अतुल त्यागी
पत्रकार की निर्मल हत्या पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर सरकार से चौथे स्तंभ के विषय के अंदर सोचने की बात रखी। तथा ठोस ठोस कदम उठाने की बात मांग पत्र के द्वारा भेजी गई।
हापुड़। समाज के चौथे स्तंभ पत्रकारिता पर अपराधियों का टूट रहा है तांडव यानी पत्रकार विक्रम जोशी की निर्मल हत्या पर पूर्व सैनिकों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर 26 जुलाई 2020 को गढ़मुक्तेश्वर के सिंभावली के चौधरी फार्म हाउस में किया श्रद्धांजलि सभा में गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या प्रदेश सरकार पर उठाती है। सवाल और निशान चौथा स्तंभ पत्रकारिता समाज का वह चौथा स्तंभ है जो कार्यपालिका न्यायपालिका और व्यवस्था पालिका पर भी नजर रख कर समाज के हर पहलू को सारे देश दुनिया में प्रकाशित करता है तथा सभी के साथ रहता है सच लिखने पर आतंकी और भ्रष्टाचारी लोगों की नजरों में वह दुश्मनी चमकती है मगर वह सच्चाई सामने लाता है जो कलम का इस्तेमाल करता है। उसकी हकीकत बयां करता है और यही वजह है जिसके कारण पत्रकार कलमकार विक्रम जोशी की हत्या की गई संस्था के पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी योगी जी को मांग पत्र भेजकर पत्रकार की हत्या करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की तथा आर्थिक सहायता और पत्रकार को सुरक्षा प्रदान की जाने की बात रखी इस सभा में श्रद्धांजलि देने वाले चौधरी मनवीर सिंह, उपाध्यक्ष पश्चिम मध्य प्रदेश राष्ट्रीय सैनिक संस्था के कैप्टन राजेश, प्रवक्ता आशीष चौधरी, श्रीमती राजेश, प्रीति, अनीता ,कुसुम, विजेंद्र, विनोद ,अमित विजये आदि मौजूद रहे।