यूपीएससी सिविल सर्विसेज, ई-एडमिट कार्ड जारी किए
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। लोक सेवा आयोग ने बुधवार को यूपीएससी सिविल सर्विसेज मुख्य परीक्षा 2022 के लिए ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वो यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रवेश पत्र 2022 को डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको यूपीएससी मुख्य परीक्षा हॉल टिकट 2022 को डाउनलोड करने की जानकारी देने वाले हैं।
यूपीएससी के द्वारा 16 सितंबर 2022 से 25 सितबर 2022 तक यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी सीएसई प्री परीक्षा 2022 पास की है, वो इस परीक्षा में शामिल होंगे। आपको बता दें कि जिन उम्मीदवारों का फोटो ई-प्रवेश पत्र पर साफ नहीं दिख रहा है, उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए एक पासपोर्ट आकार का फोटो लाना होगा। वहीं इस मामले में यूपीएससी ने नोटिस जारी करके कहा है कि एडमिट कार्ड के दुरुपयोग के मामले में, जिम्मेदारी स्वयं उम्मीदवार की होगी। परीक्षा के शेड्यूल के अनुसार लिखित परीक्षा में निर्धारित विषयों के 9 पेपर होंगे, जिनमें से दो पेपर क्वालिफाइंग के होंगे। इस प्रकार उम्मीदवारों द्वारा मुख्य परीक्षा (लिखित भाग के साथ-साथ साक्षात्कार) में मिले अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की अंतिम रैंकिंग तय की जाएगी।
यूपीएससी मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। साक्षात्कार 275 अंकों का होगा। अंत में चुने गए उम्मीदवारों से आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस और आईआरटीएस सहित अलग-अलग अखिल भारतीय सेवाओं और केंद्रीय सिविल सेवाओं में प्रशासनिक पदों को भरा जाएगा।
1- इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
2- होमपेज पर, ‘Whats New’ सेक्शन में ‘E-Admit Card: CSE (Mains) Exam’ लिंक पर क्लिक करें।
3- नए पेज पर ‘Click Here’ पर क्लिक करें।
4- निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, ‘Yes’ पर क्लिक करें।
5- क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके लॉग-इन करें।
6- आपको ई-एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
7- ई-एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें।