पंजाब लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पंजाब लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

पूर्व सीएम की हत्या पर 26 तक फैसला करें

अकाशुं उपाध्याय  
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को केंद्र से कहा कि वह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या मामले में मौत की सजा पाए बलवंत सिंह राजोआना की अर्जी पर 26 जनवरी तक फैसला करे, जिसमें उसने सजा कम करने का अनुरोध किया है। प्रधान न्यायाधीश एसए बोबड़े की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि गणतंत्र दिवस से पहले फैसला लिया जाना चाहिए जो अच्छा दिन है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ”हम आपको दो-तीन हफ्ते का समय देते हैं। आपको प्रक्रिया 26 जनवरी तक पूरी करनी चाहिए। 26 जनवरी अच्छा दिन है। यह उचित होगा कि आप उससे पहले फैसला लें।”

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1995 में चड़ीगढ़ स्थित सचिवालय के समक्ष हुए बम धमाके में बेअंत सिंह और कम से 16 अन्य लोगों की मौत हो गई थी। राजोआना को विशेष अदालत ने वर्ष 2007 में मौत की सजा सुनाई थी।

गुरुवार, 7 जनवरी 2021

पंजाब: विद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया

राणा ओबराय
चंडीगढ। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने गुरुवार को कहा कि माता-पिता की पढ़ाई सम्बन्धी चिंता के मद्देनजर राज्य सरकार ने 7 जनवरी से सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और प्राईवेट स्कूल दोबारा खोलने का फैसला किया है। श्री सिंगला ने बताया कि स्कूलों का समय प्रात: काल 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा और सिर्फ पाँचवी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ही स्कूलों में आकर कक्षाएं लगाने की अनुमति दी जायेगी। श्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अपनी सहमति देते हुए शिक्षा विभाग को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बच्चों की सुरक्षा यकीनी बनाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना करते हुये। सभी स्कूल प्रबंधकों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी की हिदायतों की कठोरता से पालना करने के लिए कहा गया है। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को रोका जा सकता है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग ने स्कूलों के मुखियों से प्रतिक्रियाएं ली थी और बच्चों की सुरक्षा यकीनी बनाने के साथ-साथ मुखियों ने विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं के लिए अंतिम समीक्षा से पहले पुन: स्कूल खोलने की विनती की थी। विद्यार्थियों को मानक शिक्षा सहूलतें प्रदान करने के लिए असली कोरोना योद्धा के तौर पर कार्य करने वाले अध्यापकों की सराहना करते हुये शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पिछले वर्ष 7 टीवी नवंबर को एक मेगा प्रोग्राम की अध्यक्षता करते हुये बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्मार्ट फोनों के वितरण के अवसर पर ‘मिशन शत प्रतिशत’ की शुरुआत की थी। इस ऐलान के बाद समूचा शिक्षा विभाग खासकर स्कूलों के अध्यापक मुख्यमंत्री के सपने को हकीकत में बदलने के लिए पूरी तरह जुट गए हैं।

मंगलवार, 5 जनवरी 2021

दो बेटियों की हत्या कर, मां ने की खुदकुशी

अमित शर्मा  

संगरूर। पंजाब में संगरूर जिले के गांव सारों में एक महिला ने कल अपनी दो बेटियों की हत्या करने के बाद फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

संगरूर सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि घटना का पता रात में चला जब अवतार सिंह काम से घर लौटा और दरवाजा खटखटाने पर उसकी पत्नी बलजीत कौर (29) ने दरवाजा नहीं खोला। अवतार सिंह ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया और देखा कि बलजीत का शव फंदे से लटका था और बिस्तर पर उनकी दो बेटियों साढ़े चार वर्षीय अर्शनूर और ढाई वर्षीय विरासत के शव बिस्तर पर पड़े थे।

राकेश कुमार ने बताया कि बच्चियों की मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा। बलजीत कौर ने यह कदम क्यों उठाया, पता नहीं चल सका है।

