सोमवार, 28 अक्तूबर 2019

नए राज भवन का भूमि पूजन किया

रायपुर! प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने नवा रायपुर में बनने वाले राजभवन, मुख्यमंत्री निवास, विधानसभा अध्यक्ष निवास, मंत्रीगणों के आवास गृह एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आवासीय परिसर का आज भूमिपूजन किया! इस बारे में उन्होंने बताया की रायपुर राजधानी में राज्य स्तरीय प्रशासनिक व्यवस्थाएं एवं चहुमुंखी विकास हेतु नया रायपुर क्षेत्र विकसित किया जा रहा है!



वर्तमान में यहां मंत्रालय, सचिवालय एवं विभिन्न विभागों के राज्य स्तरीय कार्यालयों का संचालन हो रहा है. नया रायपुर क्षेत्र की बसाहट में तेजी लाने एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से नवा रायपुर के सेक्टर-24 एवं सेक्टर-18 में यह आवास निर्माण तथा अधोसंरचना विकास कार्य शुरू किया जा रहा है!


पाबंदी के चलते 10 हजार करोड़ का नुकसान

नई दिल्ली! मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के लिए लगाई गई पाबंदियों के करीब तीन महीने बाद भी कश्मीर में जन-जीवन पटरी पर नहीं लौटा है, साथ ही तमाम कारोबार ठप पड़े हैं। इसके चलते अकेले कश्मीर घाटी में कारोबारियों को कम से कम 10,000 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। कश्मीर के एक व्यापारिक संगठन कश्मीर वाणिज्य और उद्योग मंडल ने कहा है कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद लगी पाबंदियों की वजह से मुख्य बाजार ज्यादातर समय बंद रहे और सार्वजनिक परिवहन भी सड़कों से नदारद रहा।
कश्मीर उद्योग मंडल के अध्यक्ष शेख आशिक के मुताबिक शहर के लाल चौक इलाके में कुछ दुकानें सुबह के समय और शाम को अंधेरा होते समय खुलती हैं. लेकिन मुख्य बाजार बंद हैं। उनका कहना है कि कितना नुकसान हुआ है इसका अनुमान अभी लगाना मुश्किल है क्योंकि हालात अभी तक सामान्य नहीं हो पाए हैं। उनके मुताबिक इस दौरान कारोबारी समुदाय को गंभीर झटका लगा है और इससे उबरना मुश्किल लगता है।


शेख आशिक ने कहा कि, “कश्मीर में अब तक कुल कारोबारी नुकसान करीब 10,000 करोड़ रुपये को छू चुका है और सभी क्षेत्रों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। करीब तीन माह होने को है और मौजूदा स्थिति को देखते हुये लोग अभी भी कारोबार नहीं कर रहे हैं। हाल के सप्ताहों में कुछ बाजार खुले और कारोबार शुरू किया गया लेकिन हमारे पास उपलब्ध सूचना के मुताबिक कामकाज काफी सुस्त रहा!


उद्योग मंडल अध्यक्ष का कहना है कि इंटरनेट सेवाएं बंद होना कारोबार ठप होने की सबसे बड़ी वजह है। उन्होंने बताया, “आज के दौर में किसी भी कारोबार के लिये इंटरनेट जरूरी है, इसके बिना काम करना मुश्किल है। हमने इस बारे में राज्यपाल प्रशासन को अवगत करा दिया है। उन्हें बता दिया गया है कि कश्मीर में काम धंधे को नुकसान होगा और अर्थव्यवस्था कमजोर पड़ जायेगी। आने वाले समय में इसका गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।


शेख आशिक ने बतया, 'अगर सिर्फ हस्तशिल्प क्षेत्र की बात करें तो इससे जुड़े लोगों को जुलाई-अगस्त माह में आर्डर मिलते हैं और फिर उन्हें क्रिसमस त्योहार यानी नये साल के आसपास ये आर्डर पूरे करने होते हैं। ये दस्तकार कब अपने आर्डर पूरे कर पायेंगे? यह काम तभी हो पायेगा जब उन्हें इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके बिना 50 हजार के करीब बुनकरों और दस्तकारों को रोजगार का नुकसान हुआ है।कश्मीर वाणिज्य एवं उद्योग मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को इस पूरे नुकसान की जिम्मेदारी लेनी चाहिये और व्यापारियों और कारीगरों के नुकसान की भरपाई करने के लिये कदम उठाने चाहिये।


