सोमवार, 28 अक्तूबर 2019

कोतवाल ने गरीबों के साथ मनाई दिवाली

आदर्श श्रीवास्तव


लखीमपुर खीरी! आपको बताते चलें कि जब कोई व्यकित गरीब की मदद करने के लिए खड़ा होता है तो उसकी सबसे अहम भूमिका वहीं अपने राष्ट्र के लिए होती है । आज दीपावली के इस पावन पर्व पर निघासन कोतवाल दीपक शुक्ला ने गरीबो संग मिलकर दीपावली मनाई। कोतवाली प्रभारी ने मिठाई, पटाखे, वस्त्र आदि गरीब परिवार को भेंट किये। कोतवाली प्रभारी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।कोतवाली प्रभारी ने गरीब के बच्चे की पढाई की जिम्मेदारी ली । इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चे का दाखिला लिया जाएगा। गरीब बच्चे की शिक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी कोतवाली प्रभारी निभाएंगे।


वायदो पर गौर करें भाजपा और जेजेपी

चंडीगढ़! हरियाणा की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने प्रदेश में नवगठित भाजपा-जजपा सरकार से दोनों दलों के चुनाव पूर्व आरोपों और घोषणा पत्र पर कार्रवाई करने की समय सीमा बताने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा व दुष्यंत चौटाला ने चुनाव से पहले अनेक चुनावी वायदे किए थे और एक-दूसरे पर अनेक गंभीर आरोप लगाए थे। प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि इन दोनों पार्टियों द्वारा लगाए गए आरोपों की जाँच कब होगी और उन चुनावी वायदों को कब तक पूरा किया जाएगा।
कुमारी सैलजा ने कहा कि जनता से विश्वासघात कर भाजपा और JJP ने जो सरकार को बनाई है, उसके बाद अब कई सवाल उठ खड़े होने लगे हैं।
उन्होंने याद दिलाया कि भाजपा ने पिछ्ले चुनाव में कई वायदे किए थे जो कि पिछ्ले पांच वर्ष मे पूरे करने में वह विफल रही, वहीं इस चुनाव से पूर्व भी भाजपा ने अनेक वायदे जनता से किए हैं। भाजपा सरकार को इस चुनाव के वायदों के साथ वर्ष 2014 के चुनावों के पूर्व किए गए वायदे भी तुरंत पूरे करने चाहिए।
कुमारी सैलजा ने कहा कि JJP ने भी विपक्ष में  आरोप लगाया था कि सरकारी नौकरियों में जमकर धांधली की जा रही है और लाखों में पेपर बचे जा रहे हैं। इसके अलावा करोड़ों के दवा घोटाले, अवैध खनन, ओवरलोडिंग घोटाला, एससी एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति घोटाला, रोडवेज में किलोमीटर स्कीम घोटाले समेत कई बड़े-बड़े घोटालों के आरोप भाजपा सरकार पर लगाए थे।
कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की जनता समझदार है और वो सारा खेल समझती है। यदि दोनों दल जनता का सम्मान करते हैं तो इन्हें सार्वजनिक रूप से सभी चुनावी वायदों और एक दूसरे पर लगाए गए आरोपों पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।


दिल्ली के मुख्य बाजार में मचा हड़कंप

नई दिल्ली! दीपावली की रात को सितारगंज के किच्छा रोड पर अचानक मुख्य बाजार में हड़कंप मच गया। जहां एक तरफ लोग दीपावली पर दीए जलाकर दीपाली मना रहे थे। तभी किच्छा रोड चौधरी मार्केट के बगल में केक बेकरी में अचानक आग लग गई आग इतनी भीषण थी कि रात के समय दूर-दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थी। आग को देखकर पड़ोसियों द्वारा फायर ब्रिगेड को सुचना दी गयी। जब तक अड़ोस पड़ोस के दुकानदार पानी से ही आग बुझाने में लगे रहे लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड पहुंचने पर दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। दुकान स्वामी का कहना है कि आग से लाखों रुपए की क्षति हुई है। आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया!


