मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

हैंडपंप पर वोट डालकर नेताओं की चर्बी निकाल दें

हैंडपंप पर वोट डालकर नेताओं की चर्बी निकाल दें  

संदीप मिश्र           लखनऊ। इस बार उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों के दौरान पक्ष और विपक्ष दोनों ही पक्षों के जिम्मेदार नेता सारी मर्यादाएँ छोड़ कर एक-दूसरे पर व्यक्तिगत प्रहार कर रहे हैं। जहां एक ओर मुख्यमंत्री ने गर्मी शांत करने की बात कहीं वहीं इसके जवाब में राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि पिछले सप्ताह आई शीतलहर में इन्हें ठंड लग गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव में आरएलडी के हैंडपंप निशान पर वोट डालकर बीजेपी नेताओं की चर्बी निकाल दें।

जयंत चौधरी ने गुंडा कानून के लिए अपने दादा व दिवंगत किसान नेता चौधरी चरण सिंह को क्रेडिट देते हुए कहा, ”1970 में यूपी में गुंडा कानून चौधरी चरण सिंह की कलम थी, वह कानून उन्होंने बनाया था। बाबा जी आपने कोई कानून नहीं बना रखा।” उन्होंने आगे कहा, ”योगी बाबा जो कह रहे हैं, किन इनकी गर्मी निकाल दूंगा, और मई जून में शिमला जैसी ठंड हो जाएगी। मुझे लग रहा है पिछले हफ्ते जो ठंड आई थी, (सिर पर हाथ फेरते हुए) इनका माथा बहुत बड़ा है, इन्हीं को ठंड लग गई।” 

जयंत चौधरी ने कहा, ”ऐसा भर-भर के वोट दो, ईवीएम मशीन को ऐसा भरके दो, नलके-हैंडपंप के बटन को ऐसा दबाओ कि भारतीय जनता पार्टी की जो चर्बी चढ़ रही है, सारे नेताओं की चर्बी उतार दो।”

दूसरे चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारियां पूरी

दूसरे चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारियां पूरी     

संदीप मिश्र             बरेली। विधानसभा निर्वाचन के दूसरे चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। दूसरे चरण के प्रशिक्षण में लगभग 18 हजार कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस बार खास बात यह है कि परंपरागत तरीके से नहीं। बल्कि, निर्वाचन प्रशिक्षण स्मार्ट क्लासेज में स्मार्ट उपकरणों के जरिए दिए जाने की योजना बनाई गई है।

कोविड संक्रमण को देखते हुए गाइडलाइन के अनुरूप प्रशासन की ओर से आयोजित प्रशिक्षण में सभी जरूरी व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर लिया गया है। योजना के अनुसार राजकीय इंटर कॉलेज में प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 से 9 फरवरी के बीच संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए कॉलेज में साफ सफाई, बिजली, पानी, शौचालय आदि की पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं।

संगम व गंगा में डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया

संगम व गंगा में डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया   
बृजेश केसरवानी          
प्रयागराज। संगम तट पर मौनी अमावस्या पर्व के महत्व के अनुरूप ''मौन धारण करके बच्चे, युवा व वृद्धों ने त्रिविधि ताप-पाप नाशिनी त्रिवेणी (संगम) के आंचल (जल) में कुछ पलों की पनाह लिया। पवित्र जल डुबकी लगते ही श्रद्धालुओं को हृदय धड़कन, उच्छवास मौन की गूंज से 33 कोटि देवी-देवताओं से आत्मीय मिलन का आभास हुआ। माघ मास की अमावस्या तिथि सोमवार की दोपहर 1.27 बजे लग गई थी। इसी कारण स्नान का सिलसिला सोमवार की दोपहर से शुरू हो गया था। मंगलवार को दिन में 11.29 बजे तक अमावस्या तिथि थी, इसी कारण कोहरा व ठंड के बावजूद मध्यरात्रि से स्नान-दान का सिलसिला आरंभ हो गया। माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर संगम तीरे भक्ति की अद्भुत बयार बही। 
श्रद्धालुओं पर पुण्य की वर्षा करने के लिए ग्रह भी एकाकार हो गए। धनु राशि में सूर्य, मंगल व शुक्र और मकर राशि में चंद्रमा, शनि व सूर्य का संचरण होने से स्नान पर्व का महत्व बढ़ गया। पुण्य बेला में आम श्रद्धालुओं के साथ शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर संतोष दास ''सतुआ बाबा", जगद्गुरु स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती, जगद्गुरु स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ, जगद्गुरु स्वामी महेशाश्रम, स्वामी ब्रह्माश्रम, स्वामी विमलदेव आश्रम आदि ने संगम व गंगा में डुबकी लगाई। मंगलवार की शाम तक डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। संगम के अलावा रामघाट, अक्षयवट घाट, दारागंज व दशाश्वमेध घाट पर भी स्नान-दान का सिलसिला दोपहर बाद तक चलता रहा। संगम के अलावा अरैल, दारागंज, अक्षयवट, दशाश्वमेध, फाफामऊ, रामघाट, गंगोली शिवालय आदि घाटों पर स्नान हुआ।

