ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 132 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,877 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि सबसे ज्यादा मामले राजधानी से दर्ज किए गए हैं।
विभाग के अनुसार कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से 31, वेस्ट कामेंग से 27, पपमारे और तवांग से 12, पूर्वी सियांग से 10, तिरप से 8 और पूर्वी कामेंग से 7 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नौ मरीजों को छोड़कर बाकी सभी केस बिना लक्षण वाले हैं और सब कोविड सेंटर में भर्ती हैं।
अधिकारी ने आगे बताया, "नौ सैन्यकर्मी और 28 अर्धसैनिक बल के जवानों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।" इसके अलावा कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद 45 लोगों को शनिवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। अरुणाचल प्रदेश में अब 1,116 सक्रिय मामले हैं। राज्य में अब तक 2,754 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं और सात की मृत्यु दर्ज की गई है।