शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

जनप्रतिनिधियों की सुविधाओं में हो कटौती

सरकारी सेवकों (कोरोना युग के कर्मयोद्धाओं) की निकली आह !


हमें तो लूट लिया कोबिड-2019 ने 


सांसदों, विधायकों एवं मंत्रियों को अकूत सुविधाओं में कटौती, चुनाव सभाओं पर रोक लगे


मिर्जापुर । शोले फ़िल्म का एक डायलाग आज भी लोग दुहराते है । गब्बर सिंह डाकू बोलता- तुम थे तीन और वे थे दो !... हा, हा, हा... तीनों बच गए ? आदि आदि ! उसी डाकू सा खौफ इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर है । एक समय आएगा, जब क्रोध में सक्षम व्यक्ति अपने से कमजोर को श्रापेगा- जाओ ! तुम्हें कोरोना हो जाए । मां बच्चे को डराएगी- बेटा सो जाओ, नहीं तो कोरोना आ जाएगा । आदि आदि । कोरोना की गाज गिर ही गई -केंद्रीय सरकार की सेवाओं में कोरोना टैक्स के रूप में समूह क से घ तक के *DA* जुलाई 21 तक रोक देने से 3 DAवृद्धि ( डियरनेस एलाउंस) नहीं मिलेगी जिससे इस अवधि में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को प्रत्यक्षतः 71780/-से लेकर प्रथम श्रेणी के अधिकारी वर्ग का तीन लाख 41 हजार के लगभग अब सरकार नहीं देगी । यानी इस देनदारी से सरकार मुक्त हो गई । सरकार काम पूर्ववत लेगी  लेकिन उक्त धनराशि  उसके खाते में बच जाएगी ।


अर्धवार्षिक वेतन वृद्धि से लेकर जीवन पर्यंत मिलने वाले पेंशन पर असर - सरकार के इस निर्णय से 6-6 माह पर महंगाई सूचकांक के आधार पर वर्तमान में मिलने वाली प्रतिमाह की वृद्धि अब नहीं मिलेगी । इसका असर सेवा निवृत्ति के बाद पेंशन पर पड़ेगा क्योंकि वृद्धि होते होते बढ़े हुए मूल वेतन का 50% पेंशन मिलता है । 


यह वृद्धि कैसे होती है- मान लिया जाए कि 100 रुपए वेतन है । इस पर 17% DA के बाद हर साल जनवरी में कर्मचारी के वेतन में 4% वृद्धि होती है तो इस वृद्धि को जोड़कर उसी जुलाई और फिर अगले  वर्ष जनवरी  में 4% वृद्धि होती । यानी एक साल में 12% वृद्धि वेतन में हो जाती । लेकिन अब सरकारी सेवकों को जुलाई '21 में भी 117/- ही मिलेंगे । यदि पुराना नियम रहा तो जुलाई '21 में 117/- मूल वेतन माना जाएगा । इससे पूरी सेवावधि पर वेतन में कमी आएगी, साथ में पेंशन निर्धारण में भी फर्क आएगा ।


कर्मचारी कसमसा रहे हैं- केंद्रीय सेवाओं में यह नियम लागू होने के कारण केंद्र के साथ प्रदेश सरकार के कर्मचारी कसमसा गए हैं।  इनका तर्क है कि यह नियम प्रदेश में लागू जरूर होगा । कई प्रदेशों ने लागू कर दिया है । कर्मचारी संगठन लॉकडाउन से अभी बोल्ड नहीं हो रहे हैं । लेकिन संकेत आने लगे कि कर्मचारी संगठन इसको लेकर महाभारत कर सकते हैं ।


जो सेवा में नहीं हैं- जो सरकारी सेवा में नहीं है, वे या तो इस मुद्दे पर अनजान होने के नाते निष्क्रिय हैं जबकि वे जो सरकारी सेवकों से खुन्नस खाए रहते हैं कि सरकारी सेवा में बहुत ऊपरी कमाई है, वे इस कटौती से प्रसन्न हैं । लेकिन इस कटौती से जब कर्मचारियों की क्रय-शक्ति घटेगी और पूंजी का प्रवाह टेहरी में डैम बनने से गंगा के सिकुड़ने की तरह होगा तब मार्केट में उसका बुरा प्रभाव पड़कर रहेगा ।सरकारी सेवकों का सुझाव- सरकार खर्चों में कटौती करे । वर्ष भर में समीक्षा के लिए राजधानियों में होने वाली बैठकों की जगह वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम का प्रयोग हो । पत्राचार के लिए दूत (मैसेंजर) की जगह ऑनलाइन पत्राचार हो जिससे टीए, डीए में बचत होगी । मंत्रियों, अधिकारियों की विदेश यात्राओं पर रोक लगे । फिजूल के प्रचार पर रोक लगे । सरकारी क्षेत्र में हर स्तर (मंत्री से लेकर निचले स्तर तक) दौरों तथा स्वागत समारोहों, शिलान्यास तथा लोकार्पण समारोह ऑनलाइन हो । अगले 5 सालों में होने वाले चुनाव सभाएं रोकी जाएं । नेताओं का उद्बोधन आनलाइन ही हो ।होटलों की जगह लाज में ठहरें- सरकारी दौरों के वक्त 3/5 स्टार होटलों में रक कर भारी धनराशि के व्यय को रोका जाए । हवाईवयात्राओं पर सरकार कटौती करे । कम्प्यूटर युग के पूर्व से चली आ रही विदेशी दूतावासों पर होने वाले व्यय कम किए जाएं । अनावश्यक जांच आयोगों तथा निरर्थक आयोगों का गठन रोका जाए ।


सलिल पांडेय


चौथे स्तंभ की ना कोई सुध ना परवाह

न्याय के चौथे स्तंभ पत्रकारों  का नहीं  ले रही सुध -- केंद्र सरकार


प्रयागराज। हम देख रहे हैं कि कोरोना योद्धाओं में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सों, हेल्थ वर्करों, सफाई कर्मियों व पुलिस कर्मचारियों के कल्याण व सुरक्षा की बहुत बात हो रही है, यह अच्छी बात है लेकिन इस महामारी से पूरे देश-दुनिया को जगाने वाले इन वीर जांबाज न्याय के चौथे स्तंभ पत्रकारों की पता नहीं क्यों? आज तक किसी सरकार/ राजनैतिक पार्टी/ स्वयंसेवी संगठनों/धार्मिक संस्थाओं या उद्योगपतियों ने भी कोई सुध नहीं ली है। जबकि ये लोग अपने आप को हाईलाइट करवाने के लिए  पत्रकारों के मुरीद माने जाते हैं।


कोरोना  से संबंधित  पल-पल की खबरें/अपडेट देने में सबसे आगे पत्रकार अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।दुनिया को खबरों से रोशन करने वाले हमारे पत्रकार बंधु स्वयं चिराग तले अंधेरे में जी रहे है।आज पत्रकार भी 20-20 घंटे ड्यूटी देता है। वह और उसका परिवार भी कोरोना की चपेट में आ रहा है। पत्रकारों का परिवार  भी परेशानी  का शिकार हो रहा है लेकिन ना तो केंद्र सरकार,ना ही  उत्तर प्रदेश सरकार और ना ही कोई अन्य राज्य सरकार इस ओर ध्यान दे रही है। मैं अपने देश की सरकारों से पूछना चाहता हूं कि क्या पत्रकार इस देश का नागरिक नहीं है? क्या पत्रकार कोई इंसान नहीं है? क्या पत्रकारों की जान और काम का कोई महत्व या मोल नहीं है?


(BK) मैंने अभी तक इस महामारी के भीषण दौर में सरकार को पत्रकारों की जान माल की रक्षा के लिए कोई जमीनी राहत पैकेज जारी करते नहीं  सुना है? हां इतना जरूर है कि प्रधानमंत्री जी ने पत्रकारों के कार्यों की मौखिक तारीफ अवश्य की है। परंतु पत्रकार को कोई सुविधा या सरकार से मदद नहीं मिली, माननीय प्रधानमंत्री जी,केंद्रीय गृहमंत्री एवं राज्यों के सभी माननीय मुख्यमंत्रियों से माँग करता हूं कि आप भी तत्काल इन पत्रकारों की सुध लें।अपने विशेषाधिकार से आपदा फंड के तहत फौरी तौर पर देश के सभी शक्रिय पत्रकारों को ₹10000/- प्रति माह के हिसाब से तुरंत इनके खाते में पैसे डलवाए साथ ही इनके परिवार को 3 महीने का राशन अग्रिम भिजवाए, इसके अलावा इन्हें भी फील्ड ड्यूटी हेतु सुरक्षा किट उपलब्ध कराएं और इनका भी रैपिड टेस्ट करवाएं।


याद रखें!यदि न्याय के चौथे स्तंभ  पत्रकारों का  ख्याल नहीं  तो यहां आम और खास की भी कोई आवाज सुनने वाला नही है।


 बृजेश केसरवानी 


15 नए संक्रमित, 197 पहुंचा आंकड़ा

बिहार में 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 197 पहुंचा आंकड़ा


अजय दीप चौहान


पटना। बिहार में कोरोना से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। एक साथ कुल 15 पॉजीटिव केस सामने आए हैं। यह सभी मुंगेर जिले के जमालपुर के सदर बाजार इलाके से जुड़े हुए हैं। सरकार की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जमालपुर सदर बाजार में 15 नए कोरोना वायरस मरीजों की पहचान हुई है। सूबे में यह आंकड़ा 197 हो गया है।