धार्मिक यात्रा के साथ तिरंगा फहराया

बगदाद! नीमच बोहरा समाज के सामाजिक कार्यकर्ता और पेशे से कॉन्ट्रेक्टर अशफाक बूटवाला ने ईराक की सरज़मीं पर तिरंगा फहराया और तिरंगे के साथ अपनी पूरी धार्मिक यात्रा की ! अशफाक कॉन्ट्रेक्टर पिछले 15 दिन से ईराक यात्रा पर है!नीमच बोहरा समाज के सामाजिक कार्यकर्ता और पेशे से कॉन्ट्रेक्टर अशफाक बूटवाला ने ईराक की सरज़मीं पर तिरंगा फहराया और तिरंगे के साथ अपनी पूरी धार्मिक यात्रा की! अशफाक कॉन्ट्रेक्टर पिछले 15 दिन से ईराक यात्रा पर है! वे वहा इमाम हुसैन के चेहलुम में शिरकत करने गए हुए है! जहा उन्होंने नजफ़ से कर्बला तक की पैदल यात्रा की जिसे अरबाइन कहते है यह यात्रा 80 किलोमीटर से अधिक की होती है! इस यात्रा में करोड़ों अकीदतमंद शामिल होते है! और यह यात्रा चेहलुम पर आयोजित होती है अशफाक कॉन्ट्रेक्टर विगत कई सालो से इस यात्रा में शामिल होते रहे है! इस बार भी उन्होंने अपनी यात्रा तिरंगा लेकर की वे कर्बला में अपनी यात्रा पूरी कर 29 अक्टुम्बर को भारत लौटेंगे इस यात्रा में वे जहा जहा भी गए तिरंगा फहराया! भारत से भी इस यात्रा में लाखो अकीदतमंद शामिल होते है वे वहा इमाम हुसैन के चेहलुम में शिरकत करने गए हुए है! जहा उन्होंने नजफ़ से कर्बला तक की पैदल यात्रा की जिसे अरबाइन कहते है यह यात्रा 80 किलोमीटर से अधिक की होती है.इस यात्रा में करोड़ों अकीदतमंद शामिल होते है! और यह यात्रा चेहलुम पर आयोजित होती है अशफाक कॉन्ट्रेक्टर विगत कई सालो से इस यात्रा में शामिल होते रहे है! इस बार भी उन्होंने अपनी यात्रा तिरंगा लेकर की वे कर्बला में अपनी यात्रा पूरी कर 29 अक्टुम्बर को भारत लौटेंगे इस यात्रा में वे जहा जहा भी गए तिरंगा फहराया भारत से भी इस यात्रा में लाखो अकीदतमंद शामिल होते है!


गरीब बच्चों को 5 स्टार में भोजन कराया

भोपाल। देशभर में रविवार को दिवाली धूमधाम से मनाई गई! रोशनी के इस त्योहार को लोगों ने बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया! देश के अलग-अलग हिस्सों में दिवाली की रौनक देखी गई! वहीं मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सबसे अलग अंदाज में दिवाली मनाई! इस अवसर उन्होंने फाइव स्टार होटल में गरीब बच्चों को खाना खिलाया! जीतू पटवारी हर साल बड़े होटल में जाकर गरीब बच्चों के साथ दिवाली मनाते हैं! इस साल भी उन्होंने इंदौर के रेडिसन होटल में अनाथ और निराश्रित बच्चों के साथ वहां दिवाली मनाई!


जीतू पटवारी ने बच्चों को 5 स्टार होटल में ले जाकर उनके साथ खाना खाया! साथ ही उन्हें तोहफे भी दिए! कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनका बेटा हॉस्टल में रहता है! उसका फोन आया कि आज दिवाली है, क्या हम बच्चों के साथ होटल में सेलिब्रेशन नहीं करेंगे! उसकी बता सुनते ही मैंने कहा जरूर करेंगे! इसके बाद बच्चों के रेडिसन आया और साथ में भोजन किया!


