रविवार, 1 अगस्त 2021

इंटरचेंज और चेकबुक शुल्क सीमा में बदलाव किया

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। आईसीआईसीआई में खाता रखने वालों के लिए जरूरी खबर है। अगर आपका भी खाता इस बैंक में है तो जान लें आज से देश के करोड़ों खाताधारकों को बैंकिग कामकाज के लिए ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे। बैंक ने बचत खाताधारकों के लिए नकद लेनदेन, एटीएम इंटरचेंज और चेकबुक शुल्क सीमा में बदलाव कर दिया है।
आपको बता दें बैंक की ओर से ग्राहकों को 4 फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा दी जाती है। अगर आप इससे ज्यादा बार पैसे निकालेंगे तो आपको चार्ज देना होगा। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नि:शुल्क सीमा से अधिक लेनदेन पर शुल्क 150 रुपये प्रति लेनदेन होगा। ये सभी नियम 1 अगस्त यानी आज से लागू हो गए हैं।
आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, 6 मेट्रो शहरों (मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद) में पहले 3 एटीएम लेनदेन फ्री रहेंगें। वहीं, इन शहरों के अलावा सभी शहरों के ग्राहकों को पहले 5 एटीएम लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं देना होगा।
इससे ज्यादा ट्रांजेक्शन करने पर बैंक 20 रुपये प्रति वित्तीय लेनदेन और 8.50 रुपये प्रति गैर-वित्तीय लेनदेन चार्ज करेगा। ये शुल्क सिल्वर, गोल्ड, मैग्नम, टाइटेनियम और वेल्थ कार्डधारकों के लिए लागू होंगे।
अगस्त महीने से ICICI Bank के ग्राहकों के लिए अपनी होम ब्रांच में मूल्य सीमा प्रति माह 1 लाख होगी। इससे ज्यादा होने पर 5 रुपये प्रति 1,000 पर देना होगा। वहीं, गैर-घरेलू शाखा में प्रतिदिन 25,000 रुपये तक के नकद लेनदेन के लिए कोई शुल्क नहीं है।  25,000 से ऊपर पर रुपये 5 प्रति 1,000 रुपये।
इसके अलावा चेकबुक की बात करें तो एक साल में 25 चेक के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा. वहीं, इसके बाद में आपको 20 रुपये प्रति 10 पन्नों की अतिरिक्त चेकबुक के लिए देना होगा। कैलेंडर माह की पहली नकद निकासी के लिए कोई पैस नहीं लगेगा, इसके बाद शुल्क देना होगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप बैंक की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैलेंडर माह में आपको पहली नकद निकासी के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। इसके बाद में आपको 5 रुपये प्रति हजार रुपये के हिसाब से देने होंगे।
इसके अलावा आप आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में 5 रुपये प्रति हजार रुपये या उसका हिस्सा, न्यूनतम 150 के अधीन। कैश रिसाइकलर मशीन पर एक कैलेंडर माह की पहली नकद जमा राशि के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा, उसके बाद शुल्क देना होगा। इसका अधिक ब्यौरा बैंक की वेबसाइट से देखा जा सकता है।

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से सुर्खियों में हैं शेट्टी

कविता गर्ग 
मुबंई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से सुर्खियों में हैं। अश्लील फिल्में बनाने और उन्होंने विभिन्न ऐप्स में प्रसारित करने के आरोप में 19 जुलाई से जेल की हवा खा रहे राज कुंद्रा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उनकी कंपनी और उनके खिलाफ कई सबूत मिले हैं। हाल ही में सरकारी वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया है कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा की दो ऐप्स से 51 अश्लील फिल्मों को जब्त किया है।
राज कुंद्रा केस में सरकारी वकील अरुणा पई ने शनिवार को कोर्ट में कहा है कि हॉटशॉट ऐप से 51 अश्लील और आपत्तिजनक फिल्में जब्त की हैं। वकील ने कहा कि इन फिल्मों का सीधा कनेक्शन राज कुंद्रा से है। राज कुंद्रा और रायन थॉर्प को गिरफ्तार क्यों किया गया इसके बारे में भी सरकारी वकील ने स्पष्ट किया।
अरुणा पई ने कोर्ट को बचाया कि राज कुंद्रा अपने साथी के साथ मिलकर इस वॉट्सएप ग्रुप के चैट्स को डिलीट कर रहे था, इतना ही नहीं वह इस केस से जुड़े दूसरे सबूतों को भी नष्ट कर रहे थे, इसलिए पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा।
वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये न्यायमूर्ति ए.एस. गडकरी की पीठ को बताया है कि राज कुंद्रा और रायन थॉर्प पर ‘अश्लील कंटेंट स्ट्रीमिंग करने का गंभीर’ आरोप है और पुलिस ने ‘फोन और स्टोरेज डिवाइस से कंटेंट भी जब्त किया है’।अरुणा पई ने यह भी कहा कि राज कुंद्रा ने उनके हॉटशॉट ऐप पर उनके बहनोई प्रदीप बख्शी के साथ एक ईमेल संदेश था, जो लंदन में एक कंपनी के मालिक हैं।
न्यायमूर्ति एएस. गडकरी ने अभियोजन पक्ष को सुने बिना कोई आदेश पारित करने से इनकार कर दिया और जब अरुण पई ने अदालत को आश्वासन दिया कि पुलिस अपना जवाब दाखिल करेगी तो उन्होंने मामले को अगली सुनवाई तक टाल दिया।
आपको बता दें कि राज कुंद्रा और रायन थॉर्प को क्राइम ब्रांच ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 34 (कॉमन इंटेंशन), 292 और 293 (अश्लीलता और अभद्रता ) अलावा इनफॉर्मेशन एक्ट की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।