सदर बाजार इलाके से कोरोना के जो नए मरीज सामने आए हैं, उनमें 5 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल हैं. जमालपुर के सदर बाजार इलाके में जिन पुरुष मरीजों की पहचान हुई है उनकी उम्र 14 साल, 18 साल, 30 साल के दो मरीज और 46 साल के एक पुरुष शामिल हैं। 10 महिलाओं में अलग-अलग आयु वर्ग के मरीज शामिल हैं। 10 साल की उम्र की दो बच्चियों के अलावे 12 साल की एक बच्ची भी पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावे 20 साल, 23 साल, 25 साल, 30 साल, 37 साल और 38 साल की महिलाएं इनफेक्टेड पाई गई हैं।


लॉक डाउनः नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म

संतोष कुमार


पटना। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच पटना में हुई एक घटना ने सबको शर्मसार कर दिया है। पटना की एक नाबालिग बच्ची के साथ तीन दोस्तों ने गैंगरेप किया है। मामला मसौढ़ी के भगवानगंज थाने के एक गांव का है। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक भगवानगंज थाने के एक गांव की रहने वाली 14 साल की बच्ची के साथ तीन दोस्तों ने रातभर सामूहिक दुष्कर्म किया है। घटना 21 अप्रैल को हुई। बताया जा रहा है कि घर से शौच के लिए निकली नाबालिग युवती को तीन दोस्तों ने बाइक पर अगवा कर लिया। इसके बाद वह नाबालिग युवती को लेकर भजौर गांव स्थित सरकारी विद्यालय के पास गए और रात भर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के अगले दिन जब पीड़िता वापस आई तो उसने अपने परिवार वालों को पूरी आपबीती सुनाई। पीड़िता की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है। भगवानगंज थाने में तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। नाबालिग के साथ दुष्कर्म को अंजाम देने वाले भजौर गांव के निवासी राजेश कुमार, सुजीत कुमार और जामुन टोला के रहने वाले भूषण कुमार शामिल थे। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। अब भगवानगंज पुलिस पीड़िता का मेडिकल कराएगी। पीड़िता का बयान धारा 164 के तहत न्यायालय में कलमबद्ध कराया गया है।


रोजगारः ठोस योजना बनाने के निर्देश

रोजगार के संबंध में मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह के भीतर ठोस योजना बनाने के निर्देश दिये ।


रिपोर्ट -सविता शर्मा


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने ग्रामीण क्षेत्रों में आए व्यक्तियों हेतु रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया एवं प्रदेश में आगामी 3 से 6 महीने के भीतर कम से कम 15 लाख लोगों के रोजगार ठोस कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया । मुख्यमंत्री जी ने उनके संबंध में विभिन्न विभागों को 1 सप्ताह के भीतर कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत किए जाने का निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा है कि  एम. एस. एम. ई. ओ. डी. ओ. पी. एन. आर. एल. एम. उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना कौशल विकास मिशन खादी ग्राम उद्योग तथा मनरेगा के माध्यम से रोजगार सृजन के कार्यों में तेजी लाई जाए उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के बाद रोजगार सृजन और अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाना एक चुनौती है जिसके लिए अभी से तैयार की जाए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिशु ता( अप्रेंटिसशिप ) प्रोत्साहन योजना के तहत युवाओं को लोगों में प्रशिक्षण के साथ-साथ 2.500 का मासिक प्रशिक्षण भत्ता प्रदान किए जाने की व्यवस्था की गई है 1 वर्ष में एक लाख युवाओं को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी मुख्यमंत्री जी ने कहां की इस योजना के तहत 2 लाख युवाओं को जोड़े जाने की कार्य योजना बनाए जाने की संभावनाओं को तलाशकी जाए तथा रोजगार अथवा स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक स्वावलंबन के लिए युवाओं को 'युवा हब'के माध्यम से भी भी ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराया जाए ।


 


केंद्र ने तोड़ी पंजाब सरकार की उम्मीद

पंजाब सरकार ने मांगी लॉकडाउन में शराब बेचने की इजाजत


गृह मंत्रालय ने जताई कोरोना की वजह से असमर्थता


चंडीगढ़/ नई दिल्ली। पंजाब में लॉकडाउन के दौरान शराब के शौकीनों की चाहत पूरी होने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। लॉकडाउन पार्ट-1 में पंजाब सरकार ने राज्य में शराब की बिक्री जारी रखी थी। लेकिन लॉकडाउन-दो में शराब बंदी की वजह से पंजाब में भी शराब की बिक्री बंद है। 15 अप्रैल से लॉकडाउन बढ़ने और दिशानिर्देश आने के बाद पंजाब की कैप्टन सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से शराब बेचने की इजाजत की मांग की थी। लेकिन गृह मंत्रालय ने इसकी छूट देने से साफ इनकार कर दिया है।


