छत्तीसगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
छत्तीसगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 15 सितंबर 2021

पुलिस विवेचना में खामियों को देख फैसला सुनाया

हरिओम उपाध्याय     
बिलासपुर। हाईकोर्ट ने पॉक्सो एक्ट, रेप और अपहरण के एक आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया। इस मामले में पीड़िता के पिता ने जमानत का विरोध किया था, मगर हाईकोर्ट ने पुलिस विवेचना में खामियों को देखते हुए अपना फैसला सुनाया।
यह मामला कोरबा जिले के बालको नगर इलाके से जुड़ा हुआ है, जहां रहने वाले युवक का इस युवती के साथ प्रेम संबंध है। 27 जनवरी 2021 को लड़की के पिता ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और अपनी बेटी को नाबालिग बताया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपहरण, पॉक्सो एक्ट व रेप का मुकदमा दर्ज किया। आरोपी को एक माह बाद गिरफ्तार कर लिया गया और लड़की को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया।
इस मामले में आरोपी युवक ने निचली अदालत में जमानत की अर्जी लगाई, जो खारिज हो गई। इसके बाद उसने हाईकोर्ट में याचिका लगाई। कोर्ट में अभियुक्त के अधिवक्ता की ओर से बताया गया कि पुलिस ने जिसे पीड़िता बताया है वह बालिग है और अपनी मर्जी से युवक के साथ गई थी। दोनों एक माह तक दिल्ली व पटना में साथ रहे हैं। एक दूसरे से दोनों प्रेम करते हैं और शादी करना चाहते हैं।
पीड़िता बालिग है और वह नहीं चाहती इस मामले में कोई कार्रवाई हो। जस्टिस आरसीएस सामंत की कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए युवती का पक्ष सुना गया। पीड़िता ने यह बात दोहराई और कहा कि वह आरोपी युवक के साथ शादी करना चाहती है। इधर युवती के पिता ने जमानत का विरोध यह कहते हुए किया कि उसकी बेटी अभी नाबालिग है। कोर्ट के संज्ञान में यह बात लाई गई कि पुलिस ने लड़की के उम्र के निर्धारण के लिये केवल सरपंच द्वारा एक जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया है जिसकी वैधानिकता नहीं है। विवेचना में पीड़िता की उम्र को लेकर चूक बरती गई है।
गौरतलब है कि नाबालिगों के मामले में पीड़िता की उम्र की पुष्टि के लिए वैध दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है। अमूमन स्कूल की अंकसूची को आधार बनाया जाता है, अन्यथा अनपढ़ होने की स्थिति में डॉक्टर के द्वारा बोन टेस्ट के आधार पर जारी प्रमाण पत्र की जरुरत होती है। मगर इस मामले में सरपंच द्वारा पीड़िता को नाबालिग बताते हुए उसकी उम्र का प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया, जबकि वह बालिग थी।

शुल्क के लिए राशि तय करने का प्रस्ताव बनाया

दुष्यंत टीकम    
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकारी स्कूलों में प्रवेश शुल्क के लिए राशि तय करने का प्रस्ताव बनाया गया है। जिसके मुताबिक हाई स्कूल के बच्चों से 380 रुपए और उच्चतर माध्यमिक स्कूल के बच्चों से 415 रुपए शुल्क लिया जाएगा। लोक शिक्षण आयुक्त ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को यह प्रस्ताव भेजा है। बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्रवेश शुल्क लेने पर रोक लगा दी गई थी। अब रोक हटाते हुए प्रवेश शुल्क लेने के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है।
लोक शिक्षण संचालनालय से जारी पत्र के मुताबिक़ शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए थे। जिसके बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने पत्र जारी कर शिक्षण संस्थान बंद रहते तक किसी भी छात्र से कोई शुल्क नहीं लिए जाने के लिए आदेश जारी किया गया था। लेकिन स्कूल 26-7-2021 प्रदेश से सभी विद्यालयों को खोल दिया गया है। इसलिए अब शुल्क लेने के लिए निर्धारित कर प्रस्तावित कर दिया गया है।
पत्र के मुताबिक़ हाई स्कूल के विद्यार्थियों से निर्धारण छात्र सहायता निधि, विज्ञान क्लब निधि, बाल निधि, रेडक्रॉस निधि, क्रीडा शुल्क, विज्ञान क्लब, विज्ञान प्रयोग शुल्क और परीक्षा शुल्क को मिलाकर 380 रुपए लिया जाएगा। वही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों से 415 रुपया शुल्क प्रस्तावित किया गया है।