यूके: सीएम हरीश को मौलाना कहके प्रचारित किया

पंकज कपूर                    
देहरादून। उत्तराखंड में 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले तत्कालीन सीएम हरीश रावत को मौलाना हरीश रावत कहके प्रचारित किया गया था। रावत पर ये आरोप भी लगाए गए थे कि उन्होंने जुम्मे की नमाज पर छुट्टी का ऐलान किया था। इस मामले में पूरे 5 साल बाद कांग्रेसी नेता ने अपना पक्ष ट्वीटर के जरिए सार्वजनिक किया है। यही नहीं, पीएम नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गोल टोपी पहनने पर रावत ने बीजेपी से सवाल किया है। रावत ने लम्बा ट्वीट करते हुए लिखा है कि “भाजपा का सफेद झूठ। मैंने कभी भी जुम्मे की नमाज के लिए छुट्टी का ऐलान नही किया और न किसी ने मुझसे जुम्मे की नमाज के लिए छुट्टी मांगी। हां, हरीश रावत ने सूर्य़ देव की आराधना के पर्व छठ पर छुट्टी दी। हमारी बहनें करवा चौथ का व्रत रखती हैं। मैने उस पर छुट्टी दी।
फिर कांग्रेसी नेता रावत लिखते हैं कि “मैंने दो महापुरूषों की जंयती पर छुट्टी दी, यहां तक कि यदि भाजपाई झूठ न चल पड़ा होता तो परशुराम जयंती पर भी मैं छुट्टी करने के लिए विषय में अपने सहयोगियों से विमर्श कर रहा था। भाजपा के लोगों काठ की हांडी एक बार चढ़ती हैं, 2017 में तुम्हारा यह झूठ चल पड़ा।
कांग्रेस के दिग्गज नेता यहीं नही रूके फिर ट्वीट करते हुए उन्होनें लिखा है कि “मगर अब तुम समय पर सामने आ गए हो तो मेरे झूठ का प्रतिवाद भी लोगों तक पहुंचेगा और लोग पढ़े-लिखे हैं, स्वयं रिकॉर्ड तलाश लेंगे। क्या मेरी सरकार ने जुम्मे की नमाज का जुम्मा मतलब शुक्रवार की नमाज के लिए छुट्टी का ऐलान किया था।
हरीश रावत यहीं ने फिर कुछ फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा है कि “भाजपाई दोस्तों नीचे के कुछ चित्र देखिए। 
दरगाह में गोल टोपी पहनने से हरीश रावत तो मौलाना हरीश रावत हो गए और घर-घर में आपने वो टोपी वाली मेरी तस्वीर पहुंचा दी। अब जरा मुझे बताइए क्या राजनाथ सिंह जी भी मौलाना राजनाथ हो गए हैं।
फिर रावत ने केन्द्रीय मंत्री के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी, पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेई की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि “अटल बिहारी वाजपेई जी की एक पुरानी फोटो है। क्या इनको भी आप मौलाना अटल बिहारी वाजपेयी कहना पसंद करेंगे। मोदी की भी एक फोटो है। आपके हिंदुत्व के आईकॉन की, क्या इनका भी उसी संबोधन से नवाजेंगे जो संबोधन आपने केवल-केवल मेरे लिए रिजर्व करके रखा है।

