शनिवार, 11 सितंबर 2021

ग्राहकों को 10 लाख तक का फायदा दे रहा पीएनबी

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। देशभर में फैले कोरोना काल में हर किसी को अच्छा खासा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, अब जिसे पूरा करने के लिए सभी अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। अब देश के बड़े बैंक अपने ग्राहकों के लिए नई-नई स्किम लेकर आ रहे हैं। बड़े बैंकों में शुमार पीएनबी अपने ग्राहकों के लिए नया-नया प्लान पेश कर रहा है, जिसे अब लोगों का रिस्पॉन्स भी अच्छा मिल रहा है। पीएनबी अपने ग्राहकों को 10 लाख तक का फायदा दे रहा है।
बता दें कि अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के खाताधारक हैं, तो यह खबर आपके बड़े ही काम की है। पीएनबी अब अपने ग्राहकों के लिए कई खास ऑफर लेकर आया है, जिसमें ग्राहक को 10 लाख रुपए तक का फायदा आसानी मिल सकता हैं। बैंक की ओर से ग्राहकों को कई तरह के क्रेडिट कार्ड मुहैया कराए जा रहे हैं।


संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लिपटा मिला शव

हरिओम उपाध्याय            
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक और बेटी चढ़ी दहेज लोभियों की बलि। काकोरी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत शाहपुर भमरौली में एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लिपटा मिला।
मृतका सुशीला के भाई रामशंकर ने बताया कि सुशीला उम्र लगभग 25 वर्ष निवासिनी ग्राम मंझी निकरोजपुर थाना माल तहसील मलिहाबाद लखनऊ का विवाह 4 माह पूर्व शाहपुर भमरौली निवासी मोहित कुमार पुत्र छोटेलाल के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय पश्चात ही सुशीला का पति मोहित अपने परिवार जनों के साथ सुशीला से आए दिन दहेज को लेकर मारपीट और गाली गलौज आदि किया करते थे, जिसके संबंध में सुशीला ने कोतवाली काकोरी में 4 सितंबर को प्रार्थना पत्र भी दिया था। सुशीला के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि दहेज की मांग पूरी ना होने के कारण गुरुवार की रात मृतका के पति मोहित, ससुर छोटेलाल, देवर गुलशन, ननद किरण ने पड़ोसी इंद्रजीत और उसकी पत्नी के साथ मिलकर गरम पट्टी की रस्सी बना कर गले में लपेट कर गला घोट कर हत्या कर दी। सुबह पड़ोसियों के द्वारा सूचना मिलने पर जब हम लोग सुशीला के घर पर पहुंचे तो उसकी लाश घर की छत पर पड़ी मिली और शव के पास ही साक्ष्य के तौर पर टूटी हुई चूडिय़ां,पति मोहित की फ़ोटो और बीस रुपये मिले। टूटी मिली हुई चूडिय़ों का रंग और डिजाइन पड़ोसी इंद्रजीत की पत्नी की चूडिय़ों से मिलता है।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मोहित को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

सारा अली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की

कविता गर्ग                         
मुबंई। ब्लू फ्लोरल बिकिनी में सारा अली खान ने घर पर गणेशोत्सव मनाने से पहले मालदीव में दोस्तों संग छुट्ट‍ियां मनाई हैं। मालदीव में अभी उनका वेकेशन शुरू ही हुआ था कि वे वापस मुंबई लौट आईं। ऐसे में सारा को मालदीव से अपनी तस्वीरें शेयर करने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया। हालांकि उन्होंने कुछ बेहतरीन फोटोज जरूर साझा किए हैं। इन्हीं में सारा की बिकिनी फोटो वायरल हो रही है।
ब्लू टॉप और फ्लोरल बिक‍िनी में सारा ने अपनी फ्रेंड के साथ पोज देते इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की है। पुल के ऊपर से अपनी यह फोटो शेयर कर सारा ने लिखा 'सनकिस्ड'।
इससे पहले सारा ने जेट स्की करते वीड‍ियो शेयर किया था। वीड‍ियो में वे दोस्तों संग रेस लगाती नजर आईं. अपनी गर्ल गैंग ट्र‍िप से सारा ने और भी तस्वीरें शेयर की है। 

