हिमाचल में ठीक होने वालों का आंकड़ा 8 हजार पार, आज 367 हुए रिकवर।
कुल आंकड़ा 12551, एक्टिव केस 4201 व अब तक 8207 हुए ठीक
शिमला। हिमाचल में कोरोना रिकवरी का आंकड़ा 8 हजार पार हो गया है। आज अब तक रिकॉर्ड 367 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। इसमें शिमला जिला में 130, ऊना में 118, मंडी (Mandi) में 108, बिलासपुर में 6 व किन्नौर में पांच लोग ठीक हुए हैं। वहीं, पिछले कल रात 9 बजे के बुलेटिन के बाद अब तक 113 नए मामले आए हैं। इसमें मंडी में 38, कुल्लू में 25, सिरमौर में 22, शिमला में 15, ऊना (Una) में 10, कांगड़ा में दो व हमीरपुर में एक मामला आया है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 12551 पहुंच गया है। वहीं 4201 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 8207 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 128 पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें।होम क्वारंटाइन हुए वन मंत्री राकेश पठानिया।Covid-19 संक्रमित के संपर्क में आए थे।
किस जिला में कितनी डेथ व कितने हुए ठीक कांगड़ा जिला में 31, शिमला में 23, सोलन में 22, मंडी में 16, ऊना में 10, सिरमौर में आठ, चंबा (Chamba) में सात, हमीरपुर में पांच, कुल्लू में चार व बिलासपुर व किन्नौर में एक एक की जान गई है। सोलन में 1698, सिरमौर में 1194, कांगड़ा में 1185, बिलासपुर में 422, चंबा में 616, हमीरपुर में 680, किन्नौर में 118, कुल्लू में 341, लाहुल स्पीति में 20, मंडी में 688, शिमला में 505 व ऊना जिला में 736 ठीक हुए हैं।यह भी पढ़ें। हिमाचल में आज Corona के जितने मामले लगभग उतने ही हुए ठीक। आठ की मौत
किस जिला में कितने कुल मामले और एक्टिव केसक्बि लासपुर जिला में 657 कुल मामले हैं।और 234 एक्टिव केस हैं। चंबा में 727 कुल मामले, 100 एक्टिव केस, हमीरपुर में 819 कुल मामले और 134 एक्टिव केस, कांगड़ा में 1885 कुल मामले और 671 एक्टिव केस हैं। किन्नौर में 163 कुल मामले, 44 एक्टिव केस, कुल्लू (Kullu) में 493 कुल मामले और 146 एक्टिव केस, लाहुल स्पीति में 121 कुल मामले और 101 एक्टिव केस मंडी में 1398 कुल मामले और 694 एक्टिव केस शिमलार में 925 कुल मामले और 390 एक्टिव केस, सिरमौर में 1569 कुल मामले और 367 एक्टिव केस, सोलन में 2660 कुल मामले और 932 एक्टिव केस व ऊना में 1134 कुल मामले व 388 एक्टिव केस हैं।