बता दें कि बीते 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन का समय 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके अगले दिन गृह मंत्रालय ने बढ़े हुए लॉकडाउन के दौरान पालन करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे। इन दिशानिर्देशों में शराब की बिक्री पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था। जबकि इससे पहले पंजाब, पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय आदि राज्यों में शराब की बिक्री जारी रखी गई थी। इसी को देखते हुए पंजाब सरकार ने गृह मंत्रालय से शराब की बिक्री खोलने की मांग की थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पंजाब सरकार ने शराब की दुकानें खोलने का अनुरोध किया था लेकिन मंत्रालय ने उसे खारिज कर दिया। मंत्रालय द्वारा 15 अप्रैल को जारी दिशा निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान शराब, गुटखा, तंबाकू आदि की बिक्री पर कड़ा प्रतिबंध है।


परशुराम जयंती के उपलक्ष में बैठक

सुधीर कुमार


नवाब गंज। विकासखंड नवाबगंज के अन्तर्गत ग्राम बिरसिंहपुर में युवा भारतीय ब्राह्मण महासभा उन्नाव के तत्वावधान में अध्यक्ष /संस्थापक पंडित अशोक बाजपेयी वेदान्ती के अध्यक्षता में भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस मनाये जाने के लिए एक बैठक सुनिश्चित की गई । इस बैठक में महासभा के अध्यक्ष ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान परशुराम की जयंती २५ अप्रैल २०२० दिन शनिवार को मनाया जाएगा।उन्होंने सभी सम्मानित बन्धुओं से अपील की है कि इस समय वैश्विक महामारी को देखते हुए भगवान परशुराम की जयंती को अपने घरों पर सात से लेकर इक्कीस दीपक जलाकर मनाये और कोरोना जैसी महामारी को भगाने के लिए प्रार्थना करें । सभी संभ्रांत व्यक्तियों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया। इस बैठक में महासभा के सभी पदाधिकारियों ने भाग लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए भगवान परशुराम की जयंती मनाने के लिए संकल्प लिया ।इस बैठक में पदाधिकारी जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं रमा शंकर त्रिपाठी, पं सतीश अवस्थी, महामंत्री पं सुधीर शुक्ल, मंत्री पं सुमित त्रिवेदी, पं राजेंद्र प्रसाद शुक्ल ,पं विजय शुक्ला, पं विजय शंकर मिश्र,पं अमित मिश्रा पं सत्यार्थ वेदान्ती आदि कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम का संचालन पं कमल बाजपेयी ने किया ।


यूपी में शराब-बीयर होगी सस्ती

शशांक तिवारी की रिपोर्ट


लखनऊ। लॉकडाउन खुलने के पहले हफ्ते में उत्तर प्रदेश में देसी व अंग्रेजी शराब और बीयर सस्ती बिक सकती है। यह नौबत राज्य के आबकारी विभाग की ओर से गुरुवार को लिए गए फैसलों की वजह से आ सकती है। विभाग के प्रमुख संजय आर.भूसरेड्डी ने इस बारे में विस्तृत शासनादेश जारी किया है। 


लॉकडाउन की वजह से प्रदेश में शराब व बीयर की बिक्री प्रभावित होने और दुकानों के लाइसेंस आवंटन की पहले से तय शर्तों को कोरोना संकट की वजह से पूरा न कर पाने की फुटकर और थोक विक्रेताओं की दिक्कतों के निस्तारण के लिए यह शासनादेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि देसी, अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानों पर पूरे प्रदेश में जो स्टाक बचा हुआ है, उसे लाकडाउन खुलने के सात दिनों के भीतर बेचना होगा। इन सात दिनों के बाद उक्त बचे हुए स्टाक को नष्ट कर दिया जाएगा। ऐसी सूरत में हर थोक व फुटकर विक्रेता अपने स्टाक को लॉकडाउन खुलने के इन शुरुआती सात दिनों में ही हर हाल में बेचना चाहेगा। इसके लिए शराब व बीयर के दाम घटाए भी जा सकते हैं। बार व क्लब के संचालकों को स्टाक खपाने के लिए लाकडाउन खुलने से एक पखवारे की अवधि की अनुमति दी गई है।इस शासनादेश के अनुसार प्रदेश में देसी शराब की दुकानों जिनके लाइसेंस का नवीनीकरण हो गया है और जिनका नहीं हुआ। ऐसी कुल 12467 दुकानें हैं और इनमें लगभग 736830 पेटी देसी शराब का स्टाक बचा हुआ है। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 215.20  करोड़ है।


 