खेल: 2021 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्डकप 2021 के लिए भारतीय टीम का ऐलान बुधवार को किया गया है। भारत को आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट जिताने वाले एमएस धोनी को टी-20 वर्ल्डकप 2021 के लिए भारतीय टीम का मेंटॉर बनाया गया है। हालांकि उनकी नियुक्ति को लेकर विवाद ही उठ गया है। इस बीच सोशल मीडिया में धोनी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें धोनी टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
ये वीडियो टी-20 वर्ल्ड कप 2007 का है। साल 2007 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में धोनी शास्त्री की तगड़ी क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में जब धोनी ने रवि शास्त्री से कहा,' कल मैंने आपका एक कॉलम पढ़ा था उसमें लिखा था कि आपके अनुसार हम इस मुकाबले को हार रहे हैं लेकिन अब मैंने और मेरे लड़कों ने आपको गलत साबित कर दिया है।'
हालांकि धोनी ने ये आगे शास्त्री से कहा कि उन्हें यकीन है कि टीम इंडिया की जीत से शास्त्री उनसे ज्यादा खुश हैं। भारत ने पाकिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब अपने नाम किया था। बीसीसीआई ने धोनी को इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अपना कप्तान बनाया था। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर समेत कई सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी के बिना उतरी थी। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 यूएई और ओमान में खेला जाना है। टूर्नामेंट का आगाज 17 अक्टूबर से होगा। टीम इंडिया 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।

रेप: 34 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

कविता गर्ग           
मुंबई। मुंबई के उपनगरीय इलाके साकीनाका में रेप के निजी अंगों में रॉड की छड़ डालने की वीभत्सता का शिकार बनी 34 वर्षीय महिला ने यहां नगरपालिका के एक अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि महिला के निजी अंगों में गंभीर चोटें आईं थी और हादसे में उसका बहुत खून बह गया था। एक अधिकारी ने बताया कि वह शुक्रवार तड़के से राजावाड़ी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही थी। उन्होंने बताया कि महिला से बलात्कार के बाद और छड़ से निर्ममता से उसपर हमला करने के बाद आरोपी ने उसपर चाकू से भी वार किया।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार तड़के सामने आया था जब पुलिस को साकीनाका में खैरानी रोड पर एक शख्स के एक महिला पर हमला करने के बारे में फोन आया था। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची जहां उसने महिला को खून से सना हुआ पाया जिसके बाद उसे राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान, सामने आया कि सड़क किनारे खड़े एक टैंपो के भीतर महिला से बलात्कार किया गया और उसके शरीर एवं निजी अंगों पर लोहे की रॉड से निर्ममता से वार किया गया।” साथ ही बताया कि पुलिस को टैंपो में खून के निशान भी मिले।
उन्होंने बताया कि इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस ने एक संदिग्ध की पहचान की है जो वीडियो में टैंपो से बाहर निकलता दिख रहा है। पुलिस ने बाद में मोहन चौहान (45) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट को आयोजित करने की पेशकश

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने रद्द किए गए ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट को फिर से आयोजित करने की बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की पेशकश की। सराहना करते हुए कहा कि भारत को दौरे को पूरा करने के लिए वापस लौटने की इंग्लैंड की उस मदद को कभी नहीं भूलना चाहिए जिसे 2008 में 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के कारण बीच में ही रोक दिया गया था। भारतीय टीम के सहायक फिजियो योगेश परमार भी पॉजिटिव पाये गए। जिसके बाद भारतीय टीम ने टेस्ट श्रृंखला का पांचवां मैच नहीं खेलने का फैसला किया। मानसिक रूप से तैयार नहीं थे। इससे इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन भी प्रभावित हो सकता था। बीसीसीआई और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बाद में कहा की कि मैच बाद की किसी तारीख को फिर से खेला जाएगा। 
यह मुकाबला हालांकि इस श्रृंखला का हिस्सा नहीं होगा लेकिन इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है।
गावस्कर ने श्रृंखला आधिकारिक भारतीय प्रसारक सोनी स्पोर्ट्स से कहा कि हां, मुझे लगता है कि यह सही (रद्द किए गए टेस्ट को फिर से खेलने की योजना बनना) कदम होगा। देखिए, भारत में हमें इस बात को कभी नहीं भूलना चाहिए कि इंग्लैंड की टीम ने 2008 में 26/11 के आतंकवादी हमले के बाद क्या किया था। वे श्रृंखला पूरी करने वापस आये थे।
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम उस समय कह सकती थी कि ‘हम सुरक्षित महसूस नहीं करते। हम वापस नहीं आयेंगे’ लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जब आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला किया तब मेहमान इंग्लैंड की टीम 26 नवंबर को कटक में भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेल रही थी। जिससे सात मैचों की श्रृंखला के आखिरी दो एकदिवसीय मैच रद्द हो गए। इंग्लैंड ने तुरंत स्वदेश जाने का फैसला किया। लेकिन बाद में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए वापसी की जिसमें भारत ने 1-0 से जीत हासिल की। गावस्कर ने कहा कि तत्कालीन कप्तान केविन पीटरसन ने टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की वापसी के फैसले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