मंगलवार, 14 सितंबर 2021

फसें दो ग्रामीणों को रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर दूर मजरकटा से चिखली मार्ग में आज बाढ़ में फंसे दो ग्रामीणों को आपदा प्रबंधन के तहत रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला है। पिछले 6 घंटे से पेड़ के सहारे फंसे ग्रामीण धनुराम निषाद और कामताराम निषाद को आखिरकार रेस्क्यू कर लिया गया है। बाढ़ की आपदा का सामना कर दोपहर एक बजे बाहर निकले हैं। यहां की पैरी नदी सहित नाले उफान पर है। मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई है। जिसके चलते अनेक तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है।

गत 10 वर्षों बाद ऐसी बाढ़ की स्थिति गरियाबंद क्षेत्र में देखने को मिली है। मूसलाधार बारिश ने अपना असर दिखाया। ग्राम मजरकट्टा के दो ग्रामीण फंसे थे। निकालने के बाद राहत की सांस ली है। ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे। बताया जाता है कि धनुराम निषाद और कामता राम निषाद आज सुबह ही खेत देखने गए थे। इसी दौरान बाढ़ के चपेट में आ गए। दोनों लोग बाढ़ के पानी के कारण गांव तक नहीं आ पा रहे थे।

प्रदेश के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनीं

दुष्यंत टीकम         
रायपुर। छत्तीसगढ़ में हो रही लगातार बारिश से प्रदेश के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। सोमवार को रायपुर में 68.2 मिमी बारिश हुई है। ये इस सीजन की अब तक की सबसे अतिभारी बारिश मानी जा रही है। प्रदेश भर के कई नदी-नाले उफान पर हैं। जिसके चलते कई जलप्रपात भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। प्रदेश के कई मंदिरों के गर्भगृह में भी पानी भर गया है। कई इलाकों में घरों और पुलिस थानों में भी जलभराव की स्थिति देखी जा रही है।
वहीं, गरियाबंद जिले के घटारानी जलप्रपात भी इन दिनों पूरे शबाब पर है। पिछले दो दिनों से अंचल सहित क्षेत्र में दिन रात हो रही लगातार बारिश के चलते माँ घटारानी का जलप्रपात लोगों को मंत्र मुग्ध कर आकर्षित कर रहा है। यहां पहाड़ों से होकर गिरने वाली तेज धार की शक्ल झरने में तब्दील हो गया है। जो अब लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। यही वजह है कि अंचल सहित प्रदेश भर के दूर-दराज से लोग धार्मिक स्थल माँ घटारानी के दर्शन के साथ प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने यहां पहुँच रहे हैं।


सोमवार, 13 सितंबर 2021

14 को प्रकरणों की सुनवाई करेंगी केबिनेट मंत्री

दुष्यंत टीकम         
जांजगीर। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष( केबिनेट मंत्री दर्जा )डॉ किरणमयी 14 सितम्बर को जांजगीर जिले के प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। सुनवाई पूर्वाह्न 11 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालय कलेक्टर सभा कक्ष जांजगीर में होगी। आयोग द्वारा महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित प्राप्त प्रकरणों पर सुनवाई की जाएगी।
राज्य महिला आयोग के सचिव ने सुनवाई के दौरान सभी पक्षकार अपने निर्धारित समय में उपस्थित होने उपस्थिति हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, चेहरे, मुंह और नाक को ढकते हुए तीन लेयर वाले मास्क या मोटा कपड़े का रूमाल बांध कर आने कहा है। उन्होंने बताया कि सुनवाई के दौरान पक्षकारों के लिए सेनेटाईजर एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।

