जल मिशन, पाइप लाइन बिछाने का कार्य जारी
पाइप लाइन बिछाने वाले ठेकेदार बर्बाद कर रहे हैं खड़ंजा व नाली, ग्रामीण परेशान
शुक्ला का पुरवा गांव में जल मिशन का पाइप लाइन बिछाए जाने में उखाड़े गए खड़ंजा को 6 महीने बाद भी नहीं लगा सके ठेकेदार
कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील के ग्राम शुक्ला का पुरवा मजरा इब्राहिमपुर में जल मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन, पाइपलाइन बिछाए जाने के पूर्व खोदे गए गड्ढे और उखाड़े गए खड़ंजा को ठेकेदारों द्वारा ठीक नहीं किया जा रहा है, जिससे गड्ढे में ग्रामीण गिरकर घायल हो रहे हैं। बताया जाता है कि लगभग 6 महीने पूर्व पानी की सप्लाई के लिए खड़ंजा आम रास्ता ठेकेदारों ने उखाड़ दिया था परंतु 6 महीने बीत जाने के बाद आज तक खड़ंजा पुनः नहीं बनवाया गया।
खड़ंजा ना बनाए जाने से रास्ते उबड़-खाबड़ हो गए हैं। रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिससे गांव के लोग पैदल भी नहीं निकल पा रहे हैं। जल मिशन के ठेकेदारों के कारनामे के चलते गांव के लोग काफी परेशान हैं। खड़ंजा उखाड़े जाने के बाद बराबर ना करने से पूरा रास्ता बाधित है तथा नाली पूरी तरह मलबे के नीचे गायब हो गई है। गांव के लोगों ने कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत किया परंतु आज तक रास्ता सही नहीं करवाया गया।
वाटर सप्लाई तो की गई लेकिन पूरे रास्ता का खड़ंजा उखाड़ दिया गया जिससे ग्राम वालों को निकलने में समस्या हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश का मौसम जल्दी आने वाला है। अगर रास्ता इसी प्रकार रहा, तो लोगों के घरों में नाली का पानी भर जाएगा। गांव के लोगों का कहना है कि ठेकेदार से कई बार कहा गया परंतु ठेकेदार भी नजरअंदाज कर रहा है, जिससे गांव के लोग काफी आक्रोशित हैं। गांव के लोगों ने जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ठेकेदार द्वारा उखाड़े गए खड़ंजा और बर्बाद की नाली को ठीक कराए जाने की मांग करते हुए ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है।
राजकुमार