महेश शर्मा
मंगलवार को निर्जला एकादशी पर्व को परंपरागत रूप से मनाया गया। इस अवसर पर भी लोग गंगा दशहरा की तरह पवित्र नदियों में स्नान नही कर पाए। नदियों पर मंगलवार को भी पहरा रहा। मंगलवार को सुबह से ही अनेक संस्थाओं ने मीठे शरबत के कई जगह स्टाल लगाने शुरू कर दिए। गर्मी के बावजूद कहीं पर भी भीड़ जमा नहीं होने दी गई। शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।
पर्व पर लोग पूजा के अलावा दान पुण्य करते हैं तथा ककड़ी व खरबूजा पूजा के बाद दान करते हैं। मंगलवार को खरबूजा व ककड़ी काफी महंगी बिक गई। नीमतला स्थित गंगोह प्रेस क्लब द्वारा संचालित अन्नपूर्णा रसोई के 70 वें दिन ज्योति प्रज्जवलित अध्यक्ष अरविंद टेबक व महेंद्र पाहुजा ने की। इसके बाद सेवादार रमेष टेबक, बिजेंद सैनी, हर्शद बजाज, सागर कुमार, कुमार मानू टेबक, सत्यम गर्ग, रवि कष्यप, प्रभात पांचाल ने छबील लगाकर लोगों की मीठे शर्बत से प्यास बुझाई। ग्रामीण क्षेत्र में भी पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया।