वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी। बड़कोट तहसील के नंदगांव में सोमवार शाम को तीन मंजिला लकड़ी के भवन में आग लग गई थी। इस हादसे में घर में मौजूद मां-बेटी बुरी तरह झुलस भी गए थे। विश्वनाथ पूर्व सैनिक संगठन ने इस परिवार कि मदद के लिए अपना सहयोग दिया। विश्वनाथ पूर्व सैनिक संगठन के द्वारा पीड़ित पूर्व सैनिक की मदद के लिए राहत सामग्री दी। विश्वनाथ पूर्व सैनिक संगठन के द्वारा ग्राम नंन्दगांव बड़कोट के निवासी हवलदार दलबीर सिंह(सेवानिवृत्त) के घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से मकान में लगी आग से अत्यंत भीषण तवाही से भारी मात्रा में नुकसान हुआ।
जिसमे मेजर आर एस जमनाल(सेवानिवृत्त) संरक्षक विश्वनाथ पूर्व सैनिक संगठन के निर्देशानुसार पीड़ित पूर्व सैनिक दलबीर सिंह रावत को संगठन के समर्थानुसार कुछ राहत सामग्री दी गई। विश्वनाथ पूर्व सैनिक संगठन ने ग्राम प्रधान नंन्दगांव एवं ग्राम सभा के कई युवा लोगों से भी मुलाकात कि जिन्होंने हादसे के दौरान आग बुझाने में मदद की थी। संगठन के द्वारा उनका धन्यवाद किया गया। जिनके प्रयास से पड़ोस में और नुकसान होने से बचाया गया।