संदीप मिश्र
बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एलएलबी, एलएलएम, बीकॉम आनर्स, व्यावसायिक पाठ्यक्रम, डिप्लोमा पाठ्यक्रम सहित कई पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। सभी की परीक्षाएं 22 सितंबर से शुरू होंगी। परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये हैं।
विश्वविद्यालय ने एलएलबी, एलएलएम व अन्य पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म की तिथि भी बढ़ा दी है। एक दिन पहले ही छात्रों ने तिथि बढ़ाने की मांग की थी। छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए समय पर परीक्षाएं समाप्त करने के लिए रविवार के दिन भी परीक्षाएं आयोजित करायी जाएंगी। सभी परीक्षाएं दशहरा व दीपावली के पहले सम्पन्न कराने के हिसाब से स्कीमें तैयार की गई हैं। 11 अक्टूबर को अंतिम परीक्षा होगी।
परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद के मुताबिक एलएलबी द्वितीय, चतुर्थ व षष्टम सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 सितंबर से 4 अक्टूबर, बीए एलएलबी द्वितीय, चतुर्थ, षष्टम, अष्टम व दशम सेमेस्टर की मुख्य, बैकपेपर व इंप्रूवमेंट की परीक्षा 22 सितंबर से 7 अक्टूबर, बीएड, एमएड और बीपीएड की मुख्य व सुधार परीक्षा 22 से 1 अक्टूबर, बीबीए व बीसीए षष्टम सेमेस्टर की 22 से 28 सितंबर, सभी डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा की 25 सितंबर से 7 अक्टूबर, एलएलएम द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 से 29 सितंबर, पीजीडीसीए व पीजीडीसीपी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 से 25 सितंबर, व्यवसायिक पाठ्यक्रमों बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम कम्प्यूटर, बीएससी बॉयोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबॉयोलॉजी, सीएस, होम साइंस, एमएससी होम साइंस व अन्य की वार्षिक परीक्षा 22 सितंबर से 11 अक्टूबर और बीएलएड द्वितीय व चतुर्थ वर्ष की परीक्षाएं 22 से 30 सितंबर को समाप्त होंगी।
एलएलबी व एलएलएम के परीक्षा फार्म की तिथि बढ़ी
विश्वविद्यालय ने छात्रों के हित में ध्यान में रखते हुए एलएलबी, बीएएलएलबी, एलएलएम, बीकॉम वित्त व वित्तीय सेवाएं, बीबीए, बीसीए, पीजीडीसीए, एमएसडब्ल्यू, बीलिब, एमलिब के सम सेमेस्टर द्वितीय से दशम तक के संस्थागत, भूतपूर्व, बैक, परीक्षा सुधार और छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षाओं के फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। पहले छात्रों को 8 सितंबर तक फार्म भरने थे। अब बचे छात्र 11 से 14 सितंबर तक परीक्षा फार्म भर सकेंगे। 15 सितंबर तक महाविद्यालयों को भरे फार्म ऑनलाइन स्वीकृत करने होंगे।