बुधवार, 23 सितंबर 2020

नोवाक ने 5वीं बार खिताब पर जमाया कब्जा

वर्ल्ड No-1 नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 36वीं बार जीता ATP मास्टर्स 1000 टाइटल इटैलियन ओपन खिताब पर 5वीं बार कब्जा जमाया।


नई दिल्ली। वर्ल्ड नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इटैलियन ओपन खिताब पर 5वीं बार कब्जा करते हुए इतिहास रच दिया है। इसी के साथ जोकोविच सबसे ज्यादा ATP मास्टर्स 1000 टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने अब तक रिकॉर्ड 36 बार ATP मास्टर्स 1000 टाइटल अपने नाम किए हैं। वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल 35 ATP मास्टर्स 1000 टाइटल के साथ दूसरे नंबर पर हैं।जोकोविच इस सीजन अभी तक अजेय रहेवहीं।जर फेडरर के नाम 28 ATP मास्टर्स 1000 टाइटल हैं। वह सबसे ज्यादा ATP मास्टर्स 1000 टाइटल जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। जोकोविच ने अर्जेंटीना के डियेगो स्कावार्ट्समैन को 7-8, 6-3 से हराकर यह टूर्नमेंट अपने नाम किया। जोकोविच इस सीजन अभी तक अजेय रहे हैं। यूएस ओपन में हालांकि वह डिस्क्वॉलिफाइ हो गए थे। क्योंकि उन्होंने आवेश में आकर लाइन जज को बॉल मार दी थी।
लाइन्सवुमन के गले पर गेंद मारने के कारण US Open से बाहर हुए विश्व No-1 जोकोविच देखें वीडियोजीत के बाद जोकोविच ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि यह शानदार सप्ताह था, काफी चुनौतीपूर्ण सप्ताह। मुझे नहीं लगाता कि, मैंने इस पूरे सप्ताह अपनी सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेली है। लेकिन मुझे लगता है कि जब जरूरत थी।तब मैंने अपनी सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेली। उन्होंने कहा।इससे मुझे काफी संतुष्टि मिलती है। और मुझे इस बात का गर्व है। कि मैं अपने पांचवें गियर में वापसी कर सका। पेरिस जाने से पहले रोम से बेहतर टूर्नामेंट मेरे लिए नहीं हो सकता था।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...