छत्तीसगढ़: 24 घंटे में कोरोना से 16 लोगों की मौंत

छत्तीसगढ़: 24 घंटे में कोरोना से 16 लोगों की मौंत   

दुष्यंत टीकम            रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को भी कोरोना से मौत की रफ्तार जारी है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना से कुल 16 लोगों की मौंत हुई है। वहीं, मरीजों की बात करें तो प्रदेश में आज कुल 3,241 कोरोना के नये केस मिले, जबकि 5,600 मरीज आज स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 21 हजार के करीब आ गई है।

रायपुर में आज सबसे ज्यादा 4 मौतें हुई है। रायपुर में आज 493 नये केस मिले हैं। वहीं, दुर्ग में 243 मरीज और 2 मौत, राजनादंगांव में 199 मरीज और 2 मौत, कोरबा में 87 मरीज और 2 मौतें हुई है। धमतरी में 316, बिलासपुर में 141, रायगढ़ में 121, मुंगेली में 140, बस्तर 112, कोंडगांव में 141, बलरामपुर में 116 नये केस मिले हैं।

यूपी को दंगों की आग में झोंकने की तैयारी: योगी

यूपी को दंगों की आग में झोंकने की तैयारी: योगी   

हरिओम उपाध्याय           मोदीनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेटियों एवं व्यापारियों को सुरक्षा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की डबल इंजन सरकार ही दे सकती है।

उन्होंने कहा कि दो लड़कों (अखिलेश और जयंत चौधरी) की जोड़ी पश्चिम उत्तर प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने की तैयारी कर रही है। मोदीनगर के रालोद- सपा प्रत्याशी के संबंध में कहा मुजफ्फरनगर में दो युवकों के हत्यारों को छुड़ाने वाले को क्लीन चिट इन्होंने ही दी थी।

हिमाचल: बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया

हिमाचल: बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया  
श्रीराम मौर्य     
शिमला। हिमाचल में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। पिछले कुछ दिनों से खिली धूप का ले रहे आनंद अब कुछ ही घंटों का मेहमान है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश में दो फरवरी से मौसम में बदलाव आएगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने दो फरवरी से प्रदेश भर में भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है। 
प्रदेश में अगले पांच फरवरी तक मौसम खराब रहेगा। हालांकि, पांच फरवरी को मैदानी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। दो से चार फरवरी के बीच प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

संपूर्ण क्षेत्र का सर्वांगीण 'विकास' कराएंगे शुक्ला

संपूर्ण क्षेत्र का सर्वांगीण 'विकास' कराएंगे शुक्ला     

अश्वनी उपाध्याय           गाज़ियाबाद। शहर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार पंडित के. शुक्ला ने कहा, कि जनता के स्नेह एवं आशीर्वाद से विधायक बनने के बाद जहां वह शहर विधान सभा के संपूर्ण क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराएंगे। वहीं, उनकी प्राथमिकता लाइन पार क्षेत्र को मुख्य शहर से कनेक्ट करने के लिये आरओबी एवं पुल बनवाने की होगी।

बसपा प्रत्याशी शुक्ला ने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर सहयोग एवं आर्शीवाद मिल रहा है। उन्होंने कहा, कि पांच सालों में शहर विधानसभा क्षेत्र विकास से पूरी तरह से अछूता रहा है। जिसकी वजह से शहर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले मतदाता विकास के लिये परिवर्तन का मन बना चुके हैं। उन्होंने बताया कि यहां के रहने वाले युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिये वह एनएच-24 पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र का विस्तारीकरण करवाकर वहां पर इंडस्ट्रियल हब बनाने की मुहिम छेड़ेंगे। जब उनसे यह पूछा गया कि उनका सीधा मुकाबला किस दल के प्रत्याशी से होगा तो उन्होंने तपाक से कहा कि जिस प्रकार से उन्हें हर वर्ग और हर जाति के अलावा हर आयु के नागरिकों से स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है। उसे देखकर तो वह यही कह सकते हैं कि उनकी जीत के बीच कोई नहीं आ रहा है।

केके शुक्ला ने यह भी कहा कि वर्ष 2000 के बाद अब तक जितने भी विधायक बने, उन्होंने लाइन पार के विकास की बात तो दूर, शहर विधानसभा के विकास की ओर थोड़ा भी ध्यान नहीं दिया। इस बार शहर विधानसभा के प्रबुद्ध एवं संभ्रांत नागरिकों ने यह मन बना लिया है कि 10 फरवरी को हाथी का बटन दबाकर उन्हें भारी बहुमत से जिताकर लखनऊ भेजेंगे।

क्या पूरी पृथ्वी खरीद सकते हैं, जानिए कीमत

आइए जानते हैं पूरी पृथ्वी की कीमत क्या है ?

एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में पृथ्वी की कुल कीमत का अंदाजा लगाया गया है। पृथ्वी की कीमत का गणित 2022 में सभी चीजों की कीमत को ध्यान में रखकर अनुमान लगाया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जमीन, नदी, खनिज और सभी चीजों को मिलाकर पृथ्वी की कीमत (3 लाख 76 हजार 258 खरब) बताई गई है। अगर आपका बैंक बैलेंस इतना है तो आप जरूर पूरी पृथ्वी के मालिक बन सकते हैं।

आईपीएस के घर से करोड़ों रुपये बरामद, छापेमारी

आईपीएस के घर से करोड़ों रुपये बरामद, छापेमारी
विजय भाटी             
गौतमबुद्ध नगर। आम आदमी का बजट भले ही बिगड़ा हुआ हो। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जिनका बजट सदाबहार है। इन दिनों ऐसे लोग आयकर विभाग के निशाने पर है। नोएडा में यूपी कैडर के पूर्व आईपीएस अफसर आरएन सिंह के घर पिछले 3 दिन से आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है।
दरअसल, आरएन सिंह का बेटा अपने घर की बेसमेंट में एक प्राइवेट लॉकर फर्म चलाता है। ये लॉकर किराये पर दिए जाते हैं। आयकर विभाग ने यहां तलाशी अभियान में करोड़ों रुपये बरामद किए हैं। हालांकि ये साफ नहीं है कि पैसा किसका है। अभी तलाशी अभियान जारी है। इस वॉल्ट में 650 लॉकर बताये जा रहे हैं।
आरएन सिंह यूपी में डीजी अभियोजन रह चुके हैं। उनका कहना है कि ये फर्म उनका बेटा चलाता है, वो कमीशन बेस पर लॉकर किराये पर देता है, उनके भी 2 लॉकर इसमें हैं लेकिन उनसे कुछ नहीं निकला।
छापेमारी के दौरान पूर्व आईपीएस आरएन सिंह का कहना था, 'मैं फिलहाल अपने गांव में था, मुझे सूचना मिली कि घर पर इनकम टैक्स की टीम जांच करने आई है तो मैं तुरंत यहां आ गया, मैं एक आईपीएस अफसर रहा हूं, मेरा बेटा यहां रहता है और हम भी यहां आकर रुकते हैं, मेरा बेटा प्राइवेट लॉकर रखने का काम करता है जो कि बेसमेंट में है।
पूर्व आईपीएस आरएन सिंह का कहना था, 'मेरा बेटा लॉकर किराये पर देता है, जैसे बैंक देते हैं। वह बैंक से ज्यादा सुविधा देता है, इसमें हमारे दो लॉकर निजी है।अंदर जांच चल रही है, लगभग सभी लॉकर चेक कर लिए गए हैं, जो भी मिला है उसका सारा ब्यौरा हमारे पास है। घर के कुछ जेवरात टीम को मिले है, हमारे पास पूरे दस्तावेज हैं।

महिला से दैहिक शोषण करता रहा साधु, गिरफ्तार

महिला से दैहिक शोषण करता रहा साधु, गिरफ्तार
दुष्यंत टीकम      
दुर्ग। राह चलते साधु पर भरोसा करना एक महिला को भारी पड़ गया। घर में पूजा कराने के दौरान साधु ने महिला में से नजदीकी बढ़ाई और फिर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करता रहा। अखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
तीन माह से फरार बलात्कार के आरोपी पुजारी को भिलाई नगर पुलिस ने उज्जैन, मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर दुर्ग न्यायालय में पेश किया है। आरोपी ने घर में पूजा कराने के दौरान महिला से नजदीकी बढ़ाया और फिर चिकनी-चुपड़ी बातों से प्रभावित कर दैहिक शोषण करता रहा। लेकिन शादी नहीं कर फरार हो गया था।

