शनिवार, 29 अगस्त 2020

अमेरिकाः संक्रमितों को मिलेगी रेमेडिसविर

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका ने अपने देश में कोरोना पीड़ित मरीजों पर एंटीवायरल ड्रग रेमेडिसविर के इस्तेमाल को अनुमति दे दी है।अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को अब यह दवा दी जा सकेगी। ड्रगमेकर कंपनी गिलियड साइंसेज ने कहा कि नियामकों ने  COVID ​​-19 की वजह से अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों के लिए प्रायोगिक एंटीवायरल ड्रग रेमेडिसविर का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है।


इससे पहले अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति में ही इस दवा के इस्तेमाल की अनुमति दी थी। अब तक यह गंभीर कोरोना वायरस से पीड़ित रोगियों को ही दिया जा रहा था। कैलिफ़ोर्निया की कंपनी गिलियड ने 10 अगस्त को रेमेडिसविर की औपचारिक मंजूरी के लिए आवेदन किया था। अब इसे ब्रांड नाम वेक्लेरी के तहत बेचा जाएगा।             


6 महीने से हो रही बच्चे-महिलाओं की मौत

शिलांग। मेघालय में पिछले चार महीनों में 61 गर्भवती महिलाओं और 877 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य तंत्र के कोविड-19 महामारी से निपटने में लगे होने और चिकित्सा देखभाल की कमी के कारण पिछले चार महीनों में यानी अप्रैल से इन गर्भवती महिलाओं और नवजातों की मौत हुई है। इस वर्ष अप्रैल से जुलाई तक हुई ये मौत कोरोना वायरस के कारण नहीं, बल्कि अन्य बीमारियों के कारण हुई हैं। स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने बताया कि चिकित्सा संबंधी देखभाल की कमी, निमोनिया और जन्म के समय श्वास अवरोध (एस्फिक्सिया) की समस्या के कारण शिशुओं की मौत हुई। उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘यह चिंता का विषय है कि शिशु और मातृ मृत्यु दर में तेजी से वृद्धि हुई है क्योंकि राज्य के पूरे स्वास्थ्य तंत्र को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लगाया गया है।’’ अधिकारी ने कहा कि ज्यादातर महिलाओं की मृत्यु इसलिए हुई क्योंकि उन्हें प्रसव के लिए अस्पतालों या स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती नहीं कराया गया था। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से कहा है कि वे गर्भवती महिलाओं सहित रोगियों को भर्ती करने से मना न करें, भले ही वे कोविड-19 के नियंत्रण क्षेत्र से आते हों। स्वास्थ्य सेवा निदेशक ने कहा कि इस अवधि के दौरान कुल 10 व्यक्तियों की मौत कोविड-19 के कारण हुई। उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादातर लोगों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई, न कि कोविड-19 की वजह से।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस वर्ष अप्रैल से जुलाई की अवधि के दौरान जन्म के समय 877 नवजातों और प्रसव के दौरान 61 महिलाओं की मौत हुई।’’         


मेघालय में 25,128 लोगों की हुई जांच

शिलांग। मेघालय में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना के 109 नये मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी सूचना के अनुसार राज्य में 59 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौट गए। राज्य में अब तक कोरोना के कुल 2239 मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें से 958 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 1272 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मेघालय में कोरोना से अब तक 09 मरीजों की मौत हो चुकी है।


कोरोना के मद्देनजर पूर्व में जारी पाबंदियों में से काफी में छूट दे दी गई है। हालांकि, संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि, अभी भी कुछ पाबंदियां बहाल हैं। राज्य में एक्टिव मामले 56.8 फीसद है। वहीं स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 42.8 फीसद है। अब तक राज्य में 25128 लोगों की जांच हुई है। कोरोना का औसत वृद्धि दर 4 फीसद है।               


केरल में कुल मामले 69,303 पहुंचे

तिरुवनंतपुरम। केरल में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 2543 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले 69,303 पहुंच गए, वहीं संक्रमण से सात और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 274 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यह जानकारी दी। नए मरीजों में 52 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।


राज्य में शुक्रवार को कम से कम 2,097 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। राज्य में अब तक कुल 45,858 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं। राज्य में फिलहाल 23,111 लोगों का इलाज चल रहा है। जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से 75 लोग विदेश से लौटे हैं तथा 156 लोग दूसरे राज्यों से यहां आए हैं, जबकि 229 लोगों के संक्रमित होने का स्रोत नहीं पता चल सका है। राज्य में फिलहाल संक्रमण से प्रभावित 599 निषिद्ध क्षेत्र हैं।             