595 प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती करेगा सेवा आयोग

दुष्यंत टीकम          
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग पहली बार 595 प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती करेगा। इसके लिए 13 सितंबर की दोपहर 12 बजे से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन 13 सितंबर से 12 अक्टूबर 2021 तक कर सकते हैं। इधर प्रोफेसरों की सीधी भर्ती को लेकर विवाद तेज हो गया है। प्रोफेसर सीधी भर्ती विज्ञापन में आयु सीमा की भारी विसंगति है। गुस्साए प्राध्यापकों ने मामला हाई कोर्ट बिलासपुर में दायर कर दिया है। मामला उम्र बंधन और शैक्षणिक योग्यता को लेकर है, जिसका जमकर विरोध किया जा रहा है. अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने जिस तरह से भर्ती नियम में बदलाव करके प्रक्रिया शुरू की है, उसमें छत्तीसगढ़ के अधिकतर सहायक प्राध्यापक भर्ती से वंचित हो जाएंगे। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग कुल 30 विषयों के लिए परीक्षा लेगा. इनमें भौतिकी 20, गणित 35, रसायनशास्त्र 50, वनस्पतिशास्त्र 30, प्राणीशास्त्र 26, कंप्यूटर साइंस 1, कंप्यूटर एप्लीकेशन 1, माइक्रोबायोलाजी 2, बायोटेक्नालाजी 2,वाणिज्य 57, विधि 1, गृह विज्ञान 7, संस्कृत 7, प्राचीन भारतीय इतिहास 1, लोक प्रशासन 2, हिंदी के लिए 64, अंग्रेजी में 30, राजनीतिशास्त्र 75, अर्थशास्त्र 51, समाजशास्त्र 57, इतिहास 29, भूगोल 29, भू-गर्भ शास्त्र 3, मनोविज्ञान 6, वेद 1, ज्योतिष 1 और सूचना प्राद्योगिकी 3 ,सैन्य विज्ञान 1, मानवशास्त्र 2, दर्शनशास्त्र के 1 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को तीन साल की परिवीक्षा में रखा जाएगा। इससे देशभर के अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ में सीधे प्रोफेसर बनने का अवसर मिलेगा।


रविवार, 12 सितंबर 2021

टैंक गिरने से एक कर्मचारी की मौके पर मौंत हुईं

दुष्यंत टीकम    
रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जिसमें स्काई एलॉयज फैक्ट्री में सेलो टैंक गिरने से एक कर्मचारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं चार लोगों के घायल होनें की जानकारी मिली है। घटना की सूचना पर खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया विधानसभा क्षेत्र में स्थित स्काई एलॉयज में रोजाना की भांति यहां श्रमिक काम कार्य रहे थे। इसी दौरान सेलो टैंक के अचानक गिर जाने से वहां कार्यरत मजदूर उसकी चपेट में आ गए।अधिकारी तौर पर अभी तक एक मजदूर के मौके पर ही मौत हो जाने की पुष्टि हो पाई है जबकि सूत्र बताते हैं कि इस हादसे में अबतक 3 की जान चुकी है ।मलबे में कई और मजदूरों के दबे होने की सूचना है ।

व्यवहार न्यायालय में अदालत का आयोजन किया

दुष्यंत टीकम       
 जशपुर। बगीचा व्यवहार न्यायालय में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 70 प्रकरणों का निराकरण आपसी सहमति से किया गया। यह पहली बार है यह इतनी बड़ी संख्या में प्रकरणों का निराकरण किया गया।
ग्रेड 2 मजिस्ट्रेट सचिन पाल टोप्पो ने बताया कि लोक अदालत के आयोजन से पक्षकारों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच प्रकरण पर सहमति बनाई जाती है। उच्च न्यायालय के निर्देश पर बगीचा में 70 प्रकरणों का निराकरण हुआ है।











शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

सीजी: पुलिस की मौजूदगी में कुछ ग्रामीणों से चर्चा

दुष्यंत टीकम         
रायपुर। ग्राम सरोरा में संभव इस्पात पावर के विस्तारीकरण हेतु जनसुनवाई दिनांक 03 सितंबर को पंचायत भवन सरोरा में रखा गया था। सरपंच बिहारी राम वर्मा के द्वारा ग्रामीणों को इसकी सुचना नहीं दिया गया था और न ही इसकी मुनियादि गांव में कराई गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि बिहारी राम महिंद्रा, हाईटेक, अपनी मनमर्जी से कंपनी से मिली सी.एस. आर की राशि को खर्च करता है, जिसका कोई हिसाब नही है। महिंद्रा कंपनी की जनसुनवाई में सरपंच ने कंपनी का खुलकर बहुत विरोध किया था और अब गुपचुप तरिके से मोटी रकम लेकर एनओसी दिया है। जिसके विरोध मे जनसुनवाई में ग्रामीण सरपंच से स्पष्टी करण चाहते थे किन्तु सरपंच मुँह छिपा कर स्वयं पंचयत भवन में दरवाजा अंदर से बंदकर लगभग 10 महिला पंच व कुछ अन्य पंच उपसरपंच के साथ बैठ गए वे स्वयं से अंदर में बैठे थे।
किसी ने उन्हें नहीं रोका था व पुलिस की मौजूदगी में कुछ ग्रामीणों से चर्चा भी अंदर बुलाकर की है। किन्तु उन्हें खुद अपने द्वारा कम्पनी से लिए गए पैसे के कारण जनता का सामना करने में शर्मिंदगी महसूस हो रही थी व जनता को मुँह दिखाने लायक नहीं है। इसलिए बाहर निकलकर लोगों को कोई जवाब नहीं दे पाए। सरपंच से ग्रामीण उक्त एन ओ सी दिए जाने का स्पष्टी करण चाहते थे। किन्तु सरपंच के पास कोई जवाब नहीं है। कई पंच प्लाट से राशि मिलने व मोटरसायकिल खरीदने कई बात स्वीकार भी कर चुके है। सरपंच ने प्रशासनिक अधिकारियो के जाने के बाद थाना प्रभारी तिल्दा से मिलकर गांव का लाइट बंद करा दिया व ग्रामीणों पर बिना किसी चेतावनी के लाठीचार्ज कराया गया जिससे कई लोगों को चोट आई है व देर रात्रि 14 ग्रामीणों पर कई धाराओं मे थाना नेवरा मे प्रकरण दर्ज कराया गया है। सरपंच व थानाप्रभरी के इस तरह के व्यवहार से ग्रामीण अचमभीत है व आसपास के अन्य पंचयत के ग्रामीण से बैठक कर आज 200 ग्रामीणों के हस्ताक्षर से गृह मंत्री जिलाधिकारी व एस पी को आवेदन देकर झूठे मुकदमे वापस लेने व थानाप्रभारी द्वारा लाठी चार्ज किये जाने की जाँच कराने व महेंद्र स्पोंज प्लांट को दिए गए एन ओ सी को रद्द करने की मांग को लेकर, भेट कर आवेदन सोपे है। अगर मुकदमा वापस नहीं हुआ, लाठी चार्ज के खिलाफ थानाप्रभारी पर कारवाही नहीं हुई व एन ओ सी रद्द नहीं हुआ तो ग्रामीण आसपास के 10 गांव के जनता को लेकर थाने का सरपंच का व महेंद्र पॉवर प्लांट का घेराव करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होंग। 
अगर सरपंच ने घुस नहीं लिया है तो अपनी स्थिति स्पष्ट करे मुँह छिपाने व जनता के प्रति जवाबदारी से वे भाग नहीं सकते। दो घंटे तक एडीएम बाहर गाड़ी में बैठे रहे व सरपंच एक बार भी जनता के बिच आकर नहीं समझा सके इस्से साफ जाहिर है। सरपंच जनता का विश्वास खो चुके है। आप प्रशासन के लोगों को कोई सहयोग नहीं कर सकते तो किस बात के गांव के मुखिया हो। सिर्फ प्लांट से दलाली खाने के लिए बैठे हो। सरपंच गांव के हो व निवास रायपुर में है हप्ते में दो दिन जाकर पंचयत में मजमा लगाकर महिला समूह कोई इकट्ठा कर मीटिंग करते हैं।
बिजली बिल महिला समूह के लिए दिए है व दो किलो सब्जी नहीं हुआ है। इसकी भी जाँच ग्रामीण चाहते है। स्वयं बेजा कब्जा किया है व ग्रामीणों को पेशी बुलाकर पंचयत भवन में न्यायाधीश बनकर चपरासी से बाहर आवाज लगाकर बुलाकर बेइइजत कर रहा है। जिससे ग्रामीण भारी आक्रोशित है व यही गुस्सा निकला है। अगर समय रहते व्यवहार में सुधार नहीं हुआ तो बड़ी घटना कभी भी घट सकती है।

