शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

प्रधानाध्यापक की ज्यादती पर फूटा गुस्सा

सरताज खान


गाजियाबाद। लोनी तहसील के गढ़ी कटैया गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर छात्र व छात्राओं ने मारपीट ,गाली गलौच व अश्लील हरकत जैसे गम्भीर आरोप लगाए है। पीड़ित छात्र छात्राओं में गुरुवार को गुस्सा फूट पड़ा और दर्जनो छात्र छात्राएं तहसील लोनी पहुंच गये। जहाँ उन्होंने एसडीएम से मिलने की इच्छा जाहिर की। जैसे ही मीडिया में मामला पहुंचा तो जनपद तक प्रशासन में हड़कम्प मच गया तथा आनन फानन में जिला बेसिक अधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजकर रिपोर्ट तलब की और रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए आरोपी 52 वर्षीय प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए प्रकरण की जांच शुरू की।


हालांकि मामले में हैरतअंगेज मोड़ तब आया जब प्रधानाध्यापक के बचाव में भी स्कूली छात्राओं ने पीड़ित बच्चों पर ही छेड़छाड़ का आरोप लगाना शुरू कर दिया। पीड़ित बच्चों व उनके परिजनों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक बहुत ही प्रभावशाली है और उनकी जान पहिचान के बहुत लोग क्षेत्र में रहते है। जिनके साथ मिलकर स्कूल प्रबंधन नाटकीय अंदाज में प्रधानाध्यापक को बचाने के लिये बेबुनियाद आरोप लगा रहे है। वही आरोपी प्रधानाध्यापक ने उनके ऊपर बच्चों द्वारा लगाए गए आरोपो को खारिज कर दिया।


दरअसल ,गुरुवार सुबह कक्षा 8 में पढ़ने वाले एक छात्र की प्रधानाध्यापक ने पिटाई कर दी। आरोप है कि कई दिनों से प्रताड़ित बच्चों के सब्र का बांध उसी समय फुट गया और एकमत होकर दर्जनो छात्र छात्राएं नजदीक तहसील में जा पहुंचे और एसडीएम से मिलने के लिये उनके आने का इंतजार करने लगे। जिनमे से करीब आधा दर्जन छात्राओं ने प्रधानाध्यापक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया। वही छात्रों का आरोप है कि उन्होंने कई बार छात्राओं के साथ किये गए व्यवहार का विरोध किया तो उन्हें नाम काटने की धमकी देंकर मारपीट की जाती थी। वही बच्चों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक कई सालों से ऐसी हरकत कर रहे है। जिनके बारे में अध्यापिकाओं को भी जानकारी है और उन्होंने भी अध्यापिकाओं से शिकायत की थी। जिन्होंने बच्चों को खुद आवाज उठाने की बात कहकर पल्ला झाड़ दिया।


प्रकरण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार श्रीवाश ने गम्भीरता दिखाते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी लोनी से रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट मिलते ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है और लैंगिक उत्पीड़न परिवाद समिति को 15 दिनों में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये तथा जांच होने तक आरोपी प्रधानाध्यापक को बीआरसी लोनी से संबंद्ध किया गया है।


सुरक्षा को लेकर एसएसपी का ऑपरेशन नकेल

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी के कुशल निर्देशन में जनपद में आमजन/ महिलाओं/ बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था  को दृष्टिगत रखते हुए आॅपरेशन नकेल के तहत जनपद में चलने वाले सभी विक्रम ऑटो /टेंपो पर नंबरिंग शुरू की जा रही है , सभी विक्रम ऑटो /टेंपो को एक यूनिक आईडी /नंबर दिया जाएगा ताकि उस विक्रम ऑटो / टेंपो में  किसी भी अपराध की घटना होने पर  आसानी से उसकी पहचान की जा सकें ।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा - विक्रम/ऑटो/टेंपो पर 4 जगह"4 डिजिट का यूनिक सुरक्षा नंबर" लिखा जाएगा-इनमें कोई अपराध/छेड़खानी/ सामान खोता है तो आसानी से पहचान कर  शीघ्र कार्यवाही होगी। इस अभियान से जनपद में न केवल अपराधियों पर लगाम लगेगी  बल्कि यातायात व्यवस्था में भी सुधार आएगा । एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर चलने वाले एक से अधिक विक्रम ऑटो/ टेंपो भी पकड़ में आएंगे।


एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी /थाना प्रभारी /यातायात कर्मियों को सभी विक्रम ऑटो / टेंपो पर यूनिक आईडी नंबर  लिखने की कार्यवाही जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है।


एसबीआई ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। एसबीआई ने रिटेल टर्म डिपॉजिट यानी फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में कमी कर दी है। फिक्स्ड डिपॉजिट (दो करोड़ रुपए से कम) पर एसबीआई ने घोषणा की है। एसबीआई ने इसमें 10 से 50 बेसिस प्वाइंट की कमी की है। इसके साथ ही एकमुश्त एफडी (बल्क टर्म डिपॉजिट यानी दो करोड़ रुपए से ज्यादा) पर मिलने वाले ब्याज में 25 से 50 बेसिस प्वाइंट की कमी की गई है। नई दरें 10 फरवरी 2020 से लागू होगी। आपको बता दें कि बैंक हर अवधि की एफडी पर अलग ब्याज दर देते हैं। निवेश के लक्ष्य को देखकर सही अवधि और ज्यादा ब्याज दर चुनें जा सकते है।


आधी रात में फेंकता है घर में कंडोम

शख्स महिला के घर आधी रात फेंकता है कंडोम…फिर जोर से खटखटाता है दरवाजा…अब पुलिस दे रही पहरा


नीलमणि पाल


बेंगलुरु। बेंगलुरू में ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने एक महिला के घर में आधी रात को कंडोम के पैकेट फेंकने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं उसने महिला के दरवाजे को आधी रात को खटखटाया।दरअसल, पुत्तेनहाली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रहने वाली महिला ने एक अज्ञात शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज  करवाई।शिकायत के मुताबिक शख्स रात दो बजे महिला के घर का दरवाजा जोर से पीटने लगा। शिकायत के मुताबिक पहले शख्स ने घर का दरवाजा खटखटाया। जब दरवाज़ा नहीं खुला तो उसने किसी तरह एक खिड़की खोल ली और लाइट जला दी। उसने कई बार लाइट जलाई-बुझाई। इससे महिला दहशत में आ गई। महिला ने दरवाजा नहीं खोला तो वो खिड़की से कंडोम के पैकेट घर के अंदर फेंक कर भाग गया।


इसके बाद महिला ने 100 नंबर पर पुलिस को फोन कर जानकारी दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से भाग गया। लेकिन महिला ने सुबह देखा तो हॉल में कंडोम के पैकेट गिरे हुए मिले। महिला को एहसास हुआ कि अज्ञात शख्स ना सिर्फ खिड़की खोलने में कामयाब रहा था बल्कि उसने वहीं से कंडोम पैकेट भी घर के अंदर डाल दिए। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर पुलिस आरोपी की पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रही है। महिला द्वारा रिपोर्ट में दी गई शिकायत में इस बात का भी जिक्र है कि उसने बार-बार दरवाजा खटखटाया, और ऐसा नहीं किए जाने पर उसने यह बदसलूकी की है। हालांकि महिला रात में नहीं देख सकी थी कि कंडोम के पैकेट वह फेंक गया है, क्योंकि रात में महिला ने दरवाजा नहीं  खोला था। महिला ने यह सब तब देखा जब सुबह वह सोकर उठी। इसके बाद उसने तत्काल पुलिस को यह सूचना दी। पुलिस ने शिकायत लिख ली है  शख्स की तलाश में जुट गई है। हालांकि पुलिस महिला से भी पूछताछ कर रही है और आगे भी पूछताछ कर सकती है।