सोमवार, 4 जनवरी 2021

छात्रा को शादी का झांसा देकर बुलाया हिमाचल

जोगिंद्रनगर। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के पुलिस थाना जोगिंद्रनगर में पंजाब की युवती से दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि जिला कांगड़ा से सबंध रखने वाले एक युवक ने जोगिंद्रनगर के एक होटल में दुष्कर्म किया है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीडि़त युवती पंजाब राज्य की छात्रा है, जिसने लिखित शिकायत कांगड़ा जिला के बैजनाथ पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी, यहां पर पुलिस ने जांच पूरी कर अब मामला स्थानीय पुलिस थाना को सौंपा है। आरोप है छात्रा से शादी करने का झांसा देकर हिमाचल बुलाया।यहां शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी करने से युवक ने मना कर दिया। इससे पीडित युवती शर्मशार होकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। मामले की जांच स्वयं थाना प्रभारी संदीप शर्मा कर रहे है। उन्होंने कहा पीडि़त युवती के जांच में शामिल होने के उपरांत तफ्तीश तेज होगी। बहराल पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है। पीडि़त महिला को इंसाफ दिलाने के साथ आरोपित पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

रविवार, 3 जनवरी 2021

आंदोलन: हार्टअटैक से 18 वर्षीय जश्नप्रीत की मौत

चंडीगढ़। दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन से एक और दिल दहला देने वाली खबर आई है। टिकरी बॉर्डर पर दिल का दौरा पडऩे से पंजाब के भटिंडा के 18 वर्षीय जश्नप्रीत की मौत हो गई। बता दें कि पिछले एक माह से ज्यादा समय से किसान केन्द्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन छेड़े हुए हैं।कल दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर विलासपुर के एक बुजुर्ग किसान कश्मीर सिंह ने खुदकुशी कर ली। बुजुर्ग किसान ने टॉयलेट में फंदा लगाकर जान दी। किसान कश्मीर सिंह की उम्र 70 साल बताई जा रही है। मरने से पहले इस बुजुर्ग ने सुसाइड नोट लिखा। सुसाइड नोट में अंतिम इच्छा जाहिर की है। इस अंतिम इच्छा को जानकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे। किसान ने लिखा है कि उनका अंतिम संस्कार भी यहीं किया जाए।

शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

12वीं कक्षा के 50,000 छात्रों को फोन दिया

अमित शर्मा  
अमृतसर। मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में राज्य के स्कूल शिक्षा ढांचे को समय अनुकूल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत आज राज्य के सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को नववर्ष का तोहफा देते स्मार्ट कुनैक्ट स्कीम के अंतर्गत राज्य के 50 हजार के करीब विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन बांटने के ऑनलाइन उद्घाटन करने के साथ यह मुहिम सफल हो गई। इस मुहिम के तीसरे पड़ाव के अंतर्गत आज जिले के 11 विधानसभा हलकों में हुए फोन वितरित समागम में 60 सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूलों के 4357 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। स्थानीय सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल माल रोड के आंगन में डी.ई.ओ. सतिन्दरबीर सिंह और कंवलजीत सिंह के संयुक्त नेतृत्व नीचे हुए जिला स्तरीय समागम में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे डिप्टीप कमिशनर गुरप्रीत सिंह खैहरा द्वारा फोन बांंटने की रस्म अदा की। इसको पहले दो पड़ावों में जिले के अलग-अलग स्कूलों के 9560 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन बांटे गए थे।

जिक्रयोग्य है कि पंजाब सरकार द्वारा 88 करोड़ रुपए की लागत के साथ राज्य के 12वीं कक्षा में पढ़ते 175448 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन और 4 करोड़ रुपए की लागत के साथ 3500 के करीब टेबलेट स्कूलों को बांटे गए है। इस मौके पर अरुण पप्पल चेयरमैन माॢकट समिति अमृतसर, विकास हीरा एस.डी.एम. अमृतसर, अर्चना शर्मा नायब तहसीलदार, हरभगवंत सिंह, रजेश कुमार (दोनों उप जिला शिक्षा अधिकारी), प्रिंसीपल मनदीप कौर माल रोड आदि मौजूद थे।