चीन ने MiCC9 सीरीज को लांच किया

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी Mi CC9 सीरीज को इस साल चीन में लॉन्च किया था। वहीं पिछले दिनों चर्चा थी कि कंपनी Mi CC9 का अपग्रेड वर्जन Mi CC9 Pro को बाजार में उतार सकती है जिसे लेकर अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। वहीं अब कपंनी ने Mi CC9 Pro के लॉन्च को लेकर खुलासा कर दिया है, जिसके अनुसार ये फोन 5 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। खास बात है कि यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें 108 मेगापिक्सल का कैमर दिया गया है।


Weibo के जरिए Mi CC9 Pro की लॉन्च डेट का खुलासा किया गया है जिसके अनुसार ये फोन 5 नवंबर को दोपहर 2 बजे लॉन्च होगा। इस इवेंट में कंपनी Xiaomi Watch और Xiaomi Mi TV 5 को भी लॉन्च करने वाली है। सामने आए पोस्टर फोन का बैक पैनल दिया गया है जिसमें वर्टिकल आकार में एलईडी फ्लैश के साथ 5 कैमरे देखे जा सकते हैं। साथ ही कैमरों के साथ 5x optical zoom भी दिया गया है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो कि  सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा। हालांकि फोन के अन्य फीचर्स से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है।


कर्ज में डूबे तीन भाइयों ने लगाई फांसी

लुधियाना! शहर के गिल रोड के पास ईश्वर नगर में तीन सगे भाइयों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। स्थानीय लोगों के अनुसार तीनों ने किसी व्यक्ति से कर्ज लिया था। कर्ज नहीं चुका पाने से परेशान तीनों ने आत्महत्या कर ली। तीनों शनिवार से लापता थे। सोमवार सुबह कमरे से दुर्गंध फैली तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी।


पुलिस ने बताया कि कुलदीप सिंह (48), मलकीत सिंह (40) और दविंदर (38) के शव घर में अलग-अलग फंदों पर लटके थे। घर में तीनों के पिता हरजिंदर सिंह (73) ही मिले, जो घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सके। वह चलने फिरने में भी लाचार हैं।बताया जा रहा है कि पुलिस के अनुसार जिस मकान में तीनों युवक और उनका पिता रह रहे थे, उस मकान मालिक से भी किसी बात पर झगड़ा हुआ था। मामले में छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।


दिन दहाड़े बैंक से 32 लाख की लूट

शिवहर! शिवहर से बड़ी खबर आ रही है, जहाँ बैखोफ आपराधिओ ने दिन दहाड़े यूको बैंक से 32 लाख रूपए लूट लिए है! जानकारी के मुताबिक घटना नगर थाना इलाके के यूको बैंक की है! जहां अपराधियों ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया! अपराधियों ने बैंक में घुसकर 32 लाख रुपए लूटे और आराम से चलते बने! जानकारी के मुताबिक 6 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है!


बैंक लूट की इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए! मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची! पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए उनका पीछा भी किया है लेकिन अभी तक  किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है!


अब दिल्ली में मनचलों की खैर नहीं

नई दिल्ली! दिल्ली सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है! मंगलवार से राष्ट्रीय राजधानी की सभी बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मार्शल की तैनाती होगी! दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को 6000 मार्शलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई! मंगलवार को यानी भाई दूज के दिन से ही दिल्ली की सभी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की शुरुआत होने जा रही है! अब महिलाएं डीटीसी और क्लस्टर की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी! दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मंगलवार से बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा शुरू हो जाएगी! इसके लिए महिलाओं को मुफ्त में टिकट मिलेंगे!


अभी भी वादे से दूर दिल्ली सरकार


आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में दिल्ली की बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मार्शल तैनात करने का वायदा किया था, लेकिन फिलहाल साढ़े चार साल में करीब साढ़े तीन हजार मार्शल ही नियुक्त हो पाए हैं! दिल्ली सरकार के मुताबिक शाम को चलने वाली ज्यादातर डीटीसी-क्लस्टर की बसों में मार्शल पहले से ही नियुक्त किए जा चुके हैं! दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में एक साथ 6000 मार्शल को महिलाओं की सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग की शुरुआत की गई है! 6000 सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स अब बतौर मार्शल दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में नियुक्त होंगे!