इसी तरह देसी शराब के थोक विक्रेताओं जिनके लाइसेंस का नवीनीकरण हुआ है और जिनका नहीं हुआ है, के यहां लगभग 249954 पेटी देसी शराब का स्टाक बचा हुआ है जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 215 करोड़ रुपये है।अंग्रेजी शराब और बीयर की फुटकर दुकानों और माडल शाप पर लगभग 960036 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर का स्टाक बचा है। शासनादेश में कहा गया है कि लाकडाउन खुलने के 24 घंटे के भीतर थोक और फुटकर विक्रेताओं को अपने पूरे स्टाक की घोषणा करनी होगी। इस शासनादेश के अनुसार प्रदेश में देसी शराब की दुकानों जिनके लाइसेंस का नवीनीकरण हो गया है और जिनका नहीं हुआ। ऐसी कुल 12467 दुकानें हैं और इनमें लगभग 736830 पेटी देसी शराब का स्टाक बचा हुआ है। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 215.20  करोड़ है।इसी तरह देसी शराब के थोक विक्रेताओं जिनके लाइसेंस का नवीनीकरण हुआ है और जिनका नहीं हुआ है, के यहां लगभग 249954 पेटी देसी शराब का स्टाक बचा हुआ है जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 215 करोड़ रुपये है। अंग्रेजी शराब और बीयर की फुटकर दुकानों और माडल शाप पर लगभग 960036 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर का स्टाक बचा है। शासनादेश में कहा गया है कि लाकडाउन खुलने के 24 घंटे के भीतर थोक और फुटकर विक्रेताओं को अपने पूरे स्टाक की घोषणा करनी होगी। शासनादेश में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए थोक और फुटकर कारोबार करने के लिए लाइसेंस हासिल कर चुके लाइसेंसियों को देसी शराब की उठान के अप्रैल  के न्यूनतम मासिक कोटे की अनिवार्यता में छूट प्रदान की गई है। इसी तरह गुजरे वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने मार्च में भी देसी शराब की न्यूनतम गारंटी कोटे के मुताबिक उठान न कर पाने वाले कारोबारियों को भी छूट दी गई है।


बरसात बढ़ाएगी किसानों की मुश्किल

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। प्रदेश के कई जिलों में 26 से 28 तारीख तक बारिश के आसार बताए जा रहे हैं। इससे पहले हिसार व पानीपत समेत कई जिलों में गुरुवार सुबह बूंदाबांदी भी हुई। साथ ही दिनभर बादल छाए रहे। इससे दिन का पारा कई जिलों में 30 डिग्री से नीचे आ गया। हिसार में यह 29 डिग्री रहा जो सामान्य से 10 डिग्री कम है। रोहतक में यह 28.8 डिग्री रहा। हरियाणा के रोहतक व हिसार, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू व चंबा से भी ठंडे इलाके रहे हैं। कुल्लू व चंबा में दिन का पारा जहां 29.2 रहा, वहीं रोहतक व हिसार में यह 28.8 डिग्री दर्ज किया गया।


मौसम विभाग चंडीगढ़ के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र पाल के अनुसार 26 अप्रैल से फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है। इससे 26 से 28 अप्रैल तक कई जिलों में बारिश हो सकती है। यही नहीं कई जगह 29 अप्रैल को भी हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही तेज हवा चल सकती हैं कुछ स्थानों पर ओले भी पढ़ सकते हैं।


कोड़िंग और चिप लगा गिद्दा मिला

कुशीनगर। कुशीनगर के बरवापट्टी थाने के रामपुर बरहन के बकुलहवा गांव में गन्ने के खेत में कोडिंग और बड़ा चिप लगा गिद्ध मिला। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं सूचना पर एसओ अरविंद कुमार भी फोर्स के साथ मौके पर आ गए।पुलिस ने आते ही गिद्ध को कब्जे में लेकर वन विभाग को सौंप दिया। तमकुही रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नृपेंद्र कुमार चतुर्वेदी के अनुसार, यह पक्षी गिद्ध है, जिसे किसी शोध संस्था ने अपना कोडिंग और लोकेशन ट्रेस करने के लिए चिप लगा रखा है।


उन्होंने कहा कि प्रायः विलुप्त हो रहे पशु पक्षियों के लिए उसके अस्तित्व को जानने के उद्देश्य से टैगिंग किया जाता है लेकिन अभी बहुत कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। इसके लिए डीएफओ कुशीनगर को अवगत कराया गया है। फिलहाल वह भूखा है, इसलिए उसके मांसाहारी  भोजन का प्रबंध किया जा रहा है।


पॉजिटिव केसों की संख्या-60 हजार

मॉस्को। दुनिया में कोरोना वायरस तेजी से अपना पांव पसार रहा है। अमेरिका, स्पेन और इटली में इसका सबसे ज्यादा असर देकने को मिल रहा है। वहीं, रूस में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। देश रूस में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 60 हजार को पार कर गई है।


सरकारी अधिकारियों के मुताबिक देश में गुरुवार को 4,774 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा भढ़कर 62,773 हो गया है। इसके अलावा बुधवार को 42 लोगों की मौत के साथ आधिकारिक आंकड़ा बढ़कर 555 पहुंच गया है। बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए रूस ने अप्रैल के पहले हफ्ते से ही देश में लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। इसके तहत अधिकांश क्षेत्रों के निवासियों को घर में ही रहने का आदेश दिया गया है। लोगों को सिर्फ किराने का सामान, दवाइयां खरीदने या कचरा बाहर फंकने के लिए ही घर से बाहर निकलने की अनुमति है।


इटलीः 24 घंटे में 2646 संक्रमित

रोम। इटली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्‍या में इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में जांच में 2,646 रोगियों में कोरोना पाजिटिव पाया गया है। इसमें 40 फीसद मामले लोम्बार्डी क्षेत्र से जुड़े हैं। इस क्षेत्र में दो महीने पूर्व केवल दो महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हुई थी। हालांकि, इसे कोरोना के राष्‍ट्रव्‍यापी प्रसार में गिरवाट के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में यह उम्‍मीद की जा रही है कि लंबे समय से चले आ रहे राष्‍ट्रव्‍यापी लॉकडाउन कुछ ढील दी जा सकती है। 


1.4 फीसद की दर कोरोना वायरस के रोगियों में इजाफा 


इटली में कोरोना वायरस के रोगियों में इजाफा 1.4 फीसद की दर से हुई है। हालांकि, इसे कोरोना के राष्‍ट्रव्‍यापी प्रसार में गिरवाट के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। इससे यह उम्‍मीद की जा रही है कि देश में राष्‍ट्रव्‍यापी लॉकडाउन को थोड़ा शिथिल किया जा सकता है। आने वाले दिनों में इसकी घोषणा देश के प्रीमियर गिउसेप कॉन्टे कर सकते हैं। इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 25,549 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी में 464 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान 934 लोगों में से 117 लोगों को गहन चिकित्‍सा में रखा गया है। इटली में कोरोना रोगियों की संख्‍या बढ़कर 189,973 के पार पहुंच गई है।


पाकिस्तानः संक्रमितों की संख्या-11 हजार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार के भी पार पहुंच गया है, जिनमें से 79 फीसद मामले स्थानीय संक्रमण के हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक नोवल कोरोना वायरस के कारण 13 अन्य लोगों की मृत्यु हुई है। जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 237 पर पहुंच गया है और 2,527 लोग अब तक इससे ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में देश में 642 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 11,155 तक हो गई है।


पंजाब में 4,767, सिंध में 3,671, खैबर-पख्तूनख्वा में 1,541, बलूचिस्तान में 607, गिलगित-बाल्टिस्तान में 300, इस्लामाबाद में 214 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 55 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। देश में अब तक 13,365 परीक्षण किए गए हैं जिनमें से 6,839 टेस्ट पिछले 24 घंटों में किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है जिसकी मई के अंत तक या जून के शुरूआत तक पहुंचने की आशंका है।


पहली स्टेज में प्लाज्मा थेरेपी कारगर

नई दिल्ली। कोरोना से जूझ रही दिल्ली के लिए अच्छी खबर है। पहले स्टेज में प्लाज्मा थेरेपी कारगर साबित हुई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के चार मरीजों को मंगलवार को प्लाज्मा दिया गया था। इनमें से दो को जल्द छुट्टी मिल सकती है। बाकी दो मरीजों की सेहत में सुधार हो रहा है। उम्मीद है कि ये लोग जल्द ही रिकवर होंगे।


सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी के इस्तेमाल की परमिशन केंद्र सरकार से मिली थी। केंद्र सरकार ने एलएनजेपी के सीरियस मरीजों के ऊपर ही प्लाज्मा थेरेपी ट्राई करने के लिए कहा था और नतीजों की डिटेल मांगी थी। अगर नतीजे ठीक आए तो वो बाकी परमिशन देगी। अगले दो-तीन दिन और हम ट्रायल करेंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक बार जब ट्रायल पूरा हो जाएगा, उसके बाद हम पूरी दिल्ली के सीरियस कोरोना मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी देने के लिए केंद्र से परमिशन मांगेंगे। मुझे उम्मीद है कि इजाजत जल्द मिल जाएगी। इसके बाद दिल्ली के सभी अस्पतालों में कोरोना के सीरियस मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी जाएगदिल्ली वासियों से बात करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह अभी शुरुआती नतीजे हैं, हम यह न समझें कि कोरोना का इलाज मिल गया। यह नतीजे बहुत उत्साहवर्धक हैं। उम्मीद की किरण नजर आ रही है। इसमें सबसे अहम रोल डोनर का है, जो कोरोना से ठीक हो गया और आकर अपना प्लाज्मा डोनेट करता है.लोगों के अपील करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई लोगों ने डेंगू के लिए ब्लड दिया होगा। ठीक उसी तरह आपके ब्लड में से प्लाज्मा निकाल लेंगे। डोनर को चिंता करने की जरूरत नहीं है। जो लोग ठीक होकर गए हैं, उन्हें सरकार की ओर से फोन किया जाएगा और उनका प्लाज्मा लिया जाएगा।