बुधवार, 30 दिसंबर 2020

अमृतसर: कूड़ा डंप को पावरप्लांट में बदल दिया

अमृतसर की होगी बल्ले-बल्ले
अमित शर्मा  
अमृतसर। पंजाब में अमृतसर पहला ऐसा शहर होगा जिसके कूड़ा डंप को पावरप्लांट में बदल दिया जाएगा। यह काम आने वाले दो सालों के दौरान पूरा हो जाएगा। जुलाई महीने से इस पर काम शुरू हो चुका है। और 38 हजार मीट्रिक टन कचरा बायोमाइनिग कर दिया गया है। दो सालों में नगर निगम के सहयोग से अवर्दा कंपनी की ओर से 10 लाख मीट्रिक टन कचरे को रीसाइकिल या बायोरीमिडिएट कर दिया जाएगा। इस जगह पर अत्याधुनिक वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित होगा। अवर्दा के डायरेक्टर अमित बाजपेई ने कहा कि भगतांवाला साइट पर अब तक 38,000 मीट्रिक टन कचरे की बायोमाईनिग कर दिया है। इस गति से हम वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगभग दो सालों में पूरा कर देंगे।

पंजाब के जिले से 40 करोड़ की हेरोइन बरामद

पंजाब के इस जिले में 40 करोड़ की हैरोइन बरामद
अमित शर्मा  
गुरदासपुर। भारत-पाक सीमा पर मेतला बी.ओ.पी के पास सीमा सुरक्षा बल को उस समय बड़ी सफलता मिली जब जवानों ने पाकिस्तान से भेजी गई हेरोइन और पिस्तौल बरामद की। सीमा सुरक्षा बल गुरदासपुर सैक्टर के डी आई जी राजेश शर्मा ने बताया कि जवानों ने सीमा से 8 किलो हैरोईन तथा 3 पिस्तौल तथा मैगजीन बरामद की है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 करोड़ रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस की तरफ से इलाके में सर्च अभियान जारी है।

रविवार, 27 दिसंबर 2020

खेत में तैयार आलू की फसल को किया बर्बाद

राणा ऑबरॉय
चंडीगढ़। पंजाब के कपूरथला में एक किसान ने अपने खेतों में तैयार आलू की फसल को नष्ट कर दिया। किसान के मुताबिक ये आलू अब उसके किसी काम के नहीं। इसकी वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल पंजाब के दोआब खासकर कपूरथला और जालंधर इलाके में आलू की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। इन दिनों आलू की फसल तैयार होने वाली है। किसान भी इंतजार में हैं कि कब उनका आलू खेत से निकले और मंडी में बिके लेकिन उससे पहले ही आलू किसानों के लिए परेशान करने वाली खबर आ गई है।दरअसल आलू के बिकने का इंतजार कर रहे किसानों के लिए उनकी लागत निाकालनी तक भारी पड़ रही है।लेकिन आलू बिकने का इंतजार कर रहे कपूरथला के किसान उदास हैं। वजह है, आलुओं का दाम गिरना। इसी वजह से खेतों में खड़ी फसल पर ट्रैक्‍टर चलाने वाले किसान ने कहा कि उसे आलू की बेहद कम कीमत मिल रही थी। मजबूरन उसे अपने 11 एकड़ खेत में लगी फसल पर ट्रैक्टर चलाना पड़ा। किसान जसकिरत के मुताबिक मंडी में किसानों को आलू का उचित दाम नहीं मिल रहा है। इसी वजह से उसने निराश होकर अपनी 11 एकड़ आलू की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया। आलू की खेती कर रहे किसानों के मुताबिक आलू की फसल पर प्रति एकड़ करीब 60 हजार रुपये का खर्च आता है।लेकिन पिछले कुछ ही दिनों में आलू का दाम आधे पर आ गया है। जिसकी वजह से किसानों को प्रति एकड़ 25000 रुपये के करीब लागत से भी नुकसान हो रहा है। जसकिरत ने बताया कि अब गर वो खेतों से आलू को निकालकर मंडी ले जाता है तो उसे मजदूरी और ट्रांसपोर्ट का खर्च भी लगेगा। जिससे उसका नुकसान और बढ़ जाएगा। इसी वजह से उसने इस खेती को खेतों में ही नष्ट करने का फैसला किया है। वहीं एक और किसान के मुताबिक अगर आने वाले समय में यही हालात रहते हैं तो उन्हें आलू की खेती से पहले सोचना पड़ेगा कि वो ये करें या नहीं। किसान इसलिए भी नाराज हैं। क्‍योंकि किसान 4 से 6 महीने खेती करता है। मेहनत करता है। लेकिन उसके बावजूद वो अपनी लागत तक नहीं निकाल पाता है। जबकि व्यापारी कुछ ही घंटे की जोड़ तोड़ में कई गुना मुनाफा कमा लेता है। गौर करने वाली बात ये है कि आलू की फसल पर किसानों को एमएसपी नहीं मिलता है। इसी वजह से किसानों ने सरकार से मांग की है कि वो कुछ ऐसा तरीका निकाले। जिससे किसानों को कम से कम उनकी फसल की लागत मिल पाए।

