अतुल त्यागी मंडल प्रभारी, मुकेश सैनी जिला प्रभारी
उपजिलाधिकारी हापुड़ सदर द्वारा खाना पहुँचाया गया स्वयं दो दिनों से भूखे थे गरीब मजदूर
हापुड़। खाने के लिए मोहताज बिहार के रहने वाले 14 से 15 मजदूर जो पिछले 2 दिनों से लगातार भूख से परेशान थे यह सभी लोग बिहार के रहने वाले है और ततारपुर गांव के पास रह रहे है जानकारी के अनुसार हापुड में बन रहे बाईपास पर गुजरात के रहने वाले ठेकेदार के पास यह सभी मजदूर कार्य कर रहे है जो की ठेकेदार बाईपास बनाने का कार्य करवा रहा था लाँकडाउन होने के कुछ दिन बाद ही ठेकेदार इन गरीब मजदूरों को बिना बताये अपने शहर गुजरात भाग गया कुछ दिनों तक तो इन गरीब मजदूरों ने अपने परिवार के साथ खाना खाया लेकिन कुछ दिनों में ही इनके पास जब खाने के लिए पैसे और राशन नहीं रहा तो यह लोग थाना हापुड़ देहात पुलिस के पास पहुंचे जहां पर इनको आश्वासन दिया गया कि यह लोग 112 पर कॉल करें इनके पास तक खाना पहुंच जाएगा लेकिन दो दिन तक खाना नहीं पहुंचने पर यह मजदूर सदर विधायक विजयपाल आढती के पास पहुंचे यहां भी उनको सिर्फ आश्वासन ही मिला कि आप लोग कल आना कल आपके लिए खाने की व्यवस्था कर दी जाएगी बेचारे गरीब मजदूर भूखे प्यासे विधायक निवास से चल पडे लेकिन हमारे जिला प्रभारी मुकेश सैनी ने इनको जाते हुए देख लिया तत्काल हापुड सदर उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा को मामले से अवगत कराया गया मामला उनके संज्ञान में आते ही तत्काल उन्होंने कार्रवाई करते हुए मजदूरों तक खाने की व्यवस्था खुद कराई गयी वह उन्हें स्वयं भोजन देकर आये तथा कहा कि आप लोग जहां रह रहे हैं वही रहें खाने की व्यवस्था आपकी होती रहेगी जिस पर मजदूरों ने सदर उपजिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया उप जिलाधिकारी ने मजदूरों को समझाते हुए कहा कि सामाजिक दूरी का पालन करें और साफ सफाई रखें और साफ सफाई का बिशेष ध्यान रखें।