शनिवार, 11 सितंबर 2021

प्रवास के लिए जनता को दिखाया तैयार 'एयरबेस'

वाशिंगटन डीसी। बाइडेन प्रशासन ने शुक्रवार को पहली बार अफगान शरणार्थियों के प्रवास के लिए तैयार एयरबेस जनता को दिखाया है। अमेरिकी सैन्य अड्डे के अंदर अफगानिस्तान से एयरलिफ्ट किए गए अफगानों की स्क्रीनिंग की जा रही है। बाइडन प्रशासन से लगातार सवाल किया जा रहा था कि सरकार शरणार्थियों की देखभाल और उनकी जांच कैसे कर रही है।

विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी लिज ग्रेकान ने संवाददाताओं से कहा, 'हर अफगान जो यहां हमारे साथ है। उसने एक कष्टदायक यात्रा का सामना किया है और अब वे संयुक्त राज्य अमेरिका में जीवन के साथ तालमेल बिठाने की वास्तविक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।'

टेक्सास के एल पासो में फोर्ट ब्लिस आर्मी बेस पर मीडिया ने तीन घंटे का दौरा किया। यह पहली बार था जब जनता को अफगान शरणार्थियों के लिए बनाए गए आठ अमेरिकी सैन्य प्रतिष्ठानों में से एक दिखाया गया। इस दौरान पत्रकारों को किसी भी शरणार्थी के साथ बात करने या उन क्षेत्रों में कुछ मिनट से अधिक समय बिताने की अनुमति नहीं दी गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...