अतुल त्यागी (जिला प्रभारी)
39 वर्षिय एक जवान की ब्रैन हैमरेज से मौत अति दुर्गम इलाका लद्दाक में बर्फ बारी से हुआ ब्रैन हैमरेज।
गांव में सन्नाटा तो परिवार में कोहराम
हापुड। जनपद के गढमुक्तेश्वर के सेहल गांव निवासी भूपेंद्र चौधरी 39 इंडियन तिब्बत बौर्डर फोर्श में 2002 में भर्ती हुये थे। जो वर्तमान में लद्दाख में तैनात थे दो दिन पहले ड्युटि के दौरान अति दुर्गम क्षेत्र में ज्यादा बर्फबारी के चलते ब्लडप्रेशर डाउन हुआ और ब्रेन हैमरैज हो गया।आनन फानन में भूपेंद्र को एअर इंडि विमान से चंडीगढ लाया गया और पी जी आई अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सकों का अथक प्रयाश भी उन्हें बचा न सका और अंतिम सांस ली।
सेना ने जहां एक जवान खोया वहीं सैनिक की पत्नि बीना के पति की मौत की खबर सुनते ही बेहोश हो गयी।
सैनिक गार्द की एक बडी टीम सैनिक भूपेन्द्र चौधरी के शव को बुद्धवार को उनके पैत्रक गांव सेहल लेकर पहुंची और सैनिक सम्मान के साथ शहीद को देर शाम अंतिम विदाई देकर अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया।भूपेन्द्र चौधरी अपने पीछे पत्नि बीना के दो बेटी तनु,दीपांशी और एक बेटा वंश छोड गये हैं।सैनिक भूपेंद्र चौदरी को उनके बडे भाई चौधरी गजेंद्र सिंह नम आंखौं से मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी। वहीं परिवार के बडे और पू्र्व सैनिक जो आई टी बी पी में ही डिप्टी कमांडेंट से सेवानिवृत हुये चौधरी जोगिन्द्र सिंह का कहना है कि सैनिक भूपेंद्र सिंह.की पत्नी की हालत बोल पाने की स्थिति में नहीं है। भाई की मौत से परिवार को बडा दुख है पर हमने अपना भाई देश सेवा में खोया है इसका हमें फक्र है।
भूपैंन्द चौधरी की मौत की खबर सुनने के बाद पूर्व सैनिक और भाकियू के राष्ट्रीय सचिव चौधरी सतबीर सिंह, भाकियू के मंडल प्रवक्ता चौधरी दिनेश खेडा, पूर्व सैनिक और भाजपा के बहादुर मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर शोक व्यक्त किया।