एलएसएचटीएम के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किएं

अकांशु उपाध्याय                   
नई दिल्ली। आयुष मंत्रालय ने कोविड-19 से उबरने में परंपरागत जड़ी-बूटी ‘अश्वगंधा’ के लाभ के बारे में अध्ययन करने के लिए ब्रिटेन के लंदन स्कूल ऑफ हाइजिन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (एलएसएचटीएम) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। मंत्रालय के अधीन स्वायत्त संस्था अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) तथा एलएसएचटीएम ने ब्रिटेन के तीन शहरों- लेसिस्टर, बिरमिंघम और लंदन (साउथ हॉल और वेम्बले) में 2,000 लोगों पर अश्वगंधा के चिकित्सीय परीक्षण करने के लिए हाल में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
वक्तव्य में कहा गया कि अश्वगंधा (वैज्ञानिक नाम विथानिया सोमनिफेरा) एक परंपरागत जड़ी-बूटी है जो तनाव घटाती है और प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाती है। यह आसानी से उपलब्ध है तथा ब्रिटेन में इसे पोषण के पूरक की तरह लिया जाता है और यह सुरक्षित है। परीक्षण यदि सफलतापूर्वक पूरा होता है तो भारत की परंपरागत औषधि प्रणाली को वैज्ञानिक वैधता मिल सकती है। अश्वगंधा के विभिन्न रोगों में लाभों को समझने के लिए अनेक अध्ययन हो चुके हैं लेकिन यह पहली बार है जब आयुष मंत्रालय ने कोविड-19 के मरीजों में इसके प्रभाव का पता लगाने के लिए किसी विदेशी संस्थान के साथ समन्वय किया है।
एआईआईए की निदेशक डॉ. तनुजा मनोज नेसारी और इस परियोजना में अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं के समन्वयक डॉ. राजगोपालन के साथ सह-अन्वेषक हैं। एलएसएचटीएम के डॉ. संजय किनरा अध्ययन के प्रधान जांचकर्ता हैं। डॉ. नेसारी ने कहा, ”तीन महीने तक 1000 प्रतिभागियों के एक समूह को अश्वगंधा की गोलियां दी जाएंगी जबकि इतने ही लोगों के दूसरे समूह को इसी के समान दिखने वाली अन्य गोलियां दी जाएंगी। किसे कौन सी गोली दी गई है, इस बारे में मरीजों यहां तक कि चिकित्सकों को भी नहीं बताया जाएगा।

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया

पंकज कपूर                    
देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 5 दिन यानी 1 अगस्त से 5 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 1 अगस्त को येलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के नैनीताल ,चंपावत , देहरादून ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर ,पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है
मौसम विभाग ने 2 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के सभी जनपदों के अलावा गढ़वाल के चमोली रुद्रप्रयाग पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने राज्य में 3-4 एवं 5 अगस्त को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसमें राज्य के कुमाऊं तथा गढ़वाल मंडल के अधिकांश जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग की मानें तो राज्य में आगामी 5 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा, राज्य के पर्वतीय तथा मैदानी जनपदों में मूसलाधार बारिश की संभावना के चलते सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि इस मौके पर संवेदनशील इलाकों में मध्यम से विशाल भूस्खलन और चट्टान गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं राजमार्ग लिंक सड़कों में बाधा अवरुद्ध हो सकती है नालो और नदियों में पति प्रवाह की स्थिति बन सकती है मैदानी इलाकों के निचले इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति हो सकती है।
ऐसे में छोटी नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों और बस्तियों को सावधान रहने की जरूरत है वाहन चलाते समय यात्रियों या वाहन से आने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है लोगों को सलाह दी जाती है कि आकाश की बिजली चमकने गर्जन के समय सुरक्षित स्थानों में शरण ले।

स्वास्थ्य: सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है 'घी'