बता दें कि दिवाली के इस पावन मौके पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी! राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को इस मौके पर खुशी और प्यार के साथ पर्व मनाने के लिए शुभकामनाएं देते हुए सुबह (रविवार को) ही ट्वीट करते हुए कहा, “दीपावली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई! आइए इस दिन हम प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल का दीपक प्रज्‍जवलित करते हुए सभी के, खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें!


ढाई करोड़ की हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

ए जावेद


वाराणसी। नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के क्रम में आज कैंट पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। इस क्रम में आज कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लगभग ढाई करोड़ रुपया की कीमत की हिरोईन बरामद कर नशे के कारोबारियों के कमर पर एक तगड़ा वार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त दिलशेर आलम और शाफिकुर रहमान गाजीपुर के बताये जा रहे है। सूत्रों से प्राप्त समाचार के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में सीडी कैसेट का कारोबार खोमचा लगा कर करता था। दिखावे के लिए सीडी कैसेट का कारोबार करने वाला युवक दालमंडी क्षेत्र में राजेश नाम से जाना जाता था।


गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में पुराना पेट्रोल पम्प चौकी क्षेत्र पहड़िया वाराणसी पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान संदिग्ध दो व्यक्ति आते दिखाई दिये। पुलिस टीम द्वारा रोककर  तलाशी ली गयी तो उनके पास से लगभग एक किलो 542 ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद हई। जिसकी अर्न्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 2।5 करोड़ रुपये है। बरामद हेरोइन के सम्बन्ध में उनके श्रोतो  के विषय में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। उक्त घटना के सम्बन्ध में अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम दिलशेर आलम पुत्र जावेद आलम निवासी मो0 सईद बाड़ा थाना जमानियां जनपद गाजीपुर तथा शफीर्कुरहमान पुत्र स्व0 अब्दुल गफ्फार निवासी ग्राम बसुका थाना गहमर जनपद गाजीपुर बताया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस को 1 किलो 542 ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कैण्ट अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, उ0नि0 काशी नाथ उपाध्याय, चौकी प्रभारी पहडिया, के साथ क्राइम ब्रांच के विक्रम सिंह प्रभारी इन्टिलिजेन्स विंग क्राइम ब्रान्च, उ0नि0 प्रदीप यादव, हे0का0 पुनदेव सिंह, हे0का0 सुमन्त सिंह, हे0का0 सुरेन्द्र कुमार मौर्य, हे0का0 रमभवन यादव, हे0का0 घनश्याम वर्मा, का0 राम बाबू, का0 कुलदीप सिंह व का0 चन्द्रशेन सिंह इन्टिलिजेन्स विंग क्राइम ब्रान्च तथा वारणसी कैंट पुलिस के का0 राम विजय मौर्य, का0 विपुल प्रसाद, का0 दीपक कुमार सिंह, हे0का0 प्रेम सिंह, हे0का0 धर्मदेव चौहान, का0 रामानन्द यादव, का0 सन्तोष शाह शामिल रहे।


लखनऊ में यामाहा शोरूम में लगी आग

लखनऊ! लखनऊ-सीतापुर रोड पूरानिया तिराहे पर यामाहा शोरूम के बगल में सर्विस सेंटर में रात के करीब 11:30 बजे आग लग गई! देखते ही देखते आग का विकराल रूप बन गया समय रहते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस के आते ही दमकल को सूचना दी गई दमकल की 3 गाड़ियां लगातार आगे पीछे आए और आग बुझाने में लगभग आधे घंटे बाद कामयाब रहें!


शैलेंद्र चतुर्वेदी भाजपा नेता
आग के चलते सीतापुर रोड पूरानिया के पास काफी जाम लग गया जिसमें आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा! क्योंकि आग बिल्कुल रोड के जस्ट बगल में लगी थी अगर समय रहते ही इस पर नियंत्रण नहीं कर पाते तो बगल में यामाहा शोरूम था फिर शायद वहां पर भी आग लग सकती थी! मौके पर मौजूद चश्मदीद मौके पर मौजूद शैलेंद्र चतुर्वेदी भाजपा युवा नेता मौजूद रहे और अपने साथियों के साथ और यामाहा शोरूम की कुछ कर्मचारी भी मौजूद रहे!


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...