उन्होंने कहा कि यह कभी नहीं भूलना चाहिये कि केविन पीटरसन ने टीम का उस टीम का नेतृत्व किया, और वह इस फैसले के मामले में मुख्य व्यक्ति थे। अगर पीटरसन ने उस समय भारत आने से मना कर दिया होता तो दौरा वही खत्म हो जाता। गावस्कर ने बीसीसीआई के मैच बाद की तारीख में फिर से खेलने की पेशकश को ‘शानदार खबर’ करार देते हुए कहा कि रद्द किये गये टेस्ट को इंडियन प्रीमियर लीग के बाद अगले साल आयोजित किया जा सकता है।


कई पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया

संदीप मिश्र                        
बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एलएलबी, एलएलएम, बीकॉम आनर्स, व्यावसायिक पाठ्यक्रम, डिप्लोमा पाठ्यक्रम सहित कई पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। सभी की परीक्षाएं 22 सितंबर से शुरू होंगी। परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये हैं।
विश्वविद्यालय ने एलएलबी, एलएलएम व अन्य पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म की तिथि भी बढ़ा दी है। एक दिन पहले ही छात्रों ने तिथि बढ़ाने की मांग की थी। छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए समय पर परीक्षाएं समाप्त करने के लिए रविवार के दिन भी परीक्षाएं आयोजित करायी जाएंगी। सभी परीक्षाएं दशहरा व दीपावली के पहले सम्पन्न कराने के हिसाब से स्कीमें तैयार की गई हैं। 11 अक्टूबर को अंतिम परीक्षा होगी।
परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद के मुताबिक एलएलबी द्वितीय, चतुर्थ व षष्टम सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 सितंबर से 4 अक्टूबर, बीए एलएलबी द्वितीय, चतुर्थ, षष्टम, अष्टम व दशम सेमेस्टर की मुख्य, बैकपेपर व इंप्रूवमेंट की परीक्षा 22 सितंबर से 7 अक्टूबर, बीएड, एमएड और बीपीएड की मुख्य व सुधार परीक्षा 22 से 1 अक्टूबर, बीबीए व बीसीए षष्टम सेमेस्टर की 22 से 28 सितंबर, सभी डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा की 25 सितंबर से 7 अक्टूबर, एलएलएम द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 से 29 सितंबर, पीजीडीसीए व पीजीडीसीपी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 से 25 सितंबर, व्यवसायिक पाठ्यक्रमों बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम कम्प्यूटर, बीएससी बॉयोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबॉयोलॉजी, सीएस, होम साइंस, एमएससी होम साइंस व अन्य की वार्षिक परीक्षा 22 सितंबर से 11 अक्टूबर और बीएलएड द्वितीय व चतुर्थ वर्ष की परीक्षाएं 22 से 30 सितंबर को समाप्त होंगी।

एलएलबी व एलएलएम के परीक्षा फार्म की तिथि बढ़ी
विश्वविद्यालय ने छात्रों के हित में ध्यान में रखते हुए एलएलबी, बीएएलएलबी, एलएलएम, बीकॉम वित्त व वित्तीय सेवाएं, बीबीए, बीसीए, पीजीडीसीए, एमएसडब्ल्यू, बीलिब, एमलिब के सम सेमेस्टर द्वितीय से दशम तक के संस्थागत, भूतपूर्व, बैक, परीक्षा सुधार और छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षाओं के फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। पहले छात्रों को 8 सितंबर तक फार्म भरने थे। अब बचे छात्र 11 से 14 सितंबर तक परीक्षा फार्म भर सकेंगे। 15 सितंबर तक महाविद्यालयों को भरे फार्म ऑनलाइन स्वीकृत करने होंगे।

