शनिवार, 29 अगस्त 2020

स्वास्थ्य-विभाग 1 सप्ताह बाद करेगा सर्वे

स्वास्थ्य विभाग गठित कर चुका है दस टीमें


एक सप्ताह बाद होगा सर्वे शुरू


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जिले में 28 अगस्त से पांच दिन तक चलने वाला सीरो सर्वे स्थगित हो गया है। इसके पीछे लखनऊ से गाजियाबाद तक अनेक चिकित्सकों एवं अफसरों के संक्रमित होने की वजह बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सर्वे के लिए दस टीमों का गठन कर दिया था। एक टीम में चिकित्सक, लैब टेक्नीशियन, आशा और एक एएनएम को नामित किया गया है। लखनऊ की किग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(केजीएमयू ) के विशेषज्ञों की निगरानी में यह सर्वे होना है। पता चला है कि अब तीन या चार सितंबर से यह सर्वे होगा। दिल्ली के बाद गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में सीरो सर्वे कराया जा रहा है। जिले में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हजार से अधिक है। छह हजार से अधिक स्वस्थ हो चुके हैं।सीएमओ डॉ. एन के गुप्ता के मुताबिक टीम के कई व्यक्ति संक्रमित हो गए हैं। सभी तैयारियाँ और लॉजिस्टिक्स पहले जैसी ही रहेंगी। उनका दावा है कि आदेश आने के 24 घंटे के भीतर नमूना संग्रह शुरू कर सकते हैं। गाजियाबाद से कोविड -19 सीरो-निगरानी के लिए 45 समूहों से 1080 नमूने एकत्र किए जाने हैं। 45 समूहों में नौ ग्रामीण क्षेत्र और शेष शहरी क्षेत्र शामिल हैं।          


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...