रविवार, 18 सितंबर 2022

पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता को पद से हटाया

पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता को पद से हटाया

दुष्यंत टीकम

रायपुर। सड़कों की खराब हालत की लगातार शिकायतों से परेशान सीएम भूपेश बघेल ने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान लगातार मिली शिकायतों के बाद इसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है। आगे कुछ और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

17 सितंबर को लोक निर्माण विभाग मंत्रालय की ओर से दो आदेश जारी किए गए। एक में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता वीके भटपहरी को तत्काल प्रभाव से हटाकर कर्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में महानदी भवन में अटैच किया गया है। दूसरे आदेश में वीके भटपहरी की जगह राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य अभियंता केके पिपरी को अब पीडब्ल्यूडी का नया प्रमुख अभियंता बनाया गया है। 

यह बदलाव सड़कों के निर्माण में लेट लतीफी को देखते हुए की गई है। इससे प्रदेश सरकार की छबि लगातार खराब जो रही थी। मुख्यमंत्री ने करवाई के पूर्व ही अधिकारियों को चेताया था की शिकायतों पर सख्त करवाई होगी। कुछ दिनों में यह कार्रवाई देखने को मिल भी गई। अभी भी कई जगहों पर सड़क निर्माण में लापरवाही की शिकायतें मुख्यमंत्री तक जनता के माध्यम से पहुंच रही है। जिसपर जल्द कार्रवाई की जा सकती है। 

'भारत जोड़ो यात्रा' 11वें दिन हरिपद से शुरू की

'भारत जोड़ो यात्रा' 11वें दिन हरिपद से शुरू की

अकाशुं उपाध्याय   

तिरुवंतपुरम/नई दिल्ली। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' रविवार को अपने ग्यारहवें दिन में प्रवेश कर रही है। यात्रा इस समय केरल में है और अगले 12 दिनों के लिए राज्य से होकर गुजरेगी। राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने आज अलाप्पुझा से मार्च शुरू किया। बता दें कि 200 किमी पूरा करने के बाद, कांग्रेस नेताओं ने रविवार सुबह अलाप्पुझा जिले के हरिपद से यात्रा के केरल चरण को फिर से शुरू किया।

बता दें कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक का यह 3,500 किलोमीटर का मार्च 150 दिनों में पूरा होगा और 12 राज्यों को कवर करेगा। केरल से यह यात्रा 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी। यह उत्तर की ओर बढऩे से पहले 21 दिनों के लिए कर्नाटक में रहेगी। पदयात्रा (मार्च) प्रतिदिन 25 किमी की दूरी तय करेगी। राहुल गांधी ने इस यात्रा को शोषण के खिलाफ लड़ाई बताया। गांधी ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा, उचित वेतन, शोषण से सुरक्षा, चिकित्सा लाभ, सुनिश्चित पेंशन और सामाजिक सुरक्षा। इन सभी मुद्दों के लिए भारत जोड़ो यात्रा लड़ रही है। कांग्रेस के अनुसार, भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की विभाजनकारी राजनीति का मुकाबला करने और देश के लोगों को आर्थिक असमानताओं, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक केंद्रीकरण के खतरों के प्रति जागरूक करने के लिए 'भारत जोड़ो यात्रा' आयोजित की जा रही है।

राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की भावना भारतीयों को धर्म, समुदाय के बावजूद एक साथ लाना है और उन्हें याद दिलाना है कि यह एक देश है और यह तभी सफल हो पाएगा जब हम एक साथ खड़े हों और एक-दूसरे का सम्मान करें। यात्रा में पदयात्रा, रैलियां और जनसभाएं शामिल हैं, जिसमें बाद में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

गवर्नर: सीएम ने की साजिश, कोई कार्रवाई नहीं 

गवर्नर: सीएम ने की साजिश, कोई कार्रवाई नहीं 

इकबाल अंसारी   

तिरुवंतपुरम। राज्यपाल पर हुए हमले के बाद इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं होने से गर्वनर ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नाराजगी जताई है। इस मामले को लेकर राज्यपाल सीएम पर जमकर बरसे और कहा कि वह केंद्र से संपर्क करेंगे, क्योंकि राज्य सरकार ने दिसंबर 2019 में कन्नूर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इतिहास सम्मेलन के दौरान उन पर हुए हमले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आरोप लगाया कि भारतीय इतिहास सम्मेलन के दौरान इतिहासकार इरफान हबीब और अन्य ने नागरिकता संशोधन अधिनियम  के खिलाफ डेढ़ घंटे से अधिक समय तक बात की और जब वह इसका जवाब दे रहे थे, तो उन पर हमला करने का प्रयास किया गया था। राज्यपाल ने आरोप लगाया कि हमले में उनके एडीसी मनोज पांडे की शर्ट फट गई थी। राज्यपाल ने कोच्चि में गंभीर आरोप लगाते हुए मीडियाकर्मियों से कहा कि इन सब के पीछे मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की साजिश थी। केरल पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।

आरिफ मोहम्मद खान केरल माकपा के राज्य सचिव एम.वी. गोविंदन पर भी जमकर बरसे। जिन्होंने शनिवार को मीडियाकर्मियों को बताया था कि राज्यपाल या उनके कार्यालय ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की है। इस पर राज्यपाल ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “यदि राष्ट्रपति, उनके दल या राज्यपाल, उनके दल पर हमला किया जाता है तो पुलिस को स्वत: संज्ञान लेना पड़ता है। माकपा नेता को यह भी नहीं पता है”। केरल के राज्यपाल ने यह भी कहा कि वह सोमवार को कन्नूर विश्वविद्यालय में हुए हमले का वीडियो जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि वह केरल के मुख्यमंत्री द्वारा लिखे गए पत्रों को जारी करेंगे।

