पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता को पद से हटाया
दुष्यंत टीकम
रायपुर। सड़कों की खराब हालत की लगातार शिकायतों से परेशान सीएम भूपेश बघेल ने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान लगातार मिली शिकायतों के बाद इसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है। आगे कुछ और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
17 सितंबर को लोक निर्माण विभाग मंत्रालय की ओर से दो आदेश जारी किए गए। एक में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता वीके भटपहरी को तत्काल प्रभाव से हटाकर कर्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में महानदी भवन में अटैच किया गया है। दूसरे आदेश में वीके भटपहरी की जगह राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य अभियंता केके पिपरी को अब पीडब्ल्यूडी का नया प्रमुख अभियंता बनाया गया है।
यह बदलाव सड़कों के निर्माण में लेट लतीफी को देखते हुए की गई है। इससे प्रदेश सरकार की छबि लगातार खराब जो रही थी। मुख्यमंत्री ने करवाई के पूर्व ही अधिकारियों को चेताया था की शिकायतों पर सख्त करवाई होगी। कुछ दिनों में यह कार्रवाई देखने को मिल भी गई। अभी भी कई जगहों पर सड़क निर्माण में लापरवाही की शिकायतें मुख्यमंत्री तक जनता के माध्यम से पहुंच रही है। जिसपर जल्द कार्रवाई की जा सकती है।