अर्नव को 3 हफ्ते की अंतरिम राहत

नई दिल्ली। रिपब्लिक न्यूज चैनल के संपादक अर्नब गोस्वामी के सोनिया गांधी पर टिप्पणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता अर्नब गोस्वामी और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने वालों का पक्ष जानने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अर्नब को तीन हफ्ते की अंतरिम राहत प्रदान करते हुए उनके खिलाफ किसी भी कार्रवाई पर रोक लगाई, तीन हफ्तों के दौरान अर्नब अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई जस्टिस डॉ डीवाय चंद्रचूड़ और जस्टिस एमआर शाह की पीठ ने की. सुप्रीम कोर्ट ने तमाम पक्षों को सुनने के बाद अर्नब के खिलाफ नागपुर में दर्ज एफआईआर को छोड़कर तमाम राज्यों में दर्ज कराए गए एफआईआर पर रोक लगा दी। नागपुर में दर्ज एफआईआर मुंबई ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके अलावा पीठ ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को अर्नब गोस्वामी के साथ रिपब्लिक टीवी को सुरक्षा मुहैया कराने निर्देशित किया।


बच्चे की मौत, दंपति ने की आत्महत्या

बलपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच गुरुवार की शाम जम्मू कश्मीर रायफल रेजीमेंट में पदस्थ नायब सूबेदार ने अपनी पत्नी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शहर के कैंट थाना स्थित आर्मी परिसर में हुए हादसे का पता चलते ही हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शूरू कर दी। लोगों के मुताबिक गुरुवार सुबह दंपति के 3 माह के बच्चे की मौत हो गई थी। इसी गम में मां-बाप ने भी जान दे दी।


पुलिस ने बताया कि सूबेदार जितेंद्र अपनी पत्नी सरबजीत सिंह के साथ अपने सरकारी आवास में ही फांसी लगा ली। सुबह ही उनकी 3 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। बच्चे की मौत के बाद से ही पति-पत्नी शोक में डूबे थे। दोनो ने सुबह से किसी पड़ोसी से बात भी नही की थी। शाम को जब जितेंद्र से मिलने के लिए उसके साथी घर पहुंचे तो दरवाजा बंद था। काफी देर तक आवाज देने के बाद जब कोई बाहर नही आया तो वरिष्ठ अधिकारियो को इसकी जानकारी दी गई।


जानवरों में तेजी से फैलता वायरस

न्यूयॉर्क। क़ोरोना वायरस अभी तक इंसानों की जान का दुश्मन बना बैठा था लेकिन अब इसने जानवरों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। अमेरिका में इसके तेजी से मामले सामने आ रहे हैं।


दरअसल, पूरी दुनिया जहां कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही है। वहीं हर रोज इस वायरस का नया तांडव सामने आ जाता है। कोरोना वायरस ने इटली और स्पेन के बाद सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मचा रखी है। अमेरिका में लगातार हजारों की तादाद में नए मामले सामने आ रहे हैं। खास बात ये है कि यहां न केवल इंसान बल्कि कोरोना ने अब पालतू जानवरों को भी अपनी चपेट में लेना शुरु कर दिया है। इससे प्रशासन सकते में आ गया है। दरअसल, अमेरिका के न्यूयॉर्क में दो पालतू बिल्लियां कोरोना वारयस से पॉजिटिव पाई गई हैं। इसके पहले न्यूयार्क के चिड़ियाघर में टाइगर कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया था। अमेरिका में पहला ऐसा केस है, जहां पालतू जानवरों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक दोनों पालतू बिल्लियां एक ही परिवार से नहीं है। हालांकि इस बात के सामने आने से लोगों में परेशानी का माहौल है। अब पालतू जानवरों में इसके फैलने से प्रशासन के सामने एक और चुनौती खड़ी हो गई है।