हम सभी के घर में घी का इस्तेमाल किया जाता है। ये खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। घी में कई तरह के पौष्टिक गुण होते हैं। जो शरीर को कोशिकाओं को ठीक करने में मदद करते हैं। लेकिन अधिक घी खाने से डायरिया और फैट जमने लगता है। जिसकी वजह से मेटाबॉलिज्म धीरे- धीरे काम करता है। इसकी वजह से शरीर में फैट जमने लगता है और मोटापा बढ़ जाता है। 
घी देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग- अलग हिस्सों में काफी डिमांड में है। ये बटर का हेल्दी ऑप्शन है। विशेषज्ञों के मुताबिक सही मात्रा में घी खाना सेहत के लिए फायदेमंद है। ये पूरी तरह से आपकी डाइट में निर्भर करता है, अगर आप डाइट में अधिक मात्रा में साबूत अनाज वाली चीजें खा रहे हैं तो घी का अधिक इस्तेमाल करना चाहिए। 
लेकिन अगर आप दाल और चावल खा रहे हैं तो अधिक घी का इस्तेमाल कम करें। अगर आपका बच्चा सात महीने का है तो उसके खाने में 4 से 5 चम्मच मिलाएं। लेकिन अगर वो एक साल का है तो आधा चम्मच घी शामिल करें। हालांकि बच्चे की डाइट में बदलाव करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
घी में बटर के मुकाबले अधिक फैट होता है क्योंकि इसमें पानी और दूध की मात्रा नहीं होती है। हालांकि घी बनाने के लिए बटर को धीरे- धीरे उबाला जाता है और बाद में फैट अलग हो जाता है। खाना पकाने के अलावा घी का इस्तेमाल आयुर्वेद में विभिन्न स्वास्थ्य बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है। घी में विटामिन ए, डी, ई और ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है।
घी को गाय और भैस के दूध से बनाया जाता है। आप किसी भी दूध को प्रोसेस्ड करके बना सकते हैं। मार्केट में मिलने वाला घी शुद्ध और केमिकल फ्री नहीं होता है। अगर हो सके तो घर पर घी बनाएं। आप इसका इस्तेमाल त्वचा को मुलायम रखने के लिए कर सकते हैं। शायद आप नहीं जानते हैं, घी का इस्तेमाल कोलेजन को बूस्ट करने के लिए कर सकते हैं। इससे त्वचा जवां और निखरी नजर आती है।

ब्लॉगिंग साइट ने बग बाउंटी प्रोग्राम की घोषणा की

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने बग बाउंटी प्रोग्राम की घोषणा की है। इसको लेकर कहा गया है इमेज-क्रॉपिंग अल्गोरिदम में बायसेस को डिटेक्ट करने पर इनाम दिए जाएंगे। इसमें 3500 डॉलर (लगभग 2,60,300 रुपये) तक के इनाम की घोषणा की गई है। 
ये प्रोग्राम हैकर्स और कंप्यूटर रिसर्चर के लिए लॉन्च किया गया है। कॉन्टेस्ट के माध्यम से हैकर्स और कंप्यूटर रिसर्चर इमेज-क्रॉपिंग अल्गोरिदम के बायसेस के बारे में बताएंगे। इस प्रोग्राम को तब शुरू किया है। जब ट्विटर पर आरोप है।
इसका अल्गोरिदम अश्वेत लोगों के साथ भेदभाव करता है। इसका पता एक रिसर्चर के ग्रुप ने लगाया था। इसमें कहा गया कि अश्वेत लोगों के फेस को ये इमेज प्रीव्यू से हटा देता है। इसको लेकर ट्विटर ने कहा था इसके मशीन लर्निंग रिसर्चर ने पाया कि वुमेन्स के फेवर में 8 परसेंट का अंतर और गोरे व्हाइट लोगों के फेवर में 4 परसेंट का आता है। 
इसको लेकर ट्विटर ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में बताया कि इस दिक्कत को दूर करने के लिए उन्होंने अपना कोड दूसरों के लिए भी उपलब्ध करवाया है ताकि उनके काम को फिर से बनाया जा सके। इसको लेकर अब एक स्टेप और आगे वो बढ़ रहे हैं।
इसको लेकर वो इस अल्गोरिदम (इमेज क्रॉपिंग अल्गोरिदम) के पोटेंशियल हार्म को खोजने के लिए लोगों को इन्वाइट कर रहे हैं। आपको बता दें कि इसके चैंलेज को लेकर ट्विटर स्पेस कम्युनिस्ट का आयोजन शुक्रवार को किया गया था।
बग बंटी कंटेस्ट रिवॉर्ड को लेकर ट्विटर ने कहा है बिजेता की घोषणा डीईएफ कोन एएल विलेज वर्कशॉप पर 8 अगस्त को की जाएगी। इसमें पहले स्थान पर रहने वाले को 3500 डॉलर, दूसरे स्थान 1000 डॉलर, तीसरे स्थान पर 500 डॉलर का इनाम दिया जाएगा। जीतने वाले को हैकर ऑन की तरफ से इनाम दिया जाएगा। इसको लेकर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...