गुरुवार, 9 सितंबर 2021

सीजी: बालोद में 655.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की

दुष्यंत टीकम              
रायपुर। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 874.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 9 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिले में सर्वाधिक 1261.6 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 655.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 774.1 मिमी, सूरजपुर में 1069.1 मिमी, बलरामपुर में 862.3 मिमी, जशपुर में 891.9 मिमी, कोरिया में 862.9 मिमी, रायपुर में 722.0 मिमी, बलौदाबाजार में 811.3 मिमी, गरियाबंद में 786.0 मिमी, महासमुंद में 657.4 मिमी, धमतरी में 781.1 मिमी, बिलासपुर में 854.5 मिमी, मुंगेली में 806.4 मिमी, रायगढ़ में 741.9 मिमी, जांजगीर चांपा में 882.1 मिमी, कोरबा में 1227.7. मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1062.1 दुर्ग में 815.0 मिमी, कबीरधाम में 692.7 मिमी, राजनांदगांव में 677.7 मिमी, बेमेतरा में 953.6 मिमी, बस्तर में 934.9 मिमी, कोण्डागांव में 890.8 मिमी, कांकेर में 797.9 मिमी, नारायणपुर में 1028.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 993.8 मिमी और बीजापुर में 998.5 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

बुधवार, 8 सितंबर 2021

सीजी: बैठक से पहले 'किसान पोर्टल' लॉन्च किया

दुष्यंत टीकम              
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक से पहले एकीकृत किसान पोर्टल लॉन्च किया। कृषि विभाग द्वारा तैयार एकीकृत किसान पोर्टल पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना तथा कोदो-कुटकी, रागी उपार्जन योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को एक बार ही पंजीयन कराना होगा।
विभिन्न योजनाओं के लिए किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया का इस पोर्टल के माध्यम से सरलीकरण किया गया है।
इससे विभिन्न योजनाओं के लिए किसानों का सुगमतापूर्वक पंजीयन हो सकेगा। एकीकृत पोर्टल के माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रबंधन, पर्यवेक्षण एवं रिपोर्टिंग में आसानी होगी। एकीकृत किसान पोर्टल में भूमि एवं गिरदावरी के भुंईया पोर्टल से ऑनलाईन सत्यापन होगा तथा सटीक एवं त्वरित डाटा प्राप्त किया जा सकेगा। किसानों की जमीन के भौतिक सत्यापन तथा योजनाओं के तहत किसानों को दी जाने वाली राशि का गणना में भी पोर्टल से आसानी होगा। इस पोर्टल पर उपलब्ध डाटा को आवश्यकतानुसार कैरी फार्वर्ड भी किया जा सकेगा।

10 सितंबर से 10 तक चलेगा उपचार अभियान

दुष्यंत टीकम          
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ को वर्ष 2023 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय क्षय उन्नमूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी की सघन खोज एवं उपचार अभियान 10 सितंबर से 10 अक्टूबर- 2021 तक चलाया जाएगा। अभियान के दौरान डोर टू डोर सर्वे के लिए 120 टीमें लगभग 10 लाख की जनसंख्या को कवर करेंगीं और जिसमें लक्षण नजर आएगा उनकी जांच कराई जाएगी। जिले में अभियान शुरु करने से पहले सीएमएचओ कार्यालय में जिला कार्यक्रम समन्वयक क्षय उन्मूलन सम्पत्ति बंजारे, डीपीएम अनुपमा तिवारी, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी बीएमओ व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी आरएमओ की एक बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें अभियान की रणनीति पर चर्चा की जायेगी। टीवी के संदेहास्पद मरीजों की जांच एवं उपचार के लिए जन जागरूकता को विशेष महत्व देते हुए जनपद पंचायत, सरपंच, सचिव, पंच व पार्षद सहित जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा ।जिला टीबी उन्न्मूलन अधिकारी डॉ. जीएस ठाकुर ने बताया, “टीबी को हराने के लिए ग्राम स्तर पर मितानिन, आरएचओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम टीबी मरीजों की खोज करेगी। डॉ. ठाकुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा, डोर टू डोर सर्वे में यदि टीम के सदस्य किसी के घर पहुंचे तो टीबी के लक्षण वाले व्यक्ति अपने रोग को छिपाएं नहीं, बल्कि लक्षणों के बारे में खुलकर बताएं। टीबी रोग की पुष्टि होने पर उनका समुचित इलाज होगा। उन्होंने कहा, टीबी हारेगा देश जीतेगा थीम पर चलने वाले अभियान के दौरान टीम के लोग जन सामान्य को माइकिंग, पंपलेट, हाउस स्टीकर के माध्यम से भी टीबी से बचाव के लिए जागरूक करेंगे। टीबी रोगी के बारे में सूचना देने वाले को 500 रुपए प्रोत्साहन स्वरूप दिए जा रहे है। डॉ. ठाकुर ने बताया, टीबी रोग पाए जाने पर रोगियों को मुफ्त दवाएं देने के साथ ही प्रतिमाह पांच सौ रुपये निक्षय पोषण योजना से देने का भी प्रावधान है। जिले को टीबी मुक्त बनाने में सामूहिक सहयोग जरुरी है।
सीएमएचओ डॉ. प्रदीप कुमार घोष ने बताया, “टीबी और कोविड के लक्षण मिलते-जुलते हैं, इसलिए ऐसे में खास सावधानी बरतने की जरूरत है। इससे बचने के लिए जरूरी प्रोटोकॉल जैसे- मास्क पहनना अनिवार्य है, क्योंकि इन दोनों ही बीमारियों में खांसने या छींकने से निकलने वाली बूंदों से संक्रमण की संभावना रहती है। इसलिए अपने साथ दूसरों को सुरक्षित करने के लिए मास्क से मुंह और नाक को ढककर रखें।

पोषण थीम पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

दुष्यंत टीकम            
बिलासपुर। राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना, बिलासपुर शहरी में प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियां सूक्ष्म कार्य योजना के साथ आयोजित की जा रही हैं। जिसके तहत् 1 से 7 सितम्बर तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया गया। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में 1 सितंबर से 7 सितंबर तक पोषण वाटिका प्रदर्शन हेतु प्रशिक्षण व पोषण थीम पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रो, स्कूलो, घरो में पोषण वाटिका विकसित करने हेतु वृक्षारोपण का कार्य सामुदायिक सहयोग से किया गया। इसके साथ ही कोविड-19 टीेकाकरण हेतु जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार कार्यक्रम किये गए। आंगनबाड़ी केन्द्रों में पौष्टिक आहार संबंधी नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन महिलाओं और बालिकाओं के लिए किया गया। श्रेष्ठ पोषण वाटिका का चयन एवं उत्साहवर्धन किया गया।
पोला त्यौहार में पौष्टिक व्यंजन की प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें महिलाओं ने बढ-चढकर भागीदारी निभाई। नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर सामुदाय के लोगों को पोषण संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई व जागरूक किया गया। पोषण माह मे महिलाओं , बच्चों, बालिकाओं  एवं नागरिकों ने बढ-चढकर सहभागिता लेते हुए आयोजनो को सफल बनाया।
मातृवंदन सप्ताह अंतर्गत मातृ शक्ति राष्ट्र शक्ति के तहत् प्रथम बच्चें के साथ माता अथवा गर्भवती महिला हेतु  सामुदायिक स्थल में सेल्फी जोन बनाया गया। जिसमें गर्भवती माताओं में उत्साह दिखाई दिया।  उक्त आयोजन के अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृवंदना  योजना का प्रचार-प्रसार कर डोर टू डोर सर्वे कर पात्र हितग्राहियों के अधिक से अधिक संख्या में फार्म भरे गये। मातृवंदना योजना के द्वितीय  व तृतीय के किश्त के लंबित आवेदन भरे गये व करेक्शन क्यू का निराकरण किया गया । साथ-साथ गर्भवती महिलाओ को कोविड-19 टीेकाकरण के लिए जागरूक किया गया। गर्भवती महिलाओं के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम  पौष्टिक आहार का प्रदर्शन किया गया। स्थानीय एवं मौसमी फल सब्जी के उपयोग हेतु प्रोत्साहित कर स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधी चर्चा आयोजित की गई ।
माह सितंबर 2021 को शिशु सरंक्षण माह के रूप में भी मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में उत्सवपूर्वक टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विटामिन ‘‘ए’’ की खुराक बच्चों को पिलायी गई। उक्त समस्त कार्यक्रमों में महिला, पुरूष बच्चें, किशोरी बालिकाएं, जनप्रतिनिधी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

सीजी: नाबालिक बच्चों की तलाश कर सुपर्द किया

दुष्यंत टीकम                  
राजनांदगांव। ऑपरेशन मुस्कान’ ने एक नहीं बल्कि 18 परिवारों में मुस्कान लौटाई है। जिनके गुम नाबालिक बच्चों की तलाश कर राजनांदगांव पुलिस ने उनके सुपर्द किया है। पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में अगस्त में 3 बालक, 12 बालिकाओं के साथ दीगर जिले के 3 बालिकाओं को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम ने राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ई-कॉमर्स ऑन-लाइन शॉपिंग कंपनी मैनेजरों और कुरियर संचालकों की बैठक ली। इस दौरान पिस्टल, लाइटर गन, आर्टिफिसियल पिस्टल, पेपर-स्प्रे और चाकू के ऑनलाइन ऑर्डर व डिलवरी किए गए सामान की जानकारी ली गई, साथ ही डिलवरी ब्वायों का पुलिस वेरिफिकेशन करने के बाद काम पर रखने की हिदायत दी गई।

छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल

दुष्यंत टीकम        
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे। राहुल बस्तर और मैदान इलाकों में विकास कार्यों का जायजा लेंगे। दिल्ली में सत्ता संग्राम को लेकर 24 अगस्त को मुख्यमंत्री बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री दोबारा विधायकों के साथ 28 अगस्त को दिल्ली पहुंचे थे। इस दिन राहुल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि अगले सप्ताह राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आएंगे। उसके बाद यह कयास लगाई जा रही थी कि राहुल सात से दस सितंबर के बीच छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। प्रशासन और कांग्रेस संगठन ने राहुल के दौरे की तैयारी शुरू कर दी थी। कांग्रेस सरकार के मंत्री, वरिष्ठ विधायक, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने दौरे की तैयारी शुरू कर दी थी। 
अब चर्चा है कि राहुल 15 सितंबर तक प्रदेश के दौरे पर आ सकते हैं। अगले कुछ दिन राहुल गांधी का जम्मू-कश्मीर में दौरा प्रस्तावित है। उम्मीद की जा रही है कि जम्मू के दौरे के बाद राहुल छत्तीसगढ़ आ सकते हैं।पुलिस महकमा भी राहुल के संभावित दौरे की तैयारी में जुटा हुआ है। इस बीच, राहुल के दौरे से पहले सत्ता संघर्ष को सामान्य करने की कवायद भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में मंत्री सिंहदेव एक दिन पहले ही तीजा कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। वहां सिंहदेव मुख्यमंत्री की बगल की कुर्सी में बैठे और बात भी करते नजर आए। आखिर में सीएम बघेल और सिंहदेव ने तीजा मनाने पहुंचीं बहनों ने साथ नृत्य भी किया।

मंगलवार, 7 सितंबर 2021

सीजी: पंचायत के पंचगण ने सराहनीय कार्य किया

दुष्यंत टीकम         
रायपुर। राजधानी के धरसींवा ब्लॉक के टेकारी ग्राम पंचायत के उपसरपंच आदित्य शर्मा व पंचायत के पंचगण ने सराहनीय कार्य किया है।
आप को बतादें धरसींवा स्थित टेकारी ग्राम में डेढ़ एकड़ सरकारी जमीन राकेश अग्रवाल द्वारा कब्जा किया जा रहा था। जिसको लेकर टेकारी ग्राम पंचायत के उपसरपंच आदित्य शर्मा व पंचायत के पंचगण द्वारा एक महीना पूर्व में कब्जा हटवाया गया था। जिसे राकेश अग्रवाल द्वारा पुनःउसी सरकारी जमीन को धन,बल और अपनी पहुँच दिखा कर राकेश अग्रवाल द्वारा फिर से कब्जा कर लिया गया था। जिसकी जानकारी होने पर टेकारी ग्राम पंचायत के उप सरपंच और पंचगण द्वारा तहसीलदार महोदय को सरकारी जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराने हेतु ज्ञापन दिया गया था। जिस पर आज टेकारी ग्राम पंचायत के उपसरपंच,पंचगण सहित टेकारी ग्रामवासियों द्वारा आज तहसीदार के नेतृत्व में विधानसभा थाना पुलिस बल को लेकर पुन: उक्त सरकारी जमीन पर मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा हटवाया गया। जिसको लेकर ग्रामवासियों में खुशी देखने को मिली साथ ही साथ सरकारी जमीनों को अवैध रूप से कब्जा करने वालों को एक सबक मिला।