बंदरों पर वैक्सीन का सफल परीक्षण

बीजिंग। पहली बार ऐसा हुआ है कि कोरोना वायरस को लेकर बनाई जा रही कई वैक्सीन ने बंदर को कोरोना के संक्रमण से बचाया है। यह सफलता हासिल की है चीन की एक दवा बनाने वाली कंपनी ने। इस कंपनी ने रीसस मकाउ बंदर यानी सामान्य लाल मुंह वाले बंदरों को वैक्सीन दी थी। उसके बाद जांच की तो पता चला कि इन बंदरों में अब कोरोना वायरस नहीं हो सकता. कंपनी ने 16 अप्रैल से इंसानों पर इस वैक्सीन का ट्रायल शुरू कर दिया है। चीन की राजधानी बीजिंग में मौजूद दवा निर्माता कंपनी साइनोवैक बायोटेक (Sinovac Biotech) ने दावा किया है कि उसने 8 बंदरों को अपनी नई वैक्सीन की अलग-अलग डोज दी थी। तीन हफ्ते बाद उन्होंने बंदरों की वापस जांच की। जांच में जो नतीजे आए, वो हैरतअंगेज थे। बंदरों के फेफड़ों में ट्यूब के जरिए वैक्सीन के रूप में कोरोना वायरस ही डाला गया था। तीन हफ्ते बाद जांच में पता चला कि आठों में से एक भी बंदर को कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है। 


साइनोवैक के सीनियर डायरेक्टर मेंग विनिंग ने बताया कि जिस बंदर को सबसे ज्यादा डो़ज दी गई थी, सात दिन बाद ही उसके फेफड़ों में या शरीर में कहीं भी कोरोना वायरस के कोई लक्षण या सबूत नहीं दिखाई दे रहे थे। कुछ बंदरों में हल्का सा असर दिखाई दिया लेकिन उन्होंने उसे नियंत्रित कर लिया।


साइनोवैक ने बंदरों पर किए गए परीक्षण के बाद वैक्सीन की रिपोर्ट 19 अप्रैल को bioRxiv वेबसाइट पर प्रकाशित की है। बंदरों पर आए हैरतअंगेज नतीजों के बाद मेंग विनिंग ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि यह वैक्सीन इंसानों पर भी अच्छा असर करेगी। मेंग विनिंग ने कहा कि हमने पुराना तरीका अपनाया है वैक्सीन को विकसित करने का। पहले कोरोनावायरस से बंदर को संक्रमित किया। फिर उसके खून से वैक्सीन बना लिया। उसे दूसरे बंदर में डाल दिया। इस तरीके से गरीब देशों को महंगी वैक्सीन की जरूरत नहीं पड़ेगी।


माउंट सिनाई में स्थित इकान स्कूल ऑफ मेडिसिन के वायरोलॉजिस्ट फ्लोरियन क्रेमर ने कहा कि मुझे वैक्सीन बनाने का ये तरीका पसंद आया। ये पुराना है लेकिन बेहद कारगर है. वहीं, पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी के डगलस रीड ने कहा कि तरीका अच्छा है लेकिन बंदरों की संख्या कम थी। इसलिए परिणामों पर तब तक पूरा भरोसा नहीं कर सकते जबतक यह बड़े पैमाने पर जांचा नहीं जाता। साइनोवैक के वैज्ञानिकों का कहना है कि सवाल सही उठ रहे हैं लेकिन हमने उन बंदरों को भी कोरोना वायरस से संक्रमित कराया जिन्हें वैक्सीन नहीं दिया गया था। उनके अंदर कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण स्पष्ट तौर पर दिखाई दिए। साइनोवैक के वैज्ञानिकों ने फिर दावा किया कि हमने अपनी वैक्सीन में बंदर और चूहे के शरीर से ली गई एंटीबॉडीज को मिलाया है। इसके बाद इस वैक्सीन का ट्रायल हमने चीन, इटली, स्विट्जरलैंड, स्पेन और यूके के कोरोना मरीजों पर किया है। वैक्सीन में मौजूद एंटीबॉडीज ने कोरोना वायरस के स्ट्रेन को निष्क्रिय करने में सफलता पाई है।


एंकर अर्णव के खिलाफ 8 एफआईआर

नई दिल्ली। इसी कड़ी में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक डा. इरफान अंसारी ने भी रांची के जगन्नाथपुर थाने में अर्णब के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि पालघर हमले पर महाराष्ट्र सरकार के स्पष्टीकरण के बाद लगातार रिपब्लिक चैनल द्वारा सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है एवं मामले को बढ़ा चढ़ाकर लाइव शो में पेश किया जा रहा है।


कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ जिस प्रकार की आपत्तिजनक एवं अमर्यादित भाषा का उपयोग किया गया, वह सरासर गलत है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कार्यक्रम की सीडी भी थाने को सौंपी है। इरफान अंसारी ने कहा कि इनकी गिरफ्तारी की जाए। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एडिटर्स गिल्ड आफ इंडिया और इंडियन प्रेस काउंसिल रिपब्लिक टीवी चैनल पर प्रतिबंध लगाए।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सावधानी बरते, सतर्क रहें।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


अप्रैल 25, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-258 (साल-01)
2. शनिवार, अप्रैल 25, 2020
3. शक-1943, वैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि- तीज, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 06:00,सूर्यास्त 06:51।


5. न्‍यूनतम तापमान 20+ डी.सै.,अधिकतम-34+ डी.सै., तेज हवाओं के साथ बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...