सोमवार, 13 सितंबर 2021

595 प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती करेगा सेवा आयोग

दुष्यंत टीकम          
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग पहली बार 595 प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती करेगा। इसके लिए 13 सितंबर की दोपहर 12 बजे से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन 13 सितंबर से 12 अक्टूबर 2021 तक कर सकते हैं। इधर प्रोफेसरों की सीधी भर्ती को लेकर विवाद तेज हो गया है। प्रोफेसर सीधी भर्ती विज्ञापन में आयु सीमा की भारी विसंगति है। गुस्साए प्राध्यापकों ने मामला हाई कोर्ट बिलासपुर में दायर कर दिया है। मामला उम्र बंधन और शैक्षणिक योग्यता को लेकर है, जिसका जमकर विरोध किया जा रहा है. अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने जिस तरह से भर्ती नियम में बदलाव करके प्रक्रिया शुरू की है, उसमें छत्तीसगढ़ के अधिकतर सहायक प्राध्यापक भर्ती से वंचित हो जाएंगे। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग कुल 30 विषयों के लिए परीक्षा लेगा. इनमें भौतिकी 20, गणित 35, रसायनशास्त्र 50, वनस्पतिशास्त्र 30, प्राणीशास्त्र 26, कंप्यूटर साइंस 1, कंप्यूटर एप्लीकेशन 1, माइक्रोबायोलाजी 2, बायोटेक्नालाजी 2,वाणिज्य 57, विधि 1, गृह विज्ञान 7, संस्कृत 7, प्राचीन भारतीय इतिहास 1, लोक प्रशासन 2, हिंदी के लिए 64, अंग्रेजी में 30, राजनीतिशास्त्र 75, अर्थशास्त्र 51, समाजशास्त्र 57, इतिहास 29, भूगोल 29, भू-गर्भ शास्त्र 3, मनोविज्ञान 6, वेद 1, ज्योतिष 1 और सूचना प्राद्योगिकी 3 ,सैन्य विज्ञान 1, मानवशास्त्र 2, दर्शनशास्त्र के 1 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को तीन साल की परिवीक्षा में रखा जाएगा। इससे देशभर के अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ में सीधे प्रोफेसर बनने का अवसर मिलेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...