10 करोड़ रंगों को पहचान सकती हैं एंटिको, रिसर्च

10 करोड़ रंगों को पहचान सकती हैं एंटिको, रिसर्च  

अखिलेश पांंडेय          सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली कॉन्सेहटा एंटिको की आंखें खास हैं। इनकी आंखें 10 करोड़ रंगों को पहचान सकती हैं। कॉन्सेेटा कहना है, बचपन से ही मुझे इसका असर दिखाई देने लगा था। मुझे हर चीज के कई रंग दिखाई देते थे और मैं उन्हें अपनी पेंटिंग में उतार देती थी। लेकिन यह मालूम नहीं था कि मेरे आंखें इतनी खास हैं। यह जानकारी एक रिसर्च के बाद मिली। दुनिया में ऐसे मात्र 1 फीसदी लोग ही होते हैं।

एक की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉन्से टा की आंख टेट्राक्रोमेट हैं। आसान भाषा में समझें तो आम लोगों की आंखों में तीन कोन (शंकु) होते हैं, पर इनकी आंख में 4 कोन हैं। आमतौर पर एक कोन में 10 लाख से अध‍िक रंगों को पहचानने की क्षमता होती है। वैज्ञानिकों का कहना है, 4 कोन वाली टेट्राक्रोमेट आंखों में 10 करोड़ रंगों को पहचानने की पावर होती है।
टेट्राक्रोमेट आंखों के कारण कॉन्‍सेटा को हर चीज के ऑरिजनल रंग दिखते हैं, जबकि आम इंसान को इतने रंग नहीं दिखते। वह कहती हैं, पढ़ाई पूरी करने के बाद वो अमेरिका के सैन डिएगो आ गईं। 2012 के बाद टेट्राक्रोमेट आंखों को लेकर न्यूकरोलॉजी के एक छात्र ने स्टएडी की। रिसर्च में सामने आया कि ऐसी आंखों वाली महिला की बेटी में कलर ब्लानइंडनेस होने का खतरा रहता है।
रिसर्च के परिणाम सामने आने से कुछ समय पहले ही एंटिको की बेटी में कलर ब्लायइंडनेस का पता चला था। इस तरह इन्हें अपनी आंखों की जानकारी मिली। एंटिको अब कलर ब्लाटइंडनेस से जूझने वाले लोगों की मदद कर रही हैं। उनका मानना है कि अगर मरीज में समय से कलर ब्लाेइंडनेस का पता चल जाए तो कुछ हद तक इसे कंट्रोल किया जा सकता है।
इंसान में टेट्राकोमेट आंखें क्यो होती हैं, इस कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की किंबर्ले जेम्सोन कहती है, 15 फीसदी महिलाओं में ऐसा जीन पाया जाता है जो इस तरह की आंखों के लिए जिम्मे दार होता है। इस तरह की आंखों के मामले सिर्फ महिलाओं में ही सामने आते हैं क्योंकि वह जीन एक्स क्रोमोसोम को प्रभावित करता है। जीन के म्यूलटेशन के कारण ही चौथा कोन बनता है और ऐसा सिर्फ 1 फीसदी लोगों में होता है।

कोरोना की चपेट में अभिनेत्री शबाना, चिंता जताईं

शबाना आजमी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए कहा,” मैं आज कोरोना संक्रमित हो गई हूं। इस बात का पता चलते ही मैंने अपने आप को घर पर आइसोलेट कर लिया है। मैं उन सभी से अनुरोध करती हूं जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए थे कृपया अपना परीक्षण करवाएं। शबाना की इस पोस्ट पर अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने लिखा, “जल्द ठीक हो जाइए शबाना जी।” फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इसपर कमेंट किया कि, “अपना ध्यान रखिए। जल्द स्वस्थ हो जाइए।” फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने शबाना जी के पति जावेद अख्तर के लिए चिंता जताते हुए लिखा, “हे भगवान, कृपया आप जावेद साहब से दूर रहें।” सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने कहा, “आदाब। आपका स्वास्थ्य जल्दी से ठीक हो जाए, मैं यही चाहती हूँ।

शबाना आजमी के फैंस उनके साथ-साथ जावेद अख्तर के लिए भी परेशान हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘कोरोना को आपसे प्यार हो गया है, जल्दी ठीक हो जाइए।” वहीं दूसरे ने लिखा,”आप बहुत सुंदर लग रही हैं। आपका गले का हार भी बहुत प्यारा है। आप तेजी से ठीक हो जाएं।” जबकि एक ने कहा, “मैडम जल्दी ठीक हो जाइए। आशा है कि जावेद सर ठीक होंगे। आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।शबाना आजमी जल्द ही करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” में नजर आएंगी। इसमें वह रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और जया बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...