मौसम: कोहरे की चादर में लिपटा पूरा पंजाब

विकास की रिपोर्ट  

अमृतसर। आने वाले 48 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज एक बार फिर से करवट ले सकता है। मौसम विभाग अनुसार पंजाब मेें शीत लहर जोर पकड़ सकती है। जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी। अधिकतम तापमान का पारा मैदानी इलाकों में 16 से 20 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम पारा 4 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 70 से 87 फीसदी के बीच और शाम को 62 से 76 फीसदी के बीच रहने की संभावना है। इसी के साथ राहत की खबर ये है कि दिन में धूप खिली होने के कारण सर्दी का कहर थोड़ा कम होगा।

अमृतसर में भी प्रतिदिन धुंध घनी पड़ रही है, जिसमें राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं जन जीवन प्रभावित हो रहा है। वीरवार को सुबह 5 बजे से सारा शहर धुंध की चादर में लिपटा हुआ था, वहीं जीरो विजिबिल्टी थी, जिससे वाहन सड़कों पर धीमी गति से रेंगते हुए नजर आ रहे थे। पहाड़ी इलाकों में जहां बर्फबारी हो रही है वहीं मैदानी इलाकों में ठंड ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। दिन-प्रतिदिन ठंड बढ़ती जा रही है एवं तापमान में गिरावट आ रही है। दोपहर में निकली धूप पर भी धुंध का कोई अच्छा असर नहीं दिखा व सड़कों में धुंध दिखाई दी, वहीं ठंड बर्फीली हवाएं चलती रही।

तेज कड़ाके की ठंड एवं धुंध में सुबह अपने कामों पर जाने वाले लोगों को भी ठंड में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार शहर में 4.1 डिग्री तापमान नोट किया गया, वहीं नव वर्ष तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है। आगामी दिनों में रविवार को बारिश होने की भी संभावना बताई जा रही है, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी।

पार्कों में सैर करने वालों की आई कमी

सुबह पडऩे वाली धुंध के कारण पार्कों में सैर करने वालों की संख्या भी कम हो गई है। हालांकि युवा लड़के-लड़कियां शहर के मुख्य पार्कों में सैर करते हुए नजर आए, वहीं युवा ओपन जिम्म में भी कसरत करते हुए दिखाई दिए।