सिविल डिफेंस वॉलिंटियर के अलावा होमगार्ड और राज्य सैनिक बोर्ड से पूर्व सैनिकों को भी इस सेवा से जोड़ा जाएगा! दिल्ली सरकार का कहना है कि वह कुल 12000 मार्शल की नियुक्ति करेगी जो तीन शिफ्ट में राष्ट्रीय राजधानी में चलने वाली डीटीसी के तहत सभी सरकारी और क्लस्टर बसों में तैनात होंगे!


'खाकी' पर छूट भैयों का रौब गालिब

देहरादून। पुलिस की नौकरी का एक जमाने मे इकबाल था, खाकी का ऐसा रौब था कि, अच्छे-अच्छे लोग खाकी को देख भर लेने से हो जाते थे, खामोश। मगर समय के साथ-साथ पुलिस के इकबाल में आ चुकी है भारी गिरावट। क्योंकि छोटे कर्मचारी अब मानने लगे हैं कि प्रभावी कानूनी कार्रवाई करने का प्रयास किया तो उसे लाइन हाजिर या ससपेंड होकर इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। अब तो छुटभैये नेता भी क्या कोतवाल, क्या सीओ और क्या कप्तान सबको चुटकी बजाते हुए हटवाने का भरने लगे हैं दम।


उत्तराखंड बनने के बाद कुछ छुटभैये इतने बेलगाम हो गए हैं कि, वो पुलिस पर न केवल हावी होना चाहते हैं। बल्कि पुलिस को अपना गुलाम बनाने पर आतुर हैं। ऐसे ही एक छुटभैये हैं, कुर्सी पाकर हो गए हैं बेलगाम। अपने पद का फायदा उठाकर अपने अधिनिस्थों से मारपीट तक करवा देते हैं, और दूसरे पक्ष को इतना धुनवा देते हैं कि, उसकी जान पर बन आये और छुटभैये नेता जी की नाक इतने पर भी बड़ी नहीं होती। मारपीट के दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई छुटभैये नेताजी को रास नहीं आती।छुटभैये जी कुर्सी के नशे में कितने मदहोश हैं, इसकी बानगी इससे समझिए कि, वो कार्रवाई के विरोध में पुलिस के खिलाफ थाने के सामने अपने कारिन्दों और कुछ चाटूकारों को भेजकर न केवल पुलिस की कानूनी कार्रवाई का मखोल उड़वाते हैं, बल्कि उसकी शह पाकर उसके कारिन्दे न केवल क्षेत्रीय पुलिस बल्कि आला अधिकारियों तक के लिए अमर्यादित शब्दों का खुलेआम प्रयोग पुलिसकर्मियों के सामने करने से भी गुरेज नहीं करते।


तो साहब क्षेत्र में चल रही चर्चा भी सुन लीजिए। छुटभैये ने पूरे क्षेत्र में एक हवा बना रखी है कि, खाकी के एक बहुत बड़े साहब का आजकल वो सखा बन चुका है। उसी ताकत और दोस्ती के नशे में चूर होकर वह अपने क्षेत्र में मनमानी करने को आतुर है। उसकी चाहत सिर्फ यंही नहीं रुकी वो चाहता है कि, क्षेत्र पुलिस के लिए उसका हर आदेश पत्थर की लकीर हो चाहे वह गलत ही क्यों न हो? साथ ही हिंदी पिक्चरों को देखकर वो इतना पगला चुका है कि, चाहता है कि, पुलिस उसकी ड्योढ़ी पर जाकर उसे सुबह-शाम सलाम करे। ऐसा सपना पूरा न होने के चलते उसने क्षेत्र की पुलिस को मान लिया है अपना दुश्मन, अब वो किसी भी तरह साम-दाम या दण्ड से क्षेत्र की पुलिस को बदलवाने में जुटा है। उसने पूरे क्षेत्र में खबर फैला दी है कि, वह महीने भर के भीतर क्षेत्र की पुलिस को बदलवाकर अपने मन मुताबिक पुलिस को लाएगा।


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...