कृति-प्रभास के अफेयर की चर्चा, मीडिया की सुर्खी

कृति-प्रभास के अफेयर की चर्चा, मीडिया की सुर्खी

कविता गर्ग   

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और साऊथ के सुपरस्टार प्रभास का नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है। दरअसल, ये सब एक कॉल के साथ शुरू हुआ जो करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 7’ में कृति ने प्रभास को किया था। तब से हर तरफ कृति और प्रभास के अफेयर की चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि कृति और प्रभास एक साथ फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आएंगे।

कृति सेनन और सुपरस्टार प्रभास का नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है। दरअसल, ये सब एक कॉल के साथ शुरू हुआ जो करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 7’ में कृति ने प्रभास को किया था। तब से हर तरफ कृति और प्रभास के अफेयर की चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि कृति और प्रभास एक साथ फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आएंगे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘आदिपुरुष’ के सेट पर पहले दिन से ही कृति सेनन और प्रभास के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी। इसे देख कर हर कोई हैरान था क्योंकि प्रभास काफी शर्मीले हैं, लेकिन वो कृति से खुलकर बातें करते हैं।

प्रभास और कृति को सेट पर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताना काफी पसंद था। कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे के लिए स्ट्रॉन्ग फीलिंग रखते हैं। लेकिन वो जल्दबाजी नहीं करना चाहते। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘आदिपुरुष’ में प्रभास ‘राम’ का किरदार और कृति ‘सीता’ का रोल निभा रही हैं। ये फिल्म अगले साल यानी जनवरी 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।


भयानक सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौंत

भयानक सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौंत

विमलेश यादव 

सेलम। तमिलनाडु के सेलम में रेत ले जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैवलर बस को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौंत हो गई। जबकि कई लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। बेथनायकन पालयम के लोग एक समारोह में शामिल होने के लिए चेन्नई जा रहे थे। ये सभी लोग ट्रैवलर में सवार थे. घटना एथापुर इलाके की है।

यहां बस रुकी हुई थी और क्लीनर यात्रियों के साथ मिलकर गाड़ी में सामान चढ़ा रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आया और बस को जोरदार टक्कर मार दी। 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला की मौत सेलम अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पांचों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जबकि हादसे में घायल 7 लोगों को पुलिस ने फौरन सेलम के अस्पताल पहुंचाया, जहां एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कुल 6 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई। बाकी घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार वे लोग हुए हैं जो उस समय गाड़ी के बाहर खड़े थे। से सभी लोग अपना सामान रखवाने के लिए ट्रैवलर के पीछे खड़े थे। तभी ट्रक की चपेट में आ गए।


24 कैरेट सोने के दाम में 1,522 रुपये की गिरावट

24 कैरेट सोने के दाम में 1,522 रुपये की गिरावट 

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बिजनेस वीक में सोने-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट आई है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 12 सितंबर 2022 (सोमवार) की शाम को 24 कैरेट का सोना 50,863 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 16 सितंबर (शुक्रवार) को 49,341 रुपये पर आ गया। इस दौरान 24 कैरेट सोने के दाम में 1,522 रुपये की गिरावट आई  है। 99.5 यानी 22 कैरेट सोने के दाम में सप्ताहभर में 1360 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं, 91.6 कैरेट सोने के दाम में सप्ताहभर में 50,659 रुपये प्रति ग्राम से घटकर 49,144 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। यानी 1,515 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई है। वहीं, 18 कैरेट का सोना सप्ताहभर में यानी सोमवार के 38,147 रुपये के मुकाबले शुक्रवार को 1,141 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 37,006 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 14 कैरेट का सोना सोमवार के 29,755 रुपये के मुकाबले शुक्रवार को 891 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 28,864 रुपये प्रति दस ग्राम का हो गया। IBJA सरकारी छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को सोने का रेट जारी नहीं करता है। अगर आप वीकेंड में गोल्ड खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो 22 कैरेट और और 18 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी की रिटेल प्राइस के बारे में जानकारी आपके फोन पर मिल जाएगी। इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करना होगा और एसएमएस के माध्यम से आपको रेट की जानकारी मिल जाएगी।


मोहाली में पहला टी-20 मैच नहीं खेल पाएंगे शमी

मोहाली में पहला टी-20 मैच नहीं खेल पाएंगे शमी

सुनील श्रीवास्तव

नई दिल्ली। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज से पहले तगड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोविड पॉजिटिव होने की वजह से शमी मोहाली नहीं पहुंचे हैं जहां ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। टीम इंडिया के शनिवार को मोहाली पहुंचने के बाद शमी के कोरोना पॉजिटिव होने जानकारी बीसीसीआई और टीम प्रबंधन से संबंधित अधिकारियों तक पहुंच गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम भी मोहाली पहुंच गई है। एरॉन फिंच की कप्तानी वाली कंगारू टीम ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दिया है।

शमी को लंबे समय बाद टी20 टीम में मिली थी जगह

32 वर्षीय मोहम्मद शमी को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। उन्हें लंबे समय बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 टीम में जगह मिली थी। शमी ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में खेला था। टी20 विश्व कप 2021 का आयोजन यूएई में हुआ था। वह लगभग एक साल बाद टी20 में वापसी करने वाले थे। तब उन्होंने टी20 विश्व कप के 5 मैचों में 6 विकेट चटकाए थे।


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...