शनिवार, 26 दिसंबर 2020

आंदोलन: प्रदर्शन में शामिल 1 और किसान की मौत

एक और किसान की मौत, नए कृषि कानूनों के विरोध में था शामिल
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों पर दिल्ली-हरियाणा-यूपी की सीमाओं पर किसान अपना विरोध प्रदर्शन जता रहे हैं। किसानों के इस प्रदर्शन को पूरा एक महीना हो चुका है।हाड़ कपाऊ इस ठंड में भी किसान पीछे हटने को राजी नहीं हैं। वहीँ तेज ठंड इनकी जान की दुश्मन बन रही है।ठंड से अबतक कई किसान अपनी जान गवां चुके हैं।ठंड में हार्टअटैक का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे में कई किसानों को हार्टअटैक पड़ चुका है। इसी बीच आज एक और किसान की मौत हुई है। टिकरी बॉर्डर पर यह किसान धरने परे बैठा हुआ था।
बताया जा रहा है। कि किसान की ह्दयगति रुकने से उसकी मौत हुई है।किसान का नाम 32 वर्षीय अमरपाल है। जो कि कैथल जिला के गांव सेरधा का रहने वाला था।मृतक अमरपाल शादीशुदा था।वह अपने पीछे पत्नी व 2 छोटे छोटे बच्चे छोड़ गया है।|बताते हैं। कि अमरपाल पिछले कई दिनों से अपने परिवार की साथ धरने में शामिल था।
गौरतलब है कि, चल रहे किसान आंदोलन में जहाँ कई किसानों की आकस्मिक मौत हुई है। वहीँ कुछ किसान आत्महत्या भी कर चुके है। फिलहाल किसान इस बात पर अडिग हैं। कि वह नए कृषि कानूनों को पूर्णता रद्द कराने के बाद ही प्रदर्शन समाप्त करेंगे|किसानों की बस एक मांग है। कि तीनों कृषि कानूनों को सरकार रद्द करे|तभी यह प्रदर्शन शांत होगा|

गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

बीएसएफ ने दो पाक घुसपैठियों को मार गिराया

राणा ओबरॉय   
अटारी। पंजाब के अमृतसर में अटारी सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात 2.20 बजे हुई एक मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने मारे गए घुसपैठियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि अटारी के राजताल में 71वीं बटालियन के कर्मियों ने भारतीय क्षेत्र के भीतर बाड़ के आगे संदिग्ध हलचल का पता लगाया। सुरक्षा बलों द्वारा ललकारने पर घुसपैठियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। मुठभेड़ में बीएसएफ के जवानों ने दो सशस्त्र पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया।

मारे गए घुसपैठियों के कब्जे से एक एके 56 राइफल, दो मग , 61 कारतूस, एक पिस्टल, दो मैग्जीन, 30 रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा, तीन पैकेट हेरोइन और लगभग दस फीट लंबे पीवीसी के दो पाइप बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाश अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद ही इस बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी। अभी घने कोहरे के कारण अभियान शुरू नहीं हुआ है।

मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट से बचें

राणा ऑबरॉय
चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार धीरे-धीरे तेज हो रही है। आए दिन बढ़ रहे ये मामले प्रशासन के लिए चिंता का विषय बने हुए है। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने नाईट कर्फ्यू को भी बढ़ाते हुए 2 जनवरी तक कर दिया था। लेकिन फिर भी कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों में भारी उछाल देखा जा रहा है। बीते दिन भी राज्य में कोरोना के 464 नए मामले सामने आए। इसी के साथ 21 लोगों की कोरोना के कारण मौत होने की भी पुष्टि हुई।

 चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

सोमवार, 14 दिसंबर 2020

सरकार के लिए 'किसान' आंदोलन बना सिरदर्द

सोनीपत। कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 18 दिनों से जारी किसानों के आंदोलन की वजह से जहां स्थानीय उद्योग और व्यापार प्रभावित हुआ है, वहीं भारतीय रेलवे को भारी चपत लगी है। कहना गलत नहीं होगा कि किसान आंदोलन सरकार के लिए सिरदर्द बन चुका है।बतादें कि किसानों के रेल रोको आह्वान के बाद रेलवे ने दिल्ली से पंजाब की तरफ जाने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। वहीं दो ट्रेनों का ठहराव अंबाला व चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन तक ही को ही बनाया है। रेलवे की तरफ से पुरानी दिल्ली से बठिंडा आने-जाने वाली एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। वहीं पश्चिम एक्सप्रेस को 16 दिसंबर तक बांद्रा से चंडीगढ़ के बीच ही चलाया जाएगा।

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...