सोमवार, 6 सितंबर 2021

पहाड़ियों से 5 नक्सलियों को अरेस्ट कर जेल भेजा

दुष्यंत टीकम                    
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एरिया डोमिनेशन के लिए सुकमा जिला पुलिस बल, डीआरजी, सीएएफ और सीआरपीएफ की सेकंड बटालियन के जवानों की संयुक्त टुकडी ने फुल बागड़ी के कंगोड़ीपारा की पहाड़ियों से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।
सोमवार को पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सली कलमू सन्ना, मुचाकी पोज्जा, कमलू गंगा, मुचाकी आयता और मुचाकी सोमो को कल रात गिरफ्तार किया गया। आज सुबह इन सभी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। जवानों ने नक्सलियों के पास से तीन टिफिन और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की। पकड़े गये सभी नक्सली बड़े सेट्टी के रहने वाले है।
उधर, बीजापुर में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान में डीआरजी एवं थाना गंगालूर की टीम सावनार, तोड़का, कोरचोली, पालनार के सर्चिग के दौरान पालनार के जंगलों में एक लाख के इनामी नक्सली ताती उर्फ सक्कु ताती के होने की सूचना मिलने पर क्षेत्र की घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर निरीक्षक मुरली ताती का अपहरण कर हत्या करने में शामिल था।

सीएम हाउस में तीजा तिहार का आयोजन किया

दुष्यंत टीकम           
रायपुर। सीएम हाउस में तीजा-पोरा तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में दिल्ली से कई कांग्रेस नेत्री पहुंची है। छत्तीसगढ़ का पोरा-तिहार मूल रूप से खेती-किसानी से जुड़ा पर्व है। खेती किसानी में बैल और गौवंशीय पशुओं के महत्व को देखते हुए इस दिन उनके प्रति आभार प्रकट करने की परम्परा है। छत्तीसगढ़ के गांवों में बैलों को विशेष रूप से सजाया जाता है। उनकी पूजा-अर्चना की जाती है। घरों में बच्चे मिट्टी से बने नंदीबैल और बर्तनों के खिलौनों से खेलते हैं। घरों में ठेठरी, खुरमी, गुड़-चीला, गुलगुल भजिया जैसे पकवान तैयार किए जाते हैं और उत्सव मनाया जाता है। बैलों की दौड़ भी इस अवसर पर आयोजित की जाती है।

बालोद जिलें में 608.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की

दुष्यंत टीकम                 
रायपुर। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 847.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 6 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिले में सर्वाधिक 1215.5 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 608.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 764.3 मिमी, सूरजपुर में 1059 मिमी, बलरामपुर में 848.5 मिमी, जशपुर में 874.9 मिमी, कोरिया में 850.3 मिमी, रायपुर में 694.5 मिमी, बलौदाबाजार में 777.7 मिमी, गरियाबंद में 755.9 मिमी, महासमुंद में 635.5 मिमी, धमतरी में 744.6 मिमी, बिलासपुर में 821 मिमी, मुंगेली में 790.3 मिमी, रायगढ़ में 720 मिमी, जांजगीर चांपा में 851.5 मिमी, कोरबा में 1194.3 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1043.7 दुर्ग में 781.9 मिमी, कबीरधाम में 666.1 मिमी, राजनांदगांव में 643.2 मिमी, बेमेतरा में 935.2 मिमी, बस्तर में 909.4 मिमी, कोण्डागांव में 857.7 मिमी, कांकेर में 765.8 मिमी, नारायणपुर में 999.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 961.1 मिमी और बीजापुर में 968.5 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

फार्मूले पर छत्तीसगढ़ में सियासी संग्राम जमकर हुआ

दुष्यंत टीकम                    
रायपुर। ढाई-ढाई साल के फार्मूले पर छत्तीसगढ़ में सियासी संग्राम जमकर हुआ। लोगों को लगने लगा था कि अब सीएम भूपेश बघेल और सिंहदेव में पहले की तरह ज्यादा नहीं बन पाएगी। लेकिन सियासी गलियारे की इस चर्चा का आज पटाक्षेप हो गया। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव तीजा-पोरा तिहार में शिरकत करने सीएम आवास पहुंचे हुए हैं। 
बता दें कि मुख्यमंत्री निवास में सोमवार को तीजा-पोरा कार्यक्रम को तीजा महोत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इनमें अलका लांबा, रागिनी नायक, सुप्रिया श्रीनेत, राधिका खेरा और शमा मोहम्मद शामिल हैं।






चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं

चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं  अकांशु उपाध्याय  चेन्नई। भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन गुरुवार क...