उत्तराखंड में 558 नए मामले सामने आएंं

पंकज कपूर


देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को 588 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 185 देहरादून से हैं। इसके अलावा 120 हरिद्वार, 72 ऊधमसिंह नगर, 58 चमोली, 55 नैनीताल, 26 टिहरी गढ़वाल, 18 पौड़ी गढ़वाल, 12-12 बागेश्वर और पिथौरागढ़, छह-छह चंपावत और उत्तरकाशी, पांच रुद्रप्रयाग, जबकि 13 मामले अल्मोड़ा में सामने आए हैं। वहीं, 349 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 11 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 17865 हो गया है। इनमें से 12124 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 239 की मौत हो गई है। 


निजी अस्पतालों में भी होगा कोरोना मरीजों का इलाज 


कोरोना संक्रमण के निरंतर बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने अब निजी चिकित्सा विश्वविद्यालयों और मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों को भी कोरोना मरीजों के उपचार की अनुमति दे दी है। इस संबंध में सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के लिहाज से राज्य में सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए जगह कम पड़ने लगी है। असल में गंभीर मरीजों का उपचार इन अस्पतालों में हो रहा है। अलबत्ता, जो मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन उनमें लक्षण नहीं हैं, उन्हें कोविड केयर सेंटरों में भेजा जा रहा है।           


हिमाचल में कोरोना का कहर जारी

शिमला। हिमाचल में कोरोना हिमाचल में खोलना कहर जारी  के कहर के बीच शुक्रवार को संक्रमण के 136 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सिरमौर जिला के सबसे ज्यादा 35 मामले शामिल हैं। इसके अलावा कांगड़ा में 30, सोलन में 19, चंबा में 16, ऊना में 15, शिमला में 12, बिलासपुर में तीन, किन्नौर और हमीरपुर में दो-दो तथा कुल्लू और मंडी में एक-एक नया मामला सामने आया है। शुक्रवार के 136 नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 5637 हो गई है। इनमें से अब तक 4149 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। बावजूद इसके अब भी एक्टिव मरीजों की संख्या 1413 है। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए शुक्रवार को 2223 सैंपल भेजे गए थे।


इनमें सबसे ज्यादा कांगड़ा जिला से 470 सैंपल लिए गए थे। इसके अलावा सोलन जिला से 194, ऊना से 243, सिरमौर से 203, हमीरपुर से 220, चंबा से 193, कुल्लू से 64, मंडी से 271, बिलासपुर से 145 तथा शिमला से 111 सैंपल लिए गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 1708 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 58 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 457 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। इसके अलावा शुक्रवार को मिले बाकी पॉजिटिव गुरुवार के शेष सैंपल्स की जांच में मिले हैं।           


जनपद में संक्रमितों की संख्या-1261

39 मरीजों की अस्पतालों से हुई छुट्टी, सक्रिय मरीजों की संख्या 1261


गाजियाबाद। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ( एसीएमओ) डॉ. संजय अग्रवाल समेत 78 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। एसीएमओ की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। निजी लैब से कोरोना की जांच कराई गई थी। दो दिन से एसीएमओ कई खास बैठकों में हिस्सा ले रहे थे। कंट्रोल रूम के बाहर बनी हेल्फ डेस्क के प्रभारी कर्मचारी के संक्रमित होने से प्रशासनिक अफसरों की नींद उड़ गई है। संक्रमित कर्मचारी रोज सभी का बुखार एवं ऑक्सीजन स्तर नापते थे। राजनगर एक्सटेंशन के एक नामी बिल्डर भी संक्रमित हो गए हैं, उन्हें कौशांबी के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन गर्भवती महिलाओं को संक्रमित होने पर संयुक्त अस्पताल संजयनगर नगर में भर्ती कराया गया है। पांच परिवारों के 25 सदस्य संक्रमित हो गए हैं। बुधवार को प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक ठीक होने पर 39 मरीजों की अस्पतालों से छुट्टी कर दी गई है। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 1261 है। 23 मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है। 15 की अनुमति पर विचार किया जा रहा है। 18 मरीज पहले से ही निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। स्वस्थ होने वालों की संख्या 6555 है।           


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...