रविवार, 12 सितंबर 2021
राज्यों में कोविड-19 की वजह से लागू अंकुश हटें
संदिग्ध व्यक्ति ने फेसबुक पर अपना अपराध कबूला
घोषणा संबंधी मीडिया रिपोर्ट को टैग किया: राहुल
यूपी: चार्जिंग स्टेशन की बिल्डिंग बनकर तैयार हुईं
कार्यक्रमों पर गहन विचार-विमर्श कर मंथन किया
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
शनिवार, 11 सितंबर 2021
प्रवास के लिए जनता को दिखाया तैयार 'एयरबेस'
अभिनंदन के लिए जनता का आभार प्रकट किया
विमान यात्रा पर ले जाकर 1 और सपना पूरा किया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शनिवार को अपने माता-पिता को पहली विमान यात्रा पर ले जाकर अपना एक और सपना पूरा किया। नीरज चोपड़ा अपने पिता सतीश कुमार और मां सरोज देवी के साथ कर्नाटक के बेल्लारी स्थित इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (आईआईएस) में अपने प्रमोटर जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। नीरज चोपड़ा ने विमान में अपनी और अपने माता-पिता की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, ”मेरा एक छोटा सा सपना आज सच हो गया क्योंकि मैं अपने माता-पिता को उनकी पहली उड़ान में ले जाने में सफल हुआ।”
नीरज चोपड़ा और उनके माता-पिता के अलावा इस विमान में उनके कोच एवं जर्मनी के बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञ क्लॉस बार्टोनिट्ज और ओलंपियन मुक्केबाज सतीश कुमार भी बैठे दिख रहे है। तेइस वर्षीय चोपड़ा ने तोक्यो खेलों में एथलेटिक्स में भारत का पहला ओलंपिक पदक (स्वर्ण) जीत कर इतिहास रच दिया था।
जिम्मेदारी: भूल का सुधार करेगी हरियाणा सरकार
राणा ओबराय
चंडीगढ़। कभी खट्टर सरकार के अति विश्वसनीय रहे हरियाणा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व महानिदेशक आईएएस समीरपाल सरो की सेवाएं की फिर खट्टर सरकार को मानो जरूरत पड़ गयी है। लगभग दो साल पहले सेवानिवृत्त होने के बाद कयास लगाये जा रहे थे कि खट्टर सरकार सरो को कोई महत्वपूर्ण पद देकर हरियाणा सिविल सचिवालय में बिठाएगी। कयास बेकार ही साबित हुए। अब किसान आंदोलन से घिरी हरियाणा सरकार को एक बार फिर समीरपाल सरो जैसे महत्वपूर्ण अधिकारी की याद आयी हैं। माना जा रहा है कि बहुत जल्दी हरियाणा सरकार पूर्व आईएएस समीरपाल सरो को महत्वपूर्ण विभाग के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी सौंप कर अपनी भूल का सुधार करेगी।
यूपी: दबंग लोगो ने अवैध निर्माण कराना शुरू किया
हापुड़: एक बच्चे को जान से मारने का प्रयास किया
मुंबई: दीपिका को प्रभावशाली महिला का नाम दिया
बस की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौंत हुईं
बोकारो। झारखंड में बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र में शनिवार को बस की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शिक्षक दीपक कुमार (30) चास स्थित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान बाईपास रोड स्थित अलका गिलास दुकान के समीप बस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के निकट सड़क जाम कर दिया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने बस को जब्त कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिये चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
तैयारी की समीक्षा करने में मशगूल हुईं प्रियंका गांधी
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर लखनऊ में डेरा जमाये कांग्रेस महासचिव और प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की जोनवार बैठकों का दौर शनिवार को भी जारी है।
अपने लखनऊ दौरे के तीसरे दिन प्रियंका गांधी वाड्रा आज सुबह ही पार्टी दफ्तर पहुंच गयी और बचे हुये चार जोन के नेताओं और पदाधिकारियों से फीडबैक और तैयारी की समीक्षा करने में मशगूल हो गयी। कांग्रेस महासचिव ने शुक्रवार देर रात तक चली बैठक में चार जोन के पदाधिकारियों से फीडबैक हासिल किया था और उन्हे जरूरी दिशा निर्देश दिये थे। उनके आज शाम तक रायबरेली जाने की संभावना है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि जोन के पदाधिकारियों से प्रियंका गांधी वाड्रा चुनावी रणनीति के अलावा संगठनात्मक ढांचे और प्रचार के बारे में बारीकी से फीडबैक ले रही है। वह हर नेता और पदाधिकारियों से गांव गांव के बारे में जानने समझने की कोशिश में लगी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 96 ब्लाक और 874 न्याय पंचायत की समीक्षा पूरी हो चुकी है। इस दौरान उन्होने किसान आंदोलन और इसे लेकर ग्रामीणों के रूझान के बारे में फीडबैक प्राप्त किया।
पार्टी महासचिव ने संगठन के कामकाज और पार्टी के प्रति जनता के विश्वास की जमीनी सच्चाई के बारे में पड़ताल की। उन्होने 20 सितम्बर से शुरू होने वाली कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा: हम वचन निभायेंगे के सफल आयोजन के लिये कार्यकर्ताओं और नेताओं को कमर कस के जुटने का आवाहन किया । 12 हजार किमी का सफर तय करने वाली इस यात्रा का समापन लखनऊ में होगा। यात्रा का रूट आगामी बैठक में साफ किया जायेगा।
पार्टी की पांच अक्टूबर को होने वाली चुनाव समिति की बैठक में विधानसभा चुनाव के लिये प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जा सकती है।
विजय रूपानी ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा
द्वितीय चरण के छात्रावास का भूमि पूजन किया
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि आज दुनिया यह मानने लगी है कि 9/11 जैसी त्रासदियों का स्थायी समाधान भारत द्वारा सिखाए गए मानवीय मूल्यों में पाया जा सकता है। उन्होंने हमलों की 20वीं बरसी पर कहा कि ‘9/11’ की तारीख को मानवता पर प्रहार के लिए याद किया जाता है और इसने हमें कई चीजें सिखाई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोकार्पण किया जहां पर रोजगार के आकांक्षियों और छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने सरदार धाम – द्वितीय चरण के कन्या छात्रावास का भूमि पूजन भी किया।
जलभराव की तस्वीरें व वीडियो मीडिया पर पोस्ट की
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश से मोती बाग और आरके पुरम समेत शहर के कई हिस्सों से जलभराव की खबरें आई हैं। हवाई अड्डे समेत सड़कें तालाब बन गई। नगर निकायों के अनुसार, मोती बाग और आरके पुरम के अलावा मधु विहार, हरी नगर, रोहतक रोड, बदरपुर, सोम विहार, आईपी स्टेशन के समीप रिंग रोड, विकास मार्ग, संगम विहार, महरौली-बदरपुर रोड, पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, मुनीरका, राजपुर खुर्द, नांगलोई और किराड़ी समेत अन्य मार्गों पर भी जलभराव देखा गया।
लोगों ने सड़कों पर जलभराव की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में मधु विहार में कथित तौर पर सड़कों में जलभराव दिखाया गया है। जिसमें कुछ डीटीसी क्लस्टर बसों को पानी में खड़ा दिखाया गया और अन्य यात्री जलमग्न सड़कों से अपने वाहन को निकालते दिखे।
एससी ने आवास पर अपना अवैध खाली नहीं किया
हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 की मौंत हुईं
मॉस्को। कोटे डी आइवर के उत्तरी हिस्से में सैन्य हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी। एजेंस फ्रांस-प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एमआई-24 बुर्किना फासो के साथ सीमा के पास एक टोही मिशन के दौरान शुक्रवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। घटना की जांच शुरू कर दी गयी है।
फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज
फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज कविता गर्ग मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...