जनसत्ता दल पार्टी के जिला अध्यक्ष हुए जनता से रूबरू
कौशांबी ! संसदीय क्षेत्र कौशांबी के विधानसभा बाबागंज जनसत्ता दल पार्टी के प्रमुख कार्यालय डेरवा से 45 ग्राम पंचायतों में हो रहा है जनसत्ता दल पार्टी प्रत्याशी पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार का चुनाव प्रचार,डेरवा कार्यालय प्रभारी सीपी सिंह के देखरेख में चल रहा है चुनाव प्रचारडेरवा कार्यालय से चुनाव प्रचार के लिए निकलते हैं कार्यकर्ता घर घर जाकर के जनसत्ता पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे हैं चुनाव प्रचारजनसत्ता दल पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार को भारी बहुमत से जिताने के लिए कर रहे मतदाताओं से अपील राजाभैया की पार्टी जनसत्ता दल के प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार को मिल रहा व्यापारियों का साथजनसत्ता दल के प्रमुख कार्यालय डेरवा पहुंचे जनसत्ता दल के जिला अध्यक्ष कन्नौज अजय सिंह तीसरी बार प्रमुख कार्यालय डेरवा का इंचार्ज हैं डॉ सीपी सिंहडॉ सीपी सिंह की देखरेख में चल रहा है चुनाव प्रचार राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल को मिल रहा है प्रचंड बहुमत डॉ सीपी सिंह, ठाकुर जितेंद्र सिंह, योगेश सिंह, रामफेर पांडे के देखरेख में चल रहा है कौशांबी जनसत्ता दंल का सांसदीय कार्यालय डेरवाभारी बहुमत से जनसत्ता दल के प्रत्याशी पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार बनेंगे कौशांबी के सांसद- बबलू शुक्लावर्तमान सांसद को कौशांबी की जनता सिखाएगी सबक- बबलू शुक्लाविश्वास और सिद्धांत की राजनीति करते हैं राजाभैया-बबलू शुक्ला कई ग्राम प्रधानों से जनसंपर्क किए जिला पंचायत सदस्य बबलू शुक्लाग्राम प्रधानों से जिला पंचायत सदस्य बबलू शुक्ला ने जनसत्ता दल के प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार के लिए मांगा समर्थनजनसत्ता दल के प्रत्याशी पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार को संसदीय क्षेत्र कौशांबी के मतदाताओं का साथ-बबलू शुक्लाजनता के बीच में रहते हैं पूर्व सांसद प्रत्याशी जनसत्ता दल शैलेन्द्र कुमारअन्य दलों के प्रत्याशियों का चुनाव के बाद बंद हो जाएगा मोबाइल-बबलू शुक्ला जनता के सुख दुख में खड़े रहते हैं पूर्व सांसद प्रत्याशी जनसत्ता दल शैलेन्द्र कुमार!
रुपेन्द्र शुक्ला
universalexpress.page