रैली निकालते समय विजयवर्गीय गिरफ्तार

कोलकाता। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में रैली निकाल रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को हिरासत में लिया गया है। इस रैली की शुरुआत कोलकाता के टॉलीगंज फेरी से होने वाली थी। जैसे ही बीजेपी नेताओं ने रैली की शुरुआत की, तभी कोलकाता पुलिस ने सभी नेताओं को हिरासत में ले लिया।
यही कारण है कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।
पुलिस के मुताबिक, 'भाजपा नेता पुलिस की अनुमति के बिना कथित रूप से मार्च आयोजित करना चाहते थे जिसके बाद उन्हें पुलिस वैन में हिरासत में लिया गया और स्थान से दूर ले जाया गया। भाजपा बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को दक्षिण कोलकाता में सीएए के समर्थन में 'अभिनंदन यात्रा' के दौरान कोलकाता पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। विजयवर्गीय मुकुल रॉय के साथ यहां सीएए के समर्थन में निकाले जा रहे रैली में भाग ले रहे थे।


10 जिलों में एक ही कंपनी का बड़ा घोटाला

 प्रतापगढ़। करीब 10 जिलों में एक ही चिंटफंड कंपनी ने लोगों के करीब 300 करोड़ रुपए का चूना लगाकर छूमंतर हो गया। पैसे लेकर भागने वाले मालिक कहां इसका तो पता नहीं है, लेकिन कंपनी के मार्फत यहां एजेंट (अभिकर्ता) के रूप में काम करने वालों के लिए मुसीबत बनी है। अभी हाल ही में एजेंट (अभिकर्ता)  के रिपोर्ट पर प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली ने रियल एस्टेट कारोबारी सहित 37 लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। इससे लोगों को उम्मीद जागी है कि अब उन्हें पैसे वापस मिलेंगे।


जानिए ऐसे हुए थे ठगी के शिकार


यूपी के प्रतापगढ़ जिले सहित 10 जिलों में  साल 2013 में एनएच हाउसिग एंड इन्फ्रास्टक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड के नाम मुंबई, प्रतापगढ़ गौरीजन,  तानपुर, उंचाहार, फतेहपुर में हेडआफिस संचालित था। कंपनी ने कुछ ही दिनों में करोड़ रुपए जमा करा ली। इसके बाद कंपनी ने एक दूसरे के नाम पर मिलता जुलता रजिस्ट्रेशन  एनएचबी हाउसिग एंड इन्फ्रास्टक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड इंडिया करा लिया। कंपनी ने लोगों को झांसा दिया कि पांच साल में उनकी रकम दोगुनी हो जाएगी।


ऐसे संचालित था ये धोखाधड़ी का दुकान


इस धोखाधड़ी दुकान का कर्ता-धर्ता रियल एस्टेट कारोबारी हरकेवल सिंह निवासी सजुमा, संगरूर, पंजाब, प्रीतिदर कौर, गुरमीत सिंह, महेंद्र सिंह सहित 12 नामजद रिपोर्ट धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं इस कंपनी को प्रात्साहित करने वाले डायरेक्टर खलील अहमद, सुनील सिंग, चंद्रशेखर भट्‌टर, मंडल प्रभारी अटल बिहारी मिश्रा (अधिवक्ता), सीईओ बीके सुल्वा चंडीगढ़, संचालक संतोषनारायण सिंह के खिलाफ भी पुलिस मामला दर्ज करेगी।


सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत

मैनपुरी। क्षेत्र औछा में बताते चलें जनपद एटा थाना सकीट क्षेत्र के ग्राम नगला थुली निवासी 50 वर्षीय रामविलास पुत्र राजन सिंह यादव अपनी बेटी की शादी का रिश्ता तय करने के लिए अपने चचेरे भाई कृष्ण कुमार पुत्र भरत सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर थाना घिरोर जनपद मैनपुरी क्षेत्र के ग्राम नगला धना गए थे। बेटी का रिश्ता तय करने के बाद दोनों चचेरे भाई बाइक पर सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे।थाना औछा क्षेत्र में ग्राम अचलपुर के पास देर रात मैनपुरी से एटा जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों चचेरे भाई रामविलास और कृष्ण कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और परिजन पहुंच गए। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस भी आ गई। पुलिस ने प्राइवेट बस को कब्जे में ले लिया है। जबकि चालक फरार बताया जाता है। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया।


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...