चार सितंबर से यह सर्वे होगा। दिल्ली के बाद गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में सीरो सर्वे कराया जा रहा है। जिले में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हजार से अधिक है। छह हजार से अधिक स्वस्थ हो चुके हैं।सीएमओ डॉ. एन के गुप्ता के मुताबिक टीम के कई व्यक्ति संक्रमित हो गए हैं। सभी तैयारियाँ और लॉजिस्टिक्स पहले जैसी ही रहेंगी। उनका दावा है कि आदेश आने के 24 घंटे के भीतर नमूना संग्रह शुरू कर सकते हैं। गाजियाबाद से कोविड -19 सीरो-निगरानी के लिए 45 समूहों से 1080 नमूने एकत्र किए जाने हैं। 45 समूहों में नौ ग्रामीण क्षेत्र और शेष शहरी क्षेत्र शामिल हैं।          


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...