यूपी: डेढ़ घंटे तक शहर की समस्याओं पर चर्चा की

संदीप मिश्र                   
बरेली। जनपद प्रभारी मंत्री/ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सर्किट हाउस में शहर विधायक डा. अरुण कुमार के साथ भाजपा महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा और उनकी टीम से करीब डेढ़ घंटे तक शहर के विकास और समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान पदाधिकारियों का खूब दर्द छलका। पदाधिकारियों ने कहा कि अधिकारी भाजपा सरकार की छवि खराब कर रहे हैं। बरेली को गड्ढे वाली स्मार्ट सिटी बना दिया है।
महानगर की एक भी ऐसी सड़क नहीं है जिस पर गड्ढे न हों। भूमिगत सीवर लाइन बिछाने के नाम पर जल निगम की कार्यदायी संस्था ने लोगों का सड़कों पर चलना मुहाल कर दिया है जिन सड़कों पर सीवर लाइन बिछ गयी है। उन सड़कों को भी कई बार खोदा जा चुका है। लापरवाही से सीवर लाइन बिछाने से कई बार सड़कें खोदी गयी हैं। बियावानी कोठी से लेकर चौकी चौराहा वाली सड़क का निर्माण किए कुछ ही माह हुए लेकिन पूरी सड़क बैठ गयी। इससे बारिश में लोगों को चोटें लग रही हैं। गांधी उद्यान गेट पर सड़क धंसी तो कई दिनों तक लोगों ने दिक्कतें झेलीं। सड़क के बीच में डिप भी ऊंचे करके छोड़े हैं। इससे दोपहिया वाहन चालक चोट खाते हैं।
पदाधिकारियों ने ठेलों वालों के लिए वेंडिंग जोन घोषित कराने की मांग करते हुए बताया कि ठेले वालों को पुलिस भी परेशान करती है। आए दिन पुलिस के डंडे मारने की शिकायतें पहुंचती हैं। किसानों के लिए किसान सम्मान निधि का भुगतान नहीं मिला है। तमाम किसान हक के लिए भटकते हैं लेकिन अधिकारी सुनवाई नहीं करते। पीओ डूडा की मनमानी की भी शिकायतें की गयीं। आवासों में धांधली होने की बात कही। शहर की बदहाल बिजली व्यवस्था का मुद्दा उठाया।
कुतुबखाना की बिजली अक्सर खराब रहने और अधिकारियों के फोन न उठाने की बात कही। पुलिस प्रशासनिक अफसरों के फोन नहीं उठाने और मनमानी से कार्य का मामला जोरशोर से उठाया। श्रीकांत शर्मा ने सुबह 8.30 बजे से 10 बजे तक महानगर टीम से बात की। इस दौरान बरेली महानगर के विकास के लिए सुझाव मांगे। उपाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, विष्णु शर्मा, रेखा श्रीवास्तव, योगेंद्र शर्मा, महांमत्री प्रभु दयाल लोधी, डॉ तृप्ति, गुप्ता, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, शीतल गुलाटी, अमरीश कठेरिया, राजीव गुप्ता, राजीव साहनी, रूपेंद्र पटेल, प्रवेश वर्मा, सूर्यकांत मौर्य, राजकुमार अग्रवाल, हरवंश सेठी, अनुपम द्रोण आदि उपस्थित रहे।
जिम्नास्टिक खेलों के लिए कोच नियुक्त करने की मांग
सर्किट हाउस में भाजपा मीडिया प्रभारी पारस/ एजुकेशनल सोसाइटी के प्रबंधक प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर) ने प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा से स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्थायी कोच की नियुक्ति कराने की मांग की। ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि स्टेडियम में जिम्नास्टिक खिलाड़ियों के लिए कोई भी कोच नहीं है जिससे खिलाड़ी खेलने से वंचित रह जाते हैं।
इस खेल में लगभग 40 से 50 बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। अब तक कई बच्चे नेशनल खेल चुके हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लगातार खेलों को प्रोत्साहित कर रहे हैं लेकिन स्टेडियम में कोच न होने से खिलाड़ी नहीं खेल पा रहे हैं। स्थायी कोच की शीघ्र नियुक्ति की मांग की। यह भी बताया कि एक कोच थे पर वह अस्थायी नियुक्ति पर एक साल के लिए आए थे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-392 (साल-02)
2. रविवार, सितंबर 12, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -23 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

अमेरिकी राष्ट्रपति ने चिनफिंग से मुलाकात की

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने द्विपक्षीय रिश्तों की खटास को कम करने के इरादे से चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से सात महीने में पहली बार फोन पर नब्बे मिनट तक बात की है। इसे लेकर व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन ने चिनफिंग को यह संदेश दिया कि विश्व की दो बड़ी अर्थ व्यवस्थाएं रहते हुए दोनों देश प्रतिस्पर्धी रहें, मगर भविष्य में ऐसी कोई स्थिति न हो जहां दोनों देशों के बीच संघर्ष के हालात हो जाएं।

बाइडन के पदभार संभालने के बाद से दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब दोनों देशों के बीच कड़वाहट से भरे मुद्दों की कोई कमी नहीं है। चीन की ओर से किए जा रहे साइबर सुरक्षा उल्लंघन, कोरोनो वायरस महामारी से निपटने के तरीके से अमेरिका नाराज है। हाल ही में व्हाइट हाउस ने चीनी व्यापार नियमों को 'जबरदस्ती और अनुचित' बताया था। हालांकि बाइडन की बातचीत का केंद्र तल्ख मुद्दों पर नहीं था। इसके बजाय उनके कार्यकाल में एनिश्चित रूप से एक मजबूत शुरुआत के लिए अमेरिका-चीन संबंधों के लिए आगे के रास्ते पर चर्चा करने पर केंद्रित था।

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...